जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया जायजा
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
घटना शामिल आरोपियों के ऐसी सजा मिलेगी की उनकी नस्लें याद रखेंगी -हरिओम पांडेय
अयोध्या। अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र में हुई 16 वर्षीय दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार घटना में शामिल दरिंदों को ऐसी सजा देगी कि उनकी आने वाली नस्लें उसे याद रखेंगी।
रिमझिम फुहार के बीच खंडासा थाना क्षेत्र के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे ने यह बातें पत्रकारों से बात करते हुए कही ,उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है और समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटना करने वालों का कोई जाति धर्म और मजहब नहीं होता है अपराधी सिर्फ अपराधी होता है वह किसी भी जाति संप्रदाय से हो उन्होंने पीड़ित परिवार की सभी मांगों को ध्यान से सुना और कहा कि सरकार उनकी सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कार्यवाही करेगी ।
इस दौरान उनके साथ बीकापुर के विधायक डा अमित सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा आशुतोष मिश्रा अनुपम भाजपा नेता शैलेंद्र मोदी त्रिपाठी हरकेश कुमार शुक्ला बब्बन श्याम बहादुर अन्नू पूर्व प्रधान विष्णु कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अयोध्या से प्रतापगढ़ तक बनेगी एक्सेस कन्ट्रोल के साथ नई 6-लेन सड़क
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से रामनगरी से प्रतापगढ़ तक ग्रीन फील्ड 6 लेन एक्सेस कन्ट्रोल हाईवे निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृत दे दी है। 6 लेन की इस सड़क के निमार्ण हो जाने से अयोध्या से प्रयागराज के मध्य आवागमन में यात्रियों की सुविधाओं में विकास होगा।
नई बनने वाली सड़क वर्तमान सड़क के समानान्तर बनाई जाएगी। वर्तमान में अयोध्या से प्रतापगढ़ टू-लेन तथा प्रतापगढ़ से प्रयागराज 4 लेन की सड़क से आवागमन होता है। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग में पूर्व सांसद के प्रयासों से प्रतापगढ़-सुल्तानपुर 4-लेन की स्वीकृत हो चुका था। अयोध्या से प्रतापगढ़ मार्ग 4-लेन प्रस्तावित था। पूर्व सांसद के प्रयासों से अयोध्या से प्रतापगढ़ तक 6-लेन हाईवे की स्वीकृत प्राप्त हो गई है।
नए 6-लेन हाईवे की स्वीकृत मिलने के बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संत-महंतों तथा अयोध्यावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है।
पूर्व सांसद ने बताया कि अयोध्या प्रयागराज तथा बनारस धार्मिक तथा अध्यात्मिक महत्व के क्षेत्र है। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु तीनों स्थलों में दर्शन पूजन करना चाहते है। नए 6-लेन हाईवे के निर्माण हो जाने से अयोध्या-प्रयागराज के मध्य आवागमन आसान होगा। जिससे श्रद्धालु आसानी से अयोध्या से प्रयागराज जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एयरपोर्ट के निर्माण के बाद वायु मार्ग से अयोध्या पूरे देश से जुड़ गया है। रेलयत्रियों की सुविधा के लिए अयोध्या में अर्न्तराष्टीय स्तर के रेलवे स्टेशन का निर्माण हो चुका है। आसपास के स्टेशन का भी समुचित विकास कराया जा रहा है। नवीन 6 लेन की सड़क निर्माण से दर्शनार्थी सुविधा पूर्वक सड़क मार्ग द्वारा अयोध्या से प्रयागराज की यात्रा कर सकेंगे।
नगर विधायक अयोध्या ने बांटी जीवन रक्षक जैकेट
अयोध्या ।अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने आज गुप्तार घाट पर गोताखोरों व नविको को शासन द्वारा प्रदत्त जीवन रक्षक जैकेटों का वितरण किया।लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अयोध्या श्री गुप्ता ने कहा कि शासन गरीब से गरीब और समाज के अंतिम मुहाने पर खड़े हर व्यक्ति के लिए कर्तव्यबध्य है, इसी कड़ी में उनके द्वारा आप सभी की जीवन रक्षा हेतु लाइफ जैकेट भेजी गई है जिनका आप नियमानुसार सदुपयोग करेंगे, ऐसी मुझे आशा है।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप लोग यहां के निवासी हैं,गुप्तार घाट समेत सभी घाटों की साफ सफाई की भी जिम्मेदारी आपकी ही है क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प स्वच्छ भारत नव्य भारत की परिकल्पना साकार करना ही है।
इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में निषाद व मल्लाह समाज के लोगों समेत जनता मौजूद रही।
व्यक्ति ईमानदारी से सक्षम बनता है: प्रो अभय कुमार सिंह
अयोध्या।का० सु० साकेत महाविद्यालय, अयोध्या के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं हेतु शासन के शासनादेश के अनुपालन में दीक्षारंभ कार्यक्रम के तृतीय दिवस का शुभारंभ छात्र-छात्राओं के पंजीकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण से शुरू हुआ।
आज बी एस- सी बायो ग्रुप के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का कार्यक्रम जे पी एन सभागार हुआ। जिसके प्रभारी प्रो अरविंद कुमार शर्मा रहें। शर्मा जी ने विभागीय सहयोगियों का परिचय कराया। आइक्यूएसी प्रभारी प्रो आशुतोष सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सेमेस्टर प्रणाली में परीक्षा संबंधी जानकारी दी। साथ ही छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सजग सतर्क रहोगे तो आपको ही इसका लाभ मिलेगा । पाठ्यक्रम एवं परीक्षा से संबंधित अधिकृत व्यक्ति से ही संपर्क करें , गलत व्यक्ति से संपर्क में आने पर गलतियों की संभावना बढ़ जाती है।
