बाबूजी मित्रसेन यादव की पुण्यतिथि पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव होंगे मुख्य अतिथि
अयोध्या। रविवार को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई । 7 सितंबर को पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की नवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई जाएगी । रविवार को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में तैयारी बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने तैयारीयों की समीक्षा की और जिम्मेदार कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि स्वर्गीय बाबूजी ने गरीबों, मजलूमों, शोषितों, पीड़ितों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने का काम किया था। उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना हम लोगों का कर्तव्य है। फैजाबाद से तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहे मित्रसेन यादव का निधन 7 सितंबर 2015 को हो गया था। उस समय वे बीकापुर से समाजवादी पार्टी के विधायक थे।
फैजाबाद की राजनीति में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाने वाले मित्रसेन यादव का राजनीतिक सफर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से शुरू हुआ था। निधन के समय वे समाजवादी पार्टी से बीकापुर के विधायक थे। 7 सितंबर को पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की नवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव मौजूद रहेंगे।
सपा जिला चौधरी बलराम यादव के अनुसार तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख इंदूसेन यादव ,ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव, पूर्व प्रमुख राम प्रगट रावत, साकेत छात्र संघ अध्यक्ष संजय यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव,नागेश्वर कोरी ,राम ललन कोरी , रामजी पाल, सुनीता कोरी, पृथ्वीराज यादव, अखिलेश प्रताप सिंह बब्बू सिंह, रामकुमार अवस्थी, प्रधान पिंटू यादव, सुरेश इंसान,उपेन्द्र यादव, अजीत यादव, रामकुमार यादव, उदयराज यादव, गुरुदीन रावत, पूर्व प्रमुख अशोक यादव, पूर्व अध्यक्ष बीकापुर जुग्गी लाल यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल यादव व अध्यक्षता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
Sep 01 2024, 20:11