एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को समृद्ध करने का मार्ग प्रशस्त करेगा राम नाथ स्वामी मंदिर:योगी

सीएम योगी ने अयोध्या धाम में नव स्थापित मंदिर में महाकुंभ अभिषेक व  प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लिया हिस्सा

अयोध्या धाम एक नई गति के साथ दुनिया की सबसे आध्यात्मिक और सुंदरतम नगरी के रूप में होगा स्थापित:सीएम योगी

सबसे आध्यात्मिक व संदुरतम नगरी के तौर पर स्थापित होगी अयोध्या :सीएम योगी

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अयोध्या के भानुमती मार्ग (शालिग्राम शिला) रामसेवक पुरम रामघाट में अयोध्या श्री राम नाथ स्वामी मंदिर के भव्य कुंभाभिषेकम और जीर्णोद्धार समारोह में पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना कर कुंभाभिषेकम पूरे विधि विधान से किया गया। तत्पश्चात समारोह स्थल पर पहुंचे जहां उनका स्वागत सत्कार किया गया।

कार्यशाला में स्थापित इस दक्षिण भारतीय शैली के मंदिर में नवस्थापित महादेव के शिवलिंग का पूजन व अर्चना करने के साथ सीएम योगी ने प्रदक्षिणा भी की।

समारोह में तमिलनाडु से आये श्रद्धालुओं द्वारा मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में स्वागत संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पूर्व महासचिव और राष्ट्रीय समिति के सदस्य श्री राकेश भैय्या जी जोशी, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय , जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही , जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, विधायक बीकापुर डा0 अमित सिंह चैहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूज्य संत अय्यर , गोपाली एवं अन्य संत महंत एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस समारोह मेें उपस्थित भैया जी जोशी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखने वाले पूरे देश से और खासतौर पर तमिलनाडु से पधारे हुए हमारे सभी सम्मानित अतिथिगण का हृदय से अभिनंदन व स्वागत करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनाथास्वामी मंदिर की स्थापना को एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को समृद्ध करने वाला प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम और तमिलनाडु का विशेष रिश्ता है ये हजारों वर्षों की परंपरा है, हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जब श्रीलंका में माता सीता की खोज के लिए निकले थे तो तमिलनाडु के रामेश्वरम में सेतु बंधन के पश्चात अपने आराध्य भगवान शिव की अराधना की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण भारत एक है, इस संकल्प के साथ आध्यात्मिक चेतना बढ़ रही है। मौजूदा प्रयास भी इसमें एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि हम एक भारत श्रेष्ठ भारत के पीएम मोदी के कार्यक्रम को ही आगे बढ़ा रहे हैं जो यहां भी देखने को मिल रहा है। भारत उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक एक रहा है। हमारे शास्त्र व धर्मस्थल इस बात के प्रमाण हैं। सरकारें अलग अलग रही हों मगर भारत के संतों की परंपरा ने मजबूती प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से काशी तमिल संगम के महत्वपूर्ण दो संस्करण संपन्न हो चुके हैं काशी और तमिल दोनों एक दूसरे के साथ किस रूप में जुड़े हुए हैं इसके बारे में वहां से आये हुये पूज्य संतों, विद्वानों ने और तमिलनाडु से आये हुये अनेक ऐसे महानुभावों ने इस समंत को एक नई प्रकारता दी है और काशी के बाद आज अय्या जी के कारण अयोध्या धाम भी तमिलनाडु से जु़ड़ चुका है।

उन्होंने कहा कि हमारे लिए श्रीरामनाथस्वामी मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा का समारोह एक नई प्रेरणा व एक नई दिशा देने वाला हो सकता है और इससे प्रेरित होकर के हम सब फिर से एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने भारत की एकता व एकात्मकता के लिए इसी अभियान को एक नई गति दी है जो हजारों वर्ष पहले केरल से निकला एक सन्यासी भारत के चार कोनों में चार पीठों की स्थापना करके भारत की सांस्कृतिक भारत की आधारशिला रखते हैं।

