saraikela

Sep 06 2024, 17:23

सरायकेला : कुख्यात अपराधी संतोष थप्पा का खौफ़ मिटाने पुलिस ने पैदल सड़कों पर घुमाया


सरायकेला : आदित्यपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा लॉटरी धंधेबाज और सरकारी जमीन लूट कर बेचने का सरगना संतोष थप्पा के खौफ को मिटाने पुलिस ने आरआईटी थाना क्षेत्र में उसे पैदल मार्च कराया है। इससे पूर्व बीते सोमवार 2 सितंबर की रात उसे पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.

आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल मर्डर समेत अन्य अपराधी घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराध कमी संतोष थप्पा को शुक्रवार को पुलिस मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता का प्रस्तुत करेगी।

 इससे पूर्व बड़े ही नाटकीय अंदाज में आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 4 में आदित्यपुर थाना पुलिस ने अपराधी संतोष थापा को नकाबपोश अवस्था में पैदल घुमाया ताकि इस अपराधी का खौफ मिट सके। सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत सरायकेला जिले को अपराध मुक्त बनाने को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर कार्य कर रहे हैं। जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

गौरतलब है कि आदित्यपुर पुलिस ने 1 सितंबर की रात कुख्यात गुड्डू पांडे को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था उसी के निशानदेही पर संतोष थापा का इनपुट प्राप्त हुआ था जिसे दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर आदित्यपुर लाया गया है।

saraikela

Sep 06 2024, 15:42

सरायकेला : दिल्ली -कोलकाता पुलिस और सीआईएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन से आदित्यपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात संतोष थप्पा


सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र समेत सरायकेला जिले में दर्जनों आपराधिक घटनाओं में शामिल कुख्यात अपराधी संतोष थापा को आदित्यपुर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है। इससे पूर्व सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने प्रेस वार्ता कर अपराधी संतोष थापा के गिरफ्तारी की जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि सरायकेला जिले में पुलिस द्वारा अपराध रोकने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग के अलावा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसी का नतीजा है कि अपराधी लगातार गिरफ्त में आ रहे हैं। 

एसपी ने बताया कि बीते 2 सितंबर को पुलिस को कुख्यात अपराधी संतोष थापा के दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस ,कोलकाता पुलिस और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ से संपर्क स्थापित कर सभी के संयुक्त प्रयास से अपराधी संतोष थापा को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में गिरफ्तार करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर सरायकेला पुलिस ने पूछताछ के लिए लिया था। जिसे रिमांड की अवधि पूरा होने के बाद वापस न्यायालय को सौंपा गया है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के अलावा आदित्यपुर के नए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।

सरकारी जमीन लूट, लॉटरी धंधे से बना करोड़पति 

कुख्यात संतोष थापा आदित्यपुर क्षेत्र में लॉटरी के धंधा, सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने और बिल्डरों के लिए जमीन मालिको को धमकाने के धंधे से करोड़ों की कमाई की है। पैसे के बदौलत यह पुलिस में भी अपना पैठ जमा चुका था। वारदात को अंजाम देने के बाद यह खुद को इन्हीं पुलिसकर्मियों के सहयोग से कोर्ट में सरेंडर किया करता था और फिर जमानत पर बाहर आकर फिर से अपने धंधे को संचालित करने में जुट जाता था। 

ट्रिपल मर्डर समेत 22 मामलो का है आरोपी 

संतोष थापा पर 22 फरवरी 2022 को बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप व्यापारी संजय उर्फ चमटू की गोली मारकर हत्या, 24 मार्च 2022 को देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की हत्या गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.

