*राज्यपाल आनंदीबेन ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्रों का किया भ्रमण, गायों को खिलाया गुड़*

अयोध्या- प्रदेश की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी प्रक्षेत्रों का शुक्रवार को भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय की कार्य प्रगति से राज्यपाल को अवगत कराया। कृषि विवि के 26वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद राज्यपाल कृषि विवि में ही ठहरी हुईं थीं। उन्हें शनिवार को अवध विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करना था।

राज्यपाल शनिवार की अहले सुबह वीआईपी गेस्ट हाउस से निकलकर एनएसपी-6 पहुंच गईं जहां 10 एकड़ बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर प्राकृतिक खेती की जा रही है। बंजर भूमि पर लहलहाती फसलों को देख राज्यपाल गदगद हो गईं। इस दौरान उन्होंने जीवामृत और घन जीवामृत को बनाने की विधि के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद वे कुछ दूर पर स्थित मछली तालाब पहुंची जहां उन्होंने मछलियों को दाना दिया। विश्वविद्यालय द्वारा प्रधानमंत्री की योजना "खेत का पानी खेत में" के कार्यों की राज्यपाल ने जमकर सराहना की। कुलपति ने राज्यपाल को अवगत कराया कि खेल मैदान और खेतों के पानी को तालाब में एकत्रित किया जा रहा है और उसमें मछली पालन के साथ बत्तख पालन का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर तालाब के पानी से खेतों की सिंचाई भी की जा रही है।

छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विवि द्वारा खेल सुविधाओं को भी राज्यपाल ने देखा। उन्होंने टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वालीब़ॉल, बास्केटबॉल ग्राउंड और योगा सेंटर जैसी सुविधाओं को देखकर प्रशन्नता जाहिर की। इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पशुधन प्रक्षेत्र पहुंची जहां उन्होंने अपने हाथों से गायों को गुड़ खिलाया और लाड प्यार दिखाया। इस दौरान वे प्रसार निदेशालय पहुंचकर हाइड्रोपोनिक यूनिट को देखा और सीधे शैक्षिक प्रक्षेत्र पहुंची। शैक्षिक प्रक्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपने शैक्षिक गतिविधियों में व्यस्त थे। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की और उनके कार्यों पर प्रशन्नता जाहिर की। इस मौके पर उनके साथ विवि के अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक मौजूद रहे।

कृषि विश्वविद्यालय में आज से जुटेंगे सब्जी वैज्ञानिक, करेंगे चर्चा

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित आलू अनुसंधान परियोजना की 42वीं वार्षिक समूह की तीन दिवसीय बैठक का आज से शुभारंभ हो रहा है। बैठक में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (बागवानी) डा. संजय कुमार सिंह और बैठक की अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह करेंगे। उनके साथ केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र शिमला के निदेशक डा. बृजेश सिंह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में विभिन्न राज्यों से सब्जी वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। यह वैज्ञानिक आलू में लगने वाली बीमारियों, रोकथाम, अनुसंधान के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह नौ बजे से कृषि विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में होगा।

*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में धरना*

अयोध्या- किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा सोहावल तहसील परिसर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया महापंचायत में उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पहुंच कर बिन्दुवार समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया इसके पूर्व पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने मुख्य गेट को बंद कर दिया और अधिकारियों के आवागमन पर रोक लगा दी तत्पश्चात नगर पंचायत द्वारा एक टैंक पानी उपलब्ध कराने व उप जिला अधिकारी की आग्रह पर पुनः पंचायत स्थल पर बैठे और उप जिलाधिकारी से लंबी वार्ता के बाद सशर्त आश्वासन के बाद किसान महापंचायत समाप्त करने की घोषणा कीगई।

किसान पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि नूर कोल्ड स्टोरेज के मालिक द्वारा साजिश के तहत दीवाल गिराकर किसानों की आलू बर्बाद होने का नाटक किया गया जबकि बाजार में आलू का अच्छा भाव होने के नाते कोल्ड स्टोरेज मालिक द्वारा पहले ही बेच दी गई थी घनश्याम वर्मा ने कहा कि सीजन में अधिकतम बाजार भाव से किसानों को जमा रजिस्टर के अनुसार आलू का मुआवजा दिया जाय। अरुकुना बाजार में अंडरपास बनाने की मांग की गई।