अय्यर ने भारत की एकात्मता के लिए वही कार्य कर रहे हैं जो तमिलनाडु से निकले एक संन्यासी ने सैंकड़ों वर्षों पहले पूरे सनातन धर्म को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। एक आध्यात्मिक संत भारत की एकता के लिए भारत की आध्यात्मिक उन्नयन के लिए किसी भी स्थल पर कहीं भी कोई बात है कि जिसके कारण कोई अधूरा पन दिख रहा है उसकी पूर्ति के लिए उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास तुल्य है अभिनन्दीय है और इसके लिए मैं भैया जी जोशी का अभिनंदन करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम नाथ स्वामी मंदिर के भव्य कुंभाभिषेकम और जीर्णोद्धार समारोह के बाद कारसेवकपुरम में आयोजित सिंघल फाउंडेशन भारतात्मा अशोक जी सिंघल वेद पुरस्कार 2024 के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री का फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित सिंघल फाउंडेशन के अध्यक्ष न्यासी, अयोध्या धाम के सभी पूज्यगण, जगतगुरू रामानन्दाचार्य आदि उपस्थित संतों का अभिनन्दन किया गया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अयोध्या श्रीरामनाथास्वामी मंदिर के कुम्भाभिषेकम व प्राण प्रतिष्ठा पर प्रकाश डालते हुये राम मंदिर आंदोलन से जुड़े श्रद्वेय सिंघल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को जब प्रधानमंत्री के कर कमलों से 500 वर्षो का इंतजार समाप्त करके पूज्य संतों का जो संकल्प था और श्रद्वेय अशोक जी की जो साधना थी श्री रामचंद्र और उस मंदिर में प्रभु श्री रामलला का विराजमान होना यह पांच सौ सदी की सबसे उत्कृष्टतम घटनाओं में से एक ही उत्तम घटनाओं में से एक थी और आज उसी प्रकार के कार्यक्रम को एक नई कड़ी के रूप में अयोध्या धाम के साथ जोड़ा जा रहा है और अब भारत आत्मा श्रद्वेय अशोक जी की स्मृति को और भी जीवंत बनाए रखने के लिए वेद पुरस्कार 2024 का कार्यक्रम यहां पर संपन्न हुआ है मैं सबसे पहले जोड़ी के सदस्यों को उत्कृष्टम विद्यार्थी को उत्कृष्टतम शिक्षक को और उत्कृष्टतम संस्था को इस पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रत्येक सनातन धर्मावलम्बी की ओर से पूज्य संतों की ओर से हृदय से बधाई देता हूं उनका अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि धर्म का कोई मूल है तो वह हमारा वेद है और वेद किस महत्व को किसी ने समझा था और किसी ने उसको अपने जीवन में अक्सर सह उतारने का कार्य किया था तो श्रद्धेय अशोक जी उसके एक प्रमुख मूर्तिमान नक्षत्र हम सबके सामने थे। भारत आत्म अशोक सिंघल पुरस्कार उत्कृष्टम वेद विद्यार्थी, उत्कृष्टम शिक्षक, उत्कृष्टम संस्था को प्राप्त हो रहा है और पहली बार अयोध्या धाम में यह पुरस्कार दिया जा रहा है और अयोध्या धाम में भी श्रद्धेय अशोक जी की क्रम साधना स्थली में दिया जा रहा है इससे उत्तम दूसरा स्थान हो ही नहीं सकता इस पुरस्कार के लिए जानता है कि वहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय में वहां से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी और जब यह डिग्री दुर्लभ होती थी तब ली थी लेकिन जीवन उनका समर्पित था सनातन धर्म के लिए क्योंकि उनको मालूम था कि दुनिया का एक ही धर्म है वह सनातन धर्म। सनातन धर्म सुरक्षित रहेगा और समृद्धि के पद पर अग्रसर होगा तो विश्व मानवता की कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा अगर सनातन धर्म खतरे में पड़ेगा तो विश्व मानवता का जीवन ही खतरे में पड़ जाएगा और इसलिए उन्होंने अपना पूरा जीवन पूरी तरह सनातन धर्म के लिए समर्पित किया था और उसका मध्य उन्होंने बनाया था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवक के रूप में एक प्रचारक के रूप में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष के रूप में और राम जन्मभूमि आंदोलन अशोक सिंघल जी एक दूसरे के पूरक ही बन गए थे। सोते जागते उठते बैठते एक ही मूल्य एक ही मुद्दे के लिए कार्य करते थे कि जैसे भी हो हमें राम जन्मभूमि फिर से लेकर के रहना है और इसके लिए जो भी माध्यम हो सकते हैं और शांति का हो या क्रांति का सनातन धर्म को मजबूत मजबूती प्रदान करने के लिए वेद विद्यालयों की स्थापना हो या सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में एकल विद्यालयों की स्थापना का कार्य हो पूज्य संतों का सानिध्य लेकर के हर मद पंथ संप्रदाय से जुड़े हुए उत्तर से दक्षिण पूरब से पश्चिम सभी पूज्य संतों को एक मंच पर लाने का कार्य हो या फिर अछूत्तर के लिए किए जाने वाले उनके तुल्य प्रयास इस हृदय अशोक जीवन पर्यंत करते रहे। वे कहते थे कि भारत की प्रतिष्ठा दो में हीं हो सकती है एक संस्कृत में और दूसरा हमारी सनातन संस्कृति यही संस्कृति यही भारत की आत्मा है और ही विश्व की आत्मा है और यह नाम पूज्य गोविंद देव गिरी ने जब दिया भारत आत्मा अशोक सिंघल तो मुझे लगता है इससे उत्तम कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता था क्योंकि अशोक जी का पूरा जीवन भारत माता के लिए पूरा जीवन भारत माता के लिए समर्पित था। उन्होंने इसके लिए संघर्ष किया अपमान सहा लेकिन तनिक भी विचलित नहीं हुए अपने मूल्यों से अपने सिद्धांतों से पूज्य माता-पिता के द्वारा दिए गए संस्कार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पाठशाला में सिखे गए संस्कारों से तनिक भी विचलित हुये बिना रुके बिना झुके बिना डिगे निरंतर कार्य करते रहे और परिणाम है कि जब सच्ची साधना होती है तो परिणाम तो आएगा ही आएगा।

