खेल में प्रतिभाग करने से विकसित होती टीम भावना- खेल मंत्री
![]()
अयोध्या। प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता में हैरिंग्टनगंज के शहीद राम सूरत इंटर कालेज के सामने देहली बाजार मार्ग पर ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। समापन अवसर पर खेल मंत्री ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से टीम भावना विकसित होती है। मन में आत्मविश्वास का संचार होता है। इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद प्रतिभाओं में निखार आता है। इस दौरान बालीबाल में 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता खडभादिया उपविजेता हरदोइया रही। कबड्डी में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता राणापुर व उपविजेता रुरुखास की टीम रही। रस्साकशी में 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता सराय मजरा व उपविजेता मलेथू खुर्द की टीम रही।
मौके पर सरयू दुबे, अवधेश पाठक, बृजेश पांडे, ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंह, मानस मणि त्रिपाठी, संतोष सिंह, सनी सिंह, मोहित मिश्रा, दुर्गेश, विश्वनाथ सिंह, सरवर आलम, अजय सिंह, वीरेंद्र दुबे, जयप्रकाश, जितेंद्र पासी, राम मूरत पासी, बबलू पासी, महेंद्र चौरसिया, अंकित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, शिव कुमार सिंह, मनीष पांडे, रोहित सिंह मौजूद रहे।



सोहावल अयोध्या । बीकापुर विधायक डा,अमित सिंह चौहान ने सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कोटडीह सरैया मजरे मानधाता का पुरवा की दो तथा राम पुर ग्रंट की एक इंटर लाकिंग सड़कों का लोकार्पण किया।15 वें केंद्र एवं राज्य वित्त से बनाई गयी सड़क पर आवागमन का शुभारंभ करते हुए डा चौहान ने कहा कि विगत सात वर्ष से पहले की सरकारो की गांव गरीब की अनदेखी,करने से विकास,केवल कागजो मे हुआ करता था।लेकिन सात साल की मौजूदा डबल इंजन की सरकार मे गरीबो को राशन, विधवा, वृद्धा को पेंशन युवाओ को रोजगार के धन मुहैया कराने का काम किया है।
सोहावल अयोध्या। उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से की मुलाकात। उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को अधिक मतों से जीताने का दिया मंत्र। अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के सैकड़ो पदाधिकारियों बैठक में हुए शामिल। और माला पहनाकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का स्वागत किया।

Sep 08 2024, 19:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k