युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर मार पीट में एक युवक को घायल कर दिया। इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया ।

खुखुंदू थाना क्षेत्र में मुंडेरा बुजुर्ग के रहने वाले संगम मल्ल (22) पुत्र रमायन को पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
अलग-अलग हादसों में सात की मौत , एक घायल,पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

देवरिया । जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज अलग-अलग हादसों में आज सात की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया । एक घायल का इलाज चल रहा है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के छितौनी के रहने वाले लालू गोड़ (50 ) पुत्र रामतन बाइक से कहीं जा रहे थे जो डोमा चौराहे के समीप पहुंचे ही थे कि तेज गति से आ रही बाइक ने दूसरी बाइक में टक्कर मार दी । परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया । जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया ।

दूसरी तरफ सदर कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा के रहने वाले चंदन गौड़ ( 28 ) पुत्र महंगू छत से गिरने से इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सा में मृत्यु घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया । जिला बिहार राज्य के जिला वैशाली देसरी थाना क्षेत्र के बाजीपुर के रहने वाले अमीर महतो ( 32 ) पुत्र राजेन्द्र जो मजदूरी कर परिवार का जीवको पार्जन करते थे । रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के छापोली में संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने पर आसपास के लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया । जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी ।

बिहार राज्य के गोपालगंज जिला के विजयपुर थाना क्षेत्र के संतोष गुप्ता ( 40 ) पुत्र राम बड़ाई का संदिग्ध परिस्थितियों में बरियारपुर थाना क्षेत्र के धूसवा चौराहे के समीप शव मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी । भटनी थाना क्षेत्र में अज्ञात 50 वर्ष पुरुष का शव कस्बे में मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर मोर्चरी हाउस में रख कर पहचान करने की कोशिश कर रही है। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में 35 वर्ष महिला का शव मिलने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को मोर्चरी हाउस में रख कर पहचान करने में जुट गई है ।

जबकि बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मठिया के रहने वाले आकाश यादव 22 वर्ष पुत्र प्रमोदऔर राम छबीला55 वर्ष पुत्र रामधारी दोनों बाइक पर बैठकर अपने रिश्तेदारी रुद्रपुर गए थे । जहां से घर जाते समय मदनपुर थाना क्षेत्र के जमीर के पास किसी वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए रुद्रपुर सीएससी पर भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया । वहीं घटना की सूचना पर परिवार के लोगों में रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

कांग्रेस ने पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुस्लिमों को दिया: अमित शाह

देवरिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुस्लिमों को दिया। कांग्रेस झूठ के आधार पर राजनीति करती है। ये लोग आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करते हैं। मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं। आरक्षण को हाथ नहीं लगाया। जब तक संसद में एक भी सांसद भाजपा का है गरीब आदिवासी व पिछड़े समाज के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता।

अमित शाह ने देवरिया के चीनी मिल ग्राउंड में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के फैसले का जिक्र कर कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण की राजनीति के लिए पिछड़ा समाज के आरक्षण पर कैंची चलाने का काम किया।

भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता राम विरोधियों को नकार कर हर सीट पर कमल खिलाने जा रही है। यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम मंदिर बनाने वालों के बीच है। आप तय करो कि राम मंदिर बनाने वाले मोदी जी के साथ रहेंगे या फिर राम मंदिर बनने से रोकने वाली सपा व कांग्रेस वालों के साथ। संत देवरहा बाबा को नमन करते हुए शाह ने कहा कि देवरहा बाबा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से कोई रोक नहीं सकता। आज हम लोग देख रहे हैं कि राम मंदिर बन रहा है।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त किया है। कांग्रेस देश को डरा रही है कि पीओके की बात मत करो। पाकिस्तान के पास एटम बम है। हम भाजपा वाले एटम बम से नहीं डरते। पीओके भारत का था है और हम उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश से आतंकवाद को मुक्त किया है। कांग्रेस शासन में आतंकवादी घुस आते थे। पुलवामा में हमला हुआ तो भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया।

