अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के प्रतिनिधिगण प्रभू श्रीराम लला के दर्शन कर हुए अभिभूत

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत सरकार के सहयोग से आॅफसेट प्रिंटिंग एसोसिएशन, नई दिल्ली द्वारा आयोजित ह्यह्यसस्टेनेबल प्रिंटिंग एंड पैकेजिंगह्यह्य विषय पर अन्तरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में शामिल देश विदेश के विशेषज्ञों को अयोध्या भ्रमण कराया गया। पर्यावरण विज्ञान विभाग के हिमांशु मिश्र के नेत्ृत्व में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सहयोग से अहमद मुगीरा नुरहानी, इण्डोनेशिया, अनिल करियावासम, पीटर डेकर, श्रीलंका, जुल्कोर शाहीन, हसीना नेवाज, बग्लादेश, विष्णु प्रसाद तिवारी, नेपाल सहित भारत के सौ से अधिक विशेषज्ञों को प्रभू श्रीराम का दर्शन किया।

इस पौराणिक भ्रमण के दौरान विदेश व देश के विशेषज्ञ प्रभू श्रीराम के दर्शन कर अभिभूत हुए। कहा कि प्रभू श्रीराम सभी के आराध्य है। उनके दर्शन पाकर धन्य हो गए। विशेषज्ञों ने कहा अयोध्या विश्व की सबसे सुन्दर नगरी बन रही है। विश्व में अयोध्या की एक अमिट छाप है। भ्रमण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा कनक भवन व सरयू जल का आचमन किया गया।इस भ्रमण में भारत की लक्ष्मी प्रिया, नंद कुमार, पुनीत तलवार, मनीष चोपड़ा, जवाहर लाल भार्गव, अरविन्द कुमार पाण्डेय, पी0 दीवेन्दु, शबीर अहमद, अंजनी कुमार सिंह, ओपीए अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कुशल कुमार जैन, गगनदीप सिंह, महासचिव ओपीए प्रो0 कमल चोपड़ा, हंसराज चोपड़ा, मनोज कुमार, नितीन मलिक, राहुल गोयल, रोहन ओबरॉय, अमरिन्दर सिंह, सुधीर चोपड़ा, मनवीर इन्दर सिंह सहित अन्य विशेषज्ञों ने अयोध्या के पौराणिक स्थलों का भ्रमण किया। आयोजन सचिव प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित कांफें्रस में विशेषज्ञ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का दर्शन कर अभिभूत हुए है। इन्हें दर्शन कराने में रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र व विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के छात्र मानस श्रीवास्तव, सुधीर, आदर्श, शुभम सिंह का विशेष सहयोग रहा है।

समाजसेवी रितेश मिश्रा ने अयोध्या प्रशासन से की मांग

अयोध्या। एक जरूरी सूचना नगर निगम अयोध्या के द्वारा हाईवे पर नया बैकुंठ धाम बनाया गया है । वहीं पर अब अंतिम संस्कार होगा । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने नगर निगम अयोध्या के नगर आयुक्त एवं महापौर से मदद की गुहार करते हुए कहा कि शमशान घाट पर काफी कालाबाजारी होता है वहां पर गरीब अमीर सब लोगों को लूट लिया जाता है । उन्होने कहा कि वे नगर निगम एवं जिले के जिलाधिकारी से मांग करते है कि एक जांच बैठा दी जाए जिससे सही और गलत का पता चल जाएगा क्योंकि इससे काफी यात्री प्रतिदिन परेशान होते हैं।

खेल में प्रतिभाग करने से विकसित होती टीम भावना- खेल मंत्री

अयोध्या। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में हैरिंग्टनगंज के शहीद राम सूरत इंटर कालेज के सामने देहली बाजार मार्ग पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। समापन अवसर पर खेल मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।

खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से टीम भावना विकसित होती है। मन में आत्मविश्वास का संचार होता है। इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद प्रतिभाओं में निखार आता है। इस दौरान बालीबाल में 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता खडभादिया उपविजेता हरदोइया रही। कबड्डी में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता राणापुर व उपविजेता रुरुखास की टीम रही। रस्साकशी में 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता सराय मजरा व उपविजेता मलेथू खुर्द की टीम रही।

