भारत पाक युद्ध में शहीद हुए देवी प्रकाश सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र के रहीमपुर बदौली गांव निवासी वीर चक्र विजेता शहीद देवी प्रकाश सिंह को बलिदान दिवस के अवसर पर बड़ागांव रेलवे स्टेशन स्थित लगे शिलापट पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू पांडे,वह स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रगान,भारत माता की जय शहीद देवी प्रकाश सिंह जिंदाबाद नारे के उपरांत श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा सोहावल मंडल अध्यक्ष पश्चिम विनोद गौड़ ने किया। ग्रामीण कमलेश सिंह,शिक्षक स्वतंत्र पांडे व नंदकुमार सिंह, ने बताया एक सितंबर1965 मे भारत-पाक युद्ध के दौरान वीरता प्रदर्शित करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। भारत सरकार ने उनके मरणो उपरांत उन्हें वीर चक्र वीजेता से सम्मानित किया।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुन्नू पांडे व विनोद गौड़ ने कहा शहीद देवी प्रकाश सिंह ने जिस तरह भारत पाक युद्ध में देश की आन बान शान के लिए वीरता से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान,उनके शौर्य,उनकी वीरता, देश के प्रति त्याग को आजीवन नहीं बुलाया जा सकता। इस अवसर पर राजेश तिवारी,परशुराम वर्मा ठेकेदार कमलेश सिंह, भाजपा नेता रणविजय सिंह,सतनाम सिंह,विश्रामब मौर्य,जगदीश गोस्वामी,नंद कुमार सिंह,रुद्र प्रताप सिंह, मालिक राम रावत, स्वतंत्र पांडे,निधि सिंह,अंजलि गॉड,विजयवती सिंह,रीता, कमल रावत,की उपस्थिति रही।

गदौपुर में काली मंदिर समीप हुआ पौधरोपण

अयोध्या। मानवाधिकार कल्याण संस्थान और टीम मिशन ग्रीन अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में गद्दोपुर में मां काली मंदिर पर जनजागरूकता अभियान और वृक्षारोपण किया गया जिसमें मिशन के उद्देश्य को बताया गया और पर्यावरण के प्रति लोगों की संवेदना को भी अभिव्यक्त किया गया ।

यह कार्यक्रम स्थानीय निवासी अंकुर सिंह के सौजन्य से रखा गया । इस अवसर पर मिशन ग्रीन अयोध्या टीम और मानवाधिकार कल्याण संस्थान के पदाधिकारी और स्थानीय जनसमुदाय ने सहभागिता की । इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने मिशन के कार्य में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने का और अयोध्या में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी की भावना को भी समझते हुए पेड़ो को बचाने एवं लगाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी समाजसेवी और टीम मिशन ग्रीन अयोध्या के हिमांशु त्रिपाठी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

संवरेगा गहनागन धाम, डीपीआर बनाने के निर्देश

अमानीगंज अयोध्या। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने विकासखंड अमानीगंज के ग्राम गहनागन मे स्थित गहनागन बाबा धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा,ओमप्रकाश कौशल और सत्य प्रकाश कौशल के साथ गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि गहनागन बाबा देवस्थान पर काफी दूरदराज से साप के काटे व्यक्ति आते है जिनका यहां उपचार प्राचीन काल से किया जाता है।

संतोष शर्मा ने प्राचीन स्थान के सौन्दर्यीकरण को लेकर सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा को निर्देशित किया कि गहनागन बाबा धाम की आर भूमि पर पाथवे मंदिर के सामने वाले भाग का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए डीपीआर तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करे।यह भी कहा गया कि यदि ग्राम सभा की सहमति से सरकारी भूमि प्राप्त हो जाए तो इस पर शौचालय,पेयजल, सोलर लाइट सरोवर को कुण्ड के रूप मे विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार कर डीपीआर मे सम्मिलित कर प्रस्तुत किया जाए।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर राम नगरी अयोध्या में हिंदू संगठन हुए लामबंद