 सतबहनी में 2 मई 2022 को हुई कार्तिक गोप की हत्या और 7 जून 2022 को सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में ट्रिपल मर्डर आशीष गोराई, सुबीर चटर्जी और राजू गोराई की हत्या में बतौर मुख्य साजिशकर्ता होने समेत कुल 22 मामलों में जिले की पुलिस को उसकी तलाश थी ।

saraikela

Sep 05 2024, 21:25

ब्रेकिंग न्यूज पुरुलिया : खतरे का अलार्म बजते ही एसपी पहुंचे सोने की दुकान

सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला  के देश बंधु रोड पुरुलिया पर अचानक एक प्रसिद्ध सोने के दुकान में खतरा का अलार्म बज उठा। तुरंत ही पुलिस सकते में आ गई। इसी बीच पुलिस अधीक्षक की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने पैरों में सैंडल और हाथ में पिस्तौल के साथ स्थिति संभाली। लेकिन डकैत कहाँ?  पारदर्शी शीशे से देखा तो सब कुछ ठीक है।  हालांकि, जैसे ही हम अंदर पहुंचे तो असली कहानी सामने आ गई। गुरुवार को शाम का वक्त था। शहर के सबसे बड़े सोने के बाजारों में से एक (कल्याण ज्वैलर्स) में भी भीड़ है। इसी दौरान एक कर्मचारी ने गलती से पैनिक बटन दबा दिया। तुरंत पुरुलिया पुलिस कंट्रोल रूम में अलार्म बज गया। उस समय पुलिस अधीक्षक कार्यालय समाप्त होने पर कुछ देर आराम करने के लिए अपने बंगले पर वापस जा रहे थे। खबर सुनते ही वह लगभग दौड़ते हुए अपनी कार के पास पहुंचे और डेढ़ किलोमीटर दूर सोने के दुकान के लिए निकल पड़े। लुटेरों से लड़ने के लिए उसने मानसिक तैयारी की। उसने अपनी भरोसेमंद पिस्तौल ले ली। अभी कुछ महीने पहले पुरुलिया शहर के नमोपारा में एक और प्रसिद्ध ब्रांड के सोने के दुकान में दुस्साहसिक डकैती हुई थी। इसके बाद से जिला पुलिस ने सोने की दुकानों के लिए विशेष व्यवस्था की है। आज गलती से पैनिक बटन दब जाने से पुलिस अधिकारियों की सांसें अटक गई थीं। हालांकि इस दुकान के मजदूरों ने अपनी गलती तो मानी लेकिन पुलिस की तारीफ की। उन्होंने कहा, इतने कम समय में पुलिस की कार्रवाई अकल्पनीय है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गलती से किसी ने पैनिक बटन दबा दिया।

saraikela

Sep 05 2024, 19:32

सरायकेला : बच्चो ने टीचर्स डे मनाया स्कूल में खाया बिस्किट और केक बीमार होकर पहुंचे MGM हॉस्पिटल

सरायकेला :कांड्रा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,, कार्यक्रम में केक खाने के बाद 12 से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ गईं, जिसे आनन फानन मे नजदीकी सरकारी अस्पताल मे ले जाया गया, जंहा से 5 बच्चों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जंहा पांचो की स्थिति गंभीर बनी हुई है,

वंही बाकि बच्चों का इलाज सराइकेला के सदर अस्पताल मे इलाज करवाया गया, वंही गंभीर पांच बच्चों को एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है, बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल मे शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, बच्चों ने स्कूल सभागार मे कार्यक्रम शामिल हुए, सभी बच्चों ने केक का खाया,

केक खाते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया, पांच बच्चों की स्थित गंभीर देख उन्हें जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भिजवा दिया गया, जंहा सभी का इलाज चल रहा है।

saraikela

Sep 05 2024, 19:11

मध्य विद्यालय, चावलीबासा परिसर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर षष्ठम वर्ग की छात्रा सुप्रिया महापात्र की जन्म दिवस मनाया गया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय, चावलीबासा परिसर में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में साथ साथ षष्ठम वर्ग की छात्रा सुप्रिया महापात्र की जन्म दिवस मनाया गया ।

जहाँ विद्यालय में शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं अध्ययनरतः सभी विद्यार्थी की उपस्थिति में केक काटकर सुप्रिया की जन्म दिवस मनाया गया । वहीं शिक्षक अरविंद प्रामाणिक ने बताया कि शिक्षक दिवस के ही दिन सुप्रिया का जन्म दिन होना और अभिभावक द्वारा विद्यालय में उनकी जन्म दिन मनाना यह वाकई गर्व की बात है ।

