नवादा :- 27 एवं 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन, नवादा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, इच्छुक प्रतिभागी अवसर का उठा सकते हैं लाभ
कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुमारी ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है।
सितम्बर 2024 माह के अंतिम सप्ताह में इसके आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। 15 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु वाले युवक-युवती को इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया जायेगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ बाहरी एवं स्थानीय जिला निवासी सभी भाग ले सकते हैं।

युवा महोत्सव में खासकर शास्त्रीय नृत्य, कहानी, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, लोक नृत्य, लोकगीत, नाटक, कविता लेखन, चित्रकला, वक्तृता आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर पूर्व में निबंधन कराना जरूरी होगा। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने अधिक से अधिक युवाओं को युवा महोत्सव में जोड़ने का निर्देश दिया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य मुख्यालय से जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता को लेकर प्रचार-प्रसार किये जाने पर दिया गया है। जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए जिला स्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। राज्य स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार, दल की प्रतिभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में होती है। युवा उत्सव राज्य के युवाओं में प्रतिभा एवं रचनात्मक उर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है।

कार्यक्रम का विद्यालय, महाविद्यालय में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। कॉलेजों की अधिकतम सहभागिता रहे, इस संबंध में डीईओ को दिशा निर्देश दिया जायेगा। एनएसएस के वालंटियर्स का भी इस कार्यक्रम में सहयोग लिया जायेगा। युवा उत्सव दिनांक 27 से 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन, नवादा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य/जिले के युवा वर्ग के कला संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना है।

यह युवाओं की प्रतिभा एवं रचनात्मक उर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है। प्रतियोगिता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश और आवेदन प्रारूप बेवसाईट www.nawada.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही जिला कला संस्कृति कार्यालय में भी उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 25.09.2024 है। आवेदन अप0 04ः00 बजे तक जिला कला संस्कृति कार्यालय में जमा करना है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सकरा मोड़ से रानीपुर तक सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आवागमन में मिलेगी राहत
नवादा लोकसभा अंतर्गत हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के सकरा मोड़ से रानीपुर तक का सड़क लगभग 5 किलोमीटर बहुत ही जर्जर स्थिति में है।
बता दे कि इस सड़क से आवागमन करने वाले गांव में सकरा अरियन एकनार रानीपुर पचाढा धुरिहार बेलदरिया मटुक बीघा कोसला बस्ती बीघा,ओड़ो सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग आवागमन करते हैं। लेकिन सड़क की स्थिति बद से बदतर रहने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों की मांग पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कर दिया गया है और कार्य जोर शोर से चल रहा है। बता दे कि पहले से इस सड़क को और भी चौड़ा बनाने का कार्य चल रहा है। अब आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- राजनितिक बयानबाजी से बढ़ता है अपराधियों का मनोबल
नवादा नगर महादलित टोला अग्निकांड को लेकर एक ओर विभिन्न दलों के प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता अग्नि पीड़ितों के आंसू पोछ रहे हैं तो दूसरी ओर उनके राजनीतिक बयानबाजी से कहीं न कहीं अपराधियों को सह मिल रहा है ।

उपरोक्त बातें सीपीएम के जिला सचिव प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारीयों के साथ घटना स्थल का दौरा करने के बाद नेताओं के बयानबाजी पर उपर्युक्त प्रतिक्रिया ब्यक्त की ।


उन्होंने कहा कि राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से न केवल सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है बल्कि वास्तविक अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता है । ट्रस्ट के अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने कहा किसी भी राजनैतिक दल को बिना किसी ठोस सबूत के कुछ भी कहने से बचना चाहिए क्योंकि हमारी प्राथमिकता अग्नि पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के साथ साथ अपराधियों का मनोबल तोड़ना है ।


शशिभूषण शर्मा , दिनेश अकेला एवं नंदकिशोर बाजपेयी ने कहा जिला प्रशासन को ऐसे अनर्गल ब्यान पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए । इन सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार समेत सभी पक्ष विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया है कि घटना स्थल का दौरा करते हुए राजनितिक आरोप प्रत्यारोप से बचा जाय और कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया जाय जिससे अपराधियों को संरक्षण का आभास हो और सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता हो ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अनुपस्थित विक्षक वगैर कार्य किये ऑन लाइन हाजरी बनाकर शिक्षा विभाग को दे रहे धोखा
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक विद्यालय सोनारी में प्रतिनियुक्त विक्षक अंकिता कुमारी विद्यालय पहुंचे बगैर 25 मीटर की दूरी पर ही मोबाइल से ऑन लाइन हाजरी बनाकर शिक्षा विभाग के आँखों में धूल झोक रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को सोनारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उपस्थिति विवरणी दिया । बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय कुम्हरेत में पदस्थापित शिक्षिका अंकिता कुमारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय में संचालित अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में विक्षक के रूप सोनारी विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया था।


