गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया, नजारा देख कर लोगों की जुट गयी भीड़, जानिए

गया। बिहार के गया में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया। दरअसल, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-किउल रेलखंड पर वज़ीरगंज स्टेशन एवं कोल्हना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर व गोविंदपुर गांव के निकट ट्रेन का इंजन पटरी से उतर कर खेत में चला गया।

रेल सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि शुक्रवार की शाम वजीरगंज स्टेशन के डेडलाइन किमी 107/7 में इंजन संख्या WDG4-70154 डेड इंजन खड़ी थी। जिसे जोड़ कर ले जाने के लिए डीजल इंजन WDG4-70022 डेडलाइन में शंट किया गया। इस दौरान किसी तरह इंजन में टच होकर डेड इंजन रॉल डाउन हो गया और डेडलाइन इंड में जाकर पटरी से इंजन उतर कर इंजन का आधा हिस्सा जमीन पर उतर गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस घटना के संबंध में इंजन का शंटिंग करने वाले ड्राइवर और पोर्टर से पूछताछ भी की गई है लेकिन दोनों कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं।

इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंजन को लूप लाइन में गया की ओर चलाया जा रहा था और यह घटना हो गई। रेलवे सूत्र के अनुसार इंजन के साथ कोई कोच नहीं जुड़ा हुआ था। इंजन लूप लाइन पर आगे चलकर बेपटरी हो गई और कुछ दूर पर ही जमीन पर आ गई। मानो इंजन पटरी से नीचे उतर कर सड़क से गुजरने लगी।

पास में रहे लोगों ने जब यह नजारा देखा तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग ये जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर ट्रेन का इंजन खेत में कैसे चलने लगी? इसके पीछे का कारण क्या हो सकता है। परंतु किसी को ये माजरा समझ में ही नहीं आया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की राहत दल की टीम घटनास्थल के पास पहुंची। जो बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य करने में जूट गए।

पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया में मेयर का ढोल बाजे के साथ हुआ स्वागत, मेयर ने कहा- सत्य की जीत हुई

गया. पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का शनिवार को गया नगर निगम में भव्य स्वागत किया गया. ढोल बाजे व फूल-मालाओं के साथ मेयर गणेश पासवान का पार्षदों ने स्वागत किया है. इस बीच मिठाइयां भी बांटी गई।

इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तत उपस्थित थे. सभी ने मेयर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. जानकारी हो, कि पटना हाईकोर्ट में एक निर्णय में सामान्य प्रशासन विभाग के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसके तहत गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को पासवान जाति के बजाय बंगाली जाति का बताया गया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद मेयर के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई है.

शुक्रवार को आए हाई कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को डिप्टी मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का भव्य स्वागत नगर निगम में किया गया. इस दौरान दर्जनों पार्षदों ने फूल माला पहनकर मेयर वीरेंद्र पासवान का स्वागत किया. वहीं, वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा है, कि यह सत्य की जीत हुई है. हमारे साथ कुछ लोग षडयंत्र रच रहे थे, जो एक बार फिर से विफल हो गए हैं. एक बार फिर सच्चाई जीती है, हाई कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है.

वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कास्ट स्क्रुटनी कमेटी में शामिल गया के सिटी डीएसपी, डेल्हा थाना सहित अन्य जमादार द्वारा जो जांच किया था, कोर्ट ने जिलाधिकारी के स्तर से उसकी पुन: जांच कराई गई और पूर्व की जांच गलत साबित हुई. कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सब सही हो गया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमसब मिलकर गयाजी का विकास को और गति देंगे।

वहीं, समाजसेवी संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं। उनका नाम है वीरेंद्र जो वीरों में इंद्र के सम्मान है। 

उन्होंने कहा कि सत्य को आप जितना चाहे परेशान कर सकते हैं लेकिन पराजित नहीं कर सकते। पटना हाई कोर्ट ने जिस तरह से अपना फैसला को सुनाया है वह काबिले तारीफ है। पितृपक्ष मेला में तैयारियां पर उन्होंने कहा कि इस बार की तैयारी थोड़ा विलम से शुरू हुआ है लेकिन व्यवस्था फिर भी अच्छा है। जिस प्रकार से यहां के जिलाधिकारी और नगर निगम के अधिकारी दिन-रात लगकर मेहनत कर रहे हैं वह बेहतर रंग लाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर दिया बड़ा बयान, बोले- हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत

