अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रतिनिधिगण प्रभू श्रीराम लला के दर्शन कर हुए अभिभूत
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत सरकार के सहयोग से आॅफसेट प्रिंटिंग एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ह्यह्यसस्टेनेबल प्रिंटिंग एंड पैकेजिंगह्यह्य विषय पर अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल देश विदेश के विशेषज्ञों को अयोध्या भ्रमण कराया गया। पर्यावरण विज्ञान विभाग के हिमांशु मिश्र के नेत्ृत्व में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सहयोग से अहमद मुगीरा नुरहानी, इण्डोनेशिया, अनिल करियावासम, पीटर डेकर, श्रीलंका, जुल्कोर शाहीन, हसीना नेवाज, बग्लादेश, विष्णु प्रसाद तिवारी, नेपाल सहित भारत के सौ से अधिक विशेषज्ञों को प्रभू श्रीराम का दर्शन किया।
इस पौराणिक भ्रमण के दौरान विदेश व देश के विशेषज्ञ प्रभू श्रीराम के दर्शन कर अभिभूत हुए। कहा कि प्रभू श्रीराम सभी के आराध्य है। उनके दर्शन पाकर धन्य हो गए। विशेषज्ञों ने कहा अयोध्या विश्व की सबसे सुन्दर नगरी बन रही है। विश्व में अयोध्या की एक अमिट छाप है। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा कनक भवन व सरयू जल का आचमन किया गया।इस भ्रमण में भारत की लक्ष्मी प्रिया, नंद कुमार, पुनीत तलवार, मनीष चोपड़ा, जवाहर लाल भार्गव, अरविन्द कुमार पाण्डेय, पी0 दीवेन्दु, शबीर अहमद, अंजनी कुमार सिंह, ओपीए अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कुशल कुमार जैन, गगनदीप सिंह, महासचिव ओपीए प्रो0 कमल चोपड़ा, हंसराज चोपड़ा, मनोज कुमार, नितीन मलिक, राहुल गोयल, रोहन ओबरॉय, अमरिन्दर सिंह, सुधीर चोपड़ा, मनवीर इन्दर सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने अयोध्या के पौराणिक स्थलों का भ्रमण किया। आयोजन सचिव प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित कांफें्रस में विशेषज्ञ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन कर अभिभूत हुए है। इन्हें दर्शन कराने में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र व विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के छात्र मानस श्रीवास्तव, सुधीर, आदर्श, शुभम सिंह का विशेष सहयोग रहा है।
Sep 08 2024, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k