saraikela

Sep 08 2024, 19:40

झारखंडी एकता और हितों के खिलाफ काम करने वाले दलों को हराया जाएगा

सराईकेला;;चांडिल अनुमंडल क्षेत्र विभिन्न सामाजिक, जन संगठनों और कार्यकर्ताओं की एक व्यापक बैठक आज, रविवार को चौका पंचायत भवन में हुई, जिसमें आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीतियों पर विशद चर्चा की गई। साथ ही आगामी १० सितंबर को राजभवन, रांची में विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित धरना कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में क्षेत्र से लोगों की भागीदारी हो, इस पर सहमति बनी।

बैठक में विषय प्रवेश वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द अंजुम ने किया और जन मुद्दों तथा विभिन्न मांगों को लेकर मजबूती से कैसे आवाज़ बुलंद की जाय, इसका रोड मैप तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में शामिल वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार लगातार अपदस्थ करने का प्रयास केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।

saraikela

Sep 08 2024, 19:35

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया


सरायकेला : पुरुलिया जिला के अंतर्गत मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर और पुरुलिया चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने संयुक्त रूप से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।

 इस अवसर पर पुरुलिया शहर के श्याम धर्मशाला में हृदय रोग, हड्डी रोग, पल्मोनोलॉजी, किडनी, सामान्य चिकित्सा और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 11 बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। 

शिविर में दुर्गापुर मिशन अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने भाग लिया। पुरुलिया जिले के विभिन्न हिस्सों से कई मरीज चिकित्सा सेवाओं के लिए शिविर में आए।

saraikela

Sep 07 2024, 14:41

दलमा ईको सेंसिटिव जोन: ग्रामीणों ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर आवाज उठाई


सरायकेला :- दलमा ईकों संसेंटिव जोन के वन मंत्रालय की आदे‌शानुसार असंविधानिक तरीका से ग्रामों की जारी की गई है। इस नोटिस के संदर्भ में दलमा रेंज प‌धिकारी द्वारा विस्थापित करने को नोटिस में के विरूद्ध में दलमा के तराई में बसे ग्रामीणों एवम् विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा राज्य व विभाग के विरोध में जनाको रैली एवम् जुलूस प्रदर्शन इर्द-मिद ग्रामों 1 व केन्द्र सरकार एवम् वन, द्वारा संविधानिक तरीका से स्थानीय निषा प्रशासन के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार और वन मंत्रालय के नाम लिखित मांग पत्र जाती सौंपी गई। 

अगर फिर भी इस देश के महान लोकतंत्रिक को पहब- है- तो पुनः आजादी के पूर्व की तरह आर-पार की अन्दोलन करने की ठान ली - गई है। इस विषय के संदर्भ में अकिस भारतीय आदिवासी-भूलवासी रक्षा मोची केन्द्रीय कमिटी छ्‌वारा दिनांक ०८/09/2024 को प्रधान कार्यालय पिन्ड्राबेड़ा, कान्द्रा के प्रांगण में के अध्यक्ष यह आरखण्ड अन्दोलनकारी भी संग्राम मार्डी की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। 

बैठक में विस्तार पूर्वक चचर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि राज्य व केन्द्र सूरकर वृवारा झारखण्ड प्रदेश के सुक्काटी (Domecil) आदिवासी-भूषवासी के मौलिक अधिकारों जल, जंगष, जगीन को असैंविधानिक तरीका से सुनियोजित पणयंत्र रचकार बेदखल विकलर की गति एवम् लोकतंत्र में हत्या की तरह समझी व विना करने की सषिश रची गई है। जाती है। 

पूरी दुनिया जानती है कि आदिवासी-भूलवासी अपना सम्प्रभुता जल, जंगल, अमीन की हमारी वर्ष पूर्व से रक्षा करने में कितनी अध्म भूमिका है कौन नहीं जानता और आदिवासी भूषवासियों का अस्तित्व प्राकृतिक संस्कृतिक धरोहर है। 

इसे छेड़-छाड़ करना किसी भी स्तर से वर्दस्त नहीं की जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर राज्य व केन्द्र सरकार आदिवासी-मुषवासी की धरोहर को रक्षा की पहल एवम् दलगा को उको कैसेंटिव जोन नीति को रह नहीं की जाती है- तो मोची भी आपके साथ अन्दोलन करने के लिए तैयार है।

① शिवनाथ बेसरा 2 (

) कालीपद सिंह सरकार 3.