वह भी हम लोगों ने देखा है जब प्रधानमंत्री के कर कमल से पांच सौ वर्षो का इंतजार समाप्त हुआ पूज्य संतों का संकल्प पूरा हुआ और अयोध्या में प्रभु श्री राम लला 500 वर्षों के बाद विराजमान हुए।

आज अशोक को स्मरण करने का एक अवसर है जब हम लोग इस अवसर पर सनातन धर्म के मूल्यों से जुड़े हुए उन सभी महान बिंदुओं की स्थापना के लिए निरंतर कार्य कर रहे थे। मुझे याद है एक सामान्य कार्यकर्ता गोरक्षक श्री सुंदर यादव की आजमगढ़ में गौतस्करों ने हत्या कर दी थी। आंदोलन में स्थानीय स्तर का आंदोलन था तो मैं भी गोरखपुर से पहुंचा था मैं भौचक था कि मेरे पहुंचने के तुरंत बाद उस आंदोलन में स्वयं अशोक जी आए थे उसे गौ रक्षक के घर गए थे और उसके परिवार को संबल में दिया था और अपराधियों को फिर जेल के अंदर भेजने में उन्होंने उसे समय आंदोलन को एक नई गति देने का काम भी किया था। अनेक वेद विद्यालयों की स्थापना के लिए भी उनके द्वारा किए गए प्रयास एक नई प्रेरणा थी और अक्सर इसके बारे में चिंतन करते थे जब कभी एकांत में बैठे राम जन्मभूमि आंदोलन के अलावा किसी एक मुद्दे पर चर्चा होती थी तो फिर बोलते थे कि नहीं हमें यह काम करना है यह कार्यक्रम इस रूप में होगा अलग-अलग लोगों को अलग-अलग करने उनको रखना उनका नेतृत्व देने इन सभी कार्यक्रमों के साथ जुड़कर के अभियान को आगे बढ़ते थे और दूरदर्शिता तो वह जब सारे लोग बोलते थे लोग विरोधी लोग पूछते थे क्या अयोध्या में राम मंदिर बन पाएगा पूरी दृढ़ता के साथ अशोक सिंघल जी कहते थे कि अवश्य बनेगा और जब दूर-दूर तक कहीं कोई पता नहीं था तब उन्होंने राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने का आर्डर भी दे दिया था यह है दूरदर्शिता। मैं सिंघल फाउण्डेशन का आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने आज कार्यक्रम शिक्षक दिवस के रूप में आयोजित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक दिवस भी पूरे भारत को जोड़ता है और भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन एक लंबे समय तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। भारतीय दर्शक पर उनकी जो पकड़ थी वह सनातन मूल्य के प्रति उनके मन में बात श्रद्धा थी।