गौरतलब है कि चाण्डिल अनुमण्डल क्षेत्र में यह पहलीबार है जहाँ उक्त विद्यालय में अभिभावकों की स्वेच्छा से एक बेटी की जन्म दिन मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक और शिक्षिकाएँ तथा अध्ययनरतः सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे ।

saraikela

Sep 05 2024, 18:06

सरायकेला : देवड़ी मंदिर में आदिवासी खुटकटीदार और प्रशासन आमने सामने
सरायकेला : तमाड़ विधान सभा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवड़ी मंदिर में प्रशासन और ग्रामीण आमने सामने आ गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह प्राचीन काल से देवड़ी दिरी पूजा स्थल है।

स्थानीय पहान यहां पूजा पाठ करते आ रहे हैं लेकिन प्रशासन इसे ट्रस्ट बनाकर ग्रामसभा को बेदखल कर दिया है और  बगैर ग्रामसभा की अनुमति के ट्रस्ट बनाकर सौदर्यीकरण का काम करवाने की योजना है।

स्थानीय ग्रामीणों ने आज देवड़ी मंदिर के गेट में ताला जड़ दिया तब मामला गंभीर हो गया। मंदिर के पुजारियों को भी स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। मंदिर परिसर में बढ़ती भीड़ और आक्रोश के कारण बुंडू तमाड़ पुलिस प्रशासन देवड़ी मंदिर पहुंची और मोर्चा संभाला।

मंदिर में लगाए गए ताला को खोला गया और मामला शांत कराने की कोशिश की गई।

saraikela

Sep 05 2024, 18:05

सरायकेला : झामुमो के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं शामिल हुए खरसवाँ विधायक दशरथ गगराई एवं पोटका विधायक संजीव सरदार

सरायकेला : ज़िला के टाउन हॉल में झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा गया।  इस सम्मेलन में सिंहभूम सांसद जोबा माझी, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक सबिता महतो, विधायक मंगल कालिन्दी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक समीर मोहंती शामिल हुए। इस सम्मेलन के मंच में खरसवाँ विधायक दशरथ गगराई एवं पोटका विधायक संजीव सरदार का कुर्सी रिक्त रहा जिसके बाद चर्चा का बाज़ार गर्म होने लगा।

ये दो चेहरे ख़ास इसलिए है क्योंकि ये पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के करीबी माने जाते है और चंपई सोरेन के भाजपा में जाने से ये अटकलें लगाए जा रहे थे कि  उनके साथ ये भी झामुमो का साथ छोड़ देंगे और BJP में शामिल हो जाएँगे।

मुख्य रूप से देखा जाये तो आज की जो कार्यक्रम थी ये सरायकेला विधानसभा में डैमेज कंट्रोल के लिए किया गया था और कार्यकर्ताओं को बिखरने से रोकना अहम उदस्य था। तो एसे में श्री गगराई और श्री सरदार के शामिल नहीं होने से बाज़ार में कई तरह के चर्चा शुरू हो गई है।
बीते दिन चंपई सोरेन ने विधायक दशरथ गगराई की धरती में BJP द्वारा आयोजित एक बड़ा सभा में शामिल हुए थे एसे में आज इस सम्मेलन में श्री गगराई का शामिल होने बेहद ज़रूरी था लेकिन उन्होंने एसा नहीं किया।

वैसे देखा जाए तो अब तक दशरथ गगराई ने चंपई सोरेन के ख़िलाफ़ ना कोई टिप्पणी की ना ही दुख जताया तो क्या बहुत जल्द झामुमो को एक और बड़ा चोट लगने वाला है? ये सवाल तो समय ही देगा फ़िलहाल झारखंड की राजनीति में जो उथल पुथल मची हुई उस पर नज़र रखिए।

saraikela

Sep 05 2024, 13:09

प्रशासन द्वारा बनाये गए प्राचीन कालीन दिउड़ी देवी मंदिर ट्रस्ट का किया जा रहा विरोध,आज मंदिर परिसर में लगा दी गयी ताला

सरायकेला : तमाड़ विधान सभा क्षेत्र के प्राचीन कालीन दिउड़ी देवी मंदिर में आज सुबह 6:00 बजे से ही दिवडी मंदिर परिसर में ताला लगा दिया गया है। पूजा अर्चना सब बंद है। सैंकड़ों भक्त श्रद्धालू बगैर माता की  दर्शन किए वापस लौट रहे हैं।