शुक्रवार व शनिवार को वगैर विद्यालय गये दूर से ऑन लाइन हाजरी बनाकर विद्यालय से गायब रही। शिक्षा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्राप्त जानकारी के आलोक में विक्षक कार्य से गायब रही शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय कार्यवाई को लेकर पत्र शिक्षा कार्यालय को भेजा जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले के चार अंगिभूत महाविद्यालयों में अगले सत्र से होगी पीजी की पढ़ाई
पूर्व मंत्री विधानपार्षद नीरज कुमार के अनुरोध पर कुलपति ने की घोषणा नवादा जिले के छात्र - छात्राओं के लिए अच्छी खबर है।अब पीजी की पढ़ाई के लिए उन्हें इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अगले सत्र से जिले के चार अंगिभूत महाविद्यालयों में पढ़ाई आरंभ हो जायेगी।

ऐसा पूर्व मंत्री सह विधानपार्षद जद यू प्रवक्ता नीरज कुमार के पहल पर संभव हो सका है। उपरोक्त घोषणा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही ने की है। अगले सत्र में नगर के कन्हाय लाल साहू के साथ राजेन्द्र मेमोरियल महाविद्यालय, वारिसलीगंज के एसएन सिंहा महाविद्यालय व हिसुआ के टी एस महाविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालयों में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई होगी।


ऐसा इसलिए कि एक ही महाविद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई संभव नहीं है। उपरोक्त घोषणा का जद यू प्रदेश सचिव दीपक कुमार मुन्ना, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन समेत जिले के बुद्धिजीवियों ने स्वागत करते हुए विधानपार्षद नीरज कुमार का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बुद्धिजीवियों का मानना है कि वर्षों बाद मांग पूरी होने से उच्च शिक्षा का जिले में मार्ग प्रशस्त होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- फाईनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, हालत गंभीर, चिंताजनक स्थिति में चल रहा इलाज
नवादा जिले में निजाम बदला लेकिन अपराध व अपराधियों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है। कब कहां कौन अपराधियों की‌गोली का शिकार हो जाय ,किसका घर लूट जाय, किसका वाहन चोरी हो जाय कहना मुश्किल है।

कृष्णानगर में अग्निकांड की घटना ने तो पूरे देश में नवादा में अपराध की कहानी सुना दी बावजूद लगातार अपराधी सरकार और प्रसाशन को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में जिले की हालत बद से बदतर है ,जहां लगातार अपराध की घटना घट रही है। अपराधी बेलगाम है ,प्रसाशन का भय पूर्ण रूप से समाप्त हो गया है।


सरेआम दर्जनों दलित घरों को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया वहीं हथियारबंद अपराधियों गृहस्वामी एवं अन्य परिवार को कब्जे में लेकर लाखों की चोरी का अंजाम देकर जहां नए एसपी अभिनव धीमान को चुनौती दे दिया। ताजा मामला फाईनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया , जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।


बता दें कि नवादा में निजी फाइनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है , जिससे फाइनेंस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि घटना को अंजाम नवादा- नारदीगंज पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जेसिन विगहा के समीप दिया गया। जख्मी युवक की पहचान 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गयी है जो टीवीएस शोरूम नारदीगंज में फाइनेंस के रूप में काम करता है।


बताया गया है कि संध्या 06 बजे वह बाईक से अपने आवास नगर के रामनगर जा रहा था तभी रास्ता रोककर उसे गोली मार दिया गया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है । जख्मी एवं उनके परिजन द्वारा अभी कुछ बताया नहीं गया है । फिलहाल जख्मी युवक इलाजरत है । पुलिस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करेगी ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अधिवक्ता संघ क़ो दान में दी गई जमीन पर कब्जा का प्रयास, तदर्थ कमिटी मौन
नवादा जिला अधिवक्ता संघ क़ो दान मे़ं दी गयी जमीन पर कब्जा कर बांउड्री कर गेट लगा दिये जाने के समाचार से अधिवक्ताओ में आक्रोश है । सनद रहे कि कुछ माह पूर्व उक्त जमीन पर पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अगुआई में भूमि पूजन कर भवन निर्माण के लिए जिला प्रशासन क़ो जमीन नापी के लिए आवेदन दिया गया था।

