cgstreetbuzz

Sep 05 2024, 12:53

ABVP और NSUI के बीच हुई भिड़ंत, FIR के लिए धरने पर बैठे पीसीसी चीफ दीपक बैज, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा –

रायपुर-    रायपुर के साइंस कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच भिड़ंत हो गई. घटना पर एफआईआर के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के धरने पर बैठने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की नौटंकियों से राजनीति नहीं चलती है.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एफआईआर हो चुका था. इस बात की जानकारी देने के बाद भी पीसीसी चीफ दीपक बैज धरने पर बैठे थे. ऐसी नौटंकियों से राजनीति नहीं चलती है. जनता सब देख रही है. ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना अशोभनीय है. राजनीति मूल्यों पर बात की जाए तो अच्छा है.

गृहमंत्री विजय शर्मा बिलासपुर रेंज की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ध्वस्त किया था. पहले रेंज की बैठक है, एक-एक करके सभी संभाग में बैठक ली जाएगी. NDPS के मामले में एक्शन को लेकर चर्चा होगी. विभिन्न विषयों पर फीडबैक का प्रयास किया जा रहा है. आरक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम भी नियमित कराई जाएगी. जल्द ही संयुक्त प्रभाव दिखेगा.

cgstreetbuzz

Sep 05 2024, 12:38

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नई दिल्ली में ‘‘उद्योग समागम‘‘ में की भागीदारी

रायपुर-     छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नई दिल्ली में आयोजित ‘उद्योग समागम‘ सम्मेलन में भाग लिया। यह कार्यक्रम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें सभी राज्यों के उद्योग मंत्री और प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन में देश भर के उद्योगपतियों, उद्यमियों और निवेशकों ने भाग लिया, जिसमें व्यापार, उद्योग और आर्थिक विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

श्री देवांगन ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में निवेश की विशाल संभावनाओं और राज्य सरकार द्वारा व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने निवेशकों को राज्य में आकर्षित करने के लिए बेहतर नीतियों और बुनियादी ढांचे के विकास पर राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए कई विशेष योजनाएं और सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिससे न केवल राज्य का आर्थिक विकास होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। सम्मेलन के दौरान उपस्थित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के प्रति गहरी रुचि दिखाई और राज्य में भविष्य में निवेश करने की संभावनाओं पर विचार किया।

cgstreetbuzz

Sep 05 2024, 08:49

राज्य स्तरीय उल्लास मेला रायपुर में 8 सितम्बर को, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे उल्लास साक्षरता अभियान का शुभारंभ

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय उल्लास मेले में उल्लास साक्षरता अभियान का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय उल्लास मेले का आयोजन रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 8 सितम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

एससीईआरटी के संचालक श्री कटारा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय उल्लास मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित गतिविधियों के 10 स्टॉल लगाए जाएंगे। उल्लास साक्षरता अभियान के शुभारंभ और मेले का प्रसारण सोशल मीडिया के जरिए सभी ब्लॉक मुख्यालयों और पंचायत स्तर पर किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में शिक्षा और साक्षरता के प्रति जनजागरण के लिए 01 सितंबर से 07 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा के शिक्षार्थियों साक्षरता अभियान में योगदान के लिए उन्हें बोनस अंक भी दिया जाएगा। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाये जायेंगे।

cgstreetbuzz

Sep 05 2024, 08:29

वनमंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी
रायपुर-    छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य को गढ़ने में अहम भूमिका निभाते हैं और उनका सम्मान और योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

cgstreetbuzz

Sep 05 2024, 08:27

मुख्यमंत्री ने गुरूजनों को शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएं
रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन दार्शनिक और शिक्षक भी रहे हैं। देश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक, शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखते हैं। वे उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आशा है कि डॉ. राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में आगे भी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

cgstreetbuzz

Sep 04 2024, 23:24

नई शुरुआत : पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ प्रेस क्लब में काव्य गोष्ठी का आयोजन

रायपुर-  प्रेस क्लब में अपनों के बीच कविताई नाम से काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस आयोजन में पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ पत्रकारों ने काव्य पाठ किया. सत्ता पक्ष की ओर से भाजपा नेता कवि निश्चय वाजेपयी और विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता कवि सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी सम-सामयिक कविताओं की शानदार प्रस्तुति दी.

पत्रकारों में समीर दीवान, अंशुमान शर्मा, निकष परमार और पीसी रथ ने कविता पाठ किया. गोष्ठी का संचालन प्रेस क्लब महासचिव डॉ. वैभव बेमेतरिहा ने किया. गोष्ठी में विशेष रूप प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार तिवारी, समरेंद्र शर्मा, विजय मिश्रा मौजूद रहे.

cgstreetbuzz

Sep 04 2024, 23:17

पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव को बनाए गए मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी, 4 राज्यों की मिली जिम्मेदारी
रायपुर-    AICC ने छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें मेनिफेस्टो कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी बनाए गए हैं. सिंहदेव को 4 राज्यों हरियाणा, जम्मू काश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड के मेनिफेस्टो समिति की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र बनाने में टीएस सिंहदेव ने बड़ी भूमिका थी. इन्ही घोषणा पत्र के बदौलत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आई थी.

