सांसद अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात होने का किया दावा
अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र में मासूम दलित से बलात्कार की घटना में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने सफाई दिया है । ग्रामीण और पीड़ित परिजन के मुलाकात नही करने की घटनाक्रम को सांसद अवधेश प्रसाद ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दो दर्जन ग्रामीणों के साथ पीड़िता के परिजनों से मुलाकात किया है साथ ही साथ आश्वासन पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी । उन्होने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
सांसद ने कहा कि हम और हमारी पार्टी पीड़िता के है साथ है । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा फैजाबाद लोकसभा सीट की हार को पचा नहीं पा रही है । इसलिए फैजाबाद लोकसभा सीट के हारने का भूत बीजेपी पर सवार है । सांसद श्री प्रसाद ने कहा कि बीजेपी वाले सनातनियों से अपील कर रहे है कि बटोगे तो कटोगे इसी लिए मिल्कीपुर का उपचुनाव बीजेपी ने राष्ट्रीय चुनाव बना दिया है और बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव को मुख्यमंत्री से जोड़ दिया है । साथ ही साथ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री से नाराज है इसी लिए मिल्कीपुर उपचुनाव की जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री के कद को घटाया गया है ।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के राज में अपराध और बलात्कार बढ़ रहे है । उन्होने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री सीधे-साधे व्यक्ति है और मुख्यमंत्री को मिल्कीपुर चुनाव का प्रभार देकर कर उनके कद को छोटा कर दिया गया । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की उनके अफसर सुन नहीं रहे है और बाबा के राज में बढ़ी है अपराध लूट और बलात्कार की घटनाएं । सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर बुलडोजर से बहुत प्रेम है तो बना ले अगले चुनाव में बुलडोजर पार्टी, आगामी चुनाव में बुलडोजर के आधार पर लड़े चुनाव,नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री को एक भी वोट नहीं मिलेगा ।
मीडिया के सवालों पर नाराज हुए सांसद अवधेश प्रसाद ने नाराज होकर कहा कि जाकर सूर्य प्रताप शाही से ही पूछिए सवाल जो नहीं जीत पाए अपनी लोकसभा, खंडासा थाना क्षेत्र में पीड़िता के परिजन और ग्रामीणों ने मीडिया के सामने आकर दिया बयान, कल देर रात पहुंचे सांसद से नहीं कि पीड़िता के परिजन और ग्रामीणो ने मुलाकात, बैरग किया सांसद अवधेश प्रसाद को वापस।



सोहावल अयोध्या । बीकापुर विधायक डा,अमित सिंह चौहान ने सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कोटडीह सरैया मजरे मानधाता का पुरवा की दो तथा राम पुर ग्रंट की एक इंटर लाकिंग सड़कों का लोकार्पण किया।15 वें केंद्र एवं राज्य वित्त से बनाई गयी सड़क पर आवागमन का शुभारंभ करते हुए डा चौहान ने कहा कि विगत सात वर्ष से पहले की सरकारो की गांव गरीब की अनदेखी,करने से विकास,केवल कागजो मे हुआ करता था।लेकिन सात साल की मौजूदा डबल इंजन की सरकार मे गरीबो को राशन, विधवा, वृद्धा को पेंशन युवाओ को रोजगार के धन मुहैया कराने का काम किया है।
सोहावल अयोध्या। उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से की मुलाकात। उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को अधिक मतों से जीताने का दिया मंत्र। अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के सैकड़ो पदाधिकारियों बैठक में हुए शामिल। और माला पहनाकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का स्वागत किया।

Sep 08 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k