shishirdna

Sep 01 2024, 10:45

सीएम योगी करेंगे एशिया के पहले राजगिद्ध संरक्षण केंद्र का उद्घाटन

गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज रेंज में बना है जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र

स्मार्ट विलेज सोनबरसा में आयोजित कार्यक्रम में 634.66 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास

गोरखपुर। देश ही नहीं एशिया में राजगिद्ध (रेड हेडेड वल्चर) के संरक्षण के लिए गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज रेंज में स्थापित ‘जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र’ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके लिए 6 सितंबर की तिथि प्रस्तावित है। इस जटायु संरक्षण केंद्र का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने 7 अक्टूबर 2020 को किया था। जटायु संरक्षण केंद्र का उद्घाटन करने के बाद 6 सितंबर को ही मुख्यमंत्री स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित मानीराम क्षेत्र के सोनबरसा गांव में 634.66 करोड़ रुपये की पांच विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। 

राजगिद्ध जटायु की गाथा तो रामायण काल से ही सभी जानते हैं लेकिन पर्यावरणीय खतरे के चलते जटायु के वंशजों के अस्तित्व पर ही संकट आ गया। योगी सरकार ने इस संकट को दूर करने का संकल्प लिया है। राजगिद्ध के संरक्षण व संवर्धन के लिए गोरखपुर वन प्रभाग के कैम्पियरगंज (भारीवैसी) में जटायु संरक्षण व संवर्धन केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र के जरिये राजगिद्धों की संख्या बढ़ेगी ही, विलुप्त होती प्रजातियों में शामिल इन जीवों को देखने के लिए सैलानियों की आमद बढ़ने से ईको टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र की स्थापना पर कुल 2 करोड़ 80 लाख 54 हजार रुपये की लागत आई है। इसमें ब्रीडिंग एवरी, होल्डिंग एवरी, हॉस्पिटल एवरी, नर्सरी एवरी, वेटनरी सेक्शन, प्रशासनिक भवन, रिकवरी एवरी, गार्डरूम, जेनरेटर रूम, पाथवे का निर्माण किया गया है। इस केंद्र में कुल 8 स्टाफ कार्यरत हैं। जटायु संरक्षण केंद्र में कुल 6 राजगिद्धों (नर एवं मादा) को लाया जा चुका है। यहां राजगिद्धों गिद्धों की निगरानी की सीसी कैमरों से की जाएगी। गोरखपुर के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) विकास यादव के मुताबिक पांच हेक्टेयर जमीन पर बनाए गए इस केंद्र के लिए बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी और प्रदेश सरकार के बीच में समझौता हुआ है। गोरखपुर वन प्रभाग द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार इस जटायु संरक्षण केंद्र से आगामी आठ-दस साल में 40 जोड़े राजगिद्ध छोड़े जाने का लक्ष्य है। 

रेल ओवरब्रिज, स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट पंचायत भवन का होगा लोकार्पण

जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनबरसा गांव में आयोजित समारोह में 88 करोड़ 46 लाख 98 हजार रुपये की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 546 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की तीन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण और शिलान्यास की इन परियोजनाओं की कुल लागत 634 करोड़ 66 लाख 9 हजार रुपये है। लोकार्पण की प्रमुख परियोजना बालापार-टिकरिया मार्ग स्थित रेल समपार संख्या-6 के स्पेशल टू लेन रेल ओवरब्रिज शामिल है। इसके निर्माण पर 84 करोड़ 87 लाख 58 हजार रुपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री सोनबरसा गांव में हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के सीएसआर फंड से जीडीए द्वारा बनवाए गए स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट पंचायत भवन का भी लोकार्पण करेंगे। इस पर 3 करोड़ 59 लाख 40 हजार रुपये की लागत आई है।

फोरलेन और नए थाना भवन के निर्माण कार्य का होगा शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों बालापार-टिकरिया-गांगी बाजार मार्ग के फोरलेन में चौड़ीकरण (लागत 519.62 करोड़), रिपोर्टिंग पुलिस चौकी सिकटौर को उच्चीकृत कर थाना सिकटौर सोनबरसा हेतु प्रशासनिक व आवासीय भवनों (लागत 26.56 करोड़) के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

shishirdna

Sep 01 2024, 10:42

सीएम की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति करेंगे पूर्वी यूपी के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण

7 सितंबर को प्रस्तावित है कार्यक्रम, राज्यपाल भी रहेंगी उपस्थित

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है सैनिक स्कूल गोरखपुर

खाद कारखाना परिसर में 49 एकड़ में 176 करोड़ रुपये की लागत से बना है सैनिक स्कूल

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक और पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। सैनिक स्कूल गोरखपुर के लोकार्पण के लिए 7 सितंबर की तारीख संभावित है। इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी उपस्थित रहेंगी। लोकार्पण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 49 एकड़ भूमि पर बना है। 176 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान की जाने की व्यवस्था है। प्रवेश परीक्षा के जरिये कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेने के बाद इस सैनिक स्कूल में पहली जुलाई से पढ़ाई शुरू हो चुकी है। प्रथम चरण में इस स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 84-84 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इनमें कुल मिलाकर 40 छात्राएं और 128 छात्र हैं। यहां छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस हैं। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराते है। सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित किए गए हैं। 

सैन्य सेवाओं में अवसर को क्षेत्रीय संतुलन बढ़ाएगा सैनिक स्कूल गोरखपुर

गोरखपुर का सैनिक स्कूल सीएम योगी के दिल के बहुत करीब है। इसके शिलान्यास के बाद भी वह कई बार इसके निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने आते रहे हैं। उन्होंने सैनिक स्कूल का उपहार देकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के मेधावियों को सैन्य सेवाओं में जाने के लिए एक सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। पूर्वी उत्तर के इस सैनिक स्कूल से सैन्य सेवाओं में अवसर के लिए क्षेत्रीय संतुलन को भी बढ़ावा मिलेगा। 

सेना में होने वाले प्रशिक्षण के अनुरूप है समय सारिणी

सैनिक स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें भारतीय सशस्त्र सेनाओं के अधिकारी वर्ग में चयन के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के लिए तैयार करना होता है। सामान्य विद्यालयों से अलग संकल्पना वाले इस स्कूल में प्रवेश हेतु चयन प्रक्रिया में बच्चों की बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और चिकित्सकीय क्षमता का भी विशिष्ट रूप से आकलन किया जाता है। इसका पूरा पैटर्न सैन्योन्मुखी शिक्षा पर आधारित है। सैनिक स्कूल की समय सारिणी सेना में होने वाले प्रशिक्षण के अनुरूप होती है।

यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के तहत स्थापित दूसरा स्कूल

गोरखपुर का सैनिक स्कूल यूपी सैनिक स्कूल सोसाइटी के अंतर्गत स्थापित होने वाला दूसरा विद्यालय है। यहां 20 क्लासरूम, 4 लैब्स, छात्रावास, डायनिंग हाल, मल्टीपर्पज हाल, कांफ्रेंस हाल, 1014 सीटेड ऑडिटोरियम, योग सेंटर, इंडोर शूटिंग रेंज, इंडोर स्विमिंग पूल और सीएसडी कैंटीन की सुविधा है। इस सैनिक स्कूल में कुल प्रवेशित विद्यार्थियों को चार सदनों (हॉस्टल) में रखा गया है। इन सदनों का नामकरण शहीद भगत सिंह, शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद बंधु सिंह और रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया गया है। विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था अन्नपूर्णा भवन में की गई है। परिसर में क्रीड़ा गतिविधियों के लिए बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेनिस, बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं। 

गोरखपुर के विकास मॉडल में नगीना बनेगा सैनिक स्कूल

अस्सी और नब्बे के दशक में गोरखपुर की पहचान अपराध की नर्सरी के रूप में रही है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों से बदनाम पहचान बदल गई है। अब गोरखपुर की पहचान विकास के मॉडल रूप में होती है। इस मॉडल में सैनिक स्कूल भी एक नगीने के रूप में है। यह स्कूल राष्ट्र रक्षा की नर्सरी बनेगा। इसके जरिये छात्र फौज में अफसर बनेंगे। देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे। सैनिक स्कूल की सौगात सिर्फ युवा छात्रों के लिए ही नहीं, गोरखपुर की अपनी निजी पहचान और शान के लिहाज से भी बेहद खास है। सीएम योगी की मंशा है कि सैनिक स्कूल गोरखपुर किशोरों और युवाओं में राष्ट्रप्रेम, समर्पण, नेतृत्व कौशल जगाने का उत्कृष्ट मंच बने। बच्चों का शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास करते हुए समेत समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव स्तम्भ के रूप में दिखे। कारण, किसी भी क्षेत्र में सैनिक स्कूल का होना बड़ी उपलब्धि होती है।

shishirdna

Sep 01 2024, 10:23

पुलिस भर्ती परीक्षा का समापन: परीक्षा में भाग लेकर खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयोजित अब तक की सबसे बड़ी पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा प्रक्रिया शनिवार को सकुशल संपन्न हो गई। पूरे प्रदेश में पुलिस विभाग के 60,244 आरक्षी पदों के लिए जारी लिखित परीक्षा प्रक्रिया के समापन पर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए दिखे।

