भारतीय किसान यूनियन(अरा )ने पांच सूत्रीय ज्ञापन एडीओ सुषमा रानी को सौंपा

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत सोहावल ब्लॉक पर ब्लॉक अध्यक्ष रामअभिलाष यादव की अध्यक्षता में की पंचायत का आयोजन किया । इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने ब्लाक अधिकारियों से वातार्लाप कर कहा कि हफ्ते में एक दिन ग्राम पंचायत सेक्रेटरी को हर ग्राम सभा पंचायत भवन में बैठाया जाए और ग्रामीणों की समस्या को सुनकर निस्तारण किया जाए, हर ग्राम सभा में छूटे हुए पात्र व्यक्तियों का प्रधानमंत्री आवास डोर टू डोर जांच कर बनवाया जाए।

हर ग्राम सभा में ज्यादातर नाली और नाला चोक हो गए हैं बरसात को देखते हुए जल निकासी की सुविधा कराई जाए, सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम वासियों को लैट्रिग की सुविधा दिलवाई जाए जिससे गरीब ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल सके,छूट्टा जानवरों से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है खुलेआम रोड पर घूम रहे हैं जिससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं इनको पकड़वाकर तत्काल गौशाला भिजवाया जाए, और फरीद अहमद ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप शासन प्रशासन काम नहीं कर रहा है जो सुविधा सरकार द्वारा सही पात्र व्यक्ति को मिलनी चाहिए।

वह सुविधा सही पात्र को नहीं मिल पाती इन सब समस्याओं का निस्तारण 15 दिन में नहीं किया गया तो किसान यूनियन आंदोलन पर बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, पंचायत का संचालन महिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या, राकेश वर्मा ने किया पंचायत में प्रमुख रूप से राजू निषाद जवाहरलाल तिवारी जगदंबा वर्मा आसमा बानो लालमति राजरानी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अयोध्या सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नंदू गुप्ता ने जताया रोष

अयोध्या। 1 सितबंर से कथित अतिक्रमण के नाम पर ठेला गुमटी झोपड़ी फुटपाथ रेहड़ी वालो के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये बर्बरता पूर्वक कार्यवाही की निन्दा करते है। प्रशासन से यह माग है कि पहले वेडिंग जोन बनाकर उपरोक्त गरीब दुकानदारो का समायोजन किया जाय फिर यह अभियान चलाया जाय। स्थाई दुकानो के ऊपर अस्थायी छाजन को हटाने का फरमान अविवेकपूर्ण है, प्रशासन धूप बरसात से बचने के लिए तत्काल छाजन हटाने के आदेश पर रोक लगाये।

श्री गुप्ता ने सैकड़ों मोटरसाइकिल में सूजा घोपकर पंचर किये जाने निन्दा करते हुए प्रशासन से यह जानना चाहा कि सूचा किस कानून के अन्तगर्त घोप कर मोटर साइकिल को पंचर किया जा रहा है। श्री गुप्ता ने यह भी मांग किया कि जब्त किये गये माल को वापस किया जाय।श्री गुप्ता ने कहा कि उपरोक्त हो रहे उत्पीड़न से निजात के लिए जल्द ही व्यापारी बैठक कर रणनीति बनाकर अधिकारियों से मिला जायेगा । इस बात की जानकारी नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू गुप्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा ने दिया है।

अयोध्या में यूपी कबड्डी एसोसिएशन की हुई वार्षिक बैठक

अयोध्या। प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन विकास सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक होटल त्रिमूर्ति-कोटसराय, अयोध्या में हुई जिसमें पिछले वर्ष के कार्यकलापों की प्रगति रिपोर्ट व वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा हुई।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) और K7 कबड्डी टूर्नामेंट की उपलब्धि पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी । इस दौरान बड़ी संख्या में गाँवों के नई प्रतिभाओं को प्रो कबड्डी लीग व राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर प्राप्त हुआ, जिससे उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान प्राप्त हुई। 

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर की पहल और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से, एसोसिएशन यह सुनिश्चित करता है कि कबड्डी सभी के लिए सुलभ रहे, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या स्थिति कुछ भी हो जिससे भविष्य के लिए एक बड़ा पूल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का तैयार हो।

बैठक में महासचिव राजेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष सुशील यादव, अरविंद शर्मा व पी के पांडेय, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, AKFI जॉइंट सेक्रेटरी विनय यादव, सहित प्रदेश के सभी जिलों के सचिव उपस्थित रहे।

बाबूजी मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव होंगे मुख्य अतिथि



अयोध्या। रविवार को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई । 7 सितंबर को पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की नवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई जाएगी । रविवार को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने तैयारीयों की समीक्षा की और जिम्मेदार कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी सौंपी।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी ने गरीबों, मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम किया था। उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना हम लोगों का कर्तव्य है। फैजाबाद से तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहे मित्रसेन यादव का निधन 7 सितंबर 2015 को हो गया था। उस समय वे बीकापुर से समाजवादी पार्टी के विधायक थे।