भारतीय दर्शन के वह ज्ञाता थे और उनके स्मृति में भारत 5 सितंबर की तिथि को शिक्षक दिवस के रूप में आयोजित करता है इतना अच्छा संजोग है शिक्षक दिवस में देश के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षाविद दार्शनिक सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन को हमें श्रवण कर रहे हैं और श्रद्वेय राधाकृष्णन जी भी तमिलनाडु से तमिलनाडु में ही उनका जन्म हुआ था और देश के स्वाधीनता के लिए भी उन्होंने बढ़-चढ़कर के भाग लिया था। उन्होंने अशोक सिंघल फाउंडेशन द्वारा जिन संस्थाओं को, जिन शिक्षकों को, जिन छात्रों को, जिन विद्यार्थियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ उनके कठिन चयन की प्रक्रिया के साथ गुजरने के बाद भी आगे बढ़ाने तथा यह कार्य और अच्छे ढंग से आगे बढ़ने चाहिए। हम लोग इस बात को पूरी दृढ़ता के साथ कह सकते हैं कि दुनिया आज भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है शांति के लिए सुरक्षा के लिए सौहार्द के लिए पूरी दुनिया के अंदर कहीं कोई घटना घटित होती है तो आज आशा भरी निगाहें भारत की ओर भारत के नेतृत्व की ओर होती है भारत की मजबूती के लिए भारत को सशक्त बनाने के लिए हम सबके प्रयास से उसी तरह से आगे बढ़ने चाहिए।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु रामलाल का विराजमान होना गुलामी के अंशु को सर्वथा समाप्त करने के अभियान को एक नई गति दे चुका है अब यह कभी ठगने वाला नहीं है न दिखेगी और यह न झुकेगा आगे बढ़ेगा मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा लेकिन नागरिक कर्तव्य भी हमारे मन में इस श्रद्धा भाव के साथ जानना चाहिए अब अधिकारों की चिंता कम कर्तव्यों की ज्यादा हमें करनी होगी अपने देश के लिए अपने सनातन धर्म के लिए अपने कार्यक्षेत्र के लिए जो जिस कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।

उसमें भी उत्कृष्टतम कार्य करके दिखाएं कि हमारा प्रयास होना चाहिए और अगर हम कर पाएंगे तो सनातन धर्म की यही शिक्षा यही हमें अपने धर्म के प्रति अपने देश के प्रति यही कृतज्ञ करने का अवसर अपने कर्तव्यों के माध्यम से प्राप्त होगा आज के अवसर पर एक बार फिर से मैं विद्यार्थी उत्क्रमित शिक्षक वेद विद्यालय और चोरी के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई और धन्यवाद देते हुए अशोक सिंगला फाउंडेशन को भी सर्व अशोक जी की स्मृति को एक पुरस्कार के माध्यम से वेद शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए उनके संकल्पना को आगे बढ़ाने के क्रम में किए गए प्रयास के लिए हृदय से धन्यवाद और अभिनंदन करते हुए अपनी वाणी को विराम देता हूं धन्यवाद जय हिंद जय जय श्री राम। मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंघल फाउण्डेशन के तहत भारतात्मा अशोक सिंघल पुरस्कार 2024 के तहत उत्कृष्ट वेदविद्यार्थी श्री गुल्लपल्लि कार्तिकेय शर्म घनपाठी, वेदांग मन्दार शहरकर, नारायण लाल शर्मा, आदर्श वेदाध्यापक कुलपति आर0चन्द्रमौलि श्रौती, मन्दार नारायण शहरकार, ब्रहा्रश्री डा0 एस0 अनन्तनारायण गणपतिगल, उत्तम वेदविद्यालय द राजा वेद काव्य पाठशाला, आचार्य गोपालचन्द्र मिश्र वैदिक उन्नयन संस्थान, दत्तात्रेय वेदविद्या गुरूकुलम को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री योगी ने हनुमानगढ़ी महाराज व प्रभु श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया गया। कार्यक्रम में महंत कमल नयन दास, स्वामी राम शरण दास, महंत अवधेश दास, जगत् गुरु दिनेशाचार्य व तमिलनाडु से आए संत, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