बुंडू अनुमंडल प्रशासन द्वारा बनाए गए दिउड़ी  मंदिर ट्रस्ट का किया जा रहा है मुंडाओं के द्वारा विरोध।

मंदिर में दान पेटी की चाभी मुंडा, पाहन अपने पास रखने की कर रहे हैं मांग। ट्रस्ट को भंग करने की जा जा रही है मांग।

मंदिर परिसर में पसरा सन्नाटा भक्तों को प्रवेश से किया गया है वंचित।सरकार द्वारा मंदिर परिसर को सुद्र्यीकरण करने की बाते सामने आए । मंदिर परिसर के सामने दुकान को हटाएं जाए ।इसका भी चर्चा की बाते सामने आए।

saraikela

Sep 05 2024, 13:07

चांडिल :रूदिया पंचायत में लगे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में पहुंचे आवेदक दिखे परेशान

सरायकेला : जिले के चांडिल प्रखण्ड के रूदिया तथा घोड़नेगी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अयोजित हुआ जिसमें अपनी फरियाद लेकर आवेदन के साथ पहुंचें लोग कार्यक्रम स्थल में प्रशासन द्वारा किए गए उचित व्यवस्था देख हैरान परेशान रहे।

सभी लोगों को उम्मीद थी की विगत तीन वर्ष जिस प्रकार पूरे तामझाम और प्रयाप्त व्यवस्था के साथ शिविर में विभाग के अधिकारी सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर लोगों का बढ़चढ कर कार्य कराने भूमिका रही थी इस बार भी ठीक उसी प्रकार होगा जिससे उनके काम मिनटों में हो जायेंगे लेकिन लोगों के अनुसार हुआ बिल्कुल इसके विपरित उक्त बातें वहां उपस्थित लोगों को कहना है।

वहीं अपने मां को लेकर उक्त शिविर में पहुंचे राजीव गौड़ का कहना है कि यहां लोगों को परेशानियों के अलावा और कुछ नहीं मिल रहा है, अपने कार्य से संबंधित विभाग के अधिकारी को खोजते हुए उनका आधा समय निकल जा रहा है वहीं कड़ी धूप और तपती गर्मी में महिलाएं बुजुर्ग और बच्चें काफी परेशान रहें उक्त स्थल पर पेयजल की प्रबन्ध न होने से लोग पानी को लेकर तरसते नजर आए। वहीं भवन के अंदर लगे पंखे भी रख रखाव के अभाव में काम करना बन्द कर दिया है।

उन्होंने कहा सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में केवल कोरम पूरा करने का का कार्य किया जा रहा है।जहा विकाश की बाते करते हे।वह भी फेल देखा सड़क की बाते करे तो कोई गांव में सड़क भी नही बने कच्चे सड़क पर चलने पर मजबूर हे ग्रामीण ।

saraikela

Sep 04 2024, 19:35

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगह पर गजों डेरा जिसे जनजीवन अस्त व्यस्त ओर भयभीत रहने लगा


सरायकेला : आज ईचागढ़ थाना के चांडिल वन क्षेत्र पिलिद जंगल में 40 की गजराज की झुंड एब नीमडीह थाना क्षेत्र रामनगर (पारकीडीह) कस्तूरबा विद्यालय के आसपास जंगल में 18 की गजराज की झुंड डेरा डाला हुआ हे। चांडिल के दलमा वाइल्ड लाईफ सेंचुरी में गज परियोजना में आए दिन पोष्टिक भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण गजों का झुंड i

 इन राज्यो में जेसे पश्चिम बंगाल, उड़ीसा ,छत्तीसगड़ आदि राज्यो में सेंचुरी छोड़कर पलायन करते देखा परंतु भटकते हुए गजों की झुंड पूर्ण ईचागढ़ क्षेत्र में भ्रमण ओर विचरण करते ओर विभिन्न छोटे बड़े जंगल में।डेरा डाला हुआ हे।एक तरफ। ईको स्नसेटीव जॉन को लेकर ग्रामीण विरोध करने लगा हे ।

जिसका परिणाम सेंचुरी के जंगली जीव जंतु पर असर देखा गया ।वन कर्मी रहे हड़ताल में ग्रामीणों कोन देगा जनकारी गजों का आगमन को लेकर ।