मौके पर सरयू दुबे, अवधेश पाठक, बृजेश पांडे, ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंह, मानस मणि त्रिपाठी, संतोष सिंह, सनी सिंह, मोहित मिश्रा, दुर्गेश, विश्वनाथ सिंह, सरवर आलम, अजय सिंह, वीरेंद्र दुबे, जयप्रकाश, जितेंद्र पासी, राम मूरत पासी, बबलू पासी, महेंद्र चौरसिया, अंकित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, शिव कुमार सिंह, मनीष पांडे, रोहित सिंह मौजूद रहे।

सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात होने का किया दावा

अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र में मासूम दलित से बलात्कार की घटना में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने सफाई दिया है । ग्रामीण और पीड़ित परिजन के मुलाकात नही करने की घटनाक्रम को सांसद अवधेश प्रसाद ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दो दर्जन ग्रामीणों के साथ पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया है साथ ही साथ आश्वासन पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी । उन्होने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

सांसद ने कहा कि हम और हमारी पार्टी पीड़िता के है साथ है । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा फैजाबाद लोकसभा सीट की हार को पचा नहीं पा रही है । इसलिए फैजाबाद लोकसभा सीट के हारने का भूत बीजेपी पर सवार है । सांसद श्री प्रसाद ने कहा कि बीजेपी वाले सनातनियों से अपील कर रहे है कि बटोगे तो कटोगे इसी लिए मिल्कीपुर का उपचुनाव बीजेपी ने राष्ट्रीय चुनाव बना दिया है और बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को मुख्यमंत्री से जोड़ दिया है । साथ ही साथ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री से नाराज है इसी लिए मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री के कद को घटाया गया है ।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के राज में अपराध और बलात्कार बढ़ रहे है । उन्होने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री सीधे-साधे व्यक्ति है और मुख्यमंत्री को मिल्कीपुर चुनाव का प्रभार देकर कर उनके कद को छोटा कर दिया गया । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की उनके अफसर सुन नहीं रहे है और बाबा के राज में बढ़ी है अपराध लूट और बलात्कार की घटनाएं । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर बुलडोजर से बहुत प्रेम है तो बना ले अगले चुनाव में बुलडोजर पार्टी, आगामी चुनाव में बुलडोजर के आधार पर लड़े चुनाव,नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री को एक भी वोट नहीं मिलेगा ।

मीडिया के सवालों पर नाराज हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने नाराज होकर कहा कि जाकर सूर्य प्रताप शाही से ही पूछिए सवाल जो नहीं जीत पाए अपनी लोकसभा, खंडासा थाना क्षेत्र में पीड़िता के परिजन और ग्रामीणों ने मीडिया के सामने आकर दिया बयान, कल देर रात पहुंचे सांसद से नहीं कि पीड़िता के परिजन और ग्रामीणो ने मुलाकात, बैरग किया सांसद अवधेश प्रसाद को वापस।

संवैधानिक रूप से भारत घोषित हो हिंदू राष्ट्र- जगतगुरु परमहंस आचार्य

अयोध्या । तपस्वी छावनी के पूर्व महंत सर्वेश्वर दास जी की पुण्यतिथि के अवसर पर तपस्वी छावनी के वर्तमान पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य द्वारा भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संतों की गरिमामयी उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय धर्म अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म संसद में सात सुत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से भारत को संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए, गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया जाए ,श्री रामचरितमानस और गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाए, राष्ट्र को बेरोजगार मुक्त किया जाए, ईसाई और मुसलमानों के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए ,समान नागरिक संहिता लागू किया जाए तथा घुसपैठियों रोहिंग्या आतंकवादियों को देश से बाहर किया जाए, इस अवसर पर जगतगुरु परमहंस आचार्य जी महाराज ने सभी सात सूत्रीय मांग पर विस्तार पूर्वक अपने विचार रखते हुए कहा कि गाय हमारी माता है और विधर्मी उसको काटता है ऐसे विधर्मियों के विरुद्ध सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु परिभाषा आचार्य द्वारा तथा संचालन हनुमानगढ़ी के संत राजू दास द्वारा की गई, निमार्णी अखाड़ा के महंत मुरली दास जी महाराज रामदास जी महाराज, महंत बाबा बलराम दास जी महाराज, सीताराम दास जी महाराज महंत राजेश पहलवान, बसंतिया पट्टी के महंत रामचरण दास जी महाराज ,सचिव रामदास जी महाराज दिनेशाचार्य जी महाराज, दिवाकराचार्य जी महाराज, सीताराम दास जी महाराज राकेश नाथ, वीरेंद्र प्रसाद पाठक ,धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत राम लोचन शरण शास्त्री राजन बाबा आदि ने अपने विचार रखें, इस अवसर पर तपस्वी छावनी के पूर्व महंत सर्वेश्वर दास की महाराज की पुण्यतिथि मनाई गई।

