व्यापारियों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो मुख्यमंत्री से करेंगे फरियाद - विरच शाह


अयोध्या । मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थलीय अयोध्या में नया घाट बंधा तिराहा स्थित रैन बसेरा के निकट साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के  पदाधिकारी एवं सदस्यों की एक अतिआवश्यक बैठक संपन्न हुई ।  बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विरच चंद साह ने  एवं संचालन प्रचार मंत्री परमानंद सागर ने किया ।  बैठक में मुख्य रूप से आए दिन नगर निगम के  प्रवर्तन दल एवं स्थानीय प्रशासन के उत्पीड़न से निजात पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया ।

  नगर निगम के द्वारा लाइसेंस व प्रमाण पत्र जारी होने के बावजूद गरीब ठेला वालों को अपनी रोजी-रोटी चलाने हेतु जगह नहीं मिल रहा है । साकेत ठेला एवं पटरी दुकानदार समिति के महामंत्री विजय कुमार अग्रहरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि वादों एवं अश्वासनो का पुलिंदा बांध देते हैं । चुनाव समाप्ति के बाद समस्या हल करने की बात करके और वोट तो लेते हैं परंतु चुनाव के बाद भी समस्या जस की तस बनी रहती है । राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद से बाहरी दुकानदारों व ठेला वालों की संख्या बढ़ जाने से नगर निगम द्वारा जारी लाइसेंस धारक ठेला नहीं लगाने पा रहे हैं । बाहरी लोगों की संख्या बढ़ने से एक ही परिवार के कई कई लोग ठेला लगा लेते हैं । ना तो उनके पास कोई लाइसेंस है ना ही कोई अधिकार जिनके पास लाइसेंस है उन्हें भी नहीं लगाने को मिल रहा है ।

समिति के सदस्य एवं तेज  तर्रार युवा महिला नेता पूनम चौबे कहती है कि नगर निगम द्वारा ठेला चालकों को लाइसेंस जारी कर रखा है हम सभी व्यापारी बैंक से लोन लेकर ठेला लगाकर अपने परिवार एवं बच्चों की परवरिश के साथ-साथ जीवन यापन करते आ रहे हैं । परंतु अयोध्या के विकास के नाम पर हम गरीबों को उजड़ने पर जूटा है । स्थानीय चुनाव में हम सब  वोट देकर पार्षद, विधायक व सांसद बनाते हैं सरकार बनने के बाद हम सभी गरीब  अतिक्रमणकारी एवं नगर निगम की आंखों की किरकिरी बन जाते हैं ।

जिला प्रशासन हम गरीब राम भक्तों को उजाड़ कर रामनगरी के विकास में जुटी रामराज की सरकार की छवि पर बट्टा लग रहा है । अंत में समिति के अध्यक्ष बिरच चंदशाह ने कहा जल्दी हम गरीब ठेला व्यापारियों के हित में वेंडर जोन बनाने , भक्ति पथ पर ठेला लगाने एवं मान सम्मान से व्यापार करने की दिशा में कदम उठाते हुए जिले के आला अफसर के साथ-साथ योगी बाबा के दरबार तक फरियाद करेंगे ह्ण उक्त बैठक में अध्यक्ष विरचचंद शाह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय , महामंत्री विजय कुमार अग्रहरी , संगठन मंत्री केशभान , प्रचार मंत्री परमानंद सागर , गुड्डू तिवारी पूनम माझी , राम अवतार , विनोद तिवारी, सोनू मोदनवाल , संजय गुप्ता , राजू तिवारी, पूनम चौबे , प्रभात मोदनवाल , विशंभर शरण , चंद्रराम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
जिला अस्पताल में हुआ राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन

अयोध्या।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव अनिल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का जिला चिकित्सालय अयोध्या में आयोजित किया गया।

जिस कार्यक्रम में जिला अस्पताल के कर्मचारी व दूर दराज से इलाज हेतु आये लोग उपस्थित थे, उन्हें भोजन में अच्दे पोषक तत्वों को शामिल करने के विषय मं बताया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भारत में सन् 1982 सितम्बर माह के 1 से 7 तारीख के बीच मनाया जाता है। उक्त सप्ताह में लोगों को पौष्टिक भोजन, करने हेतु जागरूक किया जाता है। राष्ट्रीय पोषण के बारे में जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायााधीश/सचिव,  अनिल कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि व्यक्ति को संतुलित आहार लेना चाहिए और अपने के सदस्यों को भी संतुलित आहार लेने के लिए जागरूक करना चाहिए।

