पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित,











बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के बाबा बरुआ दासपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय टहर वाजिदपुर में आज राधा कृष्ण एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 6 से लेकर इंटरमीडिएट तक के प्रथम एवं द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त छात्रों को डॉक्टर आनंद सिंह मनोविज्ञान चिकित्सक एवं ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र को स्मृति चिन्ह एवम 1500रुपए की धनराशि प्रदान की गई ।वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को ₹1000 की नगद राशि प्रदान की गई तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं₹500 की धनराशि प्रदान की गई कार्यक्रम के आयोजक डा आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कक्षा 6 की अनन्या मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको ₹1500 नगद और स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया। कक्षा 7 की सौम्या सिंह को भी ₹1500स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 8 की युवराज सिंह को₹1500 की नगद धनराशिऔर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 9 की अंजनी को₹1500 की नगर धनराशिऔर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 की सिद्धि गौड़ को₹1500 नगद एवं स्मृति चिन्ह देकर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ श्याम वृक्ष मौर्य प्रोफेसर जीएसएस पीजी कॉलेज ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में प्रतिस्वर्धा का विकास होगा विद्यालय के मुख्य अतिथि रामविनय सिंह ने सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से यह एक सुनहरी पलह है आज के समय में लोगों को अपने काम से फुर्सत ही नहीं है जो दूसरे के बारे में सोच इन लोगों के द्वारा किया गया कार्य बड़ा ही सराहनी है ऐसे आयोजनों से लोगों को अपनी माटी से जुड़ने का अवसर प्रदान होगा आयोजन डॉक्टर आनंद सिंह ज्ञान प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर राज प्रताप सिंह इंद्र प्रताप सिंह आशुतोष सिंह रवि ,लाल बहादुर चौरसिया जयप्रकाश सिंह वीरेंद्र भारती गंगा गुंजन राम विनय सिंह देवेंद्र सिंह रघुनाथ मौर्य राधेश्याम सिंह वीरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बूढ़नपुर सहकारी गन्ना समिति पर डेली गेट पद के लिए सदस्यों ने किया नामांकन 346









