माता पार्वती के उबटन से हुआ था गणेश जी का जन्म : गिरीशपति त्रिपाठी

अयोध्या। भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष चतुर्थी का दिन शिव और पार्वती के पुत्र भगवान गणपति गणेश के जन्म का प्रतीक है। ? गणेश उत्सव के रूप में मनाए जाने वाले पर्व को गणेश कुंड पर गणेश महोत्सव समिति द्वारा आज का दिन बड़े ही धूमधाम से उत्सव के साथ मनाया गया।

गणेश कुंड पर सायं काल को आचार्य मंगलाचार्य पाठक के द्वारा प्रमुख यजमान डॉ आदित्य दुबे की उपस्थिति में भगवान गणेश जी का विधिवत पूजन अर्चन कराया गया।

पूजन के उपरांत तिवारी मंदिर के महंत तथा अयोध्या नगर निगम के महापौर और गिरीश पति त्रिपाठी ने शिव पुराण में भगवान गणेश के जन्म से संबंधित बड़ी ही रौचक कथा सुनाते हुए बताया कि भगवान गणेश जी का जन्म माता पार्वती के द्वारा उनके शरीर पर लगाये हल्दी के उबटन से भगवान गणेश का जन्म हुआ। माता पार्वती ने अपना उबटन इकट्ठा कर उससे एक पुतला बनाया तथा पुतले में प्राण डाल दिया और विनायक नाम रखा। इसी कारण से गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। विधि विधान पूर्वक पूजन उपरांत महा आरती का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लश्करी मंदिर के महंत उमेश दास, वीर हनुमान मंदिर के महंत कौशल्यानंद वर्धन मिश्रा, महंत अमरजीत दास, इंजीनियर रवि तिवारी, स्थानीय पार्षद विनय जायसवाल, भवानी शंकर त्रिपाठी, श्रीनिवास शास्त्री, डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी अतुल चतुवेर्दी, डॉ देवेश मणि त्रिपाठी, हरिश्चंद्र शुक्ला, रमेश गुप्ता राणा, अवध बिहारी साहू, सुनील अवस्थी, ? दुर्गेश पांडे, डा सत्येंद्र गुप्त, विजय सिंह, अभय मिश्रा, विनोद पाठक, जानकी महल के पुजारी पंकज मिश्र आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ:डीह बाबा मंदिर का कराया जा रहा है जीर्णोद्वार     
             
सुमित उपाध्याय      

अहरौला (आजमगढ़)। अतरौलिया ब्लाक क्षेत्र के हैदरपुरखास गांव निवासी गणेश दत्त दुबे के द्वारा अपने गांव में स्थित डीह बाबा के स्थान का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है जिसका कार्य अभी प्रगति पर पहुंच चुका है । जिसके बाद डीह बाबा का मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा इस कार्य के लिए गांव के लोग गणेश दत्त दुबे की बहुत ही सरहना कर रहे हैं और अनेकों प्रकार से उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं ह्ण जहां आज के युवा अपने धर्म संस्कृति से दूर जाते हुए नजर आ रहे हैं ।

वहीं आज गणेश दत्त दुबे के द्वारा इस कार्य को करके युवाओं को एक अलग ही संदेश दिया जा रहा है और अपने धर्म संस्कृति से जुड़ने का भी संदेश दिया जा रहा है । अगर कहीं भी कोई धार्मिक कार्य होता है और उसकी सूचना इनको प्राप्त होती है तो या बढ़ चढ़कर उसमें हिस्सा लेते हैं और अपना योगदान भी प्रदान करते हैं । आज समाज में ऐसे ही लोगों की हमें जरूरत है जो अपनी धर्म और संस्कृति को बचाए हुए हैं और इस तरह के प्रयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया इंटरलाकिंग सड़कों का लोकार्पण
सोहावल अयोध्या  । बीकापुर विधायक डा,अमित सिंह चौहान ने सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत कोटडीह सरैया मजरे मानधाता का पुरवा की दो  तथा राम पुर ग्रंट की एक इंटर लाकिंग सड़कों का लोकार्पण किया।15 वें केंद्र एवं राज्य वित्त से बनाई गयी सड़क पर आवागमन का शुभारंभ करते हुए डा चौहान ने कहा कि विगत सात वर्ष से पहले की सरकारो की गांव गरीब की अनदेखी,करने से विकास,केवल कागजो मे हुआ करता था।लेकिन सात साल की मौजूदा डबल इंजन की सरकार मे गरीबो को राशन, विधवा, वृद्धा को पेंशन युवाओ को रोजगार के धन मुहैया कराने का काम किया है।