इस अवसर परअंतर्राष्ट्रीय सनातन धर्म संसद में प्रमुख रूप से नागा नंदराम दास, पहलवान मनी रामदास, नितिन दास, लवकुश दास सूर्यभान दास, उपेंद्र दास, जितेंद्र दास, बाल योगी विनोद दास, दिग्विजय पांडे, श्रीधर दास, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

माता पार्वती के उबटन से हुआ था गणेश जी का जन्म : गिरीशपति त्रिपाठी

अयोध्या। भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी का दिन शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणपति गणेश के जन्म का प्रतीक है। ? गणेश उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले पर्व को गणेश कुंड पर गणेश महोत्सव समिति द्वारा आज का दिन बड़े ही धूमधाम से उत्सव के साथ मनाया गया।

गणेश कुंड पर सायं काल को आचार्य मंगलाचार्य पाठक के द्वारा प्रमुख यजमान डॉ आदित्य दुबे की उपस्थिति में भगवान गणेश जी का विधिवत पूजन अर्चन कराया गया।

पूजन के उपरांत तिवारी मंदिर के महंत तथा अयोध्या नगर निगम के महापौर और गिरीश पति त्रिपाठी ने शिव पुराण में भगवान गणेश के जन्म से संबंधित बड़ी ही रौचक कथा सुनाते हुए बताया कि भगवान गणेश जी का जन्म माता पार्वती के द्वारा उनके शरीर पर लगाये हल्दी के उबटन से भगवान गणेश का जन्म हुआ। माता पार्वती ने अपना उबटन इकट्ठा कर उससे एक पुतला बनाया तथा पुतले में प्राण डाल दिया और विनायक नाम रखा। इसी कारण से गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। विधि विधान पूर्वक पूजन उपरांत महा आरती का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लश्करी मंदिर के महंत उमेश दास, वीर हनुमान मंदिर के महंत कौशल्यानंद वर्धन मिश्रा, महंत अमरजीत दास, इंजीनियर रवि तिवारी, स्थानीय पार्षद विनय जायसवाल, भवानी शंकर त्रिपाठी, श्रीनिवास शास्त्री, डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी अतुल चतुवेर्दी, डॉ देवेश मणि त्रिपाठी, हरिश्चंद्र शुक्ला, रमेश गुप्ता राणा, अवध बिहारी साहू, सुनील अवस्थी, ? दुर्गेश पांडे, डा सत्येंद्र गुप्त, विजय सिंह, अभय मिश्रा, विनोद पाठक, जानकी महल के पुजारी पंकज मिश्र आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ:डीह बाबा मंदिर का कराया जा रहा है जीर्णोद्वार     
             
सुमित उपाध्याय      

अहरौला (आजमगढ़)। अतरौलिया ब्लाक क्षेत्र के हैदरपुरखास गांव निवासी गणेश दत्त दुबे के द्वारा अपने गांव में स्थित डीह बाबा के स्थान का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है जिसका कार्य अभी प्रगति पर पहुंच चुका है । जिसके बाद डीह बाबा का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्य के लिए गांव के लोग गणेश दत्त दुबे की बहुत ही सरहना कर रहे हैं और अनेकों प्रकार से उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं ह्ण जहां आज के युवा अपने धर्म संस्कृति से दूर जाते हुए नजर आ रहे हैं ।

वहीं आज गणेश दत्त दुबे के द्वारा इस कार्य को करके युवाओं को एक अलग ही संदेश दिया जा रहा है और अपने धर्म संस्कृति से जुड़ने का भी संदेश दिया जा रहा है । अगर कहीं भी कोई धार्मिक कार्य होता है और उसकी सूचना इनको प्राप्त होती है तो या बढ़ चढ़कर उसमें हिस्सा लेते हैं और अपना योगदान भी प्रदान करते हैं । आज समाज में ऐसे ही लोगों की हमें जरूरत है जो अपनी धर्म और संस्कृति को बचाए हुए हैं और इस तरह के प्रयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया इंटरलाकिंग सड़कों का लोकार्पण
सोहावल अयोध्या  । बीकापुर विधायक डा,अमित सिंह चौहान ने सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कोटडीह सरैया मजरे मानधाता का पुरवा की दो  तथा राम पुर ग्रंट की एक इंटर लाकिंग सड़कों का लोकार्पण किया।15 वें केंद्र एवं राज्य वित्त से बनाई गयी सड़क पर आवागमन का शुभारंभ करते हुए डा चौहान ने कहा कि विगत सात वर्ष से पहले की सरकारो की गांव गरीब की अनदेखी,करने से विकास,केवल कागजो मे हुआ करता था।लेकिन सात साल की मौजूदा डबल इंजन की सरकार मे गरीबो को राशन, विधवा, वृद्धा को पेंशन युवाओ को रोजगार के धन मुहैया कराने का काम किया है।

