नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, बीजेपी सरकार बनने के बाद महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रही है. मुख्यमंत्री के जिले में एक महिला के साथ 9 लोगों ने गैंगरेप किया, ये कहते हुए शर्म आती है. जांच दल बनाकर जब महिला से मिलना चाहा तो महिला को किडनैप कर लिया गया है. महंत ने कहा, पिछले आठ महीने में 6000 से अधिक छेड़छाड़ की घटना हुई है. 600 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है. राखी, तीजा, पोला जैसे बहनों के कई त्यौहार आने वाले हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में बहनें सुरक्षित नहीं है.
झूठी बयानबाजी कर जनता को भड़का रही कांग्रेस : गुप्ता
वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, कांग्रेस झूठी बयानबयाजी कर जनता को भड़काने का काम कर रही है. प्रदेश में भूपेश बघेल की जब सरकार थी तब महिलाओं पर अत्याचार काफी हो रहे थे. महादेव सट्टा, शराब का व्यसन बढ़ गया था. इसके कारण अपराध बढ़ गया था. साय सरकार नशाखोरी पर लगातार कार्रवाई कर रही और अपराध के मामले में लगातार कमी आ रही है. साय सरकार सारे वादे पूरे कर रहे. इससे जनता खुश हैं.
बीजेपी में ओबीसी विधायकों के सम्मान पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा, पहले कितने ओबीसी, एससी, एसटी, ब्राह्मण और अन्य जाति है ये गिनती करवा लें, फिर सम्मान करे. हमारे जातिगत जनगणना के निवेदन को स्वीकार नहीं पा रहे. भूपेश बघेल ने क्वांटिफिएबल डाटा भी बनवाया है या उसे चैलेंज करें या जनगणना करवाएं. ये सिर्फ दिखावे का सम्मान है.
बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई, इस पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने सवाल खड़े करते हुए कहा, सदस्यता अभियान किस उद्देश्य से लेकर आए हैं. क्या लोकसभा का मध्यावधि चुनाव होने वाला है. क्या मध्यावधि चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है. बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले पर उन्होंने कहा, बुलडोजर की संस्कृति कही भी हो उसे बंद होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने मानवीय दृष्टि को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया है. किसी गरीब ने घर, मकान या दुकान बनवाया है तो उसमें पूरे परिवार का खून पसीना लगा होता है. बुलडोजर संस्कृति बंद होनी चाहिए.
बिलासपुर के नेहरू चौक में कांग्रेसियों के मौन धरना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश महामंत्री प्रशासन मलकीत गेन्दू, ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए. कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ में लचर कानून व्यवस्था एवं महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार का विरोध किया.

रायपुर- छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में प्रमोशन हुआ है. सहायक उपनिरीक्षक (ASI) को उपनिरीक्षक (SI) के पद पर पदोन्नति मिली है. यह आदेश डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया है. जारी आदेश के मुताबिक, 53 सहायक उपनिरीक्षक को उपनिरीक्षक के पद में पदोन्नति मिली है.

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ संगठन के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. राज्य में 31 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलेगा, जिसमें हर ब्लॉक में 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह से प्रदेश में भाजपा ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में आज कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया. बिलासपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और रायपुर में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने काली पट्टी लगाकर मौन धरना दिया.
रायपुर- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान जिले के 59 मेघावी विद्यार्थियों को स्वेच्छा अनुदान से 3 लाख 45 हज़ार का चेक प्रदान किया। कबीरधाम जिले के 59 मेघावी छात्राओं के हौसलों को उड़ान मिली है। इसमे कक्षा दसवीं के 49 मेघावी विद्यार्थी को 5-5 हजार रुपए की प्रतिमान से 2 लाख 45 हजार रुपए और कक्षा बारहवीं की 10 मेघावी विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपए की प्रतिमान से 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में चेक प्रदान किया।
रायपुर- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान "उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम" के अंतर्गत सबको शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने जिले के तीस हजार असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, दूरस्थ अंचल के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत, स्वास्थ्य विभाग की ’चिरायु’ टीम द्वारा स्कूलों का दौरा कर गंभीर बीमारियों से प्रभावित बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है और उन्हें उच्च स्तरीय इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा का औचक निरीक्षण किया गया।

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। खेती किसानी में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती मिले इसके लिए पत्थलगांव क्षेत्र के किसानों को विगत दिवस जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित नहर के मुआवजा राशि का वितरण कृषकों को किया गया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही- छत्तीसगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार नशीले पदार्थों के तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज मंगलवार को GPM पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे 5 अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 1.6 क्विंटल गांजा, 7 मोबाइल फोन और 2 चारपहिया वाहन समेंत कुल ₹53 लाख का जुमला बरामद कर जब्त किया गया.
Sep 03 2024, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2