जिलाध्यक्ष राम गणेश मौर्य अपने संबोधन में कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद भी प्रशासन द्वारा छुट्टा जानवरों को नहीं पकड़ा जा रहा है जिसके कारण खेती बर्बाद हो रही है जिला अध्यक्ष ने कहा कि छुट्टा जानवरों को पड़कर निशान लगाकर गौशालाओं में जमा किया जाए और पाक्षिक रूप से निगरानी की जाय।

मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा ने कहा कि गरीबों को राशन कार्ड, शौचालय, आवास, वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन कैंप लगाकर उपलब्ध कराई जाए। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता दोपहर 12:00बजे से पानी की मांग कर रहे थे पानी मिलने में देर होने पर तहसील का मुख्य गेट बंद करके तहसील गेट पर ही पंचायत शुरू कर दिया उप जिलाधिकारी के मांन मनोबल व पानी उपलब्ध होने पर मुख्य द्वार को खोला गया और पुनः पंचायत स्थल पर पंचायत शुरू की गई। यूपी जिला अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत में बैठकर बिंदुवार वार्ता की गई और सशर्त आश्वासन के बाद पंचायत समाप्त की गई।

पंचायत को शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, दशरथ सिंह, राजदेव यादव, विकास वर्मा, संतोष वर्मा, महेंद्र वर्मा, गब्बर गोस्वामी, तुलसीराम गोस्वामी, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, राम बचन, जितेंद्र कुमार, मस्तराम वर्मा, राम सुमेर भारती, मंसाराम वर्मा, राजेश मिश्रा, भोला सिंह टाइगर, कामता प्रसाद वर्मा ,राजकुमार यादव, रामू चंद्र विश्वकर्मा, रविंद्र मौर्य,बुधि राम मौर्य, प्रेम शंकर वर्मा ,राकेश वर्मा, रामसागर चौहान, उर्मिला निषाद, जमुना देवी, मालती रामादेवी, मीना देवी, अंजू देवी, फूल देवी आदि ने संबोधितकिया।

*सत्य और सेवा के जीवंत उदाहरण श्री सखी बाबा आसुदाराम*

अयोध्या- ब्रह्मनिष्ठ पुज्य संत श्री सखी बाबा असुदाराम जी के 64 में निर्माण महोत्सव के दिव्य अवसर लखनऊ स्थित शिव शांति आश्रम आगमन पर ॐ शिवालय परिवार श्री अयोध्या धाम जी के महंत गणेश राय दास जी ने जीने कहा सत्य और सेवा के जीवंत उदाहरण थे पूज्य बाबा श्री आसुदारम राम जी।

इस दिव्य अवसर पर महंत जी ने परम पूज्य मर्यादा पुरुषोत्तम संत श्री बाबा साई जी को शिव स्वरूप शिव पुराण भेट की और रुद्राक्ष की माला पहनकर उनका अभिनंदन किया इस अवसर पर पूज्य बाबा साई जी में महंत जी का आभार भेंट किया और महंत जी ने संत साई श्री मोहनलाल जी को निर्माण महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इसी कार्यक्रम की कड़ी में महंत जी ने उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश ओम जी, अयोध्या धाम सिंधी समाज के मुखिया श्री राजकुमार मोटवानी जी के साथ अहमदाबाद के साई श्री जगदीश लाल जी , सदानी दरबार के संत उदय जी सहित अनेकों संतो महात्माओं को रामचरित्रमानस भेंट करके महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और अयोध्या आगमन का निमंत्रण दिया और समस्त देशवासियों को पूज्य बाबा आसू राम जी के 64 में निर्माण महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

*साकेत महाविद्यालय अयोध्या प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने दिया निर्देश*

अयोध्या- सत्र 2022-23 में महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त लाभार्थी छात्रों को सूचित किया जाता है कि उन्हें स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत डिवाइस (स्मार्टफोन/ टैबलेट) प्राप्त करने के लिये उत्तर प्रदेश शासन के नए दिशानिर्देश के अनुरूप डिजीशक्ति की वेबसाइट https://digishakti.up.gov.in के होम पेज पर दिये गये ‘e-KYC through MeriPehchaan Portal’ बटन के माध्यम से अपने आधार का प्रमाणीकरण (e-KYC) करना अनिवार्य है। e-KYC के लिये विस्तृत दिशानिर्देश एवं उक्त शासनादेश डिजीशक्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।