सी ओ का रिपोर्ट भी आ गया। इसी बीच सर्वे का मामला आने के बाद उक्त जमीन पर कब्जा जमा लिया गया औऱ अधिवक्तागण देखते रह गये। अधिवक्ताओं का कहना है की उक्त जमीन पर कब्जा तदर्थ कमिटी की मिली भगत से किया जा रहा है।

जिस दिन से उक्त जमीन पर कब्जा शुरू हुआ उस दिन से तदर्थ सचिव गायब हैं । याद रहे कि तदर्थ सचिव औऱ कब्जाधारी एक ही गाँव के हैं। आशंका है की कहीं तदर्थ सचिव पुराना वकालत खाना स्कुल वाले क़ो भी न किसी के हाथों निजी लाभ के लिए बेच न दें।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- नदी पार करने के दौरान युवक डूबा, शव का नहीं चल रहा पता, लोगो मे आक्रोश
नवादा नगर के खुली नदी पार करने के दौरान हुए हादसे में एक युवक नदी में डूब गया। उसके साथ रहे एक और व्यक्ति बच निकला। घटना नवादा शहर के खुरी नदी का है । एक युवक के डूबने की बात सामने आ रही है।

बताया जाता है कि मुन्ना रजक चाचा भतीजा नदी पार कर रहे थे। इसी क्रम में युवक डूब गया जिसका कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है। घटना के 24 घंटे से अधिक की अवधि समाप्त होने के बावजूद प्रशासन को सूचना के बावजूद मौन रहने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- घर में सोए वृद्ध को मारी गोली, गंभीर रूप से जख्मी, बीम्स रेफर, नेमदारगंज थाना इलाके की घटना पुलिसिंग सिस्टम में लगा जंग
नवादा जिले के नेमदारगंज थाना इलाके के लखमोहना गांव में घर में सोए वृद्ध को बदमाशों ने गोली मार दी। बांह में गोली लगने से 80 वर्षीय वृद्ध सिद्धेश्वर सिंह जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी अकबरपुर में दाखिल कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया । घटना के पीछे रहे कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि जख्मी सिद्धेश्वर सिंह के पौत्र कुमार गौरव से डेढ़ लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी। उनके घर पर पर्चा चस्पा करके रंगदारी में रुपए की मांग की गई थी। रूपये नहीं देने पर या पुलिस को सूचना देने पर रंगदारी की रकम बढ़कर 20 लख रुपए करने की चेतावनी दी गई थी। सूचना उन्होंने नेमदारगंज थाना पुलिस को पूर्व में 28.6.24 को दी थी। दूसरी बार भी दीवाल पर 20 लाख रुपए की मांग का पर्चा साटा गया था। जिसकी सूचना 21.7.24 को नेमदारगंज थाना को दी गई थी। तब पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने को कहा था। आगे की कार्रवाई नहीं की गई थी।


आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी में रुपए की मांग को लेकर सिद्धेश्वर सिंह पर हमला किया गया। परिजन बताते हैं कि वे घर के आगे अपने दालान के अंदर सोए हुए थे, तभी भोर में हत्या की नीयत से उन पर गोली चलाई गई। गोली उनके बांह में लगी। जिससे वे जख्मी हो गए। परिजनों के अनुसार वे हाथ के बल करवट लिए सो रहे थे, इस कारण बाल बाल बच गए। हमलावरों की नियत हत्या करने की थी। सूचना के बाद नेमदारगंज थाना की पुलिस के साथ ही एसीडीपीओ रजौली गुलशन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं।


मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि जिले में अपराध की घटना पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गई है। ददौर के कृष्णानगर में महादलितों की बस्ती में आगजनी से लेकर पूर्व और बाद में कई घटनाएं हो चुकी है। शनिवार की देर शाम को ही नवादा के कुंती नगर में एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारी गई। इसके पहले रोह, नारदीगंज, थाली थाना इलाके में बड़ी घटनाएं हो चुकी है। इससे साबित हो रहा है कि पुलिसिंग सिस्टम में जंग लग गया है। समय रहते ओवरवायलिंग की जरूरत है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा : हिसुआ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा चोरी मामले में तीन विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया व विभिन्न सामानों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई घर में चोरी को लेकर वादी द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में हिसुआ थाना द्वारा अविलंब कार्यवाही करते हुए, कांड में संलिप्त तीन विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया।
वही SI धनवीर कुमार के द्वारा बताया गया कि इनके बताएं अनुसार हिसुआ के ही बर्तन व्यवसाई रंजीत कुमार के पास से कांड में चोरी की गई सभी पीतल और कांसा के सामान बरामद किया गया।

तथा चोरी की गई समान को रिसीवर का काम करने वाले बर्तन व्यवसाई रंजीत कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया है। वहीं हिसुआ पुलिस के द्वारा इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!