सरकार की कार्य का,बखान करते हुए कहा कि केवल सोहावल विकास खंड क्षेत्र के गांव मे लगभग 350 सड़को को प्रमुख सडक से  शहर से जोड़ने का काम करने वाली मोदी और योगी जी की सरकार मे हुआ। युवाओ को रोजगार मे  निपुण बनाने के लिए बरसेडी मे आटीआई तथा  अधिकारियो को ठहरने के लिए डाकबंगला बनाने का काम किया है तो डबल इंजन की सरकार ने किया हैं।युवाओ को संगठन से जुडकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा आज विश्व भारत को आशा भरी नजर से देखता है।

उसका कारण है भाजपा,की,सरकार मोदी जी का,विकास के लिए किया गया दृढ संकल्प है।इसलिए युवा आगे आकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर नये भारत का निर्माण करने मे सहायक बने।इस मौके पर  वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान राजेश तिवारी ,रमेश सिंह नानमून, समर सिंह ,आशुतोष अनुपम मिश्रा, सुदामा दूबे सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
शावेज जाफरी के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का किया गया जोरदार स्वागत
सोहावल अयोध्या। उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से की मुलाकात। उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को अधिक मतों से जीताने का दिया मंत्र। अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के नेतृत्व में अधिवक्ता सभा के सैकड़ो पदाधिकारियों बैठक में हुए शामिल। और माला पहनाकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव का स्वागत किया।

अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष शावेज जाफरी ने अधिवक्ताओं की समस्या नेता प्रतिपक्ष के सामने रखी। नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने बताया की अधिवक्ता शुरूआती 10 साल किसी सीनियर अधिवक्ता के नीचे प्रैक्टिस करता और जो भी कम से कम पैसे इस मिलते हैं उसी में अपना जीवकोपार्जन करता है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शुरूआती 10 साल और 60 साल के बाद अधिवक्ताओं को पेंशन की व्यवस्था की जाए क्योंकि अधिवक्ता जनता को न्याय दिलाने के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता है और लोगों को न्याय दिलाता है।
दुष्कर्म के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई

अमानीगंज अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर दुष्कर्म जैसे अपराधों से निपटने के लिए कृत संकल्पित है,और इस तरह की घटनाओं में संलग्न लोगों को कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने की शासन की मंशा है । अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई दलित किशोरी से दुष्कर्म की घटना के मुख्य आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जबकि दूसरा आरोपी जो फरार बताया जा रहा है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।

