सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को निभानी चाहिएः प्रो0 मनमोहन कृष्ण

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 29 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में शनिवार को ’भारत में सामाजिक सुरक्षा‘ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता प्रो0 मनमोहन कृष्ण, चेयर प्रोफेसर नीति आयोग व पूर्व वाणिज्य संकायाध्यक्ष व पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा तीनों जिम्मेदारियों को सक्रियता एवं निष्ठा से निभाना चाहिए।

तभी भारत सही मायनों में विकसित एवं खुशहाल राष्ट्र के रूप में स्थापित हो पायेगा। उन्होंने एकीकृत पंेशन योजना पर विस्तार से चर्चा की एवं पुरानी पेंशन व नई पेंशन योजना का तुलनात्मक और समालोचनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस दिशा में सरकार को प्रयास करने की जरूरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कहा कि भारत जैसे राष्ट्र में जहां श्रम बाजार का एक बहुत बड़ा हिस्सा असंगठित क्षेत्र में है, वहां पर सामाजिक सुरक्षा की नितान्त आवश्यकता है और यह सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 विनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 मृदुला मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आई जी प्रवीण कुमार ने किया सम्मानित

अयोध्या।विदाई समारोह उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या कार्यालय में सेवानिवृत होने के बाद विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या में नियुक्त उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार द्वारा उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी। परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा को माल्यार्पण करते हुए उपहार भेंट कर बधाई दी। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने अंगवस्त्र भेंटकर शुभकामनाएं दिया। जनपद गोण्डा के मूल निवासी उपनिरीक्षक सोमनाथ चतुर्वेदी के तीन सुपुत्रों में श्यामजी चतुर्वेदी, सत्यदेव (एडवोकेट) एवं देवीशरण हैं। मुख्य आरक्षी चालक लालता प्रसाद वर्मा के दो सुपुत्रों में आलोक वर्मा अभियंता एवं देवेश कुमार वर्मा जीआईसी भीटी अंबेडकेंगर में लिपिक पद पर कार्यरत हैं।

विदाई कार्यक्रम में निरीक्षक अरविन्द सिंह,गोपनीय सहायक नवीन सिंह, वाचक श्रीप्रकाश पाण्डेय,उपनिरीक्षक रणजीत यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार मिश्र,सहायक लिपिक शुभम चंद्रवंशी, मुख्य आरक्षी सत्यप्रकाश पाण्डेय,प्रशांत सिंह,समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बयादे असगरे मासूम आल इण्डिया तरही शब्बेदारी इमामबाड़ा जवाहर अली खा में हुई संपन्न

अयोध्या।अंजुमन गुंचाए मजलूमिया की बयादे असगरे मासूम आल इण्डिया तरही शब्बेदारी इमामबाड़ा जवाहर अली खा में संपन्न हुई, शब्बेदारी में शहर व अन्य जिले से आयी अंजुमनो ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे तरह "एक अनोखा काम असगर कमसिनी मे कर गए" पर अपने सलाम पढ़े, पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि शब्बेदारी में वासिका अरबी कालेज से इमामबाड़ा जवाहर अली खा पर वसिका अरबी कालेज की अंजुमन सोगवाराने हुसैन अलम लेकर आई , शब्बेदारी की मजलिस मौलाना मो मोहसिन (प्रिंसिपल वसीका अरबी कालेज) ने पढ़ी संचालन मौलाना हैदर अली ताबिश ने व पेशखवानी सिब्तेन मेंहदी श्यावर व हाजी चन्दन फैजाबादी ने की, शहर की अंजुमनों में अंजुमन मासूमियां के साहेबेबयाज विक्रम चंद शर्मा ने दानिश फैजाबादी का "आंसुओ का लेके तोहफा जब सरे महशर गए, लेके हमको साकिए कौसर लबे कौसर गए"पढ़ा इसके अलावा शहर की हुसैनिया वजीरगंज, हैदरिया खुर्दमहल, अंजुमने अब्बासिया ने अपने तरही कलाम पढ़े,