आधार प्रमाणीकरण के लिये लाभार्थी छात्र के आधार के डेटा और महाविद्यालय में लाभार्थी के डेटा (यथा- नाम, जन्मतिथि, लिंग इत्यादि) में ठीक-ठीक समानता होना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में आधार प्रमाणीकरण 'FAIL' प्रदर्शित होगा।

लाभार्थी छात्र को यदि यह प्रतीत होता है कि उसके आधार का डेटा बिल्कुल ठीक है परन्तु उसके महाविद्यालय के डेटा में परिवर्तन की आवश्यकता है तो वह दिनांक 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सभी कार्य दिवसों पर दोपहर 1:00 बजे से वनस्पति विज्ञान विभाग में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, हाईस्कूल के अंकपत्र/ प्रमाणपत्र, इस महाविद्यालय के किसी भी वर्ष के अंकपत्र व उन सभी की फोटोप्रति) के साथ महाविद्यालय के डिजिशक्ति नोडल समिति के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत करें जिससे उनके डेटाबेस में आवश्यक सुधार/ परिवर्तन करके डिजिशक्ति की साइट पर अपलोड किया जा सके। इसका निर्देश प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने दिया है।

*एन0डी0 कृषि विश्वविद्यालय में 24 सितंबर को लगेगी जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित रजिस्ट्रेशन शिविर एवं प्रदर्शनी*

अयोध्या - जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण दोनों विभागों के शासकीय योजनाओं में दिव्यांगजनों एवं पिछड़ा वर्ग के अधिकाधिक समावेशन हेतु विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जागरूकता एवं प्रचार प्रसार के लिए जनपद में विशेष कार्यक्रम/शिविर (कैंप) का आयोजन करते हुए विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार, जागरूकता, रजिस्ट्रेशन शिविर हेतु एलिम्को एवं अन्य संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर सुसंगत कार्यवाही सम्पन्न करायी जाए। इस क्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के शासकीय योजनाओं में पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजनों के अधिकाधिक समावेशन के उद्देश्य से दिनांक 24.09.2024 दिन मंगलवार को नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज मिल्कीपुर के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम/शिविर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र कश्यप जी मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यागंजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश एंव कार्यक्रम के सयोजक श्री राम चन्द्र प्रधान जी, एम0एल0सी0/प्रदेश महामंत्री, ओ0बी0सी0 मोर्चा तथा श्री शिवनायक वर्मा जी क्षेत्रीय अध्यक्ष, अवध क्षेत्र ओ0बी0सी0 मोर्चा है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है जिसमें उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को कार्यक्रम प्रभारी, मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस, चिकित्सा हेल्पडेस्क एवं दिव्यांगजनों के चिन्हांकन/रजिस्टेªशन शिविर की व्यवस्था, जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ सफाई व्यवस्था हेतु दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर 2024 को 20 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी एवं एक सहायक विकास अधिकारी पंचायत को नोडल नामित करने हेतु, अधिशाषी अभियन्ता नगर पंचायत कुमारगंज को पेयजल व्यवस्था एवं मोबाइल टायलेट हेतु, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर फायर सेफ्टी हेतु, खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर/अमानीगंज/हरिग्टनगंज को पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के चिन्हित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षित लाने एवं वापस ले जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था के लिए, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को उक्त कार्यक्रम/शिविर के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय एवं सहयोग करेंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, प्रबन्धक लीड बैंक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों को सौपे गये समस्त कार्य/दायित्वों का समयानुसार निर्वाहन करते हुये कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।

*कासु साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य ने राज्यपाल से सम्मानित हुए छात्रों को दी बधाई*

अयोध्या- कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों सम्मानित हुए कालेज के सभी छात्रों को विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई दिया है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि मनोविज्ञान (एम.ए.) अनन्या शुक्ला ने कुलाधिपति से स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं विभाग का नाम रोशन किया।

प्राचीन इतिहास (एम.ए.) के आशुतोष मिश्रा ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन किया । उन्होने बताया कि एम0 ए0 राजनीति विज्ञान विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले साकेत महाविद्यालय के छात्र उज्जवल यादव को कुलाधिपति स्वर्ण पदक एवं स्वर्गीय प्रदीप कुमार सिंह मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से विभाग के समस्त प्राध्यापकों को प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने अनन्त अशेष हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें दिया है।

*पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने चौपाल लगाकर चलाया भाजपा का सदस्यता अभियान*

अयोध्या- पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने विधानसभा बीकापुर में सोहावल पूर्वी तथा सोहावल पश्चिमी मंडल में जनचौपाल लगाकर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। जनचौपाल में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पूर्व सांसद का स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोग डिजिटली भाजपा के सदस्य बनें।

जनचौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्तो पर चलते हुए सबका विश्वास भी हासिल करने में सफल हुई है। गरीबों के चहरे पर खुशहाली लाने का प्रयास योजनाओं के माध्यम से किया गया है। हर पात्र को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला है। इसके कारण भाजपा को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है। अंतिम व्यक्ति की उत्थान की परिकल्पना को सार्थक करने के उपरान्त समाज के हर वर्ग का साथ भाजपा को मिल रहा है। सबका साथ सबका विकास के साथ हमारा उद्देश्य सबका विश्वास हासिल करना है। जनचौपाल में सुरेन्द्र कोरी, रवि तिवारी, विनोद गौड़, अरूण तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अयोध्या विधायक ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ किया बैठक

अयोध्या। विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की अध्यक्षता में रामलीला, दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व कार्यदायी विभागों के अधिकारियों एवं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने सम्बंधित कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा समितियों के पदाधिकारियों से जिला प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा एवं शांति से कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु जारी दिशा निर्देश का अनुपालन किये जाने की अपेक्षा की है।बैठक में मूर्ति विसर्जन हेतु सरयू नदी में निर्धारित जलस्तर के अनुसार व्यवस्था कराये जाने तथा प्लेटफार्म व बेरिकेटिंग आदि का कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत, प्रमुख स्थलों व सड़कों एवं नालियों की साफ सफाई, समुचित प्रकाश व्यवस्था, टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था, चूने एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव, विसर्जन स्थलों पर पब्लिक एनाउंसमेंट की व्यवस्था आदि कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग आदि को अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कर मरम्मत कराने (विशेष कर जिन मार्गो पर श्रद्वालुओं का अधिक आवागमन/प्रतिमा विसर्जन मार्ग) आदि कार्य समय पूर्ण करवाने के तथा विसर्जन घाटों/स्थलों पर आवश्यक प्लेटफार्म, पहुंच मार्ग एवं बेरीकेटिंग, विभागीय लाईटों आदि को ठीक कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने विद्युत विभाग को सम्पूर्ण जनपद को विद्युत कटौती से मुक्त करने हेतु पत्राचार एवं अनावरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, लटके हुये तारों/पोलों व खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने एवं मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था, विद्युत पोलों के पास पेड़ की डाली की कटाई छटाई/फन्टी बंधवाना तथा विद्युत कन्ट्रोल रूम की स्थापना एवं उपकरणों सहित कर्मचारी की ड्युटी लगाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को प्रमुख स्थलों का मेडिकल कैम्प/एम्बुलेंस की व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, आकस्मिक स्थिति के लिए आरक्षित बेड की व्यवस्था व सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाई एवं स्टाक की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य पदार्थो की अनवरत चेकिंग करने तथा जिला आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम तथा विसर्जन के दिन बिक्री पर विचार विर्मश कर प्रतिबन्ध लगवाने के निर्देश दिये।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि विसर्जन के दिन स्लाटर हाउस, गोश्त की दुकानों को बंद कराये जाने व पूजा पंडालों, रामलीला एवं भीड़ वाले प्रमुख चैराहों/क्रासिंग के पास अण्डे की दुकान/ठेलों को दूर हटाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मार्गो पर भारी वाहनों व बसों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने तथा निर्मलीकुण्ड के पास मोड़ पर विसर्जन के दिन गड़ा खूंटा एवं गाय भैंस आदि को हटाये जाने के निर्देश दिये और जिलाधिकारी ने जनपद में विसर्जन के दिन आवारा पशुओं को मार्ग से पकड़ कर गौ-आश्रय स्थल पहुंचाने के निर्देश दिये। अधिकारी द्वय ने दुर्गा पूजा/दशहरा के दिन दुगार्पूजा/रामलीला समितियों को अनुमति प्रदान करने हेतु दिये जा रहे प्रार्थना पत्र में मूर्ति स्थापना करने का स्थान, दिनांक एवं समय, विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र व कम से कम 05 जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम, पता व मोबाइल नम्बर के साथ आवेदन करने की अपेक्षा की है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है कि उक्त पर्वों के दौरान कोई अश्लील गाने न बजने पायें तथा बिजली के तारों में कटिया कनेक्शन न लगाते हुए अस्थायी रूप से बिजली का कनेक्शन कराये जाने की अपील की गयी है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह सहित पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सम्बंधित विभाग के अधिकारी गण एवं केन्द्रीय दुगार्पूजा/रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व चेयरमैन श विजय गुप्ता सहित अन्य समितियों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