फैजाबाद की राजनीति में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले मित्रसेन यादव का राजनीतिक सफर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से शुरू हुआ था। निधन के समय वे समाजवादी पार्टी से बीकापुर के विधायक थे। 7 सितंबर को पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की नवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मौजूद रहेंगे।

सपा जिला चौधरी बलराम यादव के अनुसार तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख इंदूसेन यादव ,ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव, पूर्व प्रमुख राम प्रगट रावत, साकेत छात्र संघ अध्यक्ष संजय यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव,नागेश्वर कोरी ,राम ललन कोरी , रामजी पाल, सुनीता कोरी, पृथ्वीराज यादव, अखिलेश प्रताप सिंह बब्बू सिंह, रामकुमार अवस्थी, प्रधान पिंटू यादव, सुरेश इंसान,उपेन्द्र यादव, अजीत यादव, रामकुमार यादव, उदयराज यादव, गुरुदीन रावत, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष बीकापुर जुग्गी लाल यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल यादव व अध्यक्षता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।

तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

अयोध्या।तीन दिवसीय मनोचिकित्सकों की सेमिनार संपन्न, भारतीय मनोवैज्ञानिक समिति सेंट्रल जोन द्वारा सिप्कॉन 2024 सेमिनार का हुआ आयोजन, देश के जाने-माने मनोचिकित्सकों ने लिया भाग, देश भर के 482 मनोचिकित्सक व छात्र हुए शामिल, पिछले 10 वर्षों में हुए सेमिनार में अयोध्या में हुई सेमिनार ने रिकॉर्ड तोड़ा, 65 मनोचिकित्सक व छात्रों ने पेश किया अपना शोध, बच्चों में वृद्ध में किस तरह से होती है।

मानसिक बीमारी, आत्महत्या को लेकर भी मनोचिकित्सकों ने दी अपनी स्पीच, कोटा में पढ़ रहे छात्र किस तरह से डिप्रेशन में आकर कर रहे थे आत्महत्या, इस पर भी डॉक्टरो ने दिया स्पीच, एम्स पीजीआई केजीएमयू दिल्ली व मुंबई के मनोचिकित्सकों ने कॉन्फ्रेंस में रखे अपने विचार, दौड़ भाग की जिंदगी में मानसिक बीमारी से दूर रहने के लिए डॉक्टरो ने रखे अपने-अपने विचार, सिविल लाइन के एक होटल में संपन्न हुआ मनोचिकित्सकों का सेमिनार, मनोचिकित्सकों का अगला सेमिनार मथुरा में।

विशेष अभियान के पहले दिन 105 गोवंश किये गए संरक्षित

अयोध्या । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा जानवरों के संरक्षण के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद में जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में आज अभियान के पहले दिन जनपद में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र से कुल 105 गौवंशो को संरक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक दल का गठन किया गया है उक्त दल में ग्राम पंचायत सचिव,पंचायत मित्र, पशुधन प्रसार अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम के सफाई कर्मी को सम्मिलित किया गया है।

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में भी नगर आयुक्त द्वारा टीम का गठन किया गया है ग्रामीण क्षेत्रो में यह दल संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी/खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेगी। उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान में जन जागरण से किसी क्षेत्र विशेष में निराश्रित गोवंश की सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा गोवंश को तत्काल संरक्षित कराया जाएगा तथा गो आश्रम स्थल पर संरक्षण के समय ही ईयर टैग लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी स्तर से निराश्रित गोवंश के हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाएंगे तथा विकास खंडवार एवं नगर निकाय वार अवशेष निराश्रित गौवंश की संख्या का आकलन भी कर उन्हें संरक्षित कराया जाएगा ।

देश के निर्माण सदैव रहा मातृशक्ति का योगदान - लल्लू सिंह

अयोध्या। शहर के सुरेन्द्र लॉन में पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में महिलाओं द्वारा प्रकृति यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, व अन्य महिलाओं द्वारा लोकगीत तथा तीज गीतों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने भगवान शिव तथा माता पार्वती का पूजन कर किया। महोत्सव स्थल पर लगे झूलों का महिलाओं ने आनंद लिया। महोत्सव में लोक संस्कृति तथा लोक परम्पराओं का अनूठा संगम दिखाई दिया।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि देश के निर्माण सदैव मातृशक्ति का योगदान रहा। दुनिया के जितने महापुरूष है सबके पीछे कोई न कोई मातृ शक्ति रही है। भारत की संस्कृति तथा लोक परम्पराओं की पहचान पूरे विश्व में बने। मातृ शक्ति ही हमारी लोक संस्कृति तथा परम्पराओं से आने वाली पीढ़ी को परचित करा सकती है। मातृशक्ति के द्वारा ही संस्कार और निमार्ण की प्रक्रिया द्वारा सतत रहेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के द्वारा महिला कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं दी गई हैं। महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास किया गया है।