अपने आस-पास के लोगों को पोषण के बारे में जागरूक करना चाहिए। महिलाओं को यह बताया गया कि अपने नवजात शिशुओं को उचित समय के अनुसार दुग्धपान कराएं। वृद्धजनों के लिए भी उचित एवं पौष्टिक भोजन देने के विषय में जागरूक किया गया। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनिल कुमार वर्मा ने दी है।
अयोध्या में पांच सितंबर को होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन


अयोध्या।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जनपद अयोध्या में कल दिनांक 05 सितम्बर 2024 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जारी कार्यक्रम के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री जी लगभग 10ः30 बजे रामकथा पार्क अयोध्या पहुंचेंगे, तत्पश्चात श्रीराम नाथ स्वामी मंदिर भानुमती मार्ग (रामसेवकपुरम) रामघाट अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।


तत्पश्चात कारसेवकपुरम अयोध्या पहुंचकर भारतात्मा अशोक सिंघल वेद पुरस्कार 2024 के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे उसके बाद हनुमानगढ़ी महाराज व प्रभु श्रीरामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी के अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला मजिस्टेªट चन्द्र विजय सिंह ने  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के दिनांक 05 सितम्बर 2024 को जनपद अयोध्या के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारी गणों की मजिस्टेªट ड्यूटी लगायी है। समस्त उप जिला मजिस्टेªट एवं अधीनस्थ अधिकारी अपने-अपने डुयटी स्थलों पर पूर्व से ही भ्रमण कर आयोजकों से समन्वय कर समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा लेंगे तथा कार्यक्रम हेतु निर्धारित तिथि पर नियत समय से 02 घंटा पूर्व से उपस्थित होकर यह देख लेंगे कि सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण हो गयी है।
मिल्कीपुर उप चुनाव की कांग्रेस पार्टी ने तेज़ की तैयारी


अयोध्या।कांग्रेस पार्टी ने  मिल्कीपुर के संभावित उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल तथा मिल्कीपुर उप चुनाव के प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह कुमारगंज के एक गेस्ट हाउस में पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा हमें विधानसभा के उपचुनावों के लिए तैयार रहना चाहिए अगर विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है तो संगठन न्याय पंचायत स्तर तक मजबूत करना होगा।
राष्ट्रीय सचिव श्री सत्यनारायण पटेल ने कहा राष्ट्रीय नेतृत्व गठबंधन में सीटों के बंटवारे को तय करेगा पर हमें उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने के लिए संगठनात्मक स्तर पर मजबूती के साथ कार्य करना होगा ।


कार्यकर्ता बैठक में पांच कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उप चुनाव लड़ने के लिए  पूर्व प्रत्याशी बृजेश रावत के अलावा राजेंद्र रावत , पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला भारती ,कुमारगंज नगर पंचायत के सभासद संतोष कुमार कोरी,राम अवध पासी ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता और विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी अखिलेश सिंह फैजाबाद पहुंचकर पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री के आवास पर पत्रकार वार्ता की।

पत्रकारों को सफल करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा राहुल गांधी संसद से सड़क तक भारतीय जनता पार्टी के जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध संघर्ष कर रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैक फुट पर हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश की भाजपा सरकार पराजय के भय से उपचुनाव कराने में देरी कर रही है, उत्तर प्रदेश सरकार के शासनकाल में अयोध्या में धर्म के नाम पर  बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ।
श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रत्येक विधानसभा में मजबूत संगठनात्मक ढांचा बनाने का कार्य कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ,युवा नेता अंकुर खत्री ,पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला, पूर्व विधायक माधव प्रसाद, अशोक कनौजिया, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, रामेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।
कुमारगंज में गेस्ट हाउस में हुए कार्यकर्ता बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद,प्रदेश महासचिव मनोज कुमार गौतम ,महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय,महानगर अध्यक्ष सविता यादव,प्रदेश कोआर्डिनेटर शैलेंद्र पांडेय, दिनेश शुक्ला, शिव पूजन पांडेय संजय तिवारी,  बृजेश रावत, तेज बलि पांडेय, प्रशांत पांडेय विकास सिंह, शिवबहादुर दुबे, संतोष कुमार ,राम सागर रावत सहित सैकड़ों कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कृषि विवि में किसानों की समृद्धि व आय दोगुणी पर मंथन


कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में पूर्वांचल विकास बोर्ड एवं नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


बैठक में पूर्वांचल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव पुलकित खरे, क्षेत्रीय नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक वी.के अग्रवाल, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के उप निदेशक डा. ललित कुमार, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के उप निदेशक इं तेजई प्रसाद ने कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षाविदों के साथ बैठक कर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ एवं आय में बढ़ोतरी करने के उपायों को लेकर चार बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।


पूर्वांचल क्षेत्र में जल की बहुलता एवं मछली पालन विषय पर चर्चा के दौरान कुलपति ने बताया कि किसान मछली पालन के साथ सब्जी एवं धान की भी खेती करें और तालाबों में मछलियों के साथ बत्तख भी पालें इससे पानी का आक्सीजन बना रहता है और किसानों की आय भी दोगुणी होगी। कुलपति ने प्रत्येक जिलों में मछलियों के फीड तैयार करने, ग्रामीण स्तर पर फसलों की औसत उत्पादकता को बढ़ाने एवं स्वायल हेल्थ कार्ड से किसानों की जमीन को लिंक करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि अगर किसान फसलों की रोपाई एक लाइन में करता है तो उनके उत्पादन में 20 प्रतिशत तक अधिक बढ़ोतरी हो सकती है और आय में अधिक मुनाफा होगा। उन्होंने किसानों के उत्पादों की बिक्री के लिए मार्केट तैयार करने पर जोर दिया। डा. शशांक ने बताया कि प्राकृतिक जल स्त्रोंतों में केज एवं पेन कल्चर द्वारा प्राकृतिक जल स्त्रोंतों का उपयोग कर मछली पालकों की आय को बढ़ाया जा सकता है। रंग-बिरंगी मछलियों का पालन भी आय उत्तम स्त्रोत है। पशुपालन से किसानों की आय पर चर्चा के दौरान पशु प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. जसवंत सिंह ने बताया कि पशुपालन में विविधीकरण की जरूरत है।

गाय, भैंस, मुर्गी एवं सुकर पालन इत्यादि को उ.प्र पशुपालन विभाग एवं पशुधन विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ही पशुपालकों की आय में वृद्धि की जा सकती है। किसानों के लिए नवीन तकनीक पर डा. केएम सिंह ने बताया कि किसान लैंड लेज लेवलिंग का प्रयोग कर खेती करें, ड्रिप एवं स्पिंक्लर विधि से सिंचाई करें एवं ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करें तो किसानों की आय में अधिक वृद्धि हो सकती है। इससे समय की बचत के साथ कम लागत भी लगेगा। जैविक विधि से किसान कम जगह में अधिक उत्पादन कर सकते हैं और जीवाणुओं में भी बढ़ोतरी होती है। प्राकृतिक खेती में भी कम लागत से किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। किसानों के मार्केट को सुदृढ़ करने की बात कही।  इस मौके पर विश्वविद्यालय के अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह, कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह, कुलसचिव डा. पीएस प्रमाणिक, कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, संयुक्त निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डा. एस.सी विमल मत्स्यिकी अधिष्ठाता डा. सी.पी सिंह, विभागाध्यक्ष डा. संजीत कुमार, वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डा. के.एम सिंह, डा. एस. चौहान, डा. शशांक सिंह आदि शिक्षाविदों ने विषय पर चर्चा की।
विश्वविद्यालय परिसर में हुआ आयोजन

अयोध्या।विधि विभाग डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या आवासीय परिसर में 29 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में व्याख्यान  का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो० सुचिता पांडेय ,प्राचार्या बी०एन०के०बी० पी०जी०कालेज ,अम्बेडकर नगर ने बताया कि संविधानवाद एक राजनीतिक सिद्धांत है, जो सरकार की शक्ति को सीमित करने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने पर आधारित है।


यह सिद्धांत संविधान के माध्यम से सरकार के कार्यों को नियंत्रित करने का प्रयास करता है, ताकि कोई भी सरकार अपने अधिकारों का दुरुपयोग न कर सके और नागरिक स्वतंत्रता सुनिश्चित हो सके।उन्होंने आगे बताया कि संविधानवाद का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार कानून के दायरे में काम करे, और इसके अधिकार सीमित और स्पष्ट रूप से परिभाषित हों। यह सत्ता के बंटवारे, अधिकारों की गारंटी, निष्पक्ष मीडिया और न्यायिक समीक्षा जैसे तंत्रों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है।