लखीराम हाँसदा सुराई केसरा

लखीन्द्र हाँसका

सुनील

माडी

कुशब

अन्य काफी

कालीचरण हैं। सका संख्याथों

दुवराज हाँसदा

विश्वजीत मुहतो

भवदीय 06-09-2024

भारखण्ड अन्दोलनकारी सह अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी-भूषवासी रक्षा मोची

saraikela

Sep 07 2024, 10:33

सरायकेला : न्यू डिस्को क्लब के भव्य श्री गणेश पूजा पंडाल का जियाडा प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन


सरायकेला : न्यू डिस्को क्लब, रोड नंबर- 15+16+ 20 द्वारा आयोजित श्री श्री गणेश पूजा के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जियाडा के प्रबंध निदेशक श्री प्रेम रंजन ने फीता काटकर किया. इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक ने भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की एवं झारखंडवासियों के लिए सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान मांगा. 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, युवा उद्यमी सह समाजसेवी अरविंद तिवारी, आयकर निरीक्षक संतोष कुमार चौबे, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक प्रेम रंजन ने अपने संबोधन में भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ माता-पिता की सेवा तन मन धन से करने का आज के पीढ़ी के युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और यह हमें समाज में शांति सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने का मार्ग प्रशस्त करता है.

 उन्होंने कहा कि श्री गणेश भगवान की पूजा राष्ट्रीय आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा हुआ है.

उद्घाटन समारोह के मौके परआदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे पहली सर्जरी भगवान गणेश के सिर की हुई थी और वह सफल सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने माता पार्वती और पिता शिव को अपने जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया। ठीक उसी प्रकार युवाओं को भी माता- पिता के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए तभी उनका जीवन सार्थक है.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा वार्ड

नंबर- 32 अंतर्गत मार्ग संख्या- 15, मार्ग संख्या- 19, मार्ग संख्या- 21 में पाइप लाइन सहित डीप बोरिंग को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा दो हाई मास्ट लाइट भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वरिष्ठ नागरिकों के लिए वार्ड में एक मनोरंजन केंद्र स्थापित कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।न्यू डिस्को क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि कल 7 सितंबर को श्री श्री गणेश पूजा का शुभारंभ होगा। उन्होंने बतलाया कि करीब 1.5 लाख की लागत से सिंह इवेंट द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बतलाया कि प्रसिद्ध मूर्तिकार झंटू दा द्वारा सिंहासन पर बैठे हुए श्री गणेश भगवान की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। लाइटिंग की व्यवस्था शिवा डीजे आदित्यपुर ने की है.

न्यू डिस्को क्लब द्वारा यह बतलाया गया कि 7 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक आयोजित होने वाले श्री श्री गणेश पूजा के दौरान जागरण, डांस प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही न्यू डिस्को क्लब द्वारा 10 सितंबर (मंगलवार) को महाभोग का भी आयोजन किया गया है.

saraikela

Sep 06 2024, 17:23

सरायकेला : कुख्यात अपराधी संतोष थप्पा का खौफ़ मिटाने पुलिस ने पैदल सड़कों पर घुमाया


सरायकेला : आदित्यपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉटरी धंधेबाज और सरकारी जमीन लूट कर बेचने का सरगना संतोष थप्पा के खौफ को मिटाने पुलिस ने आरआईटी थाना क्षेत्र में उसे पैदल मार्च कराया है। इससे पूर्व बीते सोमवार 2 सितंबर की रात उसे पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल मर्डर समेत अन्य अपराधी घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराध कमी संतोष थप्पा को शुक्रवार को पुलिस मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता का प्रस्तुत करेगी।