घटना में पीड़िता के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अयोध्या जनपद के प्रभारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परिवार से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उक्त बातें कही ।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीडिता के परिवार से संबंधित जो भी मांगे हैं उन्हें वह शासन तक पहुंचा देंगे और सरकार से मिलने वाली विधि सम्मत सभी व्यवस्थाएं पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराई जायेंगी,पीड़ित परिवार की तरफ से जमीन का आवासीय पट्टा बिजली पानी सड़क तथा खेती योग्य जमीन के पटटे की मांग से संबंधित ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौंपा गया।स्थानीय नेताओं में इस बात को लेकर सुबह से ही हलचल थी कि  पीड़ित परिवार को प्रभारी मंत्री आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएंगे लेकिन प्रभारी मंत्री की तरफ से पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई बल्कि उसे यह आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सहायताएं उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पूर्व भाजपा अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल,रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव, भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा विनय कुमार रावत,चन्द्र भानु पासवान, हरकेश कुमार शुक्ला काशीराम पांडे चंद्रकेश रावत,नेहा सिंह आनंद,विजय बहादुर फौजी, समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पहले भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या नगर के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिया, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी व बिजली विभाग के अभियंता से बात कर पीड़ित परिवार के घर तक जाने वाली सड़क और बिजली की व्यवस्था जल्द पूरी करने की बात कही।
*भाजपा नेता की दादी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, मुख्यालय प्रभारी व एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ला ने शुक्रवार की शाम भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री के पैतृक आवास भैरव पंडित का पुरवा सोहावल पहुंचे। यहां उन्होंने सुनील तिवारी शास्त्री की दादी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ है। जनता होने वाले उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जीता कर विधानसभा भेजेगी।

इस अवसर पर विकास शुक्ला, आजमगढ़ जिला मंत्री नीरज तिवारी, विनोद गौड़, राजेश तिवारी, रमाकानत तिवारी, चंद्रभान सिंह, पवन मिश्र, चंद्र मणि तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

*अयोध्या धाम के 15 वार्डों में 70 स्थानों पर बनेंगे नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र*

अयोध्या- छोटे बच्चों के पालन पोषण मे मां के बोझ को कुछ कम करने, उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी के कार्यों से आई क्रांति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों की तेजी से स्थापना की जा रही है। प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या धाम क्षेत्र में 70 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना करने जा रही है। अयोध्या धाम में जिन 15 वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं थे, वहां इन नए बाल विकास पुष्टाहार (आंगनबाड़ी) केंद्रों की स्थापना करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया है। इसके पीछे प्रशासन की मंशा है कि छोटे बच्चों को उनके वार्ड क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य की समुचित सुविधा मिल सके। इससे उनको बाल्यकाल से ही शिक्षा के प्रति तैयार किया जा सके। योगी सरकार ने नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए सहमति दे दी है। यह माना जा रहा है कि अक्टूबर महीने में अयोध्या धाम क्षेत्र के 15 वार्डों के 70 स्थानों पर नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा।

आईआरएफसी के सीएसआर फंड से होगा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण आईआरएफसी के सीएसआर फंड के माध्यम से इन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की जाएगी। रेलवे बोर्ड की आईआरएफसी यूनिट ने जमीन उपलब्धता के आधार पर जिले के निश्चित किए गए स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना व विकास को लेकर रुचि जताई है जिसके लिए सहमति बन गई है। अक्टूबर माह से नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा।

इन 15 वार्डो में बनाए जाएंगे नवीन आंगनबाड़ी केंद्र

अयोध्या धाम के स्वर्गद्वार ,ऋणमोचन घाट, विद्याकुण्ड, राम चन्दर दास वार्ड , राम चन्दर दास परमहंस नगर, रायगंज, विभीषण कुण्ड, हनुमान कुण्ड, मणिरामदास छावनी, सीताकुण्ड, मीरापुर, देवकाली व परमहंस राम मंगल दास नगर वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण होगा।

*पत्तल मेकिंग मशीन इच्छुक अभ्यर्थी कैसे करें आवेदन, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने दी जानकारी*

अयोध्या- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आधुनिक दोना पत्तल मेकिंग मशीन इच्छुक अभ्यर्थी/कारीगर को निःशुल्क वितरण हेतु आवेदन पत्र दिनांक 10.09.2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं।

अभ्यर्थी अपना आवेदन विभागीय वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर जाकर ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत टूल किट पंजीकण कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा हेने पर इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार, शिक्षा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्डध् परिवार रजिस्टर की नकल, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सत्यवती सदन, वेनीगंज रोड़, निकट देवकाली मंदिर, फैजाबाद अयोध्या सम्पर्क कर अपना आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थियों का चयन विभाग से गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा, जिसकी तिथि निर्धारित होने पर अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा। साक्षात्कार में स्वयं भाग लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए विभाग द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

