itsmemithleshkr123

Sep 08 2024, 20:07

ट्रेक्टर की चपेट में आने से माँ बेटे की मौत
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट - पेटरवार मुख्यमार्ग में ओरदाना चौक में ट्रैक्टर कि चपेट में आने से माँ शांति देवी उम्र लगभग 35वर्ष और 13वर्ष के पुत्र श्याम ठाकुर का मौत हो गया। घटना शाम साढे चार बजे कि बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरदाना निवासी सोहन ठाकुर कि पत्नी शांति देवी (35) एवं पुत्र श्याम ठाकुर (13) अपना मायके गोला थाना क्षेत्र के कोराम्बे जाने के लिए घर से निकल ओरदाना चौक में उत्क्रमित मध्य विधालय ओरदाना के बगल सड़क किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ओरदाना पंचायत के सिसियारी गांव का चालक खिरोधर महतो का पुत्र तरुण महतो ट्रैक्टर चलाते हुए खुट्टाबाबा से पेटरवार कि ओर जा रहा था। इसी दौरान नशे में पूरी तरह से धुत चालक तरुण महतो ने सड़क किनारे खडे माता व पुत्र को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे लिप्ट्स के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे मौके पर श्याम ठाकुर कि मौत हो गई।वहीं सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में माता शांति देवी की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। पुलिस प्रशासन मौन बनी हुए है आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रह। घटना के बाद आये दिन सड़क जाम की समस्या उतपन्न हो रही जिस पर पुलिस प्रशासन चुपी साधे रहते है।

itsmemithleshkr123

Sep 08 2024, 16:12

जवाई राजा को कुल्हाड़ी से वार कर सालों ने किया लहूलुहान पर त्वरित कर्रवाई करते हुए पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा। मामला यह था की गोमिया थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी स्व बुधन यादव के पुत्र किशुन यादव का विवाह लगभग 17 वर्ष पुर्व धरवाटांड निवासी स्व लखु गोप की पुत्री कौशल्या देवी से हुई। इस लंबी दम्पतिय जीवन में दोनो के तीन पुत्र भी हुए। मगर पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच थोड़ा मनमुटाव होने के कारण किशुन की पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके धरवाटांड मे रह रही थी। दो माह के बाद किशुन को लगा कि अब पत्नी को समझा बुझा कर घर वापस लाना चाहिए। यही सोच को लेकर वह बीते 4 सितंबर को अपने ससुराल धरवाटांड पहुच गया और पत्नी को समझने बुझाने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी के दो भाई महेश व संतोष यादव पिछे से आकर उसे पकड़ लिया और जान से मारने की बाते कहने लगा इसी बीच पिछे से कुल्हाड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जिसके बाद व मुरझित हो कर वही गिर गया। इस बीच उसका बड़ा पुत्र उसके बचाव मे आया तो पास मे खड़ी अशोक यादव की पत्नी चिलोही से मार उसे भी घायल कर डाला। इस मामले में थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

itsmemithleshkr123

Sep 06 2024, 21:46

पंडरिया बस्ती निवासी किशुन यादव ने तेनुघाट ओपी में आवेदन देकर अपने साला और सरहज पर जान से मारने का लगाया आरोप।
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
गोमिया थाना अंतर्गत पंडरिया बस्ती निवासी किशुन यादव ने तेनुघाट ओपी में एक आवेदन देकर अपने साला और सरहज पर जान से मारने का लगाया आरोप।
आगे बताते चले कि दिनांक 4/9/24 को जब वह अपने बच्चों के साथ अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल घरवाटांड़ शाम को गए तो इसी बीच उसे पीछे से महेश यादव एवं संतोष यादव पकड़ लिया और बोला की जान से मार दो। जिसके कहने पर अशोक यादव उसके माथा पर दो बार कुल्हाड़ी से प्रहार किया। जब उसका पुत्र धीरज यादव उसे चोटिल देख कर बीच बचाव करने आया तो अशोक यादव की पत्नी ने उसके पुत्र के माथा पर चिलोही से प्रहार की जिससे वह भी जख्मी हो गया। 
किशुन यादव ने बताया कि उसकी शादी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड में आज से 17 वर्ष पूर्व हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ दांपत्य जीवन सुख शांति से बीता रहा था और उस दौरान तीन पुत्र हुए। बीते दो माह पूर्व उसकी पत्नी कौशल्या देवी से मामूली बात पर अनबन हुआ जिसके कारण पत्नी रूठ कर अपने मायके घरवाटांड़ आ गई थी। उसी को लेजाने के लिए अपने ससुराल आया था जिस दौरान ये घटना घाटी। उसका दावा है कि उपरोक्त सभी व्यक्ति उसे एवं उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से सर पर प्रहार किया । उक्त आवेदन के आधार पर तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज किया गया है।
मार पीट का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में डॉक्टर शंभू के देखरेख किशुन यादव एवं पुत्र धीरज यादव का इलाज किया गया तथा बेहतर इलाज एवं सिटी स्कैन के लिए बाहर रेफर किया गया। डॉक्टर शंभू ने बताया की सीटी स्कैन के बाद ही घाव के गहराई के बारे में बताया जा सकता है।
इस बारे में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले को दर्ज कर लिया गया है।

