आरटीओ प्रशासन ने की राजस्व कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक
![]()
अयोध्या ।शासन की मंशानुसार अयोध्या संभाग में राजस्व लक्ष्यों की पूर्ति एवं वाहनों की फिटनेस, मानक के अनुसार पंजीयन, दर्पण पोर्टल सेवाएँ, आईजीआरएस आदि पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण, आडिट आदि की समीक्षा बैठक आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन कार्यालय अयोध्या में सम्पन्न हुयी, जिसमें सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी व अम्बेडकरनगर के एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन व संभागीय निरीक्षक अयोध्या ने प्रतिभाग किया।
समीक्षा में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि सितम्बर माह में युद्ध स्तर पर कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत- प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें व बकाया वसूली हेतु सबसे बड़े बकायेदारों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करते हुये संभाग के सभी बकाये दारों से दूरभाष व डोर टू डोर नांकिंग की गति तेज करते हुये प्रभावी बकाया कर वसूली करें। उन्होंने अधिकारियों को आरटीओ प्रशासन ने निर्देश दिया कि दलालों अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता के विरुद्ध जीरो टालरेन्स की नीति अपनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये कार्यालय के आस-पास यदि अतिक्रमण, अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय कर उनके विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करें। अयोध्या मण्डल के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को कार्यालय को पारदर्शी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के हस्तक्षेप से मुक्त रखने तथा काउण्टर से कार्य ही कार्य सम्पादित किये जाने के संबंध में भी निर्देशित किया गया।
राजस्व लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्राप्ति ना किये जाने पर आरटीओ द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं निर्देश दिये कि गत वितीय वर्ष के सापेक्ष कम से कम 20 प्रतिशत मासिक एवं क्रमिक वृद्धि हर हाल में सुनिश्चित करें।
निर्देश दिये गये कि यात्री वाहनों एवं माल वाहनों के वाहन स्वामी तथा स्कूल वाहनों के वाहन स्वामियों को कर जमा और फिटनेस, परमिट आदि अद्यतन वैध कराने हेतु दूरभाष पर संपर्क करें और जिला प्रशासन की टास्क फोर्स का भी गठन करवायें। बिना फिटनेस वाहनों, पंजीयन समाप्त वाहनों, आयु सीमा पूर्ण कर चुके वाहनों को नोटिस भेजने, प्रपत्र अद्यतन वैध कराने के निर्देश दिए गए एवं समर्पित वाहनों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
आरटीओ ने कहा कि जो वाहन स्वामी निर्धारित समयावधि में कर जमा नहीं कराते हैं उनके विरुद्ध कर की वसूली भू-राजस्व की भाँति की जायेगी। अतः कर जमा करायें। सभी वाहन स्वामी अपना कर घर बैठे parivahan.gov.in पर जा कर आन लाइन माध्यम से कर जमा कर सकते हैं। इसके लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। मण्डल के सभी जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आर०सी० प्रेषण करने के साथ राजस्व विभाग की बेबसाइट पर मिलान व प्रतिदिन स्टेटस मानिटर करें, जनपदीय व तहसील स्तर अधिकारियों, अमीनों से अनुश्रवण कर कार्यवाही करें।
अनाधिकृत एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों के विरुद्ध स्क्रैपिंग (आरवीएसएफ) की कार्यवाही की जा सकती है, इसलिए वाहन स्वामी तत्काल अपने प्रपत्र वैध करा ले। साथ ही व्यासायिक वाहनों के चालकों को बीमा से आच्छादित कराये जाने की भी समीक्षा की गयी व इसका प्रचार-प्रसार करने के लिये कहा गया। दर्पण पोर्टल की सभी सेवाओं पर पेण्डेन्सी शून्य करने एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। 15 वर्ष पूर्ण सरकारी वाहन को निष्प्रयोज्य करने की कार्यवाही सभी विभागों से करवायें।निजी वाहनों का कमर्शियल प्रयोग, एचएसआरपी आदि पर भी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही व जागरुकता बैठकें आदि के निर्देश दिये गये।
बैठक में आरटीओ ऋतु सिंह, एआरटीओ सुल्तानपुर नन्दकुमार, एआरटीओ अयोध्या आर०पी० सिंह, एआरटीओ अम्बेडकरनगर सत्येन्द्र यादव, एआरटीओ अमेठी सर्वेश कुमार सिंह, आरआई प्रेम सिंह एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।






Sep 10 2024, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k