आप सभी अपने निर्धारित पाठ्यक्रम की कक्षाओं में अध्ययन करे, और विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित समय-समय पर परीक्षाओं में अवश्य उपस्थित हो।जंतु विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सहायक डॉ हरनाम सिंह लोधी ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए महाविद्यालय के सभी संसाधनों का प्रयोग करें। समस्याओं को देखकर ,आप अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें।वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ विपिन कुमार सिंह ने वनस्पति विज्ञान विषय का अध्ययन कैसे किया जाए और वनस्पति विज्ञान के माध्यम से आप किन-किन जगहों पर रोजगार हेतु अवसर प्राप्त कर सकते हैं का विस्तृत चित्रण प्रस्तुत किया ।
महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो अशोक कुमार मिश्र ने रामचरितमानस में श्री हनुमान जी का उदाहरण देते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि जब आप किसी कार्य को करने के लिए चलते हैंऔर उस कार्य के प्रति आपके मन में प्रसन्नता आती है तो अवश्य ही वह कार्य सत प्रतिशत सफल होगा ।महाविद्यालय मे छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर , एन सी सी आर्मी, नेवल विंग सहित महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, छात्रवृति ,कौशल विकास आदि के संदर्भ में जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति की खुद को नियंत्रित करने की क्षमता उसे ईमानदारी से, शक्ति से और नियमित रूप से काम करने में सक्षम बनाती है। इस क्षमता की अनुपस्थिति विपत्तियों का कारण बन सकती है।
किसी व्यक्ति के जीवन में अभ्यास- सामंजस और व्यवस्था प्रदान करता है।वह व्यक्ति को जवाब ,दे ही लेना और सम्मान प्रदर्शित करना सीखना है। साथ ही जीवन में आत्म अनुशासन अति आवश्यक है। यह अपनी कमजोरी पर काबू पाना और नकारात्मक भावनाओं के आगे ना झुकने की ताकत देता है। प्रो अरविंद कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के दीक्षारंभ कार्यक्रम में प्रो आशीष प्रताप सिंह ,डॉ संदीप वर्मा, डॉ अवधेश कुमार शुक्ला, डॉ प्रभात श्रीवास्तव,डॉ अखिलेश सिंह, डॉ रमेश प्रताप सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ महेंद्र, डॉ प्रशांत कुमार सहित विभिन्न प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।
खत्री सभा की बैठक में किया गया सम्मानित
अयोध्या । प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश कार्य समिति की 9 वी बैठक केसरवानी गेस्ट हाउसशहर फैजाबाद अयोध्या में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ महिला खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद की महिला मंडल द्वारा आए हुए महिलाओं व पुरुषों को तिलक लगाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
बैठक के मुख्य अतिथि अजय कुमार मेहरोत्रा संरक्षक संरक्षक प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण वदीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष संजय महिंद्रा मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन ने मुख्य अतिथि स्वागत व अभिनंदन किया । मुख्य अतिथि ने मुरादाबाद निवासी प्रदेश संरक्षक महेंद्र कुमार मेहरोत्रा को वरिष्ठ नागरिक सम्मान तथा वरिष्ठ नेत्र सर्जन वाराणसी डॉक्टर अनुराग टंडन को जाति भूषण व गाजियाबाद निवासी महेश आहूजा को जाती भूषण तथा संतोष साहनी तालबेहट ललितपुर सुदेश खन्ना भदोही श्रीमती सविता चोपड़ा लखीमपुर श्रीमती दर्शना खन्ना मुरादाबाद अमित खत्री आगरा सुमित खन्ना शाहजहांपुर को जाती गौरव सम्मान तथा उत्तर प्रदेश के दसवीं बोर्ड में 99% अंक पाने वाली भदोही की छात्रा कुमारी ओ निका खन्ना को मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया ।
मंच की शोभा प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन संरक्षक प्रांतीय महेंद्र कुमार मेहरोत्रा शोभित टंडन ओम सेठ महेश आहूजा श्रीमती संगीता खन्ना महेश पुरी केके सेठ जेपी कूपर प्रेम नारायण मेहरोत्रा संतोष साहनी सुशोभित कर रहे थे । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजय कुमार मेहरोत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रांतीय खत्री सभा ने अपने चार साल के कार्यकाल में प्रदेश में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अब तक लगभग 25 लोगों को सम्मानित करने का काम किया है 4 वर्ष की उपलब्धि इस बैठक में साफ तौर पर नजर आ रही है कि आज प्रांतीय खत्री सभा 25 से 30 जिलों की सभाओं को प्रांतीय खत्री सभा से जुड़ चुकी है ।
