सोहावल तहसील क्षेत्र की रिक्त पड़ी चार गांव के कोटा चयन की बैठक की तिथि निर्धारित
सोहावल अयोध्या । चार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के कोटेदार चयन की तिथि तय कर दी गई है। एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हाजीपुर बरसेंडी के मजरे बरसेंडी में खंड विकास अधिकारी भावना यादव की देखरेख में आगामी नौ व सहायक विकास अधिकारी पंचायत की देखरेख में देवराकोट में 10 सितंबर को कोटे का चयन किया जाएगा।
पूर्ति निरीक्षक शशांक सिंह ने बताया कि कोरम न पूरा होने की स्थिति में बरसेंडी में 18 व देवराकोट में 19 सितंबर को पुन: बैठक कर कोटे का चयन किया जाएगा। वहीं सोहावल के ही मसौधा विकास खंड अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सरैया में नौ सितंबर और कोटसराय में 10 सितंबर को कोट चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। कोरम न पूरा होने की स्थिति में सरैया में 18 व कोटसराय में 19 सितंबर को पुन: बैठक कर कोटे का चयन किया जाएगा।








Sep 06 2024, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k