भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं : गिरजेश कसौधन
मनकापुर (गोण्डा )। मनकापुर मे तैनात एक राजस्व अमीन द्वारा राजस्व वसूली की आड़ मे रिश्वतखोरी करने तथा तानाशाही रवैया अपनाते हुए बकायेदार व्यापारियों तथा महिलाओं को गाली गलौज देने के विरोध में अधिवक्ता बंधुओ के साथ पीड़ित दर्जनो व्यापारिओ ने गिरजेश कसौधन उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद नंदनी नगर व अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार संघ के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मनकापुर तथा तहसीलदार मनकापुर को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के साथ 111 व्यापारियों का हस्ताक्षर पत्र भी अमीन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए दिया, बताते चले कि पिछले दिनों कथित रूप से राजस्व अमीन का रिश्वत मांगते हुए एक आॅडिओ / वीडियो भी वायरल हुआ था, ज्ञापन देने के बाद गिरजेश कसौधन ने कहा कि भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा, भ्रष्टाचार करने वाला कितनी भी पहुँच रखता हो । श्री कसौधन ने कहा कि व्यापार मे अनुकूल परिस्थिति ना होने के कारण हमारा व्यापारी बैंक का कर्जदार हो गया है, व्यापारी ना तो बईमान है ना ही अपराधी है, फिर उसके साथ अपराधिओं वाला सलूक क्यो किया जाता है। श्री कसौधन ने बताया कि पूरा सबूत होने के बाद भी आरोपी अमीन पर कार्यवाही क्यो नहीं हो रहीहै। ज्ञापन के एक सप्ताह के भीतर यदि कार्यवाही नहीं होगी तो हम व्यापारियों के साथ लखनऊ विधानसभा पर धरना करेंगे ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ मनकापुर के अध्यक्ष जेपी तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता भानू प्रताप मिश्रा , संजय गुप्ता, विनय तिवारी, विक्की राय, राकेश सिंह, किशन कुमार, पंकज पाठक तथा व्यापारियों मे सोनू चौहान, हैप्पी जायसवाल, विजय कुमार, प्रेम मोदनवाल, सूरज लाल, राहुल, दुर्गेश गुप्ता सहित दर्जनो व्यापारी उपस्थित रहे।
Sep 20 2024, 14:19