प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश से समाज का व्यक्ति उनकी नीतियों से खुश होकर जुड़ना चाहता है हम ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हैं तथा कार्यक्रम की सुंदरता के लिए तथा आयोजन समिति को बधाई देते हैं बैठक को संबोधित करने वालों में गाजियाबाद से अध्यक्ष अनिल अरोड़ा आगरा के अध्यक्ष अमित खत्री ललितपुर संतोष साहनी मुरादाबाद से महेंद्र कुमार मेहरोत्रा रामपुर से पी एस कपूर शाहजहांपुर से सुमित खन्ना सीतापुर से शोभित टंडन मथुरा से जेपी कूपर लखनऊ सेविजय नाथ खन्ना बाराबंकी से प्रेम नारायण मेहरोत्रा सुल्तानपुर से सुभाष कपूर अंबेडकर नगर से राज नारायण टंडन भदोही से श्रीमती संगीता खन्ना टांडा से भारत धवन फर्रुखाबाद के अध्यक्ष दीपक खत्री लहरपुर से विभु पुरी मुख्य रूप से शामिल थे बैठक में प्रदेश के कोने-कोने से 137 प्रतिनिधि लोगों ने हिस्सा लिया आए हुए लोगों का आभार मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन प्रदेश महामंत्री बृजेश मेहरोत्रा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के *उपाध्यक्ष अजय टंडन प्रदेश संगठन मंत्री सचिन सरीन प्रदेश कोषाध्यक्ष डीसी टंडन खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना मुख्य रूप से बधाई के पात्र हैं ।
अस्वस्थ हुए महंत नृत्य गोपाल दास, मेदांता में कराए गए भर्ती
अयोध्या। राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य हुआ खराब हुआ । बताया जाता है कि बुधवार की शाम 6:30 बजे मेदांता में कराया गया भर्ती,यूरिनरी समस्या और खाने की समस्या को लेकर कराया गया भर्ती, कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा गए महन्त नृत्य गोपाल दास का स्वास्थ्य हुआ था खराब, स्वास्थ्य खराब होने के बाद ग्वालियर में राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को गया था दिखाया।
स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण कल शाम कराया गया मेदांता में भर्ती, स्थिति बनी हुई है गंभीर,मेदांता अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन,पहले भी अस्वस्थ होने पर राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का मेदांता में चल रहा था इलाज।
पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण जरूरी-लल्लू सिह
अयोध्या।विकासखंड मसौधा के एम जे एस एकेडमी नन्दीग्राम भरतकुण्ड में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सोमवार को ट्रीगार्ड सहित वृक्षारोपण किया और बच्चों को पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराकर महत्व समझाया।पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा जुलाई से चल रहे लगातार वृक्षारोपण के जीवन दायिनी पेड़ों का वृक्षारोपण किया। जुलाई से चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगभग 3000 ट्रीगार्ड समेत पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाली नक्षत्र वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका तथा हरिशंकरी वृक्षों सहित पाकड़, पीपल, नीम, बरगद जैसे जीवन दायिनी वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वस्थ रहने व आध्यात्मिक सुख शांति हासिल करने के लिए नवग्रह वाटिका की जरूरत है। नवग्रह वाटिका में लगे पौधे बहुत ही उपयोगी है इन पौधों का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानो में किया जाता है। कार्यक्रम को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमलाशंकर पांडे, विद्यालय के प्रबंधक बलवंत सिंह,मण्डल अध्यक्ष अमरनाथ वर्मा, उप प्रबंधक अजय सिंह, दिवाकर सिंह अनिल सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यकांत पांडे ने किया। इस अवसर पर राम भरत पाण्डेय, सत्य प्रकाश दुबे, विनोद कुमार पांडे, राम केदार पाण्डेय, माता प्रसाद वर्मा,देव पाण्डेय, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सूर्यकान्त पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जबरन भूमि का बैनामा कराने का लगाया आरोप,बैनामा कराने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर शुरू किया गया धरना
अयोध्या। पूराकलन्दर थाना अंतर्गत सरियावां निवासी राम अचल पाल को विगत 05 जुलाई 2024 को गांव के ही दबंग भू माफियाओं ने अपहरण कर उनकी दो बीघा ज़मीन डरा धमकाकर बैनामा करा लिया। उक्त घटना की लिखित शिकायत उनकी पत्नी द्वारा थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक की गई परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।पीड़ित परिवार दबंगों भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 05 सितम्बर से जिला मुख्यालय हेमू कल्याणी पार्क (तहसील सदर) में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है।
धरने के पांचवें दिन सोमवार को धरना स्थल पर भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, भाकपा नेता उदय चन्द यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया और कहा कि इस सरकार में गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय पाना कठिन हो गया है। पीड़ित परिवार के पांच दिनों से चल रहे धरने पर किसी सक्षम अधिकारी द्वारा संज्ञान न लेना शासन प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। नेताओं ने मांग किया कि प्रशासन इसे तत्काल संज्ञान में लेकर भूमाफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करे।
Sep 09 2024, 18:17