राष्ट्रवादी मंच समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ होने वाले अन्याय,अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध : मनोज
मीरजापुर। 1 वर्ष पूर्व समाज के विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखकर सामाजिक संगठन के रूप में राष्ट्रवादी मंच नामक संगठन खड़ा किया गया। सीमित संसाधनों के आधार पर संगठन निरंतर समाज के सहयोग से सामाजिक कार्य करने में लगा है। जनता के मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक माध्यम से संघर्ष और समस्या का निदान संस्था का प्रमुख उद्देश्य है।
विगत 1 वर्ष में संगठन जनपद के सभी ब्लॉक में अपना एक अलग पहचान बनाया है। समाज के सहयोग से संगठन बड़े पैमाने पर सेवा का काम भी किया है। यह संगठन समाज के प्रत्येक व्यक्ति, समूह या व्यापारी, किसान, नौजवान, मजदूर, पीड़ित, वंचित, उपेक्षित, गरीब, असहाय, निर्धन वर्ग की सुरक्षा या अन्याय, शोषण, अत्याचार की कोशिश करने वालों के खिलाफ हर संभव वैधानिक तरीको के माध्यम से संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है। नागरिकों को कानून एवं संविधान से प्रदत्त मूलभूत अधिकारों के प्रति जागरूक करके समाज के सज्जन शक्ति को खड़ा करके अन्याय के खिलाफ जनबल की ताकत से लोगों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ना है ।
आज समाज में जो वितंडावाद खड़ा है जाति, धर्म, मजहब, सम्प्रदाय के खिलाफ नौजवानों को जागरूक करके मूलसमस्या के प्रति समाज को खड़ा करना है। राष्ट्रवादी मंच का प्रथम स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम स्थानीय कार्यकर्ताओ के माध्यम से आगामी 8 सितंबर रविवार अपराह्न 3 बजे मां वैष्णो मैरिज लान बरौधा मीरजापुर नगर में आहूत किया गया है समाज के सभी प् लोगों से का विनम्र निवेदन है कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से रवि पुरवार, आनंद अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, राजेश सिन्हा, मनोज दमकल, मनोज श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, सौरभ सोनकर, पवन अग्रहरी, सोभनाथ दुबे, जितेंद्र यादव, संतोष संतु, मुन्ना पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे हैं।
Sep 08 2024, 16:51