दूसरे जिले की अंजुमनों में हुसैनिया उन्नाव ने "हम अलम अब्बास का लेके सरे महशर गए, मातमी दस्ते में मिलकर सारे पैगम्बर गए,पढा इसके अलावा दस्ता ए मासूमिया घोसी मऊ,अंजुमन पंजतनी जलालपूर ने अपने तरही कलाम पढ़े, रातभर ये सिलसिला चलता रहा, सुबह की नमाज के बाद जनाबे अली असगर का झूला जामा मस्जिद से निकाला गया जिसमे अंजुमनपासदाराने करबला लखनऊ ने दुर्रो का जंजीरी मातम किया,शब्बेदारी का समापन पर मौलाना नदीम रजा जैदी ने तकरीर की।शब्बेदारी समाप्ति पर अंजुमन के अध्यक्ष कामिल हसनैन,उपाध्यक्ष कुमैल, फैजी फैजाबादी, सचिव इजहार हुसैन, उपसचिव सैफ, आसिफ रजा ने शब्बेदारी में बाहर से आए सभी श्रद्धालुओं, पुलिस प्रशासन, नगर निगम,का शुक्रिया अदा किया।

पर्यटकीय सुविधाओं के विकास के लिए किया गया तहसील मिल्कीपुर स्थित ग्राम गहनाग में गहनागन बाबा धाम का किया गया निरीक्षण

अयोध्या- मुख्य कार्यपालक अधिकारी, संतोष कुमार शर्मा, अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा विधान सभा क्षेत्र मिल्कीपुर के ग्राम गहनाग विकास खण्ड अमानीगंज के ग्राम गहनाग में स्थित गहनागन बाबा धाम का शनिवार को निरीक्षण किया गया । इस दौरान धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ अपराहन में किया गया। निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा एंव ओम प्रकाश कौशल व सत्य प्रकाश कौशल के साथ ग्राम के अनेको ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।

निरीक्षण के समय उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गहनागन बाबा देवस्थान पर काफी दूर दराज से सॉप के काटे व्यक्ति आते है जिनका यहाँ उपचार प्राचीन काल से किया जाता है। यह भी बताया गया कि यहाँ प्रत्येक सोमवार को मंदिर पर विशाल भीड एकत्र होती है तथा प्रत्येक बर्ष नागपंचमी के उपरान्त पड़ने वाले प्रथम सोमवार को यहाँ पर एक विशाल मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते है। उपस्थित ग्रामीणों द्वारा इस स्थल के सौन्दर्गीकरण कराये जाने की मॉग की गई है। इस स्थान पर एक सरोवर भी है जो बताया गया कि वह ग्राम पचांयत की भूमि पर एंव कुछ हिस्सा निजी भूमि पर है।

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के कृत्यों में सम्मिलित पर्यटको की सुविधा के दृष्टिगत प्राचीन स्थान के सौन्दर्गीकरण कराये जाने के उद्देष्य से स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अजय मिश्रा को निर्देशित किया गया कि गहनागन बाबा धाम की आरक्षित भूमि पर पाथवे मन्दिर के सामने वाले भाग का सौन्दर्गीकरण कराये जाने हेतु डी०पी०आर० तैयार कर उनके समक्ष तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत किया जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा गया कि यदि ग्रामसभा की सहमति से सरकारी भूमि प्राप्त हो जाये तो इस पर शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट सरोवर को कुण्ड के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी तैयार कर डी०पी०आर० में सम्मिलित कर प्रस्तुत किया जाये।

सदस्यता महाअभियान में भाजपा प्रत्येक बूथ पर बनाएगी 200 सदस्य, महानगर में 80 हजार सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता महाअभियान दो सितम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। शनिवार को महानगर के सभी 400 बूथों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों, पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों तथा प्रवासियों द्वारा कार्यशाला में बूथ के कार्यकताओं से संवाद किया गया । महाअभियान में प्रत्येक बूथ पर अभियान चला कर लोगों को