बूढ़नपुर गन्ना समिति पर आज गहमागामी के बीच डेली गेट पद के लिए 346 गांव के सदस्यों ने नामांकन किया बता दे की प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गहमागामी के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई बता दे कि बूढ़नपुर गन्ना समिति के अंतर्गत गन्ना बेचने वाले किसानों को सदस्य बनाया गया है उन्हें सदस्यों में से एक सदस्य डेलीगेट चुना जाएगा चुना डेली गेट्स समिति का चेयरमैन चुनेंगे। आज सदस्यों द्वारा नामांकन किया गया हर गांव से दो लोगों ने नामांकन किया है इसलिए चुनाव होना तय है चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि बड़े ही शांत ढंग से नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई 346 गांव के लोगों ने नामांकन किया है शीघ्र ही मत पत्रों के जांच और 3 अक्टूबर चुनाव प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराईं जाएगी ‌। समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने चुनाव अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया उन्होंने बताया कि इस बार नामांकन में काफी अनियमित देखने को मिली वोटर लिस्ट दो दिन पूर्व मिल जाती थी लेकिन इस बार वोटर लिस्ट हम लोगों को 10:00 बजे के बाद मिली जिसके चलते सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं हो पा रही थी कि किसका नाम वोटर लिस्ट में है किसका नहीं जिसके चलते नामांकन में काफी असुविधा हुई दूसरी तरफ कुछ गांव के सदस्यों की संख्या मात्र वोटर लिस्ट में देखें लेकिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं था यह विभाग की घोर लापरवाही है जब लोगों ने इसके शिकायत चुनाव अधिकारी से की तो उन्होंने तत्काल नाम फीड करने का आदेश दिया जिसके चलते नामांकन में काफी विलंब हुआ इस संबंध में चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि वोटर लिस्ट की सूची गन्ना विभाग के अधिकारियों के पास थी उनके द्वारा किसी भी तरह के अगर त्रुटि है तो जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अहरौला पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक शातिरअपराधी को मंगारीपुर पुलिया से किया गिरफ्तार ,
आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा अवैध शस्त्र रखने वाले का निर्माण तथा तस्करी करने वाले अभियुक्त को विरुद्ध में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ।अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल मय हमराह द्वारा मंगारीपुर पुलिया के पास से अभियुक्त समीम पुत्र का तस्सुबर ग्राम कौरा गहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 35 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधी के ऊपर सुसंगत धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया मुखबिर की सूचना पकड़े गए अभियुक्त को पूछताछ के बाद अहरौला पुलिस ने जेल भेज दिया पकड़े गए शातिर अपराधी के ऊपर आजमगढ़ जनपद में के कई थानों में 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
ब्लाक परिसर में किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा त्वरित मक्का कार्यक्रम योजना के अंतर्गत कृषि गोष्ठी विकासखंड परिसर में आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह कृषि वैज्ञानिक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय सरकार की मंशा है कि मोटा अनाज पैदा करना कम लागत में अच्छी उपज लेने के लिए मक्का जौ बाजारा कोदव मेरू उर्द मूंग चना मटर जैसी फसलों की बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है क्योंकि इन फसलों में पानी और उर्वरक की कम आवश्यकता पड़ती है जिससे किसानों की लागत कम हो जाएगी और ज्यादा मुनाफा मिलेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार ने की उन्होंने कहा कि कृषि पशुपालन का एक हिस्सा है अच्छी नस्लों की पशु रख करके दूध के साथ देसी गोबर की खाद का अपने खेतों में प्रयोग करें इससे फसल भी अच्छी होगी और लागत भी कम पड़ेगी रासायनिक खाद का कम से कम प्रयोग करें ‌ बालचंद त्रिपाठी ने धान में खैरा रोग और कैंथई दिखाई दे तो जिंक का प्रयोग करें इस बार बारिश कम होने के कारण धान में खैरा पीलापन रोग दिखाई दे रहा है। इस मौके पर राजमान यादव चंद्रशेखर बजरंगी लाल अशोक प्रमोद अभिषेक कुमार जितेंद्र पांडे वासुदेव यादव पशु विभाग संतोष कुमार रामाकांत प्रसाद पीयूष सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता परेशान, उप खंड अधिकारी ने बताया कि जल्द ही मिलेगा लोगों को समस्या से छुटकारा
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर क्षेत्र की जनता अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो गई है।लोगों का कहना है कि 18 घन्टे बिजली देने के नाम पर भोली भाली जनता को ठगा जा रहा है।लगातार बिजली कटौती की जा रही है।पूरे दिन में मुश्किल से दो घन्टे बिजली मिल पाना लोगों को मुश्किल हो जा रहा है। लोग इस बात को लेकर काफी परेशान है।वही क्षेत्र में अगर कही ट्रांसफार्मर जल जा रहा है।हफ्तों ट्रांसफार्मर बदलने में लग जा रहा है।जिम्मेदार लोग कह रहे हैं कि वर्क शाप मे गर्मी के वजह से ट्रांसफार्मर नही बन पा रहा है।इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए उप खंड अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 10 एम बी ए का ट्रांसफार्मर रानीपुर मे लगाया गया है।जिससे कई गांव के लोगों को बिजली दी जा रही है।इस कारण ओवर लोड बढ़ गया है।जल्द ही और पावर हाउस पर ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे ताकि लोंगो को समय से बिजली मिल सकेगी।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज थाना के देऊरपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्वर्गीय महादेव सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन









देऊरपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि उनका बड़ा पुत्र मनोज उर्फ रणविजय हम लोगों से अलग रहता है। मेरे छोटे पुत्र चंदन और मेरी पत्नी को हमेशा मारता पीटता है जानलेवा हमला करता है ।किसी तरह से पिता पुत्र पत्नी अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गए और ताला बंद करिए मनोज द्वारा चैनल गेट पर गड़ासा से प्रहार कर के चैनल गेट को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था हम लोगों ने जान बचाने के लिए 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी तत्काल 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर हम लोगों की जान बचाई पुलिस के जाने के बाद मनोज द्वारा हम लोगों भद्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देता है पीड़ित का आरोप है कि इस तरह की वारदात पहली बार नहीं हो रही है इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी है बुजुर्ग पिता ने बताया कि यह कलयुग पुत्र मुझे और मेरी पत्नी को कई बार बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया । पड़ोसियों के बीच बचाव करने पर हम लोगों की जान बची जब भी इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की जाती है तो थानाध्यक्ष द्वारा पारिवारिक मामला बताकर के सुलह नामे पर ही मामले को हल कर दिया जाता है लेकिन मेरे विपक्षी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं हो रहा है वह आए दिन जान से मारने की धमकी देता है साथ ही वह मारने की फिराक में रहता है ।वह मेरे संपूर्ण परिवार को समाप्त करके पूरी संपत्ति पर अपना कब्जा करना चाहता है अगर समय रहते प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो विपक्षी द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सका है। लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसको देखते हुए हम लोगों ने आज क्षेत्राधिकार से न्याय की गुहार लगाई इस संबंध में क्षेत्राधिकार किरण पाल सिंह ने बताया कि मामला संपत्ति का है जांच कर दोषी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
बूढ़नपुर के शेरवा गाँव निवासी ऋतु वर्मा का पीएचडी उपाधि मिलने पर पूर्वांचल जौनपुर में दीक्षांत समारोह मे किया गया स्वागत,