अयोध्या में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया भव्य शुभारंभ

अयोध्या। पी0एम0 विश्वकर्मा योजना की एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्धा महाराष्ट्र में मान् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में हो रहे रंगारंग कार्यक्रम एवं समारोह के सीधे प्रसारण हेतु कार्यक्रम का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या के सभागार हॉल में समपन्न कराया गया।

जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के उपस्थिति में 25 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक प्रमाण पत्र एवं 05 लाभार्थियों को पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक रामचन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या रोली सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने उद्बोधन/मार्गदर्शन प्रदान किया तथा उपमुख्यमंत्री ने समस्त लाभार्थियों एवं उपस्थित जनमानस को वर्तमान सरकार की लाभपूरक योजनाओ के महत्त्व को रेखांकित करते हुए सतत परिश्रम करने की प्रेरणा दी।

पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अर्न्तगत विगत एक वर्ष में आई0टी0आई0 अयोध्या से 1614 लोगो को कुल 09 सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उपमुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, प्रधानाचार्य आई0टी0आई मयंक मणि शुक्ला, संयुक्त निदेशक आर के मिश्र, प्रधानाचार्य सोहावल धनंजय त्रिपाठी, सहायक निदेशक आरडीएसडीई शुभम शंकर, कौशल विकास एवं समस्त आई टी आई स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले

अयोध्या । डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के हाथों स्वर्णपदक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में 102 छात्र-छात्राओं को कुल 116 स्वर्णपदक प्रदान किए गए। जिसमें 33 कुलपति स्वर्णपदक, 66 कुलाधिपति स्वर्णपदक एवं 17 दानस्वरूप स्वर्णपदक में से 14 छात्र-छात्राएं ऐसे है जिन्हें कुलपति व कुलाधिपति स्वर्णपदक भी प्रदान किए गए। इस समारोह में 65 स्वर्णपदक छात्राओं को मिला जिनका प्रतिशत 64 रहा। वही 37 स्वर्णपदक छात्रों को मिला, इनका प्रतिशत 36 रहा है।

दीक्षांत समारोह में कुल 33 कुलपति स्वर्णपदक पाने वालों में श्रद्धा यादव को बी०ए०, आर्यन प्रताप सिंह को बी०एस० सी०, वैभव पाण्डेय को बी0कॉम०, श्रिया श्रीवास्तव को बी०टेक० (ब्रान्च-आई०टी०) आवासीय परिसर, अर्पिता सिंह को बी०टेक० (ब्रान्च-एम०ई०) आवासीय परिसर, तनीषा जैन को बी०टेक० (ब्रान्च-सी०एस०) आवासीय परिसर, आयुष अग्रवाल को बी०टेक० (ब्रान्च-ई०सी०) आवासीय परिसर, आस्था त्रिपाठी को बी0टेक० (ब्रान्च-सिविल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, आयुषी को बी०टेक० (ब्रान्च इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, अमृता यादव को बी०वोक0-टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (आवासीय परिसर), परिनीता राय को बी०वोक० जनसंचार एवं पत्रकारिता (आवासीय परिसर), यशस्वी श्रीवास्तव को बी0एस0डब्ल्यू० (आवासीय परिसर), अंशिका शुक्ला को बी०वोक0- फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी (आवासीय परिसर), नीलेश पाण्डेय को बी०एड०, कृष्ण प्रताप को एल०एल०बी० (त्रिवर्षीय), शिवांगी सिंह को एल०एल०बी० (पंचवर्षीय) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया। वहीं अनिमेष राय को एल०एल०बी० (त्रिवर्षीय), श्रद्धा निगम को एल०एल०बी० (पंचवर्षीय), मयंक सिंह को बी०पी०एड०, अंजलि बिष्ट को एम०बी०बी०एस०, संदीप कुमार पॉल को बी०डी०एस०, इमराना बानो को बी०एस-सी० (नर्सिंग), प्रियंका यादव को बैचलर आॅफ फिजियोथेरेपी की, भानुप्रताप भारती को बी०एस-सी० (आपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी), आफिया परवेज खान को बी०एस-सी० (मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निक्स), पारूल मिश्रा को बी०एस-सी० (आप्टोमेट्री), उत्कर्ष सिंह को बी०एस-सी०   कृषि, सत्येंन्द्र वर्मा को बी०एस-सी० कृषि, प्रतीक्षा सिंह को बी०पी०एड०, निखिल पाण्डेय को बी०पी०ई०एस०, विमल सिंह को बैचलर आफ फाइन आर्ट (आवासीय परिसर), मनीषा यादव को बी०एस-सी० एविएशन, शिवांगी श्रीवास्तव को बी०पी०ए० (आवासीय परिसर) परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