गया। बिहार के गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जमीन सर्वे में हो रही परेशानी पर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा कि हम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, बिचौलिया सरकार के कामों को बदनाम करता है। आम जनों को असुविधा में डाल रहा है उसके कामों को पेचीदा बना रहा है। ऐसी सूचना हमें भी मिली है लेकिन सरकार सचेत है सभी पदाधिकारी को उचित निर्देश दे दिया गया है।

हम समझते है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी, अगर दिक्कत होगी तो निश्चित तौर पर शार्ट आउट किया जाएगा। दिक्कत करने वाले जो बिचौलिया और पदाधिकारी है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा है कि 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है लेकिन मिथिला में कोई विकास नहीं हुआ तो सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि 15 साल भी 2005 से पहले उन्होंने एकछत्र राज किए थे। आज तो संयुक्त की सरकार है दो - तीन मिलकर के काम कर रहे हैं। उस दिन तो अकेले राज कर रहे थे, राष्ट्रपति को बाध्य कर रहे थे। रूस में बैठकर साइन करा देते है। ताकि राष्ट्रपति शासन खत्म हो इतना प्रभावशाली लालू यादव थे तो उस समय क्यों नहीं कर रहे थे जो आज कह रहे हैं।

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार का निशान साधा है। रूस और यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए पीएम कबूतर उड़ा रहे हैं लेकिन नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में हिंसा पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मणिपुर के बारे में कुछ ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर बोला जा रहा है। मणिपुर के बारे में हम लोगों को भी पता है छिटपुट घटनाएं होती रहती है। बिहार और यूपी में भी होता रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार है वहां भी हो रही है। उसके बारे में उन लोग चिंता क्यों नहीं व्यक्त करते हैं। घटनाएं घटना एक चीज है। घटना के बाद कार्रवाई करना दूसरी चीज है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

मेयर के साथ नगर आयुक्त ने किया पितृ पक्ष मेला क्षेत्र का निरीक्षण, बोले- अतिथि देवो भव के तर्ज पर होगा तीर्थ यात्रियों का स्वागत

गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम चरण में जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन रात-दिन युद्धस्तर पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को अंजाम दे रहे है। जिला प्रशासन से लेकर निगम प्रशासन तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त व पार्षदों ने सबसे पहले सीताकुंड के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित अधिकारियों को कई व्यवस्थाओं से जुड़ी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद विष्णुपद के देवघाट बने पंडाल, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया।

उस दौरान उन्होंने सफाईकर्मी घाट व पूरे मेला क्षेत्र का चकाचक रखे। इसके अलावा देवघाट पर बने शौचालयों की बेहतर एवं नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुंड तालाब, अक्षयवट सहित कई स्थलों का भी निरीक्षण कर कई जरूरी निर्देश दिए गए। 

मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम इस बार पिछले साल से और बेहतर और ऐतिहासिक तैयारियों में जुटा हुआ है। यही कारण है कि लगातार निरीक्षण व बैठक सभी व्यवस्थाओं पर काम तेजी गति में की जा रही है। सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि तीर्थयात्री यहां से लौटे तो अच्छी संदेश लेकर लौटे।

वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू होना है, जिसको लेकर महीने पूर्व से निगम हर तीर्थयात्रियों की सुविधा देने के लिए गंभीर और कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से धार्मिक नगरी गयाजी में तीर्थयात्रियों का स्वागत अतिथि देवो भव के तर्ज पर की जाएगी। ताकि विश्व स्तर पर गयाजी की नाम और पहचान स्थापित हो। 

उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट, पनसाला, शिविर, तोरण द्वार सहित अन्य व्यवस्था की जा रही है।

मौके पर पार्षद विनोद यादव, अंजली देवी, अमृता सिंह, ओम यादव सुरेन्द्र कुमार यादव, चुन्नू खां, जय प्रकाश उर्फ छोटू, रणधीर कुमार गौतम, साकेत सिंह उर्फ भगत, धर्मेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मुन्ना पटवा, कुंदन कुमार, डिम्पल कुमार, अशोक कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आहर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत, स्नान करने के लिए बुजुर्ग पानी भरे आहर में गया था

गया/शेरघाटी। बिहार के गया में आहर में डूबने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल, गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग की मौत आहर के पानी में डूबे जाने की वजह से हो गई।