cgstreetbuzz

Sep 04 2024, 23:07

मुख्यमंत्री बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल, अधिवक्ताओं के लिए नवीन सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर जिला न्यायालय परिसर में नये सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊराम चंद्रवंशी ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव मौजूद थे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव, संरक्षक अधिवक्ता संघ एसके सिन्हा एवं प्रतिनिधि भारतीय विधिज्ञ परिषद शैलेन्द्र दुबे उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर का जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश के अधिवक्तओं का सबसे पुराना संगठन है। फिलहाल साढ़े 3 हजार विद्वान अधिवक्ता इस संघ से जुड़े है। उन्होंने कहा कि इस संस्था का ऐतिहासिक महत्व रहा है। इनके सदस्यों ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। यही नहीं बल्कि बड़े-बड़े राजनेता और न्यायविद इस संगठन ने पैदा किये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं के समक्ष कई समस्याएं मौजूद हैं। लेकिन उन्होंने इनकी परवाह किये बिना लोगों को न्याय दिलाने में महती भूमिका अदा कर रहे हैं। गरीबी-अमीरी का भेदभाव किये बिना सभी को समभाव से न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ ने मिसाल पेश की है। मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर राजस्व मण्डल एवं स्थायी लोक अदालत में सदस्यों की नियुक्ति जल्द करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने तीजा एवं गणेश चतुर्थी महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ का इतिहास गौरवशाली रहा है। यहां से निकले विधिवेत्ता और राजनेताओं ने बिलासपुर का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 बरसों में न्यायालयों में सुविधाओं का तीव्र गति से विकास हुआ है। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊराम चंद्रवंशी ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित न्यायाधीश गण, अधिवक्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Sep 04 2024, 22:52

PCC चीफ दीपक बैज के धरने के बाद पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिया एक्शन, NSUI कार्यकर्ताओं से मारपीट के मामले में दर्ज की FIR

रायपुर-    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हुए धरने के बाद पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। यह एफआईआर सरस्वती नगर थाने में दर्ज की गई, जहां कल एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया था। वहीं आज खुद दीपक बैज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एफआईआर की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे।

बता दें कि PCC चीफ दीपक बैज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की, जबकि झड़प में एक एनएसयूआई कार्यकर्ता का सिर फूट गया और एक की नाक टूट गई। इसको लेकर उन्होंने पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

दीपक बैज ने कहा कि पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश कर रही है और कानून का समान रूप से पालन नहीं कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि जब तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती, तब तक धरना जारी रहेगा। पांच घंटे के लगातार प्रदर्शन के बाद, अंततः पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

cgstreetbuzz

Sep 04 2024, 22:46

महापौर मुर्दाबाद का पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे लोग : पीएम आवास और बीएसयूपी कॉलोनी के रहवासियों ने किया प्रदर्शन

रायपुर-    राजधानी के दलदल सिवनी, कचना और लाभांडी स्थित पीएम आवास और बीएसयूपी कॉलोनी के रहवासियों ने अपनी मांगों को लेकर आज निगम के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन किया. महापौर मुर्दाबाद के पोस्टरों के साथ आज ईडब्लूएस परिवार संघ ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा. भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों को सस्पेंड करने की मांग भी की है. हफ्तेभर में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सीएम से मुलाकात करने की बात भी कही.

बता दें कि पीएम आवास योजना के तहत मिले मकानों में पानी की समस्या से रहवासी लंबे समय से जूझ रहे हैं और अपने हक की मांग को लेकर अधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर काटने पर मजबूर हैं. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने 8 लाख 40 हजार 931 पीएम आवास की स्वीकृति दे दी है, वहीं इस योजना से यहां पहले से रह रहे लोग इस योजना के तहत मिले मकानों को लेने के फैलसले पर पछता रहे हैं. जोन कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद आज दलदल सिवनी, कचना और लाभांडी में बने मकानों के रहवासी निगम घेराव करने निकले, जहां बीच रास्ते में ही रोक कर सभी से चर्चा के बाद शिकायत पत्रों को लिए गए.

दरअसल रायपुर नगर निगम के अंतर्गत दलदल सिवनी, सड्‌ढू, लाभांडी के पीएम आवास कॉलोनी के लगभग 500 परिवारों की जलापूर्ति 7-10 टैंकरों के माध्यम से की जाती है. कॉलोनी में मौजूद टंकी पूरा नहीं भरने के कारण लोगों को एक टाइम भी पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होता. स्थानीय जनता के मुताबिक, कॉलोनी में लोगों की जनसंख्या के साथ-साथ समस्याएं भी बढ़ती जा रही है. पीएम आवास के अधिकांश घरों में सीपेज से लोग परेशान हैं. खुले में तार होने के कारण इन दीवारों में करंट का ख़तरा भी बना हुआ है. स्थिति को देख ऐसे कई लोग हैं, जो मकानों में शिफ्ट होने से बच रहे हैं.

जानिए क्या कहते हैं अधिकारी

नगर निगम जोन 9 के आयुक्त संतोष पांडेय का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे जनता के कॉलोनियों में पर्याप्त पानी की पूर्ति की जा रही है, जिससे पानी की कोई समस्या नहीं है. हाल ही में निगम आयुक्त ने बैठक लेकर संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों को पीएम आवास में बचे काम काे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पीएम आवास के रहवासियों की मांग

निगम घेराव करने निकले पीएम आवास के रहवासियों ने अपनी मांगों में जल संकट, स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़क की मरम्मत, नालियों की सफाई, खुले पैनल बॉक्स के मेनटेनेंस, चेंबरों की सफ़ाई समेत कई अन्य मांगें रखी है.

मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

स्थानीय जनता ने रायपुर नगर निगम जोन 9 और निगम मुख्यालय के अधिकारियों पर समस्याओं के समाधान के बजाय सिर्फ घुमाने का आरोप लगाया है और भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों को सस्पेंड करने की मांग की है. महापौर मुर्दाबाद के पोस्टरों के साथ आज ईडब्लूएस परिवार संघ ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा. साथ ही एक हफ़्ते के अंदर अपनी समस्या का समाधान नहीं होने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की भी रणनीति तैयार की है. साथ ही बड़े स्तर पर निगम के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.