अयोध्या। रोहिंग्या भगाओ देश बचाओ आंदोलन के तहत गुलाब बाड़ी से चौक घंटा घर तक मार्च निकाला गया । गुलाब बाड़ी नगर कोतवाली होते हुए जुलूस पहुंचा चौक घंटा घर, हिंदू संगठनों की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर बंद हो अत्याचार,बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियों से हो रहा दुराचार, भारत में रह रहे रोहिंग्या मुसलमान को बाहर किया जाए । इस अवसर पर हिंदूवादी नेता संतोष दुबे, राम सुमन मिश्रा (गब्बर) पवन धर दुबे, महंत सत्येंद्र दास, विश्वनाथ पांडे, शिशिर दुबे,विजय तिवारी,सोनू मिश्रा और आकाश पाठक आदि ने कहा कि एक और कारसेवा की जरूरत है ।

उन्होने कहा कि सरकार बांग्लादेश के मामले पर नहीं करती हस्तक्षेप तो बुलाना पड़ेगा लाखों कारसेवकों को । उन्होंने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानो को निकालने के लिए एक और कारसेवा होगी । इसके लिए नवंबर तक शासन-प्रशासन के पास मौका है । अगर नवंबर माह तक रोहिंग्या मुसलमान देश से बाहर नहीं किए गए तो लाखों की संख्या में जिस तरह बाबरी मस्जिद को कारसेवकों ने ढहाया उसी प्रकार रोहिंग्या मुसलमानो के अवैध झुग्गी-झोपड़ी निर्माण को ढहाने का काम कारसेवक करेंगे । इस दौरान जुलूस को लेकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

कृषि विवि में बिहार के 56 प्रगतिशील किसानों ने लिया प्रशिक्षण

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में श्रीअन्न उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपरण विषय पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण का देर शाम समापन हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। बिहार के जहानाबाद से 56 प्रगतिशील किसानों का दल पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए कृषि विवि पहुंचा था। किसानों ने प्रशिक्षण में श्रीअन्न (मोटे अनाज फसलों) की वैज्ञानिक खेती, उत्पाद, बागवानी फसलों आदि की जानकारी ली।

अपर निदेशक प्रसार डॉ आर. आर. सिंह ने बताया कि जमीन में पोषण का प्रयोग व्यवस्थित तरीके से नहीं किया गया तो उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।कहा की स्वस्थ शरीर एवं खुशहाल जीवन के लिए सभी को श्री अन्य का प्रयोग करना होगा। अपनी मृदा को स्वस्थ रखने के लिए प्राकृतिक विधि के सिद्धांतों को अपनाकर मिट्टी में उपयोगी माइक्रो आर्गेनिज्म की संख्या को बढ़ाएं। वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डा. के.एम. सिंह ने बताया कि श्रीअन्न का अधिक उत्पादन लेने के लिए सस्य क्रियाएं समय से करें, इससे उत्पादन में तेजी के साथ वृद्धि होती है। किसानों ने आंवला, बेल, बेर, जामुन एवं ड्रैगन फ्रूट की खेती को बारीकि से जाना। उन्हे बताया गया कि इन पौधों के विकास एवं अच्छे उत्पादन के लिए रोशनी व धूप वाले क्षेत्र में लगाना चाहिए।

इस दौरान वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रजातियों के फलों में लगने वाले बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आंवला में जंग रोग काफी आम बात है। इस दौरान किसानों ने आंवला, बेर, बेल आदि से जैम, जेली, जूस और मुरब्बा आदि उत्पाद बनाने के गुणों को भी सीखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमरनाथ सिंह, संपादक उमेश पाठक, एसपी सिंह, उमाशंकर पांडेय, अमन यादव, एकता सिंह, पल्लवी, सुरुचि, शमशेर, संजय, कृष्ण कुमार, राममूर्ति, नूरे आलम, राम सूरज राव आदि का विशेष योगदान रहा।

सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को निभानी चाहिएः प्रो0 मनमोहन कृष्ण

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 29 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को ’भारत में सामाजिक सुरक्षा‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता प्रो0 मनमोहन कृष्ण, चेयर प्रोफेसर नीति आयोग व पूर्व वाणिज्य संकायाध्यक्ष व पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा तीनों जिम्मेदारियों को सक्रियता एवं निष्ठा से निभाना चाहिए।