यह मामला फजलाहा गांव का है। जहां के रहने वाले नागेश्वर पासवान एक बुजुर्ग की मौत आहर में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि स्नान करने को लेकर बुजुर्ग ने पानी भरे आहर में उतरा था, जो आहर गहरे पानी में डूब गया। बताया जाता है कि मृतक निःसन्तान था। घर वालों ने जिसकी अंतिम संस्कार कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन का मगध प्रमंडलीय बैठक हुआ सम्पन्न, मगध प्रमंडल के सभी जिले के फोटोग्राफर हुए शामिल

गया। गया शहर का स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया के द्वारा मगध प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मगध प्रमंडल के सभी जिला गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद एवं रोहतास जिला और नालंदा जिले लोग उपस्थित हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पटना में 18, 19, 20 अक्टूबर को फोटो, वीडियो एक्सपो किया जा रहा है। जिसका पोस्टर लांच किया गया। 

इस बैठक में सभी जिला के फोटोग्राफर अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने जिला के संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया फोटोग्राफर फेडरेशन के जनरल सचिव एवं फोटो वीडियो एक्सपो के ऑर्गेनाइजर राकेश तिवारी एवं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के जनरल सचिव गणेश कुमार उपस्थित हुए। इस बैठक का संचालन मगध प्रमंडल के अधिकारी एवं गया जिला के सचिव अमित कुमार उर्फ मुन्ना के द्वारा किया गया।

इस बैठक में उपस्थित बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन गया के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष बैजू शर्मा, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, मीडिया प्रभारी रोबिन कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी लंबू जी उर्फ अवनीत कुमार एवं कोर कमेटी के सदस्य गौतम कुमार, रवि कुमार, शंकर कुमार, अनुज कुमार आशुतोष कुमार, राजेश कुमार, सुरेश प्रसाद, राकेश कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई में टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर और एक अन्य अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा, राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस बरामद

गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव और विजय साव उर्फ मुखिया को एक पीस देशी कट्टा, दो पीस देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी ने बताया कि टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव को डेल्हा थाना क्षेत्र के कुजाप गांव में आने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कुजाप गांव पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग खदेड़ कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम मनोज यादव, पिता-स्व हरदेव यादव, कोंच थाना क्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला बताया। 

इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि पूर्व की घटनाओं में उपयोग किए गए संगठन के हथियार खैरा गांव के रहने वाले विजय साव उर्फ़ मुखिया को घर में रखने के लिए दिए है। इसके बाद उसका घर पर छापेमारी किया गया और घर से एक पीस देसी कट्टा, दो देशी राइफल और 28 पीस जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव के निशानदेही पर विजय साव उर्फ़ मुखिया को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि टीपीसी नक्सली कमांडर मनोज यादव एवं उमेश यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। गिरफ्तार नक्सली कमांडर मनोज यादव पर गया जिले के विभिन्न थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और पुलिस को काफी लंबे वर्षो से तलाश थी, जिसे गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में मगध मोटर्स ने लॉन्च किया कूपे-स्टाइल एसयूवी 'टाटा कर्व', पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध

गया। गया-बोधगया एनएच 83 रोड में मगध मोटर्स ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा इस गाड़ी का अनावरण किया गया।

इस कार के केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए ख़ास तौर पर काम किया गया है. इसमें 6 वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट, कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग, 26 सेमी का डिजिटल कॉकपिट जो मल्टी-डायल-व्यू के साथ आता है. इस एसयूवी को सेफ बनाने के लिए इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है.

इसके अलावा 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें 55kWh और 45kWh की दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं. कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दे रही है. कंपनी का दावा है कि 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी. इसकी बैटरी को 70kW के चार्जर से महज 40 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी, Curvv EV को कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है. इसमें कंपनी ने 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है,इसमें व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फंक्शन भी दिया गया है. V2V सिस्टम की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकते हैं. वहीं V2L की मदद से आप अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेज को पावर दे सकते हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट, इसमें arcade.ev की भी सुविधा दी गई है जो 20 से ज्यादा यूज़फुलऔर ऐप को सपोर्ट करते हैं.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को PETROL में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में और इलेक्ट्रिक में 17.49 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं और आगामी 31 अक्टूबर तक बुक किए जाने वाले यूनिट्स पर ही लागू होंगे. मगध मोटर्स के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जी ने बातचीत में बताया कि टाटा CURVV की पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जनशोरूम में उपलब्ध है और इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि त्यौहार को देखते हुए अभी ग्राहकों की काफी अच्छी बुकिंग आ रही है और टाटा मोटर्स ने अभी अक्टूबर तक के लिए गाड़ियों पर अपने शोरूम के दाम में 03 लाख रूपये तक की (मॉडल के अनुसार) कटौती की है और साथ ही साथ काफी आकर्षक ऑफर भी दे रही है।