 वही दूसरी ओर 66 कुलाधिपति स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को मिला जिनमें मानसी सिंह को एम०ए० हिन्दी, गौसिया नसीम को एम०ए० अंग्रेजी, शालू वर्मा को एम०ए० संस्कृत, हफसा खातून को एम०ए० उर्दू, चारू द्विवेदी को एम०ए० समाज शास्त्र, उज्ज्वल को एम०ए० राजनीति शास्त्र, आशुतोष मिश्रा को एम०ए० प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, अनामिका राय को एम०ए० शिक्षाशास्त्र, तूलिका त्रिपाठी को एम०ए० मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास, चन्द्र सेन यादव को एम०ए० अर्थशास्त्र, अभिषेक सिंह को एम०ए० भूगोल, गार्गी यादव को एम०ए० रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, अनन्या शुक्ला को एम०ए० मनोविज्ञान, बविता को एम०ए० गृह विज्ञान, मुस्कान यादव को एम०ए० चित्रकला, सर्वेश कुमार सिंह को एम०एस-सी० भौतिक विज्ञान, दिव्या यादव को एम०एस-सी० वनस्पति विज्ञान, हर्षिता चैरसिया को एम०एस-सी० प्राणि विज्ञान, हसरत जहाँ को एम0एस-सी० (गणित), हिमाँशु प्रताप सिंह को एम०एस-सी० रसायन विज्ञान, मुहम्मद एजाजुद्दीन बागबान को एम० कॉम०, ऋषभ श्रीवास्तव को एम०एड०, अनुज पाल को एम०पी०एड०, प्रणव त्रिपाठी को एम०पी०एड०, जोया हसन को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर), दीपांशु दूबे को एम०बी०ए० ब्रान्च-एग्री० बिजनेस (आवासीय परिसर), निकिता सिंह को एम०बी०ए० ब्रान्च-फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल (आवासीय परिसर), तन्वी पाण्डेय को एम०बी०ए० ब्रान्च-हॉस्पिटैलटि मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), ऋषि श्रीवास्तव को एम०सी०ए० (आवासीय परिसर), सुकृति पाठक को एम०एस-सी० जैव तकनीकी (आवासीय परिसर), सौम्या दुबे को एम0एस-सी० जैवरसायन विज्ञान (आवासीय परिसर), सूरज तिवारी को एम०एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), उन्नति मिश्रा को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