 इससे पूर्व बड़े ही नाटकीय अंदाज में आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 4 में आदित्यपुर थाना पुलिस ने अपराधी संतोष थापा को नकाबपोश अवस्था में पैदल घुमाया ताकि इस अपराधी का खौफ मिट सके। सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत सरायकेला जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर कार्य कर रहे हैं। जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

गौरतलब है कि आदित्यपुर पुलिस ने 1 सितंबर की रात कुख्यात गुड्डू पांडे को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था उसी के निशानदेही पर संतोष थापा का इनपुट प्राप्त हुआ था जिसे दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर आदित्यपुर लाया गया है।

saraikela

Sep 06 2024, 15:42

सरायकेला : दिल्ली -कोलकाता पुलिस और सीआईएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन से आदित्यपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात संतोष थप्पा


सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत सरायकेला जिले में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी संतोष थापा को आदित्यपुर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। इससे पूर्व सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने प्रेस वार्ता कर अपराधी संतोष थापा के गिरफ्तारी की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि सरायकेला जिले में पुलिस द्वारा अपराध रोकने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग के अलावा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसी का नतीजा है कि अपराधी लगातार गिरफ्त में आ रहे हैं। 

एसपी ने बताया कि बीते 2 सितंबर को पुलिस को कुख्यात अपराधी संतोष थापा के दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस ,कोलकाता पुलिस और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ से संपर्क स्थापित कर सभी के संयुक्त प्रयास से अपराधी संतोष थापा को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में गिरफ्तार करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर सरायकेला पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया था। जिसे रिमांड की अवधि पूरा होने के बाद वापस न्यायालय को सौंपा गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के अलावा आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।

सरकारी जमीन लूट, लॉटरी धंधे से बना करोड़पति 

कुख्यात संतोष थापा आदित्यपुर क्षेत्र में लॉटरी के धंधा, सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने और बिल्डरों के लिए जमीन मालिको को धमकाने के धंधे से करोड़ों की कमाई की है। पैसे के बदौलत यह पुलिस में भी अपना पैठ जमा चुका था। वारदात को अंजाम देने के बाद यह खुद को इन्हीं पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोर्ट में सरेंडर किया करता था और फिर जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने धंधे को संचालित करने में जुट जाता था। 

ट्रिपल मर्डर समेत 22 मामलो का है आरोपी 

संतोष थापा पर 22 फरवरी 2022 को बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या, 24 मार्च 2022 को देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की हत्या गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

 सतबहनी में 2 मई 2022 को हुई कार्तिक गोप की हत्या और 7 जून 2022 को सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या में बतौर मुख्य साजिशकर्ता होने समेत कुल 22 मामलों में जिले की पुलिस को उसकी तलाश थी ।

saraikela

Sep 05 2024, 21:25

ब्रेकिंग न्यूज पुरुलिया : खतरे का अलार्म बजते ही एसपी पहुंचे सोने की दुकान

सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला  के देश बंधु रोड पुरुलिया पर अचानक एक प्रसिद्ध सोने के दुकान में खतरा का अलार्म बज उठा। तुरंत ही पुलिस सकते में आ गई। इसी बीच पुलिस अधीक्षक की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने पैरों में सैंडल और हाथ में पिस्तौल के साथ स्थिति संभाली। लेकिन डकैत कहाँ?  पारदर्शी शीशे से देखा तो सब कुछ ठीक है।  हालांकि, जैसे ही हम अंदर पहुंचे तो असली कहानी सामने आ गई। गुरुवार को शाम का वक्त था। शहर के सबसे बड़े सोने के बाजारों में से एक (कल्याण ज्वैलर्स) में भी भीड़ है। इसी दौरान एक कर्मचारी ने गलती से पैनिक बटन दबा दिया। तुरंत पुरुलिया पुलिस कंट्रोल रूम में अलार्म बज गया। उस समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय समाप्त होने पर कुछ देर आराम करने के लिए अपने बंगले पर वापस जा रहे थे। खबर सुनते ही वह लगभग दौड़ते हुए अपनी कार के पास पहुंचे और डेढ़ किलोमीटर दूर सोने के दुकान के लिए निकल पड़े। लुटेरों से लड़ने के लिए उसने मानसिक तैयारी की। उसने अपनी भरोसेमंद पिस्तौल ले ली। अभी कुछ महीने पहले पुरुलिया शहर के नमोपारा में एक और प्रसिद्ध ब्रांड के सोने के दुकान में दुस्साहसिक डकैती हुई थी। इसके बाद से जिला पुलिस ने सोने की दुकानों के लिए विशेष व्यवस्था की है। आज गलती से पैनिक बटन दब जाने से पुलिस अधिकारियों की सांसें अटक गई थीं। हालांकि इस दुकान के मजदूरों ने अपनी गलती तो मानी लेकिन पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा, इतने कम समय में पुलिस की कार्रवाई अकल्पनीय है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गलती से किसी ने पैनिक बटन दबा दिया।

