जबरन भूमि का बैनामा कराने का लगाया आरोप,बैनामा कराने वालों पर कार्यवाही की मांग को लेकर शुरू किया गया धरना
![]()
अयोध्या। पूराकलन्दर थाना अंतर्गत सरियावां निवासी राम अचल पाल को विगत 05 जुलाई 2024 को गांव के ही दबंग भू माफियाओं ने अपहरण कर उनकी दो बीघा ज़मीन डरा धमकाकर बैनामा करा लिया। उक्त घटना की लिखित शिकायत उनकी पत्नी द्वारा थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक की गई परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।पीड़ित परिवार दबंगों भू माफियाओं पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर 05 सितम्बर से जिला मुख्यालय हेमू कल्याणी पार्क (तहसील सदर) में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा हुआ है।
धरने के पांचवें दिन सोमवार को धरना स्थल पर भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, भाकपा नेता उदय चन्द यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया और कहा कि इस सरकार में गरीबों व कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय पाना कठिन हो गया है। पीड़ित परिवार के पांच दिनों से चल रहे धरने पर किसी सक्षम अधिकारी द्वारा संज्ञान न लेना शासन प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। नेताओं ने मांग किया कि प्रशासन इसे तत्काल संज्ञान में लेकर भूमाफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करे।



Sep 09 2024, 16:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k