वहीं शिवानी राय को एम०ए० इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), अस्मा तारिक को एम०एस-सी० सूक्ष्म जीव विज्ञान, शिवांगी पाण्डेय को एम०एस-सी० पर्यावरण विज्ञान, शिवांशी गुप्ता को एम0एस-सी० भौतिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स) (आवासीय परिसर), सुमेधा पाण्डेय को एम०एस-सी० इलेक्ट्रॉनिक्स (आवासीय परिसर), अंकुर वर्मा को एम०पी०एच० (आवासीय परिसर), अंकिता को एम०टी०ए० (आवासीय परिसर), कविता को एम०ए० हिन्दी लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर (आवासीय परिसर), काजल पाण्डेय को एम०ए० एप्लाइड साइकोलॉजी (आवासीय परिसर), अनामिका सिंह को एम०ए० अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (आवासीय परिसर), अंकिता पाठक को एम०एस-सी० गृह विज्ञान (फूड न्यूट्रीशन), आयुषी प्रियदर्शिनी को एम0एस-सी० गृह विज्ञान (चाइल्ड डेवलपमेंट), निधि सिंह को एम०एस-सी०- कृषि (हार्टिकल्चर), शिखा वर्मा को एम०एस-सी०-कृषि (सॉयल साइंस एण्ड एग्रीकल्चर कमेस्ट्री), स्नेहम पाण्डेय को एम०एस-सी०- कृषि (एग्रोनॉमी), कृष्णानंद मौर्य को एम०एस-सी० एजी० (एनिमल हसबार्ड्री एण्ड डैयरिंग), निधि कुमारी को एम०एस-सी० एजी० (जेनेटिक्स एण्ण्ड प्लांट ब्रिडिंग), सपना को वर्ष-2023, एम०एस-सी० एजी० (एंटोमालॉजी), दीपांशु को एम०ए० जनसंचार एवं पत्रकारिता (आवासीय परिसर), अलीशा इद्रीशी को एम०ए० दर्शन एवं धर्म (आवासीय परिसर), आकांक्षा मिश्रा को एम०ए० मानव चेतना योग विज्ञान एवं चिकित्सा (आवासीय परिसर), शोभित मिश्रा को एम0एस-सी० कम्प्यूटर विज्ञान (आवासीय परिसर), उत्कर्ष सिंह को एल०एल०एम० (आवासीय परिसर), प्रज्ञा तिवारी को एम०एस०डब्ल्यू०, बिपेन्द्र कुमार पाण्डेय को एम०ए० गवर्नेन्स इन पब्लिक पालिसी (आवासीय परिसर), अजीत कुमार को वर्ष 2024 अनुक्रमांक 222201 एम०टेक० इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), विपुल कुमार को एम०टेक० मैकेनिकल इंजीनिरिंग, (आवासीय परिसर), शिमाली पाण्डेय को एम०एस-सी० जियोलोजी (आवासीय परिसर), दिव्या सिंह को एम०पी०ए० (आवासीय परिसर), आशीष कुमार जादिया को एम०एफ०ए०-पेंटिंग (आवासीय परिसर), अंकिता मिश्रा को एम०एस० डब्ल्यू० अक्षिता शुक्ला को एम०पी०ए० (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

 वही दानस्वरूप स्वर्णपदक के लिए 17 पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए रणंजय स्वर्ण पदक मानसी सिंह को एम०ए० हिन्दी, रणवीर स्वर्ण पदक शालू वर्मा को एम०ए० संस्कृत, साहित्य महारथी डा० रमा शंकर तिवारी स्वर्ण पदक गौसिया नसीम को एम०ए० अंग्रेजी, गणेश दत्त शुक्ला स्वर्ण पदक आशुतोष मिश्रा को एम०ए० प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, डा० डी०एस० भाकुनी स्वर्ण पदक हिमाँशु प्रताप सिंह को एम०एस-सी० रसायन विज्ञान, सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक श्रद्धा यादव को बी०ए०, राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक आर्यन प्रताप सिंह को बी०एस० सी०, सर पदमपत सिंहानिया स्वर्ण पदक वैभव पाण्डेय को बी0कॉम०, रमेन्द्र मोहन मिश्र स्वर्ण पदक श्रद्धा वर्मा को बी०एस० सी० प्राणि विज्ञान, स्व० एस० पी० तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक चन्द्र सेन यादव को एम०ए० अर्थशास्त्र, गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक जोया हसन को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर), डा० विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक शिवानी राय को एम०ए० इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), ई० एस० चन्द्रशेखर स्वर्ण पदक सूरज तिवारी को एम0एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर), स्व० राम कृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक उन्नति मिश्रा को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), स्व० राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक पीयूष तिवारी को एम०बी०ए० मार्केटिंग आवासीय परिसर, स्व० डॉ० प्रदीप कुमार सिंह स्मृति स्वर्ण पदक उज्ज्वल को एम०ए० राजनीति शास्त्र, स्व० विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक कौशिकी पाण्डे को स्नातक स्तर पर संगीत विषय की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।