महोत्सव में रीना द्विवेदी, शकुंतला त्रिपाठी, बिंदु सिंह, शकुंतला गौतम, शशि रानी शर्मा, रंजन सागर, चंदा सिंह, सरोज मिश्रा, ममता सिंह, प्रसून लता, डॉ. विजय लक्ष्मी जायसवाल, सीता सिंह, महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थित रही।

कबड्डी की भारतीय संस्कृति अवधारणा में है प्रमुख भूमिका - विकास सिंह

अयोध्या। उ.प्र. कबड्डी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक कोटसराय स्थित एक होटल में आयोजित की गई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 2024-25 की प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन का आवंटन किया गया। बैठक में महासचिव द्वारा वार्षिक बैठक की पुष्टि की गई।

खेल आवंटन में पुरूष कबड्डी चैम्पियनशीप मे ंजोन ए अलीगढ़, जोन बी रायबरेली आवंटित किया गया। सीनियर सुपर लीग स्टेट चैम्पियन सिप गौतम बुद्ध नगर को आवंटित किया गया। सीनियर महिला स्टेट चैम्पियनशिन देवरिया को, जूनियर बालिका चैम्पियनशिप बलिया को आवंटित किया गया। जुनियर बालक स्टेट चैम्पियनशीप जोन ए फिरोजाबाद, जोन बी उन्नाव, जोन सी मउ, जोन डी कौशाम्बी एवं जूनियर बालक सुपर लीग स्टेट चैम्पियनशीप मेरठ जनपद को आवंटित किया गया। सभी कमेटीयों से प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल तथा तिथियां तय कर प्रदेश एसोशिएशन को बताने के लिए कहा गया।

बैठक में उ.प्र. कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कबड्डी की भारतीय संस्कृति अवधारणा में प्रमुख भूमिका है। प्रतिभाशाली एथलीटों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करके, एसोसिएशन न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए आशा और अवसर की किरण के रूप में भी कार्य करता है। जमीनी स्तर की पहल और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से, एसोसिएशन यह सुनिश्चित करता है कि कबड्डी सभी के लिए सुलभ रहे, चाहे उनकी पृष्ठभूमि या स्थिति कुछ भी हो।

आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा को बढ़ावा देने, परंपरा का जश्न मनाने और कल के चैंपियन को प्रेरित करना है।

बैठक में महासचिव राजेश सिंह, उपाध्यक्ष सुशील यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद पांडेय, एकेएफआई जॉइंट सेक्रेटरी विनय यादव, अरविंद शर्मा, पी के पांडेय सहित प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्ष और सचिव उपस्थिति रहे।

भारत पाक युद्ध में शहीद हुए देवी प्रकाश सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के रहीमपुर बदौली गांव निवासी वीर चक्र विजेता शहीद देवी प्रकाश सिंह को बलिदान दिवस के अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन स्थित लगे शिलापट पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पांडे,वह स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रगान,भारत माता की जय शहीद देवी प्रकाश सिंह जिंदाबाद नारे के उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सोहावल मंडल अध्यक्ष पश्चिम विनोद गौड़ ने किया। ग्रामीण कमलेश सिंह,शिक्षक स्वतंत्र पांडे व नंदकुमार सिंह, ने बताया एक सितंबर1965 मे भारत-पाक युद्ध के दौरान वीरता प्रदर्शित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। भारत सरकार ने उनके मरणो उपरांत उन्हें वीर चक्र वीजेता से सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडे व विनोद गौड़ ने कहा शहीद देवी प्रकाश सिंह ने जिस तरह भारत पाक युद्ध में देश की आन बान शान के लिए वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान,उनके शौर्य,उनकी वीरता, देश के प्रति त्याग को आजीवन नहीं बुलाया जा सकता। इस अवसर पर राजेश तिवारी,परशुराम वर्मा ठेकेदार कमलेश सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिंह,सतनाम सिंह,विश्रामब मौर्य,जगदीश गोस्वामी,नंद कुमार सिंह,रुद्र प्रताप सिंह, मालिक राम रावत, स्वतंत्र पांडे,निधि सिंह,अंजलि गॉड,विजयवती सिंह,रीता, कमल रावत,की उपस्थिति रही।

गदौपुर में काली मंदिर समीप हुआ पौधरोपण

अयोध्या। मानवाधिकार कल्याण संस्थान और टीम मिशन ग्रीन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में गद्दोपुर में मां काली मंदिर पर जनजागरूकता अभियान और वृक्षारोपण किया गया जिसमें मिशन के उद्देश्य को बताया गया और पर्यावरण के प्रति लोगों की संवेदना को भी अभिव्यक्त किया गया ।

यह कार्यक्रम स्थानीय निवासी अंकुर सिंह के सौजन्य से रखा गया । इस अवसर पर मिशन ग्रीन अयोध्या टीम और मानवाधिकार कल्याण संस्थान के पदाधिकारी और स्थानीय जनसमुदाय ने सहभागिता की । इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने मिशन के कार्य में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का और अयोध्या में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना को भी समझते हुए पेड़ो को बचाने एवं लगाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी और टीम मिशन ग्रीन अयोध्या के हिमांशु त्रिपाठी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।