अमित शाह ने कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था। योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफिया को भी समाप्त कर दिया। उत्तर प्रदेश नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि देवरिया चीनी का कटोरा माना जाता था। सपा-बसपा के शासन में चीनी मिलें बंद हुईं। मोदी ने को-ऑपरेटिव मंत्रालय चालू किया है। इस पूरे क्षेत्र के हर जिले में एक-एक बड़ी को-ऑपरेटिव चीनी मिल मोदी चालू करने वाले हैं। सपा बसपा पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी 04 जून को हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे और छुट्टी मनाने विदेश चले जाएंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि देवरिया लोकसभा का हर बूथ भाजपामय होने जा रहा है। जनसभा के मंच पर प्रदेश के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी,अवनीश पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

देवरिया : शराबी ने पत्नी-बेटी को मौत के घाट उतारा

देवरिया। जनपद में मईल थाना क्षेत्र में नशे में धुत पति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात ताला तोड़ कर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मईल थाना क्षेत्र में बिसौली के रहने वाले बबलू कुमार शराब का लती है। वह नशे में पत्नी दुर्गावती और बेटी प्रीति को मारता-पिटता रहता था। बीती गुरुवार की शाम बबलू शराब पीकर नशे में धुत घर पहुंचा और पत्नी से उसकी कहासुनी होने लगी। इस दौरान आक्रोशित पति ने घर में रखे पत्थर से पत्नी दुर्गावती के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख उसकी बेटी प्रीति चीखने-चिल्लाने लगी। इस पर बबलू बौखला गया और बेटी के सिर पर एक के बाद एक कई बार पत्थर से वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। दोनों को मरा देख आरोपी बबलू शवों को कमरे में बंद कर फरार हो गया।

मां-बेटी की हत्या की सूचना पर थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ कर शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की। सीओ आदित्य कुमार ने बताया कि पत्नी और बेटी की हत्या में आरोपी पति वारदात के बाद से फरार है, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शवों को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

देवरिया के गुजरात सड़क हादसे में दंपति सहित चार की मौत, गुजरात के सोनगढ़ के हीरावड़ी गांव के पास हुआ हादसा

देवरिया। गुजरात प्रदेश के सोनगढ़ में बुधवार को हुए सड़क हादसे में देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गुजरात निवासी एक वृद्ध की मौत भी हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यहां परिवार में कोहराम मच गया।

भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट के रहने वाले रविभूषण मिश्र (48) गुजरात के वापी शहर में ट्रैवेल सर्विस का काम करते थे। वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी संगीता (46), दो साल की मासूम बिटिया सांगवी के साथ बुधवार को इनोवा कार से गुजरात से घर के लिए निकले। रविभूषण के साथ कार में एक चालक तथा उनका एक मित्र भी सवार था। परिवारीजनों के अनुसार रविभूषण ही कार चला रहे थे। गुजरात के सोनगढ़ हीरावड़ी गांव के पास एक वृद्ध सड़क पार करते अचानक कार के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में रविभूषण, संगीता तथा सांगवी की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पार कर रहे वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार चालक और रविभूषण का मित्र भी घायल हो गया। हादसे की सूचना गुजरात पुलिस ने परिवारीजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। भाई शशिभूषण मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक शव के गांव पहुंचने की संभावना है।

रविभूषण मिश्र के बड़े भाई शशिभूषण मिश्र की बेटी निक्की का वैवाहिक कार्यक्रम 18 अप्रैल को तिलक तथा 21 अप्रैल को विवाह तय था। इस शादी की तैयारी में पूरा परिवार जोर शोर से लगा था। पूरा परिवार सदमे में आ गया। अचानक परिवार में हादसे की खबर से खुशियों का माहौल पल में मातम में छा गया।

शशिभूषण मिश्र ने बताया कि देर रात शव पहुंचने पर सभी का अंतिम संस्कार भागलपुर स्थित सरयू घाट पर होगा। रविभूषण के बड़े भाई शव के अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे थे। वह दरवाजे पर खड़े होकर रंग रंगोन हुए मकान को देखकर फफक-फफक कर रो रहे थे। जिस हाथों से कन्यादान करने की तैयारी में लगे थे। उन्हीं हाथों से एक साथ तीन चिताओं को अग्नि देने की बातों से ही वह अचेत हो जा रहे थे।