L विधि संकायाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधानवाद का तात्पर्य सीमित सरकार से है,यह लोकतंत्र, कानून का शासन और मानव अधिकारों के सम्मान पर आधारित होता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था को अवैध या निरंकुश शक्ति नहीं मिले। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में संविधान की अवधारणा सरकार की शक्ति को सीमित करने और नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा पर आधारित है। संविधान देश का सर्वोच्च कानून है, और इसके विपरीत कोई भी कानून अमान्य हो सकता है।

इसमें शक्तियों का विभाजन विधायिका, कार्यपालिका, और न्यायपालिका के बीच किया गया है, ताकि सत्ता का दुरुपयोग रोका जा सके। न्यायिक समीक्षा के माध्यम से अदालतें किसी भी कानून या सरकारी कार्रवाई की संवैधानिकता की जांच कर सकती हैं।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० अजय कुमार सिंह ने कहा कि  मौलिक अधिकारों के प्रावधान नागरिकों को सरकारी दमन से बचाने के लिए हैं, जबकि संविधान में संशोधन की प्रक्रिया इसे लचीला बनाती है, लेकिन इतनी सरल भी नहीं कि इसे आसानी से बदला जा सके। समानता और स्वतंत्रता के अधिकार संविधानवाद की भावना को मजबूत करते हैं, और संविधान की प्रस्तावना में संविधानवाद की मूल भावना को दर्शाया गया है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र, समाजवाद और न्याय जैसे मूल्य शामिल हैं।

इन सबके माध्यम से भारतीय संविधान संविधानवाद की अवधारणा को प्रभावी रूप से लागू करता है।इसकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है।कार्यक्रम का संचालन वन्दना गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में डॉ०सन्तोष पांडेय ,डॉ० विवेक ,दिलीप शुक्ला सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष होली सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


अयोध्या। जिला पंचायत अयोध्या के मा0 अटल बिहारी बाजपेई सभागार में  रोली सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत अयोध्या की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई । इस अवसर पर जिसमें रामचन्द्र यादव विधायक, रूदौली, डॉ0 अमित सिंह चौहान विधायक, बीकापुर ब्लॉक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्यगण, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे । इस दौरान अध्यक्ष महोदया के अनुमति के साथ अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही का संचालन आरम्भ किया गया।

जिसमें एजेण्डा के प्रथम बिन्दु पर गत कार्यवाहियों पर विमर्श के साथ सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। सदन की चर्चा में जिला पंचायत अयोध्या को पंचम राज्य वित्त एवं 15वां केन्द्रीय वित्त के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अनुदानों के आधार पर निर्मित कार्ययोजना तथा गत वर्षों के शेष अथवा निरस्त कार्यों के स्थान पर निर्मित कार्ययोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। उक्त चर्चा में पंचम राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत की 118 परियोजनाऐं, 15वां वित्त (अनटाईड) योजनान्तर्गत 93 परियोजनाऐं तथा 15वां वित्त (टाईड) योजनान्तर्गत 111 परियोजनाओं समेत जनपद के गा्रमीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 40 करोड़ रुपए की कुल 322 विकास कार्यों की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई।

इसके पश्चात गत बैठक दिनांक 23.12.2023 से स्वीकृत जिला पंचायत की पशुहाट एवं पशुमेला सम्बन्धी उपविधि, कारखाना सम्बन्धी उपविधि एवं खनन परिवहन शुल्क सम्बन्धी उपविधियों के संशोधन को सरकारी गजट प्रकाशन की अग्रेतर कार्यवाही हेतु अन्तिम रूप से अनुमोदित किया गया। सदन की अगली चर्चा में जिला पंचायत अयोध्या के सिविल लाईन्स स्थित डाक बंगला/ अध्यक्ष आवास के जर्जर भवन का पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार तथा कार्यालय परिसर में स्थित पुराने आर.एफ.सी. कार्यालय के जर्जर भवन के पुर्ननिर्माण/जीर्णोद्धार के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। सदन में याचिका समिति नियम 51 एवं आई.जी.आर.एस. से प्राप्त सन्दर्भों की चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि याचिका समिति से प्राप्त 3 कार्य को कार्ययोजना में सम्मलित कर लिया गया है। तथा आई.जी.आर.एस. द्वारा जिला पंचायत की सड़कों की अनुरक्षण कराये जाने सम्बन्धी विभिन्न विकास खण्डों के 07 कार्यों के मांग को भी कार्ययोजना में सम्मलित कर लिया गया है, किन्तु इसी प्रकार 20 नवीन कार्योंं की मांग को धनाभाव के कारण सदन द्वारा मंजूरी नहीं दी गई।

