पितृपक्ष लगते ही पितरों के श्राद्ध के लिए लोगों का तीर्थ यात्रा पर जाना शुरू

अयोध्या।पितृपक्ष लगते ही लोग अपने पितरों को खुश करने के लिए जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए गांव-गांव से लोगों का जाना शुरू हो गया है । इस दौरान लोग अपने अपने पूर्वजों को याद करते हुए श्राद्ध कर्म करते है । इसी कड़ी में ग्राम सभा रसूलाबाद के रामनयन दुबे ने भी अपने पितरों के श्राद्ध के लिए बड़े ही धूमधाम से भव्य यात्रा निकाली । उन्होंने पूरे उत्साह के साथ रसूलाबाद गांव और बाजार का भव्य भ्रमण यात्रा का किया । इस अवसर पर गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने हर्षपूर्वक भाग लिया। यात्रा में ब्राह्मण समाज से लेकर गांव व बाजार के लोग उपस्थित रहे।

अयोध्या में 27 को होगा निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर

अयोध्या।27 सितंबर को कारसेवक पुरम मे श्रद्धेय अशोक सिंहल की 98 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अशोक सिंहल फाउण्डेशन द्वारा चतुर्थ निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं सहायता उपकरण वितरण शिविर का होगा आयोजन।शिविर में असहाय दिव्यांगो को कृत्रिम हाथ पैर, कैलिपर, तिपहिया- साईकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी तथा व्हीलचेयर आदि निःशुल्क किया जाएगा वितरण। अयोध्या जनपद एवं पास पड़ोस के जिलों के दिव्यांग,माता बहनो की सेवा के लिए पिछले तीन वर्षों में 3000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

इस वर्ष श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के माध्यम से निःशुल्क रक्त, ECG, BP एवं मधुमेह की जाँच भी की जाएगी तथा फिजिशियन चिकित्सकों का एक दल भी 5 दिन तक यहाँ सेवा देगा। अशोक सिंघल नेत्र चिकित्सा संस्थान के माध्यम से शिविर में निःशुल्क नेत्रों की जाँच कर उनको चश्मे भी किए जाएगे वितरित।अशोक सिंघल फाउंडेशन एवं विश्व हिंदू परिषद और भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उपकरण वितरित शिविर का होगा आयोजन।कारसेवक पुरम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव/ विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय ने दी जानकारी।

धूम धाम से मनाया गया ॐ शिवालय परिवार सिंधी समाज का 17 वा श्री गणेश महोत्सव

अयोध्या । रामनगर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन ॐ शिवालय मंदिर परिसर में धूम धाम से मनाया गया 11 दिवसीय श्री गणेश महोत्सव पूज्य महंत श्री गणेश राय दास जी ने जानकारी दी इस दिव्य अवसर पर अनेकों प्रकार के कार्यक्रम अयोजन किया गया प्रथम दिन गौरी पुत्र श्री गणेश का जन्मोत्सव मनाया गया भक्तो ने धूम धाम से प्रभु की छठी महोत्सव का आयोजन किया, छप्पन भोग से प्रभु का भोग लगाया गया और 11 दीन निरंतर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इस दिव्य उत्सव में माता आशा राय,सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार मोटवानी, मुखिया धर्मपाल रावलानी सहित तुलसीदास,राजेश संगतानी,ठाकुरदास, कार्तिक, किशोर वलेचा,संतोष मोटवानी, हर्ष संगतानी ,राम संगतानी, संजय सहता,हरिकुमार,राजेश जसवानी, रेशमा अंदानी, जया खत्री, हिमाशी खत्री, सरिता मोटवानी,काजल,मुस्कान,दृष्टि,भक्ति,भावना,मधु,रितिका आदि अनेकों भक्त निरंतर सेवा में समर्पित रहे।

शिक्षा- शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना

अयोध्या।कामता प्रसाद सुंदरलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालयअयोध्या शिक्षक संघ इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के आवाहन पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सरकार की शिक्षा- शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना दिया।वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य के खिलाफ शिक्षकों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया और सरकार से मांग की वह यूजीसी 2018 की नीतियों को पूर्ण रूप से लागू करें। साथ ही ओ पी एस की बहाली करें।

इस विरोध प्रदर्शन में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रो अमूल्य कुमार सिंह ,विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी डॉ जन्मेजय तिवारी महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो ओपी यादव प्रो आशुतोष सिंह, प्रो अशोक कुमार मिश्र, प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो पवन कुमार सिंह , प्रो कविता सिंह प्रो उपमा वर्मा ,प्रो वन्दना जयसवाल, डॉ पूनम जोशी, डॉ रिचा पाठक डॉ उमापति डॉ संतोष कुमार सरोज,डा सूरज प्रसाद,डॉ संत लाल, डॉ रमेश प्रताप सिंह डॉ अखिलेश साहित्य विभिन्न प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रही।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज करेगी सम्मानित

अयोध्या।अवध विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह आज, राजपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शिरकत, 116 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक, 180 छात्र-छात्राओं को देगी एचडी की डिग्री, विश्वविद्यालय के और छात्र-छात्राओं को भी दी जाएगी डिग्री, 10:00 बजे शुरू होगा दीक्षांत समारोह।
रोजगार मेला का आयोजन 21 को

अयोध्या।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक तक है, प्रतिभाग कर सकते है।

अभ्यर्थी  rojgaarsangam.up.gov.in एवं  ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों,बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर, बेनीगंज, अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है । इस बात की जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।
अयोध्या में आज होगा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन
अयोध्या।उप मुख्यमंत्री, उ०प्र० केशव प्रसाद मौर्य जी का आज दिनांक 20 सितम्बर 2024 (शुक्रवार) को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यकम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री  लगभग 11:20 बजे राजकीय आई०टी०आई०, बेनीगंज, अयोध्या में योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्धा महाराष्ट्र से पी०एम० विश्वकर्मा कार्यक्रम के  प्रधानमंत्री  की लाइव स्ट्रीमिंग में सम्मिलित होंगे एवं विश्वकर्मा लाभार्थियों को स्किल प्रमाण-पत्र प्रदान करेगें।

