लालगंज क्षेत्र के गांवों में चलाया गया टीबी रोगी खोजी अभियान,लोगों को किया जागरूक
लालगंज, मीरजापुर। जिले में क्षय रोगियों को खोजने के लिए 9 सितंबर से 20 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को उक्त अभियान को लेकर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार ओझा के निर्देशन में मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर मनिंदर सिंह साथ में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने टीयू लालगंज में चल रहे टीबी अभियान का रानीबारी, सहिरा, रामपुर वासितअली, राजपुर, मानिकपुर आदि गांवों का भ्रमण किया। जिसमें टीम को टीबी रोग के बारे में समझाते हुए सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में बताया गया।
अभियान के दौरान जो टीबी रोगी पाया जाएगा उसको नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए प्रेरित किया जाएगा। वहीं पर क्षेत्रीय पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया कि यह टीमें भीड़भाड़ वाले इलाके, मलिन बस्तियों में क्षय रोगियों को खोजने का काम करेंगी। यदि जांच उपरांत रोगी का सैंपल धनात्मक पाया जाता है तो उसका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। उपचार के दौरान रोगी को उसके बैंक खाते में ?500 प्रति माह की दर से अच्छे खान-पान के लिए दिए जाएंगे।इस दौरान सबिता देवी, आशा सरिता, उर्मिला, राकेश, ललित, प्रदीप बाबूलाल, फूलमती आदि मौजूद रहे।
Sep 10 2024, 19:28