प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में नगर पालिका परिषद बलरामपुर को मिला पुरस्कार

बलरामपुर । नगर विकास एवं नगरीय रोजगार गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री एके शर्मा जी ने नगर पालिका परिषद बलरामपुर को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से एवं नगर विकास व सूडा उत्तर प्रदेश के माध्यम से संचालित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में नगर पालिका परिषद बलरामपुर को प्रदेश में सबसे ज्यादा पथ विक्रताओ को ऋण वितरित किए जाने के क्रम में लालचंद मौर्य अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका के अरविंद सिंह,राम नारायण यादव,अनिल एवं अखिलेश सिंह शहर मिशन प्रबंधक डूडा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लाखों रुपए की कीमत बनवाया गया कलश को देखने वाले लोग हो रहे काफी खुश

तुलसीपुर । नगर पंचायत अध्यक्ष तुलसीपुर द्वारा देवीपाटन रोड बलरामपुर चौराहे पर लाखों रुपए की कीमत बनवाया गया कलश को देखने वाले लोग हो रहे काफी खुश।बताते चलें कि नगर पंचायत तुलसीपुर को एक सुंदर रूप देने के लिए मरहूम फिरोज पप्पू के सपनों को साकार करते हुए वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशां फिरोज तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज के अथक प्रयास के कारण बलरामपुर चौराहे पर कलश चौराहे की स्थापना की गई।

शाम होते ही कलश चौराहे के चारों तरफ लगी रंग बिरंगी लाइटों के कारण कलर्स की खूबसूरती और बढ़ जाती है। कलश चौराहे से निकलने वाले भारत ही नहीं नेपाल के यात्रियों से भरी बस तथा अन्य संसाधनों के माध्यम से जो लोग भी इस कलश को देखते हैं वे सभी लोग कलश चौराहे की स्थापना करने वाले नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभिन्न अधिकारियों का वाह वाही ही करते नजर आते हैं।

इस कलश चौराहे पर पूरी रात रंग बिरंगी लाइटों के कारण मन मोहने वाले खूबसूरती नजारा देखने को ही मिलती है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया की नगर को खूबसूरत बनाने के लिए सरकार से बजट की मांग की गई है ।

बलरामपुर में महर्षि कश्यप जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई

बलरामपुर में महर्षि कश्यप की जयंती पर मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर वैश्य चैयरमैन नगर पालिका परिषद रुपईडीहा ने दीप प्रज्वलित करके हवन पूजन किया।

जनपद बलरामपुर में श्री राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी के प्रांगण में कसौधन समाज के आदिकूल प्रवर्तक महर्षि कश्यप जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया व कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड का पाठ,हवन पूजन व प्रसाद वितरण के साथ किया गया बलरामपुर में मंदिर में महर्षि कश्यप की जयंती मनाई गई।

जिसमें मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर वैश्य चैयरमैन नगर पालिका परिषद रुपईडीहा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वाई पी गुप्ता संरक्षक,ने दीप प्रज्वलित किया जिसमें डॉ उमाशंकर वैश्य चैयरमैन ने कहा कि महर्षि कश्यप सृष्टि के रचयिता हैं।

ब्रह्माजी के मानस पुत्र हैं हमें ऐसे महापुरुषों को हमेशा याद करना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी आध्यात्मिक बन सके और संस्कारवान बन सके पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हर जिले के अंदर सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप की जयंती मनाई जा रही है ।

इस मौके पर कार्यक्रम मे राजकुमार गुप्ता संरक्षक कसौधन युवा मंच,कृष्ण गोपाल गुप्ता अध्यक्ष कसौधन समाज,जय किशन गुप्ता प्रबंधक,सर्वजीत गुप्ता कोषाध्यक्ष,रामगोपाल गुप्ता उपाध्यक्ष,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,मनीष वैश्य,विशुन देव गुप्ता,अजय कसौधन,अरुण देव आर्य,भूपेंद्र कसौधन,रजनीकांत वैश्य,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम मौजूद रहे।

अमर शहीद वीर विनय कायस्थ कि 59वी पुण्यतिथि मनाई गई
बलरामपुर - अमर शहीद विनय कायस्थ की 59वीं पुण्यतिथि पर वीर विनय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। संघ के जिला प्रचारक जीतेन्द्र ,नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ,बलरामपुर फर्स्ट के सर्वेश सिंह,सचिन सिंह ने अमर बलिदानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

1965 के भारत-पाक युद्ध में लेफ्टिनेंट विनय कायस्था ने भारतीय सेना की तरफ से युद्ध करते हुए पाकिस्तान को नाको चने चबवा दिए थे। विनय कायस्था के बलिदान के बाद उनकी स्मृति में शहर के हृदय स्थल पर स्थित चौक का नामकरण वीर विनय चौक के रूप में किया गया। तब से आज तक उन्हीं की स्मृति में प्रतिवर्ष  विनय कायस्था के जन्म दिवस और बलिदान दिवस पर यहां के सम्मानित लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारत माता की जय और विनय कायस्था अमर रहे के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर रवि ज्योति मिश्रा,देव कुमार मिश्रा,सरोज सिंह,विपुल सिंह,मोहम्मद मोहसिन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