अयोध्या में हुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामसेवक पुरम में रामनाथ मंदिर का किया उद्घाटन ।

मंदिर के शिखर पर लहराया ध्वज, मंदिर के गर्भ ग्रह में भगवान शिव की पूजा अर्चना ।

दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित भगवान शिव के मंदिर के उद्घाटन के बाद सीएम पहुंचे मंच पर,

दक्षिण भारतीय छात्र-छात्राओं ने सीएम का किया स्वागत,दक्षिण भारतीय शैली में नृत्य किया प्रस्तुत।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन जौहर ने किया फेरबदल

अयोध्या‌।चार निरीक्षक व चार उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,एसएसपी राजकरण नैय्यर ने किया फेरबदल, कई चौकी इंचार्ज भी बदले ,चौकी इंचार्ज पूरा बाजार आलोक कुमार सिंह लाइन हाजिर, सुचितागंज चौकी प्रभारी रहे अनुराग पाठक बने चौकी प्रभारी देवकाली, थाना खंडासा में रहे।

हरिशंकर राय बने चौकी प्रभारी पूरा बाजार, निरीक्षक शशिकांत यादव बने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना, निरीक्षक आलोक कुमार सिंह भेजे गए अपराध शाखा, निरीक्षक विश्वनाथ प्रसाद यादव बने प्रभारी यूपी 112, निरीक्षक जनार्दन सिंह भेजे गए अपराध शाखा, बृजेंद्र नाथ मिश्रा का चौकी प्रभारी देवकाली से चार्ज हटा,भेजे गए थाना रौनाही।

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने एस डी एम को दिया ज्ञापन


अयोध्या।रूदौली विधान सभा क्षेत्र की कुछ जर्जर सड़कों व अन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन एस डी एम रूदौली प्रवीण यादव को दिया।ज्ञापन में दयानन्द शुक्ला ने ग्राम नेवरा से कोटवा सिपहिया होते हुए मवई तक मार्ग जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी दुश्वारियां होती हैं।इसी प्रकार रूदौली से अमानीगंज,भेलसर से रूदौली मार्ग, गेरोंढा वाजिदपुर,बहोरिकपुर मार्ग,उमापुर व इमिलडिहा में रोड पर जानलेवा गड्ढे को दुरुस्त करने की मांग की।इसके अलावा कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने गांव में बन रहे आधार कार्ड व राशन कार्ड बनने में हो रही परेशानियों को भी एस डी एम को अवगत कराया।

ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने सी एच सी रूदौली पहुंच कर मरीजों से मिलकर कर समस्यायें जानी तथा चिकित्सकों से मिलकर मरीजों को उचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।ज्ञापन देने वालों जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,कांग्रेस महासचिव मो0 इरफान खाँ, नगर अध्यक्ष कामाख्या धाम आशीष तिवारी, जिला युवक कांग्रेस महासचिव अनमोल शुक्ला,ताजुद्दीन पप्पू, जय दीक्षित,प्रदीप यादव,शिवकुमार मौर्या, मोबीन अहमद,अब्दुल जब्बार, पवन शुक्ला, दयाशंकर पाठक,ब्लाक अध्यक्ष सती प्रसाद आदि लोग शामिल थे।