*धूमधाम से किया गया स्वनिधि महोत्सव का आयोजन*


देवरिया। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा देवरिया द्वारा आज पीएम स्वनिधि योजना के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर "स्वनिधि महोत्सव" का आयोजन टाउन हाल पार्क में किया गया। जिसमें शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण का लाभ दिलाने, डिजिटल लेन-देन के प्रशिक्षण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु बैंको एवं सम्बन्धित विभाग यथा- स्वास्थ विभाग, आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा विशेष स्टाल लगाया गया।

नगरपालिका परिषद देवरिया द्वारा जनपद स्तरीय हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी जिसका शुभारम्भ स्वनिधि महोत्सव में किया गया।

मुख्य अतिथि सदर सांसद डा० रमापति राम त्रिपाठी एवं विशिष्ठ अतिथि विधायक सदर डा० शलभ मणि त्रिपाठी एवं अन्य अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन कर स्वनिधि महोत्सव का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर सांसद डा० रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि के अर्न्तगत बैंको की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। ऐसे में हमारे स्ट्रीट वेण्डरो को अनावश्यक बैंको के चक्कर न लगाना पड़े।

सदर विधायक डा० शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जो पथ विक्रेता इस योजना के लाभ ले चुके है वह ब्राण्ड अम्बेसडर के रूप में काम करें तथा अपने आस-पास के अन्य पथ विक्रेताओं को प्रेरित करे कि वह इस योजना का अधिकतम लाभ उठाये।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे स्ट्रीट वेण्डर्स अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी है जो बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन करते हुए एवं जन सामान्य की दैनिक जरुरत को पूर्ण करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि इस योजना के अर्न्तगत स्ट्रीट वेण्डरो को भारत सरकार के आठ अन्य कल्याणकारी योजनाओ जैसे जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बी0ओ0सी0डब्लू, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना को जोड़ने का कार्य हो रहा है जिसमें न केवल स्ट्रीट वेण्डर बल्कि उनके परिवार के व्यक्ति भी आर्थिक रूप से सुदृढ रहेगें।

परियोजना अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि जनपद में कुल 8109 स्ट्रीट वेण्डरो ने इस योजना का लाभ उठाया है. उनको डिजिटली लेन-देन पर एक रुपये कैशबैक प्राप्त होता है जिसके अर्न्तगत 3598 वेण्डरो ने 5,00,000-00 रुपये का कैशबैक प्राप्त किया है एवं कुल 11,00,000-00 का इन्ट्रेस्ट सब्सिडी स्ट्रीट वेण्डरों को प्राप्त हुई है।

स्वनिधि महोत्सव का संचालन मुख्य नोडल अधिकारी गौरव श्रीवास्तव अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं विनोद कुमार मिश्रा परियोजना अधिकारी तथा अनूप चन्द्र शुक्ला शहर मिशन प्रबन्धक डूडा देवरिया द्वारा किया गया।

डूडा द्वारा गठित शहरी स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रर्दशनी सह बिक्री हेतु स्टाल लगाये गये तथा डूडा द्वारा गठित कामयाबी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षता सुमन मालवी द्वारा सरस्वती बन्दना की गई। उज्जवल स्वयं सहायता समूह से सीमा जायसवाल एवं आराधना गुप्ता द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। योजनानर्तगत लाभान्वित पथ विक्रेताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये उक्त महोत्सव में वेण्डर्स एवं उनके परिवार हेतु चिकित्सा शिविर / फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया। पीएम स्वनिधि योजना से सम्बन्धित लघु फिल्म की स्क्रिीनिंग की गई।