सरकार की कार्य का,बखान करते हुए कहा कि केवल सोहावल विकास खंड क्षेत्र के गांव मे लगभग 350 सड़को को प्रमुख सडक से  शहर से जोड़ने का काम करने वाली मोदी और योगी जी की सरकार मे हुआ। युवाओ को रोजगार मे  निपुण बनाने के लिए बरसेडी मे आटीआई तथा  अधिकारियो को ठहरने के लिए डाकबंगला बनाने का काम किया है तो डबल इंजन की सरकार ने किया हैं।युवाओ को संगठन से जुडकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा आज विश्व भारत को आशा भरी नजर से देखता है।

उसका कारण है भाजपा,की,सरकार मोदी जी का,विकास के लिए किया गया दृढ संकल्प है।इसलिए युवा आगे आकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर नये भारत का निर्माण करने मे सहायक बने।इस मौके पर  वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान राजेश तिवारी ,रमेश सिंह नानमून, समर सिंह ,आशुतोष अनुपम मिश्रा, सुदामा दूबे सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
शावेज जाफरी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का किया गया जोरदार स्वागत
सोहावल अयोध्या। उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से की मुलाकात। उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को अधिक मतों से जीताने का दिया मंत्र। अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के सैकड़ो पदाधिकारियों बैठक में हुए शामिल। और माला पहनाकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का स्वागत किया।

अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी ने अधिवक्ताओं की समस्या नेता प्रतिपक्ष के सामने रखी। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बताया की अधिवक्ता शुरूआती 10 साल किसी सीनियर अधिवक्ता के नीचे प्रैक्टिस करता और जो भी कम से कम पैसे इस मिलते हैं उसी में अपना जीवकोपार्जन करता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शुरूआती 10 साल और 60 साल के बाद अधिवक्ताओं को पेंशन की व्यवस्था की जाए क्योंकि अधिवक्ता जनता को न्याय दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता है और लोगों को न्याय दिलाता है।
दुष्कर्म के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

अमानीगंज अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर दुष्कर्म जैसे अपराधों से निपटने के लिए कृत संकल्पित है,और इस तरह की घटनाओं में संलग्न लोगों को कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने की शासन की मंशा है । अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई दलित किशोरी से दुष्कर्म की घटना के मुख्य आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जबकि दूसरा आरोपी जो फरार बताया जा रहा है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।

घटना में पीड़िता के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अयोध्या जनपद के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही ।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीडिता के परिवार से संबंधित जो भी मांगे हैं उन्हें वह शासन तक पहुंचा देंगे और सरकार से मिलने वाली विधि सम्मत सभी व्यवस्थाएं पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जायेंगी,पीड़ित परिवार की तरफ से जमीन का आवासीय पट्टा बिजली पानी सड़क तथा खेती योग्य जमीन के पटटे की मांग से संबंधित ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौंपा गया।स्थानीय नेताओं में इस बात को लेकर सुबह से ही हलचल थी कि  पीड़ित परिवार को प्रभारी मंत्री आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे लेकिन प्रभारी मंत्री की तरफ से पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई बल्कि उसे यह आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सहायताएं उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पूर्व भाजपा अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल,रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव, भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा विनय कुमार रावत,चन्द्र भानु पासवान, हरकेश कुमार शुक्ला काशीराम पांडे चंद्रकेश रावत,नेहा सिंह आनंद,विजय बहादुर फौजी, समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या नगर के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व बिजली विभाग के अभियंता से बात कर पीड़ित परिवार के घर तक जाने वाली सड़क और बिजली की व्यवस्था जल्द पूरी करने की बात कही।