बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, समाज का नाम रोशन करने वाली महिलाओं को भी दिया सम्मान
गया। गया शहर के मगध मेडिकल कॉलेज कलेर में बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति, गया जिला युवा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार प्रजापति मौजूद हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सुमन और संचालन ध्रुव प्रजापति ने किया।
इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. खासकर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में जिन छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक लाए, उन्हें सम्मानित करते हुए सर्टिफिकेट समाज के द्वारा दिया गया. वहीं, इस अवसर पर महिलाओं को भी मंच दिया गया. महिलाओं ने अपने समाज के संबंध में कई तरह की बातें रखी।
बिहार कुम्हार प्रजापति समाज में शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर का पद पाने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है. वक्ताओं का कहना था, कि इन महिलाओं ने बगैर किसी पैरवी के यह मुकाम हासिल किया है और समाज का नाम रोशन किया है. ऐसी महिलाओं को हम लोग सम्मान करते हैं. वहीं, हमारी अगली कोशिश यह होगी कि महिलाएं घर से निकलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के तत्वावधान में शैक्षणिक क्षेत्र में बेहतर प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित किया गया है. वहीं उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया है. सत्येंद्र प्रजापति ने कहा कि आज हमारा समाज पिछड़ा हुआ है, लेकिन हमारे समाज की महिलाओं ने अपने मेहनत के बूते बगैर किसी पैरवी के प्राचार्य शिक्षक, प्रोफेसर समेत अन्य नौकरियों में पद हासिल किया है. यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है. हम चाहते हैं कि हम लोगों को राजनीति में भागीदारी मिले. एसटी में हमें सम्मिलित किया जाए, ताकि सरकार के योजनाओं का लाभ मिले. हमारा समाज पिछङापन वाला है. ऐसे में सरकारी मदद हो तो हमारे समाज की प्रतिभा राज्य देश और विदेश में अपना कमाल दिखा सकती है.
कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा कि हम लोगों ने आज छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है, जो कि काफी बेहतर प्रदर्शन शैक्षणिक क्षेत्र में कर रहे हैं. इन्होंने भी कहा कि क्षेत्रवार सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि ज्यादा भीड़ न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. यह भी कहा कि हमारे समाज में अच्छे पद पर रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया है. वहीं, बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के राजकुमार प्रजापति ने कहा कि शैक्षणिक जागृति को लेकर हम लोग आए दिन इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं. इसका काफी अच्छा असर हो रहा है। वहीं बच्चों के अलावा महिलाओं को घर से बाहर निकलने का भी मौका दिया जा रहा है. महिलाएं काफी कठिनाइयों से जुझती है. उनकी पहचान नहीं बन पाती है. अब हम लोग समाज में ऐसी प्रतिभाशाली महिलाओं की पहचान को मंच दे रहे हैं. हमारे समाज में कई महिलाएं प्रोफेसर डॉक्टर शिक्षक है.
इस मौके पर सुदामा प्रजापति, कृष्ण कुमार अजय, जितेंद्र प्रजापति, पिंटू प्रजापति, आनंद गौरव, राजीव रंजन प्रजापति, डॉ आर कुमार, अजय प्रजापति समेत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष प्रजापति।
Sep 15 2024, 18:57