*गरीब लड़कियों की शादी के लिए सरकार करेगी मदद, जिलाधिकारी ने ऑनलाइन आवेदन को लेकर दी जानकारी*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग के छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की जारी बेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें पंजीयन के लिये अब पिता/माता/अभिभावक के आधार के साथ-साथ बेटी के आधार की भी के0वाई0सी0 सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया अपनाई गई है। पंजीकरण करते समय आधार का लिंक मोबाइल नम्बर के साथ होना अनिवार्य है, जिसमें दोनों के आधार की ई0के0वाई0सी0 का अभिप्रमाणन किया जा सके। प्राप्त ओ0टी0पी0 से लॉगिन कर पंजीकरण के आगे की प्रक्रिया की जायेगी। ऑनलाइन करने की पात्रता की शर्तें निम्नानुसार दी गयी है-इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की वार्षिक आय (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में) अधिकतम 100000.00 (एक लाख रू० मात्र) प्रतिवर्ष होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक एवं उसकी पुत्री का आधार नम्बर अनिवार्य है। दोनो आधार से कोई कार्यरत मोबाइल नं० लिंक होना चाहिए जिस पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो। विवाह हेतु आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु शादी की तिथि को 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक के वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदक के अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी अनुदान की धनराशि प्रति पुत्री रू0 20000.00 मात्र प्रदान किया जाता है।

योजना का लाभ लेने हेतु आनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्चात (उसी वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 के अंतर्गत ही) तक किया जा सकता है। आवेदक द्वारा शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड एवं बैंक पासबुक जिसमें (खाता धारक व बैंक का नाम, बैंक का खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड का विवरण अंकित हो) पठनीय हो प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। बैंक खाता आवेदक के नाम से/संयुक्त नाम से खुले बैंक खाता का पास बुक अनिवार्य है। आवेदक आवेदन के अन्तिम रूप से सबमिट करने से पूर्व कोई भी प्रविष्ट में सुधार कर सकता है, किन्तु फाइनल सबमिट करने के उपरान्त आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार किया जाना किसी भी स्तर पर संभव नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट सभी संलग्नकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की आनलाइन आवेदन जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा कराने के उपरान्त समस्त संलग्नको सहित आवेदन पत्र की हार्डकापी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय/उप जिलाधिकारी कार्यालय अयोध्या में जमा किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*भाकपा नेता सूर्य कांत पांडेय का बीजेपी पर गंभीर आरोप, बोले- किया जा रहा अपराधियों के सांप्रदायिक वर्गीकरण*

अयोध्या- भाकपा नेता अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे सूर्य कांत पाण्डेय ने भाजपा पर अपराधियों के सांप्रदायिक वर्गीकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनपद में आए दिन अनेकों प्रकार के अपराध होते रहते हैं जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। सरकार अपराध रोकने के स्थान पर उनके वर्गीकरण का प्रयास करतीं हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के द्वारा अपराधों का सांप्रदायिक वर्गीकरण करना देश तथा समाज के लिए बहुत ख़तरनाक है। इसका समाज पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि भदरसा मिल्कीपुर के अलावा जनपद में अनेकों प्रकार की अपराधिक घटनाएं हुई हैं जिसमें बलात्कार की भी घटनाएं शामिल हैं। इन घटनाओं को अल्प संज्ञान लिया गया जबकि दो घटनाओं का सरकारी तथा संचार माध्यम से बहुप्रचारित किया गया। श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि इस तरह की सांप्रदायिक वर्गीकरण से समाज में वैमनस्य पैदा हो रहा है जो कुछ राजनीतिक दलों को चुनावी लाभ प्रदान कर सकता है परन्तु देश और समाज के लिए कैंसर बन सकता है।इस तरह की मानसिकता पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। उन्होंने इसे गंभीर राजनीति अपराध कहा है।