आजमगढ़:निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए किसान यूनियन का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन
निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए किसान यूनियन का तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन
![]()
निज़ामाबाद (आजमगढ़ )।क्षेत्र की तेरह जर्जर सड़कों और सीवर लाइन के निर्माण के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के नेताओं ने निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में पहुंची जमालपुर मुसहर बस्ती की महिलाओं ने सालों पुराने आवासीय पट्टे पर कब्ज़ा कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों का निर्माण कराओ, सड़कों का निर्माण क्यों नहीं जवाब दो, जमालपुर के मुसहर समाज के पट्टों पर कब्ज़ा कराओ, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, लड़ेंगे जीतेंगे जैसे नारे लगाए गए। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि निज़ामाबाद में गड्ढों में सड़कें हैं। एक्सप्रेसवे-फोर लेन सड़कों को विकास बताने वाली सरकार बताए कि कृषि प्रधान देश के किसानों को क्या हक़ नहीं की वो बेहतर सड़कों पर चलें। जन प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्या वह इन सड़कों पर नहीं चलते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि निज़ामाबाद तहसील की कई सड़कों के टेंडर होने की खबरें आईं और नापी भी हुई लेकिन सड़कें नही बनी। ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते सड़कों का निर्माण नही हुआ। सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), खेती किसानी बचाओ अभियान द्वारा निज़ामाबाद के त्रिमुहानी से शेरपुर तिराहा निज़ामाबाद, लाहीडीह, यादव बाज़ार, फुटहिया गोदाम, कौड़िया, मुड़ियार होते हुए माहुल, मुड़ियार से ऊटमां, शीतला मंदिर से कुंवर नदी, खपड़ा गांव से मुस्लिम पट्टी, लाहीडीह से निआऊज, खुटिया गांव से बनकट, श्रीनगर गांव से डोडोपुर तक की सड़कों के निर्माण की मांग की गई। लाहीडीह, मुड़ियार और मस्जीदिया में सीवर लाइन की भी मांग की गई। सड़क बनवाने की मांग के साथ बड़ी संख्या में त्रिमुहानी, कौड़िया और जमालपुर गांव से ग्रामीण निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचे। जमालपुर से पहुंची मुसहर समाज की गीता ने कहा कि ग्यारह भूमिहीन परिवारों को सालों पहले पट्टा मिला लेकिन आजतक कब्ज़ा नहीं मिला। महीने भर पहले एसडीएम साहब ने कार्यवाई करने को कहा था लेकिन आजतक कार्यवाई नहीं हुई। हम भूमिहीन लोग अपने बच्चों और बूढ़े मां-बाप को लेकर बगैर आवास के जीने पर मजबूर हैं। किसान संगठनों के प्रदर्शन में एनएपीएम के राज शेखर, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी निज़ामाबाद श्याम सुंदर मौर्या, कामरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी सगड़ी से नंदलाल यादव, साहबदीन, सुलतान, चन्द्रशेखर मौर्या, सर्वेश शर्मा, प्रियांश मौर्या, जंगल देव, अभिषेक सोनी, इसरावती, नीतू, पिंकी, रामसूरत मौर्या, मेल्हू वनवासी, दुधई, चितई, आदि शामिल थे।

						
  
  निज़ामाबाद (आजमगढ़ )।क्षेत्र की तेरह जर्जर सड़कों और सीवर लाइन के निर्माण के लिए सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन के नेताओं ने निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में पहुंची जमालपुर मुसहर बस्ती की महिलाओं ने सालों पुराने आवासीय पट्टे पर कब्ज़ा कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों का निर्माण कराओ, सड़कों का निर्माण क्यों नहीं जवाब दो, जमालपुर के मुसहर समाज के पट्टों पर कब्ज़ा कराओ, जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा, लड़ेंगे जीतेंगे जैसे नारे लगाए गए। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो गई हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि निज़ामाबाद में गड्ढों में सड़कें हैं। एक्सप्रेसवे-फोर लेन सड़कों को विकास बताने वाली सरकार बताए कि कृषि प्रधान देश के किसानों को क्या हक़ नहीं की वो बेहतर सड़कों पर चलें। जन प्रतिनिधियों और आला अधिकारियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्या वह इन सड़कों पर नहीं चलते हैं। किसान नेताओं ने कहा कि निज़ामाबाद तहसील की कई सड़कों के टेंडर होने की खबरें आईं और नापी भी हुई लेकिन सड़कें नही बनी। ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्टाचार के चलते सड़कों का निर्माण नही हुआ। सोशलिस्ट किसान सभा, पूर्वांचल किसान यूनियन, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम), खेती किसानी बचाओ अभियान द्वारा निज़ामाबाद के त्रिमुहानी से शेरपुर तिराहा निज़ामाबाद, लाहीडीह, यादव बाज़ार, फुटहिया गोदाम, कौड़िया, मुड़ियार होते हुए माहुल, मुड़ियार से ऊटमां, शीतला मंदिर से कुंवर नदी, खपड़ा गांव से मुस्लिम पट्टी, लाहीडीह से निआऊज, खुटिया गांव से बनकट, श्रीनगर गांव से डोडोपुर तक की सड़कों के निर्माण की मांग की गई। लाहीडीह, मुड़ियार और मस्जीदिया में सीवर लाइन की भी मांग की गई। सड़क बनवाने की मांग के साथ बड़ी संख्या में त्रिमुहानी, कौड़िया और जमालपुर गांव से ग्रामीण निज़ामाबाद तहसील मुख्यालय पहुंचे। जमालपुर से पहुंची मुसहर समाज की गीता ने कहा कि ग्यारह भूमिहीन परिवारों को सालों पहले पट्टा मिला लेकिन आजतक कब्ज़ा नहीं मिला। महीने भर पहले एसडीएम साहब ने कार्यवाई करने को कहा था लेकिन आजतक कार्यवाई नहीं हुई। हम भूमिहीन लोग अपने बच्चों और बूढ़े मां-बाप को लेकर बगैर आवास के जीने पर मजबूर हैं। किसान संगठनों के प्रदर्शन में एनएपीएम के राज शेखर, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी निज़ामाबाद श्याम सुंदर मौर्या, कामरेड जितेंद्र हरि पाण्डेय, सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी सगड़ी से नंदलाल यादव, साहबदीन, सुलतान, चन्द्रशेखर मौर्या, सर्वेश शर्मा, प्रियांश मौर्या, जंगल देव, अभिषेक सोनी, इसरावती, नीतू, पिंकी, रामसूरत मौर्या, मेल्हू वनवासी, दुधई, चितई, आदि शामिल थे। 
 