जिला पंचायत अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के विकास की उत्कृष्ठ पहल से अवगत कराते हुए विकास खण्ड मवई में गोमती नदी के किनारे स्थित ग्राम नौगवांडीह में ग्रामीण पर्यटन विकास हेतु रसोई घर एवं शौचालय जैसी मूल सुविधाओं के निर्माण पर सदन से समर्थन चाहा गया जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इसी क्रम में मा विधायक रूदौली  रामचन्द्र यादव द्वारा लखनऊ गोरखपुर मार्ग पर स्थित जनपद अयोध्या के सीमावर्ती गांव असरफपुर गंगरैला में यात्री सुविधाओं के विकास के लिए स्थान विशेष का महत्व बताते हुए मा0 अध्यक्ष को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिस पर अध्यक्ष द्वारा सदन से समर्थन की अपेक्षा के क्रम में सदन द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन प्रदान किया गया।
विधायक सदर ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों को वितरित की नियुक्ति पत्र

अयोध्या । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1,334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किये गये, जिसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने आज लखनऊ के लोक भवन में चयनिय अभ्यर्थियों को वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्टेज्ट सभागार अयोध्या  विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह आदि द्वारा अवलोकित किया गया और मुख्यमंत्री  का उद्बोधन सुना गया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में  विधायक सदर व  विधायक रूदौली तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद अयोध्या के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में चयनित मंजीत कुमार, सरिला वर्मा, शिवम त्रिपाठी को, नगर विकास विभाग में चयनित आलोक कुमार मिश्रा व निशा त्रिपाठी को, अयोध्या विकास प्राधिकरण में चयनित पूजा जायसवाल व धनन्जय मौर्या एवं उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद में चयनित प्रदीप कुमार वर्मा को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। 

विधायकगणों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि आपकी कड़ी मेहनत व लगन तथा उत्तर प्रदेश सरकार व  मुख्यमंत्री  के निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। आप सभी कड़ी मेहनत व लगन से अपने कार्यो का निर्वाहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि कार्य को सरलता से सम्पादित करने के लिए माथे पर बर्फ की सिल्ली, मुहं में चीनी सी मिठास, सीने में ढहकती आग व पैरों में चक्र के साथ काम करेंगे तो सभी कार्यो में सफलता मिलेगी ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों के साथ वार्ता करते हुये सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आप सभी पूरी लगन, ईमानदारी, पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ अपने-अपने विभागों में अपना योगदान प्रदान करें तथा आपके विभागीय अधिकारी आपके कार्य सम्पादन में पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यो में आम जनमानस से मुलाकात, विभागीय पत्रावली, योजनाओं का सकुशल संचालन आदि महत्वपूर्ण कार्य होते है इनको करने में पूर्ण धैर्यता तथा सामाजिक संतुलन बनायें रखें। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नगर विकास विभाग, विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिसर के अधिकारीगण व चयनित अभ्यर्थी तथा उनके परिजन मौजूद रहे।
सर्किट हाउस में संगठन मंत्री संजय राय के साथ सभी विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल



अयोध्या।सर्किट हाउस में भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर संगठन मंत्री संजय राय के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह  आदि रहे शामिल।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह जो पहले प्रेस वार्ता में दिखे थे बाद में किसी बात को लेकर वह वापस चले गए जिसको लेकर लोग चर्चाएं कर रहे है।
बसहा चौराहा पर वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह के नेतृत्व में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का हुआ भव्य स्वागत


बसहा चौराहा अयोध्या।अयोध्या आते समय समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का सोहावल छेत्र के बसहा चौराहा पर  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से विपिन पांडे, बंटी खान, शुभम कोरी, साहब बक्स यादव, बाबा रामदीन यादव, अमरजीत वर्मा, प्रधान शेखर सिंह, डब्लू तिवारी, सत्रोहन यादव, आयुष तिवारी, विजय प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, नदीम खान , बीडीसी विश्वनाथ रावत,
राकेश वर्मा,विकास वर्मा, दीपेंद्र प्रताप सिंह बसंत लाल वर्मा, डॉ प्रदीप वर्मा, गया प्रसाद वर्मा, मुकेशसेन आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।