itsmemithleshkr123

Sep 04 2024, 22:18

एन एच पर खड़े ट्रक में पी एच ई डी की गाड़ी मारी टक्कर, टक्कर में ड्राइवर सहित पदाधिकारी हुए घायल
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बोकारो रामगढ़ एन एच 23 पर पेटरवार ब्लॉक के पास खडे ट्रक में बोकारो डी सी ऑफिस से मीटिंग कर लौट रहे पी एच ई डी के पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता शशी शेखर सिंह की गाड़ी जे एच 09एच 6447 पीछे से टक्कर मार दी। वहीं टक्कर में कार्यपालक अभियंता शशी शेखर सिंह सहित उनके ड्राइवर द्वारिका नायक उम्र 61वर्ष सेवा निवृत गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक ईलाज कर छोड़ दिया गया। वहीं शशी शेखर सिंह ने बताया की उनके दाएं हाथ में चोट आई है। वहीं गाड़ी के ड्राइवर द्वारिका नायक ने बताया की उनके सर पर चोट लगी है लगभग आठ से दस स्टीच लगी है। वहीं सिंह ने बताया की डी सी ऑफिस बोकारो से मीटिंग ख़त्म होने के बाद हमलोग तेनुघाट अपने आवास जा रहे थे की रास्ते में ये घटना घट गई। सबसे बड़ी बात ये है की रोड़ पर खड़ी ट्रक में यदि रेडियम या पार्किंग लाईट होता तो ये घटना नहीं घटती मगर इसकी जाँच करने वाला कोई नहीं है। सिर्फ गाड़ी की पेपर ही जाँच की जाती है लेकिन गाड़ी की फिटनेस कभी नहीं जाँच की जाती है।

itsmemithleshkr123

Sep 04 2024, 19:03

डी ए वी स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता में डी ए वी तेनुघाट ने लगाई पदकों की झड़ी
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
डी ए वी  स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राँची एवं धनवाद के विभिन्न विद्यालयों में दिनांक 23 से 31 जुलाई  2024 के मध्य  तरह-तरह के खेलों का  आयोजन हुआ जिसमें झारखंड के 81 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिए। इस प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमेँ तैराकी अण्डर 14 वर्ग में अनीश कुमार, नवीन यादव, कृष्णा सोरेन, राहुल यादव को रजत पदक , तैराकी अण्डर 17 वर्ग  में विवेक कुमार, सुमित यादव, सुजीत कुमार नायक को स्वर्ण पदक एवं तैराकी अण्डर 19 वर्ग में बब्लू यादव, दिलीप यादव, नितेश यादव एवं अस्मित कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। बॉक्सिंग में राहुल यादव, लिलेश जैन, आदर्श कुमार ने स्वर्ण पदक, मनीष कुमार, शाश्वत पार्थ, हर्षित दास एवं पुष्पांजलि कुमारी ने रजत पदक एवं रिया कुमारी, विवेक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जूडो में डेविड सोरेन को स्वर्ण पदक मिला वहीं कराटे में भावना भारती, अंजनी कुमारी को रजत पदक तथा मनीष कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में साकिब अंसारी को कांस्य पदक मिला। वही कबड्डी टीम रजत पदक प्राप्त कर उप विजेता रही इसमें कुनाल यादव (कप्तान), सोनू यादव, सुजल शर्मा, बंटी कुमार, आयुष कुमार, अमर कुमार, अनीश कुमार, नवीन यादव एवं समीर हैम्ब्रम शामिल थे। इस प्रकार 59 प्रतिभागियों में कुल 35 पदक मिला जिनमें 11 स्वर्ण, 20 रजत एवं 4 कांस्य शामिल है।
गौरतलब बात यह है कि इसमें से 29 प्रतिभागियों ने डी ए वी नेशनल खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है साथ ही साथ कबड्डी टीम के चार खिलाड़ियों का नाम झारखंड की कबड्डी टीम के लिए चयनित हुआ  है। 
इन समस्त प्रतिभागियों की प्रतिभा एवं उपलब्धियों पर प्राचार्या स्तुति सिंहा ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुरस्कृत किया एवं नेशनल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। इन खेल प्रतियोगिता में बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए खेल शिक्षक सूरज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

itsmemithleshkr123

Sep 03 2024, 18:31

तेनुघाट पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार का एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार


तेनुघाट पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके दवार का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं समाज सेवी संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ़ मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह प्रारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक द्वारा लक्ष्मी महिला मंडल तेनुघाट को ₹600000 लाख (छः लाख) रुपए का ऋण स्वीकृति चेक प्रदान किया गया साथ ही चार किशोरियों को सावित्री बाई फुले योजना के तहत लाभान्वित किया गया। जिसमें गोमिया विधायक डॉक्टर महतो ने कहा कार्यक्रम में जितने भी ग्रामीनो का आवेदन प्राप्त हुआ है या प्राप्त होता है सभी को निबंधित करते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ मिले।
बिजली बिल माफी को लेकर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा अभी किसी प्रकार का स्पष्ट दिशा निर्देश नही दिया गया है सरकार द्वारा लोगो को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। यदि वास्तव में बिजली माफ करना है तो आवेदन लेने का क्या मतलब है एक मुस्त सभी का माफ कर दे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो ने बताया की लगभग लोगो की जरूरत के अनुसार सभी विभाग का स्टॉल इस कार्यक्रम में लगाया गया है। बाकी जो भी समस्या है उसे यथा संभव निस्पादित करने का प्रयास किया जाता है।
सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में सर्व अधिक बिजली माफी का ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सबसे देर से बिजली विभाग का स्टॉल लगाया गया। कार्यपालक अभियंता को फोन से सूचना दी गई की बिजली विभाग का अभितक कोई स्टॉल नही लगाया गया है तो अननफन्न में बिजली मिस्त्री दुलारचंद यादव को प्रतिनियुक्त कर दी गई जिससे किसी तरह का कोई निष्पदन नहीं किया गया सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति के लिए आवेदन लिया गया। स्वास्थ विभाग में बी पी, सुगर, हीमोग्लोबिन और ओपीडी में कुल लगभग 50 मरीज देखा और जांच किया गया।
वहीं सावित्री बाई फुले योजना में 3, मईया सम्मान योजना में 6, पेंशन में 2, पशुपालन में 9, अबुआ आवास में 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ तथा स्वास्थ विभाग द्वारा वयस्क व्यक्ति के लिए बी सी जी का टीका का प्रारंभ तेनुघाट से किया गया जिसमे 19 लोग को टीका लगाया गया।
महिला बाल विकास परियोजना से सावित्री बाई फुले योजना का लाभ आयुसी कुमारी, निहारिका कुमारी और प्रिया कुमारी को दिया गया।
इस मौके पर प्रधान सहायक मोहम्मद गुलाम रसूल, मोहम्मद रेहान, पंकज कुमार, गणेश दास, अभय कुमार, पूरण कुमार, पंसस अजीत कुमार पांडेय, पंकज पाठक, सरोज कुमार, कुंदन झा, संजय प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