आजमगढ़ जिले के विकास खंड कोयलसा के शेरवा गाँव निवासी ऋतु वर्मा जो प्राथमिक विद्यालय लहर पार मे तैनात है।उन्हें पूर्वांचल विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि मिली है।उनका पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर में दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया है।जिससे पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है। इनके परिवार के संतोष वर्मा द्वारा पूरे परिवार में ख़ुशी व्याप्त है।परिवार वालो द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। ऋतु वर्मा ने बताया कि यह जो मुझे कामयाबी मिली है।सफलता का श्रेय गुरुजनों व परिवार वालों को है।इस मौके पर शोध निदेशक प्रो खालिद हसन अब्बासी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बूढ़नपुर के शेरवा गाँव निवासी ऋतु वर्मा का पीएचडी उपाधि मिलने पर पूर्वांचल जौनपुर में दीक्षांत समारोह मे किया गया स्वागत,









आजमगढ़ जिले के विकास खंड कोयलसा के शेरवा गाँव निवासी ऋतु वर्मा जो प्राथमिक विद्यालय लहर पार मे तैनात है।उन्हें पूर्वांचल विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि मिली है।उनका पूर्वांचल विश्व विद्यालय जौनपुर में दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया है।जिससे पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है। इनके परिवार के संतोष वर्मा द्वारा पूरे परिवार में ख़ुशी व्याप्त है।परिवार वालो द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई। ऋतु वर्मा ने बताया कि यह जो मुझे कामयाबी मिली है।सफलता का श्रेय गुरुजनों व परिवार वालों को है।इस मौके पर शोध निदेशक प्रो खालिद हसन अब्बासी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ग्रामीणों की मदद से आर सी सी रोड की कराई गई साफ सफाई, ग्राम प्रधान ने शिकायत को किया अनसुना,
आज़मगढ़ जिले विकास खंड कोयलसा के मठगोविंद गांव में ग्रामीण व समाज सेवी शुशील यादव के सहयोग से 500 मीटर आर सी सी रोड से पानी हटवाया गया।साथ ही बताते चलें कि आर सी सी मार्ग पर आज कई महीनों से जलजमाव हुआ था।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिराम यादव से कई बार ग्रामीणों द्वारा यह शिकायत की गई कि लोगों के नाबदान का पानी सड़को पर आने से रोकने का काम करें।लेकिन ग्राम प्रधान के कान तक जू तक नहीं रेंगी।ना तो आज तक सड़क के किनारे किसी नाली का निर्माण कराया जा सका।इस मौके सुशील यादव, राजू यादव, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक मनबढ़ युवक का नंगी तलवार लहराते हुए डरवाने धमकाने का मारने पीटने का का फोटो हुआ वायरल,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,









आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के सरवनपुर गांव निवासी निखिल मौर्य पुत्र पारस मौर्य आदि द्वारा कप्तानगंज थाने में तहरीर दी गई की एकडगी गांव निवासी सचिन यादव पुत्र चंद्रजीत यादव वह अन्य कई मनबढ़ लोगों द्वारा तलवार लहराते हुए हम लोगों को रास्ते मे धमकाया गया मारा पीटा गया नंगी तलवार का फोटो लहराते हुए हम लोगों को फोटो भेजा गया की जान से मार देंगे इस संबंध में कप्तानगंज पुलिस ने संगीन धाराओं में पीड़ित के शिकायत के अनुसार कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है वही पीड़ित लोगों ने में जिले के वरिष्ठ तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक से अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।