75 एकड़ में बन रही, राम मंदिर से 20किमी दूर, प्राधिकरण 300 करोड़ निवेश कर रहा
![]()
अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण रामनगरी में रहने के इच्छुक लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। मुख्यालय से 8 किलोमीटर और राम मंदिर से 20 किलोमीटर दूर पर वशिष्ठ कुंज योजना का एक टाउनशिप विकसित कर रहा है।राम नगरी में अपना आवास बनाने के इच्छुक लोगों को विकास प्राधिकरण इस योजना के तहत आवासीयभूखंड उपलब्ध कराने जा रहा है।
इसके लिए प्राधिकरण जमीन का अधिग्रहण कर रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग 27 लखनऊ अयोध्या मार्ग पर सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपरहार गांव में विकसित योजना को विकसित किया जा रहा है। योजना पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। इसके लिए करीब 75.785 एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जा रही है।प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया- योजना में 30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, 24 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। यानी 75.785 एकड़ जमीन के सापेक्ष प्राधिकरण अब तक 65.901 एकड़ भूमि किसानों से खरीद चुका है। शेष भूमि को भी जल्द अधिगृहीत की जाएगी।एक हजार लोगों को मिलेगा भूखंड।
सचिव ने बताया-आवासीय योजना में आवासीय भूखंड के साथ कॉमर्शियल भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे। योजना से 10,000 से अधिक लोगों को फायदा पहुंचेगा। प्राधिकरण इस योजना को विकसित करके आम जनता के लिए भूखंड आवंटन शुरू करेगा।राम नगरी की पहली गेटेड युक्त होगी सोसाइटी।सचिव के मुताबिक-सभी सुविधाओं से लैस यह अयोध्या की पहली सोसाइटी होगी। यह गेटेड सोसाइटी होगी। इसमें स्कूल, कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी हॉल भी होंगे। सुरक्षा को देखते हुए सोसाइटी सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी।साथ ही सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मैन भी तैनात होंगे।राम द्वार के पास बनेगा यह सोसाइटी वशिष्ठ कुंज योजना के तहत बनने वाली यह सोसाइटी राम के समीप विकसित हो रही है। राम द्वार और यात्रियों के सुविधाओं के लिए पहले ही जमीन को अधिग्रहित किया जा चुका है। ऐसे में कई मायनों में यह सोसाइटी लोगों के लिए पहली पसंद भी बनेगी।



अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के जमथरा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत अयोध्या छावनी क्षेत्र की नालियों का इंटरसेप्सन और डायवर्जन के अन्तर्गत निर्माणाधीन 33 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन एस0टी0पी0 के परिसर में स्थापित विभिन्न मशीनों का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि शेष कार्यो को शीघ्र पूरा कर एस0टी0पी0 का संचालन प्रारम्भ करायें, जिस पर अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मशीनों को स्थापित कर लिया गया है तथा एन0एम0सी0जी0 की एन0ओ0सी0 भी प्राप्त हो गयी है और सिंचाई विभाग से एन0ओ0सी0 प्रतीक्षित है जिसके प्राप्त होते ही एस0टी0पी0 का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Sep 04 2024, 17:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1