भाजपा का सदस्य बनाया जाएगा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सहादतगंज पर, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूराबाजार व रिकाबगंज, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या मंडल के रानोपाली व दर्शन नगर, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने दिल्ली दरवाजा तथा प्रताप नगर शक्ति केन्द्र, ब्लाक प्रमुख उषा सिंह ने मड़ना, शैलेन्द्र कोरी गद्दोपुर में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दो सितम्बर से शुरू हो रहे महाअभियान के तहत कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क करे। जनसंवाद के माध्यम से सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए लोगों को भाजपा की विचार धारा से जोड़ेगे।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता सरकार के सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य सभी को बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएं।

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का संगठन महापर्व हर तीन साल के बाद होता है। जो संगठन के लिए एक बड़ा अवसर होता है। ताकि जन-जन तक पहुंचा जा सके। पदाधिकारी और कार्यकर्ता अंतिम छोर के बैठे व्यक्ति तक पहुंचेंगे। उन्हें भाजपा की नीतियों से जोड़ेंगे।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सदस्यता को लेकर प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्यता का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसमें अभियान के प्रथम दिन ही प्रत्येक बूथ पर 50 कुल 25000 सदस्य बनाने की तैयारियां कर ली गई। महानगर में लक्ष्य से अधिक लोगों तथा सम्पर्क व संवाद के जरिए भाजपा सदस्य बनाया जाएगा।

मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी ने डाभासेमर, शशि प्रताप सिंह ने नानकपुरा, वरूण चौधरी ने शांतिपुर, बालकृष्ण वैश्य ने मणिराम दास की छावनी, सहित अन्य पदाधिकारियों ने शक्ति केन्द्रों पर कार्यशाला को सम्बोधित किया।

पुलिस विभाग के सेवानिवृत कर्मियो को दी गई विदाई

अयोध्या- शनिवार 31अगस्त को सेवानिवृत्ति हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गई।

इस दौरान पुलिस विभाग मे उनके द्वारा दिये गये योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की गई।सेवानिवृत्ति हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण में उ0नि0- फतेहबहादुर सिंह ,उ0नि0- रामकृष्ण और मुख्य आरक्षी- बुध्दिसागर सिंह शामिल है।

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया विकास कार्यों का जायजा

अयोध्या- मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रामपथ को जोड़ने वाले दो प्रमुख निर्माणाधीन पथों यथा-अवध आगमन पथ व क्षीर सागर पथ में कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि पथ में शेष बचे कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण करें तथा पथ की विशेषताओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ बनाया जाय।

गौरतलब है कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के प्रमुख मार्ग राम पथ से जोड़ने के लिए दो प्रमुख पथों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 300 मीटर लम्बे फोर लेन अवध आगमन पथ तथा 400 मीटर लम्बे फोर लेन क्षीर सागर पथ शामिल है, जिनकी कुल लागत 37 करोड़ से अधिक है। अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड द्वारा बताया गया कि अवध आगमन पथ में डेªन डक्ट सहित अन्य कार्यो को पूरा कर लिया गया है। शेष बचे कार्यो को शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार क्षीर सागर पथ के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूरा कर लिया जाय। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसके पहले मण्डलायुक्त ने हनुमानगढ़ी के सामने स्थित राजद्वार पार्क का भौतिक निरीक्षण उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ किया। उन्होंने इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण से कहा कि इस पार्क की महत्ता को देखते हुये इसमें आवश्यक जन सुविधाओं को विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जाय, जिसमें सभी आवश्यक जन सुविधाओं के साथ बेहतर लाइटिंग व कैफेटेरिया भी हों, जिससे कि मंदिर आने वाले श्रद्वालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सकें।