इन्होंने मगध वासियों से यह आग्रह किया कि अगर किसी भी गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो एक बार मगध मोटर्स में जरूर पधारे और अपने मनपसंद गाड़ी की बुकिंग कराएं। इस मौके पर मगध मोटर्स के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह, अन्य सभी स्टाफ और विभिन्न बैंक-फाइनेंस कंपनी के लोग एवं ग्राहक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

रोशनी से जगमगाएगा मेला परिसर: डीएम

गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

इस दौरान उन्होंने देवघाट समेत अन्य घाटों पर बन रहे पंडालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में किसी भी बिजली तार का कनेक्शन ढीला या खुला नहीं होना चाहिए। इस हेतु उन्होंने एडीएम राजस्व को जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग गया से विद्युत फिट प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल गया को पूरे मेला अवधि के लिए नियंत्रण कक्ष, संगत घाट एवं सीता कुंड पर कनीय अभियंताओं को तैनात करने का निर्देश दिया। 

इन्हें शामिल करते हुए डीएम ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को सीता पथ घाट, संगत घाट, देव घाट और नवनिर्मित विष्णु पथ घाट जैसे विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात रखने का आदेश दिया है। 

इसके अलावा उन्होंने गया जी बांध से मोहनपुर पुल के पास नये विष्णु पथ घाट तक लगातार पंडाल लगाने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई टाइल्स व स्लैब जगह-जगह टूटे हुए हैं। उन्होंने नगर निगम को मेला शुरू होने से पहले इन्हें ठीक करने और बदलने के निर्देश दिए। 

उन्होंने दर्शनीय स्थलों पर बड़े आकार में पेयजल, शौचालय एवं अन्य चीजों के साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया। 

इसके अलावा उन्होंने एडीएम आपदा प्रबंधन को फल्गु नदी के दोनों किनारों पर ब्रेकेटिंग लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को देखते हुए मजबूत ब्रैकेटिंग की जरूरत है।

निरीक्षण में नगर आयुक्त अनुराग कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, एडीएम राजस्व पारितोष कुमार, एडीएम आपदा प्रबंधन पंकज कुमार, नोडल पदाधिकारी मेला रवींद्र कुमार दिवाकर, एसडीओ सदर किसलय श्रीवास्तव, पर्यटन पदाधिकारी मनीष कुमार, एनडीसी राजीव रंजन समेत , एसडीसी आदित्य श्रीवास्तव एवं स्थानीय पंडागण उपस्थित थे।

बड़ी खबर: गया में कुएं की सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत, जमीन सर्वे का काम कराने आया था गांव, परिजनों में मचा चीत्कार

गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।। दरअसल, यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक लोगों की पहचान ललन कुमार, सुभाष कुमार और टिंकू पांडेय है।

हादसे के बाद डायल 112 को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को कुएं से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, चकसेव गांव में एक युवक कुएं में सफाई के लिए उतरा था। कुछ ही देर बाद उसका दम घुटने लगा। फिर उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी अंदर कूद गया। उसका भी दम घुटने लगा तो उसे बचाने के लिए तीसरे युवक ने कुएं के अंदर छलांग लगाई।

एक के बाद एक तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कएं की गहराई 20 फीट है। उसमें पानी बहुत अधिक नहीं था, इस वजह से उसकी सफाई की जा रही थी। दरअसल बताया जाता है कि यह लोग झारखंड के रांची में रहते थे और वह जमीन सर्वे का काम करने के लिए अपने गांव पर आए हुए थे। गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं हैं और उसकी सफाई करने के लिए कुएं में उतरा था लेकिन दम घुटने लगा इसके बाद एक-एक करके बचाने के लिए तीन लोग कुद पड़े, इसी दौरान दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।