पीएम स्वनिधि योजनार्न्तगत जनपद में अधिकतम डिजिटल लेन-देन एवं अधिकतम कैशबैक प्राप्त करने वाले 10 पथ विक्रेताओं यथा अमित पासवान, कुन्दन कुशवाहा, सतीश चन्द्र, विनोद गुप्ता, दुधनाथ साहनी, राज कुमार, कृष्णा कुमार सोनकर, मनोज, संजय कुमार, राहुल कुशवाहा, अशोक कुमार शर्मा, ओम प्रकाश एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समस्त निकायो के कर्मचारियों आदित्य सिंह, सूरज शर्मा, राजेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अनिल मद्वेसिया, सुमित मिश्रा, प्रवीन सिंह,बाबूराम पाल, रन्जीत कुमार, विनायक तिवारी, राम प्रकाश, संदीप मिश्रा, सुनील कुमार,अजाज अंसारी, सर्वाधिक ऋण वितरित करने वाले प्रथम तीन बैंक के जिला समन्वयक निर्मल कुमार साह (भारतीय स्टेट बैंक) मनोज कुमार शर्मा (यूनियन बैंक आफ इण्डिया) अरुणेश कुमार जिला अग्रणी प्रबन्धक (सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही तीन लाभार्थियो मथुरा प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, गोपल गुप्ता को योजनार्न्तगत तृतीय ऋण रु0 50,000-00 का चेक वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजेश झा, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, सूचना विभाग, अग्रणी बैंक एवं अन्य बैंको के अधिकारी / कर्मचारी, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,कृष्णानाथ राय,प्रवीण निखर,राधेश्याम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

*भाजपा की मोदी-योगी सरकार जनकल्याणार्थ काम कर रही: रमापति*


देवरिया।सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी और विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया ने कंचनपुर चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग द्वारा 1794.14 लाख की लागत से किये जाने वाले गोरयाघाट-कंचनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का पूजन कर शिलान्यास किया।

इस दौरान सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार जन-जन के कल्याणार्थ काम कर रही है।इस सड़क के चौड़ी और ठीक हो जाने से लोगों के आवागमन में और आसानी होगी।मोदी-योगी सरकार गांव-गांव,शहर-शहर सड़को का जल बिछा रही है तो गांव और शहर को निर्वाध बिजली 24 घण्टे उपलब्ध करा रही है।गरीबों को मुफ्त आवास,मुफ्त राशन,मुफ्त इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड भी भाजपा की सरकार दे रही तो हर घर नल से शुद्ध जल भी पहुचाने का काम कर रही है।

विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि इस रोड के चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी,जो मेरे और सांसद के प्रयास से पूरा हुआ और आज भूमि पूजन के साथ काम भी शुरू हो गया।जनता के सहूलियत के लिये जो भी काम करना होगा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उसे हम सभी पूरी ईमानदारी और तन्मयता से करेंगे।भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिये विभिन्न प्रकार की योजना चला लाभ पहुचाने का काम कर रही है।

इस दौरान राधेश्याम शुक्ला, गोपाल दूबे, दीपक जायसवाल, नागेश पति त्रिपाठी, राजू भारती,नीरज श्रीवास्तव,दूधनाथ चौहान,पुरुषोत्तम पाण्डेय,अम्बुज शाही,अजय वर्मा आदि रहे।

*देवरिया नगर पालिका प्रभारी का हुआ जोरदार स्वागत*


देवरिया।भारतीय जनता पार्टी देवरिया नगर पालिका के प्रभारी रहे शिवप्रताप शुक्ला के हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनने के बाद खाली चल रहे प्रभारी पद पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री,पूर्वजिलाध्यक्ष गोरखपुर जनार्दन तिवारी को नियुक्त किया है।

देवरिया नगर पालिका का प्रभारी बनने के बाद जनार्दन तिवारी के प्रथम देवरिया आगमन पर भाजपा नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर फूल-माला से स्वागत किया।कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत नगर पालिका प्रभारी जनार्दन तिवारी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार गांव और शहरों के विकास के बहुत काम किया है।सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुच रहा है।