12से18 सितंबर तक राष्ट्र संत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी

बलरामपुर। जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में श्री राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में एक बैठक आहूत की गई जिसमें जिले सहित नगर व ब्लॉक के पदाधिकारी हैं उपस्थित रहे बैठक में राष्ट्र संत ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ महाराज की 10वीं पुण्यतिथि पर 12 सितंबर से होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई 12 सितंबर को महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि व उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा उसके बाद गौ सेवा दीन दुखियों की मदद साधु संतों का सम्मान सहभोज वृक्षारोपण व दसवीं पुण्यतिथि पर 10 दीपक जलाकर शिवलोक धाम को विदाई दी जाएगी ।

प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक के नेतृत्व में जिले भर में धूमधाम से दसवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी मंडल प्रभारी सुंदर बाबू सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाठक जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद दुबे जिला मंत्री रामकिशन चौधरी तहसील ब्लाक अध्यक्ष तुलसीपुर नंबाबू चौरसिया उपाध्यक्ष सुग्रीव ब्लॉक मंत्री क|लीदीन तुलसीपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जैयसिंह नंदलाल जायसवाल विनय सिंह संगठन मंत्री सदर उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष गंगा शर्मा कौशिक के मार्गदर्शन में बैठक किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह ने प्रांतीय अधिवेशन पर भी चर्चा की

श्री राम कथा का शुभारंभ से पहले मंगल कलश यात्रा में 300 के लगभग महिलाओं ने शामिल होकर मंगल कलश यात्रा निकाला

बलरामपुर ।बलरामपुर उतरौला ग्राम हाशिमपारा में नव युवक गणेश पूजन महोत्सव द्वारा पांच दिवसीय का संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ से पहले 300 के लगभग महिलाओं ने शामिल होकर मंगल कलश यात्रा का मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर विशिष्ट अतिथि रामचंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य,व रविन्द्र गुप्ता प्रधान हाशिमपारा ने कलश यात्रा जुलूस को रवाना किया।

कलश यात्रा में प्रभु श्रीराम के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया,जिसमें शिव मंदिर से होते हुए काली माई थान मंदिर मे पहुंचकर सभी महिलाओं के कलश में प्रधान रविन्द्र गुप्ता ने कलश मे जल डालकर जुलूस को रवाना करके श्री राम कथा के ग्राउंड मे पहुंच कर कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस दौरान भजनों पर भक्त खूब झूमे रामजी को मन में बसाए रखना.अवध में आए हैं श्रीराम.कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम,मेरे रामजी से कह देना जय सिया राम.आदि भजनों ने भाव विभोर कर दिया।

जिसमें राधे विक्रम गुप्ता अध्यक्ष ने बताया कि श्री राम कथा का श्री अयोध्या धाम से कथा व्यास अमृता त्रिपाठी द्वारा पांच दिवसीय कथा सुनाया जाएगा इस अवसर पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण, रामचंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रविन्द्र गुप्ता प्रधान हाशिमपारा,पंडित लक्ष्मी मिश्रा, रुपेश सोनी,अनूप मिश्रा अश्विनी मौर्या,मंजीत मिश्रा,अनुज गुप्ता दीपक गुप्ता,बेचन गुप्ता,विष्णु गुप्ता,किशन गुप्ता,अमित गुप्ता संदीप गुप्ता गोलू गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,राहुल गुप्ता आडवाणी मिश्रा,विनोद गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद उमेश मिश्रा,प्रेमलाल यादव, लालजी तिवारी नंदनाल शर्मा, कृष्ण कुमार हनुमान कौशल, रूपेश गुप्ता,नीतू गुप्ता,पवन यादव,अंकित चंद्रा बरेली,अमन गुप्ता,उमेश गुप्ता गब्बर छोटकू यादव,दिनेश रामदीन गुप्ता, जगदंबा आदि काफी में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं।

*संत ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज जी की 10वी पुण्यतिथि की तैयारियों को लेकर बैठक*

विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमें पूजय राष्ट्र संत ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज जी की 10वी पुण्यतिथि के कार्यक्रम के संबंध में एक आवश्यक बैठक राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में दिन में 11:00 बजे से आहूत की गई।

बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी नगर के पदाधिकारी वह ब्लॉक सहित सभी पदाधिकारी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। जिससे सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की सहमति से पूरे कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की जा सके।

*डीएम ने किया तहसील उतरौला का निरीक्षण, परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर जताई नाराजगी*