गणेश पूजा महोत्सव को लेकर प्रशासन और केंद्रीय दुर्गा पूजा समित की बैठक संपन्न

अयोध्या।गणेश पूजा महोत्सव के संबंध में एक संयुक्त बैठक जिला प्रशासन और केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के पदाधिकारियों तथा सभी श्री गणेश पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह की उपस्थिति में डी एम सभागार कचेहरी में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जिला प्रशासन को महोत्सव से संबंधित सभी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से फतेहगंज लालबाग क्रॉसिंग स्थित निर्माणाधीन ओवर ब्रिज और नगर की क्षतिग्रस्त सड़को का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया। ज्ञात हो की इन्हीं मार्गो से श्री गणेश पूजा की विसर्जन शोभायात्रा और दुर्गापूजा तथा रामलीला की परंपरागत शोभायात्रा निकलती है, लेकिन अभी जो स्थिति है उसमें शोभा यात्रा का निकल पाना संभव ही नहीं है। इसी के साथ ही श्री जायसवाल ने पूरे नगर में जगह-जगह पड़ रही सीवर लाइन की वजह से क्षतिग्रस्त मार्गो की समस्या को भी जिला प्रशासन के समक्ष रखा और मांग की की त्यौहार के पूर्व ही इन सभी मार्गो को अवश्य ठीक कर दिया जाए। इसके साथ ही दुर्गा पूजा एवं रामलीला का त्योहार संपन्न होने तक किसी नई जगह पर खुदाई नहीं की जाए।

बारिश के कारण हो रही जल भराव की समस्या की तरफ भी जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जनपद के सभी रेलवे क्रासिंग के बीच गड्ढे के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही है जिसे सही करने पर विशेष जोर देते हुए विसर्जन स्थल गुप्तार घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोर, जल पुलिस, प्रकाश व्यवस्था,पैरामेडिकल स्टाफ आदि पूर्व की भांति बहाल रखे जाने का अनुरोध किया। बेसहारा पशुओं की समस्या को भी दूर किए जाने की आवश्यकता है जिससे मेले के दौरान भारी भीड़ में कोई दुर्घटना होने की आशंका ना रहे।

केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय गुप्ता ने संपूर्ण नगर को त्योहारों के समय विद्युत कटौती से मुक्त रखने की मांग की तथा पूरे नगर को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की भी मांग की। उन्होंने विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शराब एवं मीट की दुकानों को बंद किए जाने का भी जिला प्रशासन से अनुरोध किया। बैठक के अंत में अपर जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी समस्याओं के समय पूर्ण निराकरण का तथा पूर्ण सुरक्षा के साथ भव्यता के साथ संपन्न कराने का आश्वासन दिया तथा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी समस्याओं के विभागो के मध्य समन्वय बनाकर पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से विद्युत और अग्नि सुरक्षा के पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या रखने लिए मया बाजार से ध्रुव गुप्ता, पूराबाजार से प्रमोद सोनी, भदरसा से दयालु जी, अयोध्या से रमापति पांडे तथा सोहावल से अनिल गुप्ता ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। बैठक में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, सी ओ सिटी शैलेंद्र सिंह, बृज कार्पोरेशन के सी पी वर्मा,रेलवे के दिग्विजय नगर कोतवाल अश्वनी पांडे के साथ केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी पी एन राय,पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी,वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर, विद्युत विभाग के समन्वयक सुप्रीत कपूर, नगर निगम के प्रभारी राजेश गौड़, जोनल प्रमुख बजरंगी साहू,अखिलेश पाठक,आलोक शंकर,अजय विश्वकर्मा,पवन निषाद, चंदन गुप्ता, राजू जायसवाल,विशाल गुप्ता,रंजीत शर्मा,तरुण गुप्ता,मुकेश श्रीवास्तव, गणेश पूजा समितियों से पूर्व पार्षद दिनेश मौर्य, अनुराग जायसवाल, रजत गुप्ता, संदीप मौर्य, आकाश गुप्ता, मिथिलेश सोनकर आदि सहित तमाम विभागो के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

एमएलसी ने किया प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन


अयोध्या।पूरा बाजार के बच्चू लाल इंटर कालेज में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलन तथा झंडारोहण कर किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति की।

छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में वॉलीवाल, कबड्डी, रस्साकसी, का आयोजन होगा।
विधान परिषद सदस्य ने कहा कि खेलों में शामिल होने से शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है।

विभिन्न खेलों में कई प्रतिभाएं मौजूद है। लगातार प्रतिभाग करने का अवसर मिलने से खिलाड़ियों में निखार आता है। खेलों के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं प्रदान की है। जिससे युवा खेलों का कैरियर के रूप में ले रहे हैं। राष्टीय व अन्तर्राष्टीय स्तर पर नाम रौशन करने वालें खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्राम स्तर के खिलाडियों को मंच मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है।