मोदी और योगी के काम को लेकर लोगों के मन मे भाजपा के प्रति विश्वसनीयता बहुत मजबूत हुयी है।इसलिये लोगों ने निकाय चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड जीत दिलाने का संकल्प ले लिया है।निकाय चुनाव में सपा,बसपा,कांग्रेस का सूपड़ा उत्तर प्रदेश से साफ हो जायेगा।भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत,परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से देवरिया नगर पालिका के साथ- साथ सभी निकायों में विजय प्राप्त करने जा रही है।देवरिया में विपक्ष का नामो-निशान नही बचेगा।

स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय,पूर्वजिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही,पालिका संयोजक नित्यानंद पाण्डेय,मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अजय उपाध्याय,मण्डल प्रभारी रमेश सिंह,प्रमोद सिंह सिरसिया,सत्यप्रकाश पाण्डेय,दिलीप सिंह,हेमन्त पाण्डेय,राहुल सिंह,यशवंत शाही,अमित सिंह,राजन मल्ल,सतेन्द्र सिंह,नितेश सिंह आदि रहें।

ज्योतिबा फुले जैसे महात्मा विरले ही धरती पर पैदा होते है: सुनील


देवरिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले की जयन्ती पर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया गया।

इस दौरान जिलाप्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने कहा कि आज हम सभी के लिये गौरव की बात है कि आज हम लोग 19 वीं सदी के महान भारतीय विचारक और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मना रहे है।देश मे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे फुले ने गरीबों,महिलाओं,दलितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।ऐसे महात्मा धरती पर विरले ही पैदा होते है।उनका पूरा नाम ज्योतिराव गोविंदराव फुले था।उनका परिवार कई पीढ़ी पहले सतारा से पुणे आकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करता था।माली का काम करने की वजह से ये लोग फुले के नाम से जाने जाते थे।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि पाल ने कहा कि ज्योतिबा फुले का जीवन,उनके विचार व महान कार्य आज भी लोगों के लिये प्रेरणा के स्त्रोत बने हुये है और युगों-युगों तक प्रेरणा देते रहेंगे।

इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,अनुसूचित जनजाति मोर्चाध्यक्ष राजू गोंड़,अमित जायसवाल,प्रहलाद गुप्ता,राकेश राजभर,ब्रह्माशंकर मल्ल,सौरभ गुप्ता,महिबाल जायसवाल,इंदु चौरसिया,प्रियंका वर्मा,राजेश यादव,संजय चौरसिया,आरती चौरसिया,जगरनाथ पाल,राहुल सिंह,राजन मल्ल आदि रहें।

*डीएम व एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण*


देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के समस्त नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा सदस्यों का आज से 17 अप्रैल तक कराये जा रहे नामांकन कार्य का जायजा लेने हेतु विभिन्न नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सी सी टी वी कैमरे का निरीक्षण, कंट्रोल रूम, फॉर्म विक्रय रजिस्टर, नामांकन फार्म, आर0 ओ0/ए0 आर0 ओ0 की उपस्थिति, आदि का निरीक्षण व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन कार्याे को सम्पन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। सीसीटीवी कैमरा एवं हर गतिविधियों की रिकार्डिंग अनिवार्य रुप से रखें। उन्होने निर्देश दिया कि नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे मे कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करे। उन्होने यह भी कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराए। नामांकन कार्य में जुडे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य किये जाने को कहा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नामांकन परिसर सहित सभी जगहो पर एहतियाती उपायो को पुलिस अधिकारी अपनायेगें। अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही को रोकने के लिए पर्याप्त सजगता बरते।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद देवरिया पहुंचे। वहां पर उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस नामांकन स्थल पर नगर पंचायत पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा तथा हेतिमपुर का नामांकन किया जा रहा है। तदोपरांत जिलाधिकारी जिला पंचायत देवरिया गए। वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

जिला पंचायत देवरिया में नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत रामपुर कारखाना, गौरी बाजार, पथरदेवा का नामांकन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सलेमपुर पहुंचे, जहां नगर पंचायत सलेमपुर व मझौली राज का नामांकन किया जा रहा है।इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम न्यायिक महेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।