  
सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।
 
 
 "मैं बेटी हूँ" मैं बेटी हूँ बड़ी सलोनी, मुझको ना ठुकराओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। नहीं कभी आराम करूँगी, घर का सारा काम करूँगी, मुझे पेट में मत मारो तुम, पढ़ लिखकर मैं नाम करूँगी, मैं सपनों की राजकुमारी, मुझको तुम अपनाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। लेकर प्रथम अंक आऊँगी, बनकर डाँक्टर दिखलाऊँगी, पंख लगा देना पैरों में, अंतरिक्ष तक मैं जाऊँगी, अपने दिल के इस टुकड़े में, नश्तर नहीं चुभाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। चंदा-सूरज सा चमकूँगी, फूलो जैसा मै महकूँगी, गले लगाकर मुझको देखो, पथ से नहीं कभी भटकूँगी, मै अनमोल मणि-सी बिखरी, मुझको आज उठाओ माँ। बन कर बेटा दिखलाऊँगी, मुझको गले लगाओ माँ।। --लालबहादुर चौरसिया "लाल" 
 
  
 शक्ति केंद्र के संयोजक ,शक्ति केंद्र के प्रभारी, मोर्चा के पदाधिकारी, सभी बूथ अध्यक्षों से स्वास्थ्य शिविर में आने की अपील किया है।
 
  
मुहम्मदपुर विकासखंड मुहम्मदपुर में खरीफ विकासखंड स्तरीय गोष्टी / आत्मा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ प्रमुख ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के अच्छी पैदावार के लिए किसानों को जागरुक कर रही हैं। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने तोरिया ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं स्प्रेयर मशीन का वितरण किसानों को किया। कोटवा से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ अखिलेश यादव किसानों को खरीफ के फसल के साथ-साथ आगामी रबी फसल पर जानकारी दी, उन्होंने कहाकि धान की कटाई के बाद सुपर सीडर, हैपी सीडर से बुवाई करें। इससे गेहूं और खाद कम मात्रा में लगते हैं और पैदावार भी अधिक होती हैं। मिलेट्स , तिलहन ,गेंहू के बुआई से पहले भूमि शोधन एवं बीज शोधन पर विस्तृत जानकारी दी । कृषि वैज्ञानिक डॉ राम केवल ने फसल चक्र के साथ दलहनी और तिलहनी फसलों की बुआई करने पर बल दिया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल मिश्रा ने पशुओं से संबंधित जानकारी दी । कार्यक्रम के बाद खंड प्रेरक अजय सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालक एडीओ कृषि रवि कुमार यादव एवं प्राविधिक सहायक रामप्रीत ने किया।इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव ,शिव बचन यादव, मुखराम ,धीरेंद्र सिंह , कुलदीप यादव, सुरेश गौतम ,इंद्रकांत शुक्ला ,राजीव प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।
 
 
  
मिर्जापुर,श्वेतांक सिंह खंड विकास अधिकारी मेहनगर,आलोक सिंह खंड विकास अधिकारी लालगंज, कविता तिवारी खंड विकास अधिकारी सठियांव, सन्तोष यादव खण्ड विकास अधिकारी मार्टीनगंज,आलोक कुमार खंड विकास अधिकारी अतरौलिया,रवि कुमार खंड विकास अधिकारी हरैया,मनोज श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज,दिनेश मिश्र खंड विकास अधिकारी अज़मतगढ़ आदि उपस्थित लोग रहे।
 
 विश्वास जताया है कि संगठन और मजबूत होगा।
  
Sep 23 2024, 18:32
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
4- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
22.9k