प्रतियोगिता के प्रथम दिन कबड्डी को कुल 13 मैच व बॉलीबाल के 6 मैच हुए। ग्राम पंचायत की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का फाइनल लोकसभा स्तर पर होगा।
मौके पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह, अयोजन समिति के अध्यक्ष दीप कुमार पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, करूणाकर पाण्डेय, शम्भू नाथ सिंह दीपू, रमेश सिंह, मनीराम निषाद, राज नारायन सिंह, शारदा यादव, मुन्ना सिंह, बलराम दूबे, शिवनारायण तिवारी, अतुल सिंह, राम गोपाल मांझी, नंद कुमार सिंह, योगेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
शिक्षामित्रों का विशाल समूह एकत्रित होगा राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में



अयोध्या । शिक्षक दिवस को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में जनपद से शत प्रतिशत शिक्षामित्र की भागीदारी के लिए शिक्षामित्रों ने कमर कस ली है।  यह बातें शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने जनपद के मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि विगत 7 वर्षों से अत्यल्प मानदेय भोगी  शिक्षामित्र की फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ी। जबकि उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र प्रशिक्षित स्नातक और 20 वर्ष से भी अधिक अनुभव प्राप्त कर चुका है।

शिक्षामित्र  समान कार्य समान वेतन देने की मांग को लेकर इको गार्डन में  निर्णायक संघर्ष करेंगे।  इसके अलावा संगठन की महिला मोर्चा शबनम बानो ने जनपद अयोध्या से प्रत्येक महिला को प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया है।  सोहावल ब्लॉक के अध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह, जिला महामंत्री राम दर्शन यादव, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष साधना सिंह, संगीता गुप्ता ने भी इस संघर्ष में प्रतिभाग के लिए हर शिक्षा मित्रों से आवाहृन किया है।

इस तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से तारुन से राम शंकर , संजय कलाकार, अमानीगंज से राजेश तिवारी, श्यामलाल प्रजापति ,मया से मुनीष वर्मा, संतोष तिवारी , पूरा से विजय कुमार संतोष पांडे अंजनी पांडे, नगर क्षेत्र से सत्यपाल, मसौधा से शिकुमार यादव, आशीष श्रीवास्तव, रामकरण भारती, बीकापुर से रंजीत तिवारी, शेषनाथ वर्मा, हरैग्टीनगंज से नरेंद्र कुमार, मिल्कीपुर से राम तीरथ बानौधिया ,रेखा शुक्ला रुदौली से मोहम्मद मुबीन, रामराज, मवई से हिलाल सईद, सहित दर्जनों पदाधिकारियों को आंदोलन सफल करने के लिए युद्धस्तर पर लगाया गया।
व्यापारियों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो मुख्यमंत्री से करेंगे फरियाद - विरच शाह


अयोध्या । मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थलीय अयोध्या में नया घाट बंधा तिराहा स्थित रैन बसेरा के निकट साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के  पदाधिकारी एवं सदस्यों की एक अतिआवश्यक बैठक संपन्न हुई ।  बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विरच चंद साह ने  एवं संचालन प्रचार मंत्री परमानंद सागर ने किया ।  बैठक में मुख्य रूप से आए दिन नगर निगम के  प्रवर्तन दल एवं स्थानीय प्रशासन के उत्पीड़न से निजात पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया ।

  नगर निगम के द्वारा लाइसेंस व प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद गरीब ठेला वालों को अपनी रोजी-रोटी चलाने हेतु जगह नहीं मिल रहा है । साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के महामंत्री विजय कुमार अग्रहरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि वादों एवं अश्वासनो का पुलिंदा बांध देते हैं । चुनाव समाप्ति के बाद समस्या हल करने की बात करके और वोट तो लेते हैं परंतु चुनाव के बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है । राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद से बाहरी दुकानदारों व ठेला वालों की संख्या बढ़ जाने से नगर निगम द्वारा जारी लाइसेंस धारक ठेला नहीं लगाने पा रहे हैं । बाहरी लोगों की संख्या बढ़ने से एक ही परिवार के कई कई लोग ठेला लगा लेते हैं । ना तो उनके पास कोई लाइसेंस है ना ही कोई अधिकार जिनके पास लाइसेंस है उन्हें भी नहीं लगाने को मिल रहा है ।