तत्पश्चात हनुमानगढ़ी महराज व प्रभु श्री राम लला के दर्शन-पूजन करेंगे एवं सर्किट हाऊस, अयोध्या में पार्टी पदाधिकारियों एवं मा जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम में एमएसएमई डीएफओ कानपुर द्वारा 20 विश्वकर्मा कारीगरों के उत्पादन एवं कला की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक एमएसएमई  अविनाश कुमार अपूर्व कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और अधिक जानकारी के लिए उनके दूरभाष नंबर 7011881668 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधुओ से उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कवरेज करने का आवाहन किया है।
अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 20 सितम्बर को होने वाले 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर 11 बजे पूर्वाह्न फाइनल रिहर्सल किया गया। रिहर्सल की शुरूआत कौटिल्य प्रशासनिक भवन से कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में दीक्षांत के सम्मानित सदस्यों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। डोगरा रेजिमेंट के आर्मी बैंड धुन के साथ शोभायात्रा स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह के लिए प्रस्थान किया।

कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्दे मातरम, पर्यावरण गीत व कुलगीत से की गई। इस दौरान कुलपति द्वारा कुलाधिपति को पुस्तक ग्रन्थ एवं स्मृृति चिन्ह भेट करने का पूर्वाभ्यास किया। कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्रों को दीक्षोपदेश का पूर्वाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात कुलपति द्वारा स्वर्णपदक छात्रों को स्वर्णपदक वितरण का क्रमश: अभ्यास कराया गया। इस दीक्षांत समारोह के आकर्षक विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चें एवं अन्य जनपद की आगंनबाड़ी कार्यकत्री होगी। इनकों समिति के सदस्यों के दिशा-निर्देशन में मंच पर किट प्राप्त करने का पूर्वाभ्यास किया। कार्यक्रम का सफल संचालन का पूर्वाभ्यास प्रो0 एसएस मिश्र द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ रिहर्सल का समापन किया गया। फाइनल रिहर्सल के दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी, कार्यपरिषद सदस्य एवं विद्यापरिषद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि 29 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनेस्को एमजीआईईपी, महात्मा गांधी शांति एवं सतत् विकास शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के चैयरमैन प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी रहेगी। कुलपति ने बताया कि भारत सरकार के डिजी लाकर में सत्र 2023-24 के दो लाख 228 उपाधियां कुलाधिपति के कर कमलों से अपलोड किया जायेगा।

इस दीक्षांत समारोह में कुल 102 छात्र-छात्राओं को 116 स्वर्णपदक प्रदान किए जायेंगे। जिनमें कुलपति स्वर्णपदक 33 एवं कुलाधिपति स्वर्णपदक 66 तथा दानस्वरूप स्वर्णपदक के रूप में 17 पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 170 पीएचडी उपाधि दी जायेगी।

विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि 20 सितम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह प्रात: 11 बजे के स्थान पर अब 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा। सभी स्वर्णपदक एवं उपाधिधारक छात्र-छात्राओं व आमंत्रित आगंतुकों को हर हाल में 9:30 बजे तक स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में स्थान ग्रहण कर लेना होगा। 10 बजे के बाद प्रवेश रोक दिया जायेगा। परिसर में दीक्षांत निमंत्रण कार्ड के बिना समारोह में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी को अपना एक परिचय-पत्र लाना अनिवार्य होगा। दूसरी ओर परिसर में दो पहिया वाहनों की पार्किंग अधिष्ठाता छात्र कल्याण भवन के नीचे से लेकर श्रीराम शोधपीठ तक की जायेगी। वही चार पहिया वाहन अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से लेकर दीक्षा भवन तक की जायेगी।

13 दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

अयोध्या l बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जनरल ई0डी0पी0 के अंतर्गत मेंहदी नेल आर्ट एवं टैटू मेकिंग कार्यक्रम का समापन आर सेटी अयोध्या द्वारा मेंहदी , नेल आर्ट एवं टैटू मेकिंग का 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो 06 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक चलाया गया जिसका मूल्यांकन दिनांक 18 सितंबर 2024 को हुआ l जिसमे राज्य नियंत्रक आर-सेटी (A&QA)उत्तर प्रदेश श्रीमती अनुपमा सिंह, तथा संस्था के निदेशक श्री अविनाश किशोर एवं संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को आज प्रमाणपत्र वितरण किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी l

दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाकर झूम उठे मेधावी

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में 595 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 27 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया गया। प्रदेश की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक पाकर सभी मेधावी खुशी से झूम उठे। पदक पाने के बाद छात्र-छात्राएं सेल्फी लेते नजर आए और एक दूसरे को बधाईयां दीं।

मेधावियों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। कुलाधिपति स्वर्ण पदक आठ, कुलपति स्वर्ण पदक 11 तथा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक आठ मेधावियों को दिया गया। कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि छह मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के एक- एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। 11 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया गया जिसमें स्नातक के सात, स्नातकोत्तर के तीन व पीएचडी के एक मेधावी छात्र शामिल रहे। इसी क्रम में स्नातक के सात व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 595 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गईं। जिसमें स्नातक के कुल 330, परास्नातक के 238 तथा पीएचडी के कुल 27 छात्र-छात्राओं को उपाधि?ां दी गईं। आशुतोष सिंह ने बताया कि कुलाधिपति की मौजूदगी में 2023-24 के 595 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की डिग्रियों को भारत सरकार के डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया गया है।