श्री अयोध्या न्यास द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण
![]()
अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान में मंगलवार को ब्लॉक तारुन के कंपोज़िट विद्यालय बेनीगद्दोपुर, कंपोज़िट विद्यालय समदा, प्राथमिक विद्यालय चरांवा में में पीपल, पाकड़ और नीम के पौधों को रोपित किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड लगाया गया जिससे पौधों को संरक्षित रखा जा सके।
विद्यालय के बच्चों द्वारा भी पौधरोपण कराया गया। जिससे पर्यावरण के संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता बढे़।
इस दौरान कबड्डी संघ प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेना हर व्यक्ति का दायित्व बनाता है। वृक्षों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में वृक्षों का बड़ा योगदान रहता है। छात्रों के माध्यम से पौधे रोपित कराए गए हैं। जिससे भविष्य में वृक्ष की पर्यावरण में आवश्यकता से छात्र अवगत रहें। पर्यावरण संरक्षण के प्रति इनका लगाव बढ़े तथा इसकी देखभाल का दायित्व निभाएं।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में माना जाता है कि वृक्षों की उपस्थिति नकारात्मक उर्जा को दूर करने में सहायक होती है। अध्यात्मिक दृष्टि से वृक्षों का काफी महत्व है। प्राचीन काल से हमारे ऋषि मुनि अपने शिष्यों को पौधों के धार्मिक व अध्यात्मिक महत्व बताते हुए उसे रोपित करने के लिए प्रेरित करते रहे है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, राघवेंद्र पांडेय, देवेश तिवारी, प्रधानगण सुरेश सिंह कक्कू, अनिल कोरी व धर्मेंद्र सिंह सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।


अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या के जमथरा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत अयोध्या छावनी क्षेत्र की नालियों का इंटरसेप्सन और डायवर्जन के अन्तर्गत निर्माणाधीन 33 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन एस0टी0पी0 के परिसर में स्थापित विभिन्न मशीनों का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि शेष कार्यो को शीघ्र पूरा कर एस0टी0पी0 का संचालन प्रारम्भ करायें, जिस पर अधिशाषी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सभी मशीनों को स्थापित कर लिया गया है तथा एन0एम0सी0जी0 की एन0ओ0सी0 भी प्राप्त हो गयी है और सिंचाई विभाग से एन0ओ0सी0 प्रतीक्षित है जिसके प्राप्त होते ही एस0टी0पी0 का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।



Sep 03 2024, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k