समिति के सदस्य एवं तेज  तर्रार युवा महिला नेता पूनम चौबे कहती है कि नगर निगम द्वारा ठेला चालकों को लाइसेंस जारी कर रखा है हम सभी व्यापारी बैंक से लोन लेकर ठेला लगाकर अपने परिवार एवं बच्चों की परवरिश के साथ-साथ जीवन यापन करते आ रहे हैं । परंतु अयोध्या के विकास के नाम पर हम गरीबों को उजड़ने पर जूटा है । स्थानीय चुनाव में हम सब  वोट देकर पार्षद, विधायक व सांसद बनाते हैं सरकार बनने के बाद हम सभी गरीब  अतिक्रमणकारी एवं नगर निगम की आंखों की किरकिरी बन जाते हैं ।

जिला प्रशासन हम गरीब राम भक्तों को उजाड़ कर रामनगरी के विकास में जुटी रामराज की सरकार की छवि पर बट्टा लग रहा है । अंत में समिति के अध्यक्ष बिरच चंदशाह ने कहा जल्दी हम गरीब ठेला व्यापारियों के हित में वेंडर जोन बनाने , भक्ति पथ पर ठेला लगाने एवं मान सम्मान से व्यापार करने की दिशा में कदम उठाते हुए जिले के आला अफसर के साथ-साथ योगी बाबा के दरबार तक फरियाद करेंगे ह्ण उक्त बैठक में अध्यक्ष विरचचंद शाह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय , महामंत्री विजय कुमार अग्रहरी , संगठन मंत्री केशभान , प्रचार मंत्री परमानंद सागर , गुड्डू तिवारी पूनम माझी , राम अवतार , विनोद तिवारी, सोनू मोदनवाल , संजय गुप्ता , राजू तिवारी, पूनम चौबे , प्रभात मोदनवाल , विशंभर शरण , चंद्रराम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
जिला अस्पताल में हुआ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन

अयोध्या।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव अनिल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का जिला चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित किया गया।

जिस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के कर्मचारी व दूर दराज से इलाज हेतु आये लोग उपस्थित थे, उन्हें भोजन में अच्दे पोषक तत्वों को शामिल करने के विषय मं बताया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भारत में सन् 1982 सितम्बर माह के 1 से 7 तारीख के बीच मनाया जाता है। उक्त सप्ताह में लोगों को पौष्टिक भोजन, करने हेतु जागरूक किया जाता है। राष्ट्रीय पोषण के बारे में जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायााधीश/सचिव,  अनिल कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि व्यक्ति को संतुलित आहार लेना चाहिए और अपने के सदस्यों को भी संतुलित आहार लेने के लिए जागरूक करना चाहिए।

अपने आस-पास के लोगों को पोषण के बारे में जागरूक करना चाहिए। महिलाओं को यह बताया गया कि अपने नवजात शिशुओं को उचित समय के अनुसार दुग्धपान कराएं। वृद्धजनों के लिए भी उचित एवं पौष्टिक भोजन देने के विषय में जागरूक किया गया। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार वर्मा ने दी है।
अयोध्या में पांच सितंबर को होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन


अयोध्या।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद अयोध्या में कल दिनांक 05 सितम्बर 2024 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जारी कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी लगभग 10ः30 बजे रामकथा पार्क अयोध्या पहुंचेंगे, तत्पश्चात श्रीराम नाथ स्वामी मंदिर भानुमती मार्ग (रामसेवकपुरम) रामघाट अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।


तत्पश्चात कारसेवकपुरम अयोध्या पहुंचकर भारतात्मा अशोक सिंघल वेद पुरस्कार 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे उसके बाद हनुमानगढ़ी महाराज व प्रभु श्रीरामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी के अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला मजिस्टेªट चन्द्र विजय सिंह ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के दिनांक 05 सितम्बर 2024 को जनपद अयोध्या के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारी गणों की मजिस्टेªट ड्यूटी लगायी है। समस्त उप जिला मजिस्टेªट एवं अधीनस्थ अधिकारी अपने-अपने डुयटी स्थलों पर पूर्व से ही भ्रमण कर आयोजकों से समन्वय कर समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा लेंगे तथा कार्यक्रम हेतु निर्धारित तिथि पर नियत समय से 02 घंटा पूर्व से उपस्थित होकर यह देख लेंगे कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण हो गयी है।