अयोध्या जिला मैजिस्ट्रेट ने दिया आदेश,आगामी त्योहारों में बरती जाए सतर्कता

अयोध्या- जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार आगामी ईद मिलादुन्नबी/बारावफात 16 सितंबर को मनाया जाना सम्भावित है। ऐसे में सभी महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता/चौकसी करते हुए पूर्व से ही समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया जाय। सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनकी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाय एवं आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिससे जनपद में लोक, शांति व कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द अक्षुण्ण रहे।

नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण अयोध्या नगर क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में अपने काउंटर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य डयूटीरत मजिस्ट्रेट/पुलिस बल तथा आयोजकों स समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। साथ ही सभी उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अपने स्तर से अधीनस्थ की ड्यूटी लगा लेगें।

जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट जनपद अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र में काउंटरपार्ट पुलिस अधिकारियों से समन्वय करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं/मौलानाओं/सम्बन्धित कमेटी के पदाधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों आदि के साथ शान्ति समितियों की बैठक सम्बन्धित पुलिस थाना/चौकी में ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं कोई समस्या/विवाद की स्थिति हो तो उसके पूर्व से ही सुलझा लेगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई नयी परम्परा प्रारम्भ न हों। साथ ही कार्यदायी व अन्य आवश्यक विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर यथा आवश्यक कार्य ससमय करायेगें। मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या जनपद के सभी सम्बन्धित/आवश्यक स्थलों पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था उक्त पर्व के दौरान सुनिश्चित करायेगे। नगर आयुक्त, नगर निगम अयोध्या एवं समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत तथा जिला पंचायत राज अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आवश्यक स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, चूना छिडकाव, प्रकाश, शुद्ध पेय जल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा अपने क्षेत्रान्र्तगत विभागीय सड़कों की मरम्मत भी समय से करायेंगे। समस्त, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, जनपद अयोध्या विद्युत लाइनों के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग अयोध्या द्वारा अपने-अपने खण्ड से सम्बंधित जनपद की सड़कों का निरीक्षण कराकर यथा आवश्यक अपनी-अपनी विभागीय सड़कों की मरम्मत आदि का कार्य समय से कराया जायेगा। अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), अयोध्या द्वारा सीवर लाइन डालने हेतु नगरध्अयोध्या धाम आदि क्षेत्र में जो सडके खोदी गयी है उन्हें पूर्व की भांति मरम्मत कराकर ससमय चलने योग्य बना दिया जाय। उक्त के अतिरिक्त अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व कार्यदायी विभाग यथा मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा, विकास प्राधिकरण अयोध्या, जल निगम आदि द्वारा उक्त पर्व के दृष्टिगत अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आवश्यक कार्यो/दायित्वों का निर्वहन सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर ससमय कराया जायेगा तथा सड़कों की मरम्मत का कार्य पर्व के पूर्व करा कर चलने योग्य बना लिया जाय। सभी अधिकारियों द्वारा संचारी रोगों व पर्व के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी किये गये अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा।

इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से संवाद के लिए जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा, जिसका दूरभाष नम्बर 05278-223753 है। इस कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या द्वारा लगायी जायेगी और ड्यूटीरत कार्मिकों द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागों द्वारा ससमय कराया जायेगा।

अयोध्या में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा,1050 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

अयोध्या- जनपद अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3582 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1050 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली में 77.33 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी। इसी क्रम में द्वितीय पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3646 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 986 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 78.72 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अयोध्या से प्राप्त हुई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक 4 को

अयोध्या- जिला पंचायत अयोध्या की बैठक रोली सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या की अध्यक्षता में 4 सितंबर को दोपहर 12ः00 बजे श्री अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जिला पंचायत अयोध्या में आहूत की गई है।

बैठक में सांसद, विधायक, सदस्य जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गयी है। बैठक नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर स्वयं प्रतिभाग करें। ये जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अयोध्या ने दी है।