saraikela

Sep 05 2024, 19:32

सरायकेला : बच्चो ने टीचर्स डे मनाया स्कूल में खाया बिस्किट और केक बीमार होकर पहुंचे MGM हॉस्पिटल

सरायकेला :कांड्रा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,, कार्यक्रम में केक खाने के बाद 12 से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ गईं, जिसे आनन फानन मे नजदीकी सरकारी अस्पताल मे ले जाया गया, जंहा से 5 बच्चों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जंहा पांचो की स्थिति गंभीर बनी हुई है,

वंही बाकि बच्चों का इलाज सराइकेला के सदर अस्पताल मे इलाज करवाया गया, वंही गंभीर पांच बच्चों को एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है, बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल मे शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, बच्चों ने स्कूल सभागार मे कार्यक्रम शामिल हुए, सभी बच्चों ने केक का खाया,

केक खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, पांच बच्चों की स्थित गंभीर देख उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया गया, जंहा सभी का इलाज चल रहा है।

saraikela

Sep 05 2024, 19:11

मध्य विद्यालय, चावलीबासा परिसर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर षष्ठम वर्ग की छात्रा सुप्रिया महापात्र की जन्म दिवस मनाया गया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय, चावलीबासा परिसर में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में साथ साथ षष्ठम वर्ग की छात्रा सुप्रिया महापात्र की जन्म दिवस मनाया गया ।

जहाँ विद्यालय में शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं अध्ययनरतः सभी विद्यार्थी की उपस्थिति में केक काटकर सुप्रिया की जन्म दिवस मनाया गया । वहीं शिक्षक अरविंद प्रामाणिक ने बताया कि शिक्षक दिवस के ही दिन सुप्रिया का जन्म दिन होना और अभिभावक द्वारा विद्यालय में उनकी जन्म दिन मनाना यह वाकई गर्व की बात है ।

गौरतलब है कि चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र में यह पहलीबार है जहाँ उक्त विद्यालय में अभिभावकों की स्वेच्छा से एक बेटी की जन्म दिन मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक और शिक्षिकाएँ तथा अध्ययनरतः सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे ।

saraikela

Sep 05 2024, 18:06

सरायकेला : देवड़ी मंदिर में आदिवासी खुटकटीदार और प्रशासन आमने सामने
सरायकेला : तमाड़ विधान सभा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवड़ी मंदिर में प्रशासन और ग्रामीण आमने सामने आ गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह प्राचीन काल से देवड़ी दिरी पूजा स्थल है।

स्थानीय पहान यहां पूजा पाठ करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इसे ट्रस्ट बनाकर ग्रामसभा को बेदखल कर दिया है और  बगैर ग्रामसभा की अनुमति के ट्रस्ट बनाकर सौदर्यीकरण का काम करवाने की योजना है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आज देवड़ी मंदिर के गेट में ताला जड़ दिया तब मामला गंभीर हो गया। मंदिर के पुजारियों को भी स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़ और आक्रोश के कारण बुंडू तमाड़ पुलिस प्रशासन देवड़ी मंदिर पहुंची और मोर्चा संभाला।

मंदिर में लगाए गए ताला को खोला गया और मामला शांत कराने की कोशिश की गई।