तभी भारत सही मायनों में विकसित एवं खुशहाल राष्ट्र के रूप में स्थापित हो पायेगा। उन्होंने एकीकृत पंेशन योजना पर विस्तार से चर्चा की एवं पुरानी पेंशन व नई पेंशन योजना का तुलनात्मक और समालोचनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार को प्रयास करने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि भारत जैसे राष्ट्र में जहां श्रम बाजार का एक बहुत बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में है, वहां पर सामाजिक सुरक्षा की नितान्त आवश्यकता है और यह सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 मृदुला मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आई जी प्रवीण कुमार ने किया सम्मानित

अयोध्या।विदाई समारोह उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या कार्यालय में सेवानिवृत होने के बाद विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या में नियुक्त उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार द्वारा उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा को माल्यार्पण करते हुए उपहार भेंट कर बधाई दी। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने अंगवस्त्र भेंटकर शुभकामनाएं दिया। जनपद गोण्डा के मूल निवासी उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी के तीन सुपुत्रों में श्यामजी चतुर्वेदी, सत्यदेव (एडवोकेट) एवं देवीशरण हैं। मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा के दो सुपुत्रों में आलोक वर्मा अभियंता एवं देवेश कुमार वर्मा जीआईसी भीटी अंबेडकेंगर में लिपिक पद पर कार्यरत हैं।

विदाई कार्यक्रम में निरीक्षक अरविन्द सिंह,गोपनीय सहायक नवीन सिंह, वाचक श्रीप्रकाश पाण्डेय,उपनिरीक्षक रणजीत यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्र,सहायक लिपिक शुभम चंद्रवंशी, मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश पाण्डेय,प्रशांत सिंह,समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बयादे असगरे मासूम आल इण्डिया तरही शब्बेदारी इमामबाड़ा जवाहर अली खा में हुई संपन्न

अयोध्या।अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बयादे असगरे मासूम आल इण्डिया तरही शब्बेदारी इमामबाड़ा जवाहर अली खा में संपन्न हुई, शब्बेदारी में शहर व अन्य जिले से आयी अंजुमनो ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे तरह "एक अनोखा काम असगर कमसिनी मे कर गए" पर अपने सलाम पढ़े, पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि शब्बेदारी में वासिका अरबी कालेज से इमामबाड़ा जवाहर अली खा पर वसिका अरबी कालेज की अंजुमन सोगवाराने हुसैन अलम लेकर आई , शब्बेदारी की मजलिस मौलाना मो मोहसिन (प्रिंसिपल वसीका अरबी कालेज) ने पढ़ी संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने व पेशखवानी सिब्तेन मेंहदी श्यावर व हाजी चन्दन फैजाबादी ने की, शहर की अंजुमनों में अंजुमन मासूमियां के साहेबेबयाज विक्रम चंद शर्मा ने दानिश फैजाबादी का "आंसुओ का लेके तोहफा जब सरे महशर गए, लेके हमको साकिए कौसर लबे कौसर गए"पढ़ा इसके अलावा शहर की हुसैनिया वजीरगंज, हैदरिया खुर्दमहल, अंजुमने अब्बासिया ने अपने तरही कलाम पढ़े,

दूसरे जिले की अंजुमनों में हुसैनिया उन्नाव ने "हम अलम अब्बास का लेके सरे महशर गए, मातमी दस्ते में मिलकर सारे पैगम्बर गए,पढा इसके अलावा दस्ता ए मासूमिया घोसी मऊ,अंजुमन पंजतनी जलालपूर ने अपने तरही कलाम पढ़े, रातभर ये सिलसिला चलता रहा, सुबह की नमाज के बाद जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से निकाला गया जिसमे अंजुमनपासदाराने करबला लखनऊ ने दुर्रो का जंजीरी मातम किया,शब्बेदारी का समापन पर मौलाना नदीम रजा जैदी ने तकरीर की।शब्बेदारी समाप्ति पर अंजुमन के अध्यक्ष कामिल हसनैन,उपाध्यक्ष कुमैल, फैजी फैजाबादी, सचिव इजहार हुसैन, उपसचिव सैफ, आसिफ रजा ने शब्बेदारी में बाहर से आए सभी श्रद्धालुओं, पुलिस प्रशासन, नगर निगम,का शुक्रिया अदा किया।

पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए किया गया तहसील मिल्कीपुर स्थित ग्राम गहनाग में गहनागन बाबा धाम का किया गया निरीक्षण

अयोध्या- मुख्य कार्यपालक अधिकारी, संतोष कुमार शर्मा, अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा विधान सभा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम गहनाग विकास खण्ड अमानीगंज के ग्राम गहनाग में स्थित गहनागन बाबा धाम का शनिवार को निरीक्षण किया गया । इस दौरान धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ अपराहन में किया गया। निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा एंव ओम प्रकाश कौशल व सत्य प्रकाश कौशल के साथ ग्राम के अनेको ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गहनागन बाबा देवस्थान पर काफी दूर दराज से सॉप के काटे व्यक्ति आते है जिनका यहाँ उपचार प्राचीन काल से किया जाता है। यह भी बताया गया कि यहाँ प्रत्येक सोमवार को मंदिर पर विशाल भीड एकत्र होती है तथा प्रत्येक बर्ष नागपंचमी के उपरान्त पड़ने वाले प्रथम सोमवार को यहाँ पर एक विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस स्थल के सौन्दर्गीकरण कराये जाने की मॉग की गई है। इस स्थान पर एक सरोवर भी है जो बताया गया कि वह ग्राम पचांयत की भूमि पर एंव कुछ हिस्सा निजी भूमि पर है।

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के कृत्यों में सम्मिलित पर्यटको की सुविधा के दृष्टिगत प्राचीन स्थान के सौन्दर्गीकरण कराये जाने के उद्देष्य से स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अजय मिश्रा को निर्देशित किया गया कि गहनागन बाबा धाम की आरक्षित भूमि पर पाथवे मन्दिर के सामने वाले भाग का सौन्दर्गीकरण कराये जाने हेतु डी०पी०आर० तैयार कर उनके समक्ष तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत किया जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया कि यदि ग्रामसभा की सहमति से सरकारी भूमि प्राप्त हो जाये तो इस पर शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट सरोवर को कुण्ड के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार कर डी०पी०आर० में सम्मिलित कर प्रस्तुत किया जाये।

सदस्यता महाअभियान में भाजपा प्रत्येक बूथ पर बनाएगी 200 सदस्य, महानगर में 80 हजार सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान दो सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। शनिवार को महानगर के सभी 400 बूथों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों तथा प्रवासियों द्वारा कार्यशाला में बूथ के कार्यकताओं से संवाद किया गया । महाअभियान में प्रत्येक बूथ पर अभियान चला कर लोगों को

भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सहादतगंज पर, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूराबाजार व रिकाबगंज, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के रानोपाली व दर्शन नगर, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने दिल्ली दरवाजा तथा प्रताप नगर शक्ति केन्द्र, ब्लाक प्रमुख उषा सिंह ने मड़ना, शैलेन्द्र कोरी गद्दोपुर में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दो सितम्बर से शुरू हो रहे महाअभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क करे। जनसंवाद के माध्यम से सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों को भाजपा की विचार धारा से जोड़ेगे।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सरकार के सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य सभी को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं।

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का संगठन महापर्व हर तीन साल के बाद होता है। जो संगठन के लिए एक बड़ा अवसर होता है। ताकि जन-जन तक पहुंचा जा सके। पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंतिम छोर के बैठे व्यक्ति तक पहुंचेंगे। उन्हें भाजपा की नीतियों से जोड़ेंगे।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता को लेकर प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें अभियान के प्रथम दिन ही प्रत्येक बूथ पर 50 कुल 25000 सदस्य बनाने की तैयारियां कर ली गई। महानगर में लक्ष्य से अधिक लोगों तथा सम्पर्क व संवाद के जरिए भाजपा सदस्य बनाया जाएगा।

मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी ने डाभासेमर, शशि प्रताप सिंह ने नानकपुरा, वरूण चौधरी ने शांतिपुर, बालकृष्ण वैश्य ने मणिराम दास की छावनी, सहित अन्य पदाधिकारियों ने शक्ति केन्द्रों पर कार्यशाला को सम्बोधित किया।