itsmemithleshkr123

Sep 01 2024, 18:33

गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थिति हुए आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार बेरमो अनुमंडल के पेटरवार हाई स्कूल के मैदान में गोमिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पेटरवार +2 हाई स्कूल के मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सह गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो के नेतृत्व में किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सह शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहा कि झारखंड आंदोलन को बेचने वाली जेमएएम और खरीदने वाली कांग्रेस ने अपने गलत नीति निर्धारण से राज्य के विकास पर विराम लगा दिया है। 40 साल से सक्रिय राजनीति में रहने वाली पार्टी जेएमएम ने राज्य के हित में कोई काम नहीं किया। राज्य की जनता ने इनकी दूसरी पीढ़ी को नेतृत्व का मौका तो दिया लेकिन इन्होंने अपनी ही जनता को केवल ठगने का काम किया है। जनता को कई महीनों से पेंशन नहीं मिला है, उनके हक के राशन से भी उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए लोग सालों से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं राज्य की वर्तमान परिस्थिति में लोग अपनी ख़ातियानी जमीन तक का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं करा पा रहे हैं। आज एक जमीन को उसके वाजिब मालिक की जगह दूसरे के नाम से ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है। आजसू के वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले लोग लुभावन वादों की पोथी लेकर आने वाली हेमन्त सरकार ने जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। इन्होंने जनता को छलने का काम किया है। चुनाव सामने देख नए नए वादे कर फिर जनता को भ्रामित करने का प्रयास कर रही है सरकार। हम सभी को मिलकर इस सरकार को सत्ता से हटाने का काम करना है। स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति बनाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई। पाँच लाख नौकरी का वादा पूरा न करके युवाओं को ठगने का काम किया है। इस सरकार के दिन अब गिनती के बचे हैं। इस मौके पर उपस्थित हज़ारों चूल्हा प्रमुखों ने शपथ ग्रहण की। वहीं मंच को उमाकांत रजक, काशी नाथ सिंह, कौशल्या देवी सहित जिला के कई नेता, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य साझा किया। वहीं मंच का संचालन राजेश विश्कर्मा ने किया। वहीं मंच से कई लोगो ने आजसू का शपथ ग्रहण किया।

itsmemithleshkr123

Sep 01 2024, 18:25

तेनुघाट जेल में जाँच शिविर
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट जेल में बंद बंदियों के लिए जांच शिविर लगाया गया। मालूम हो कि जांच शिविर में जिला यक्षमा  पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार झा, डा शंभू कुमार के द्वारा बंदियों का जांच किया गया। इस बारे में तेनुघाट जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया जेल में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर हमेशा बंदियों का जांच कराया जाता है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की बीमारी पाई गई तो उसका तुरंत इलाज कराया जा सके। इसी के तहत आज तेनुघाट जेल में बंदियों का एचआईवी, टीवी, यौन संक्रमित रोग, हेपेटाइटिस आदि बीमारियों का जांच किया गया। जिसमें 186 जेल के बंदी और जेल कर्मी का जांच किया गया। जांच के बाद सभी लोग को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पाई गई, सभी स्वस्थ पाए गए। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन परमानंद दास, एसटीएलएस अमीर हुसैन, कोऑर्डिनेटर नंदिनी सिंह, कंपाउंडर संजय कुमार मंडल, विजय कुमार सहित जेल कर्मी भी मौजूद थे।

itsmemithleshkr123

Aug 31 2024, 17:43

मासिक लोक अदालत में 6मामलो का निष्पादन

पेटरवार(बोकारो)

मिथलेश कुमार

सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं प्रधान जिला जज सह सत्र न्यायाधीश बोकारो अनील कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार शनिवार 1 अगस्त को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत लगाया गया। आयोजित मासिक लोक अदालत में कुल 06 मामलों का निष्पादन और लगभग 5,25,000 हजार रुपए की समझौता राशि वसूल किए गए। इस लोक अदालत में तीन बेंच का गठन किया गया था। जिसके प्रथम बेंच पर जिला जज द्वितीय सूर्य मणि त्रिपाठी और अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच पर एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल और अधिवक्ता उमेश प्रसाद एवं तीसरे बेंच पर मुंसिफ शिव राज मिश्रा और अधिवक्ता नरेश चंद्र ठाकुर मौजूद थे।


itsmemithleshkr123

Aug 31 2024, 17:35

लेखापाल के सेवानिवृत्त होने पर तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार तेनुघाट इंटर महाविद्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत सुरेश पासवान शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के द्वारा शॉल, वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त लेखापाल का सम्मान किया गया और सुखमय व स्वस्थ्य जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्यामकिशोर सिंह ने कहा कि लेखापाल में सेवा के दौरान श्री पासवान ने महाविद्यालय के द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया गया है। महाविद्यालय परिवार उन्हें हमेशा याद रखेगा। प्रो0 गोविंद नायक ने कहा कि निवर्तमान लेखापाल ने अपने दायित्वों के प्रति हमेशा सजग एवं अनुशासित रहे हैं। इनका कार्य व्यवहार अनुकरणीय है। वहीं निवर्तमान लेखापाल श्री पासवान ने कहा कि महाविद्यालय परिवार द्वारा मुझे जो सम्मान सेवाकाल में तथा अभी दिया गया है, वह आजीवन स्मृति में रहेगा। मौके पर प्रो0 बबलू कुमार सिंह, प्रो0 काजल राय,विशंभर लाल सिंह,निरंजन राम,रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।