गोंडा- डीएम पवन अग्रवाल ने तहसील उतरौला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। तहसील परिसर में बारिश से जलभराव तथा परिसर में बने कुछ भवन जर्जर अवस्था में पाए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं भवनों की मरम्मत एवं बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान सीलिंग कार्य, देवी आपदा सहायता राशि रजिस्टर, अमल दरामद, आईजीआरएस रजिस्टर, स्वामित्व योजना , खतौनी कार्य , राजस्व अभिलेखागर आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही पर एडब्लुबीएन मंसाराम पांडे एवं रजिस्टर कानूनगो रमेश सिंह को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अभिलेख को व्यवस्थित ढंग से अलमारियों में रखे जाने व पटल के कार्य को देख रहे कर्मचारी का नाम व पद अंकित किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण किया एवं सर्वाधिक पुराने राजस्व वादों को देखा। उन्होंने 3 वर्ष से पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया की तहसील में आने वाले जनमानस से जुड़े कार्यों को समय से पूर्ण करे तथा प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 कार्यालय में बैठक जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुने एसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

कजरी तीज एंव गणेश विर्सजन को दृष्टिगत राप्ती घाट पर सफाई

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए सभी पूजा स्थलों विर्सजन स्थल मार्गों के साफ सफाई चूना पानी आदि की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये गये है पूर्व में समितियों के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बैठक कर व्यापक चर्चा की जा चुकी है।

नगर में स्वछता के साथ दैनिक सफाई अभियान के क्रम में सफाई कार्य नगर के 25 वार्ड में नियमित जारी है,बलरामपुर नगर के समस्त प्रमुख स्थल को,सभी मार्गों,गलियों में सफाई कार्य,फोगिंग और मच्छर मारने हेतु नगर की छोटे बड़े और मझोले नाले - नालियों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, इसके अलावा दैनिक स्वच्छता के क्रम में डोर-टू डोर का काम भी पूरा कर दिया गया है।

दैवीय आपदा पीड़ित से सहायता राशि धोखाधड़ी से हड़पने की मामले के डीएम का सख्त रुख

बलरामपुर । डीएम के निर्देश पर पदीय उत्तरदायित्वों के दुरुपयोग एवं नैतिक पतन पर पंचायती राज अधिनियम 1947 में वर्णित प्रावधानों एवं नियमों के पालन में असफल रहने पर ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) को नोटिस जारी , एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य साहित उत्तर न देने पर पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा-95 (1) (छ:) (तीन) के तहत होगी कारवाही

बलरामपुर 05 सितंबर 2024

ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) जाबिर अली पुत्र साबिर अली थाना रेहरा बाजार तहसील उतरौला द्वारा पीड़ित श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी कालू बनकट (बिलरिया ) थाना रेहरा बाजार तहसील उतरौला जिनकी चार पुत्रियां की मृत्यु कुआनो नदी में डूब कर हो जाने के कारण देवी आपदा के अंतर्गत उनके खाते में 16 लाख रुपए दिनांक 16 जुलाई 2024 को प्रेषित किए गए थे। जिनमें से 6 लाख रुपए ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) द्वारा जालसाजी एवं धोखाधड़ी से निकाल कर हड़प लिया गया था।

ध्यातव्य है कि पीड़ित जन्नतुननिशा पत्नी राजू द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2024 को डीएम पवन अग्रवाल को जनता दर्शन में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। डीएम पवन अग्रवाल द्वारा उक्त शिकायत की एसडीएम उतरौला द्वारा मामले की जांच कराई गई। एसडीएम उतरौला की जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) द्वारा श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू से कुटचारित ढंग से अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर देवी आपदा सहायता राशि के रुपए 6 लाख हड़पे जाने की शिकायत को सही पाया गया।

जिस पर डीएम द्वारा सख्त रुख एवं निर्देश पर दिनांक 30 अगस्त 2024 को ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। एफआईआर दर्ज कराने के बाद डीएम द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) को प्रधानी से हटाने की कारवाही प्रारंभ करा दी गई है ।

डीएम द्वारा दैवी आपदा सहायता राशि प्रदान किये जाने जैसी शासन के महत्वपूर्ण योजना में पीड़िता से धोखाधड़ी करते हुए अपने पदीय उत्तरदायित्वों का दुरूपयोग कर नैतिक पतन तथा उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 में वर्णित प्राविधानों एवं नियमों के पालन में असफल रहने पर उ०प्र० पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा-95 (1) (छ:) (दो-"ऐसे अपराध या अभियोग लगाया गया हो अथवा दोषारोपण किया गया हो, जिससे नैतिक पतन अन्तर्ग्रस्त हो।" एवं "तीन-उसने अपने पद का दुरूपयोग किया हो अथवा इस अधिनियम अथवा तदन्तर्गत बनाये गये नियमों द्वारा आरोपित कर्तव्यों के पालन में लगातार असफल रहा हो अथवा उसका इस प्रकार बना रहना जनहित में वांछनीय न हो") के अन्तर्गत ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) को एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने एवं साक्ष्य प्रस्तुत न किए जाने पर प्रधान पद से हटाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दिए जाने की नोटिस निर्गत किए जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को दिया गया है।

यदि निर्धारित समयान्तर्गत ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया का साक्ष्य सहित उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो उ०प्र० पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा-95 (1) (छ:) (तीन) के अन्तर्गत प्रधान पद से हटाए जाने की कार्यवाही कर दी जायेगी ।