पुलिस बल के 60,244 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में पांच दिनों तक प्रतिदिन दो चरणों के अंतर्गत हुआ। मुख्यमंत्री योगी के विजन व कुशल मार्गदर्शन में परीक्षा के आयोजन के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का पालन किया गया, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। प्रदेश के सभी सेंटरों पर 1,97,859 पुलिसकर्मियों को तैनाती की गई, वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सीसीटीवी के प्रयोग ने सॉल्वर गैंग व अराजक तत्वों के हौसलों को पस्त कर दिया।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती

प्रक्रिया लिखित परीक्षा प्रक्रिया को सकुशल पूर्ण किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों का संचालन किया गया जहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। कमोबेश, यही नजारा प्रदेश के हर जनपद में देखने को मिला जहां लिखित परीक्षा में भाग ले रही परीक्षार्थियों का हौसला देखते ही बनता था। खास बात ये भी है कि इस बार पुलिसबल में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान भी दिया गया है जिससे प्रदेश की नारी शक्ति की पुलिस बल में सहभागिता तो बढ़ेगी ही, साथ ही जमीनी स्तर पर उतर कर उन्हें प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंग बनने और अराजकत तत्वों से मुकाबला करने का मौका मिलेगा। लिखित परीक्षा प्रक्रिया के अंतर्गत पेपर देने वाली ज्यादातर महिला परीक्षार्थियों ने भी इसी बात पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कदम की जमकर प्रशंसा की।

नारी शक्ति स्वावलंबन के साथ ही मील का पत्थर साबित होगा मुख्यमंत्री योगी का कदम

हरदोई की रहने वाली ज्योति पाल लखनऊ में बने परीक्षा सेंटर में लिखित परीक्षा प्रक्रिया में हिस्सा लिया। पूरी लिखित परीक्षा प्रक्रिया को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण देने की मुख्यमंत्री योगी की पहल ने न केवल नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाया है बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि वह पुलिस बल का हिस्सा बन महिलाओं के प्रति होने वाले अपराथों और समाज के अराजक तत्वों से लोहा ले सकेंगी।

लखनऊ की पलक गुप्ता ने भी इस बात पर सहमति व्यक्त करते हुए पारदर्शी तरीके से हुए पुलिस भर्ती प्रक्रिया को लेकर सीएम योगी का आभार व्यक्त किया। कानपुर की सुजाता श्रीवास्तव ने इस बात पर जोर दिया कि भर्ती परीक्षाएं पहले भी होती रही हैं, मगर इस बार की पुलिस भर्ती परीक्षा में सीएम योगी के विजन अनुसार जिस प्रकार की व्यवस्था की गई वह सराहनीय है और एक सार्थक नजीर पेश कर रही है।

बिहार के बक्सर जिले से लखनऊ परीक्षा देने आई वंदना कुमारी का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही इस बार पेपर भी परीक्षार्थियों के लिए अच्छा आया था और रीजनिंग में स्कोर करने के पर्याप्त मौके क्वेश्चन पेपर में उपलब्ध थे। बिहार के ही गोपालगंज से परीक्षा देने परिजनों संग आई मुस्कान ने मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, योगी हैं तो मुमकिन है। उनके मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था इतनी बढ़िया थी कि यह पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रदेश की पुलिसबल से जुड़ने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा जिसमें बिना सोर्स व पैरवी के केवल टैलेंट को ही अवसर देने का मार्ग सुनिश्चित होगा।

अंबेडकर नगर के विवेक अग्रहरी ने लिखित परीक्षा प्रक्रिया के दौरान उत्तम परिवहन व्यवस्था को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में यात्रा के लिए परीक्षार्थियों को न केवल तरजीह दी जा रही है बल्कि उनसे यात्रा शुल्क भी नहीं लिया जा रहा है जो कि स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी मदद है। उनका यह भी मानना है कि परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए भी उन्हें या उनके ग्रुप में आए किसी अभ्यर्थी को कोई परेशानी नहीं हुई। जबकि, कानपुर के राजू पाल, बाराबंकी के सूरज सोनकर और उन्नाव के विवेक कुलश्रेष्ठ ने माना कि इस बार की लिखित परीक्षा बहुत हाइटेक स्तर पर आयोजित हुई। परीक्षा में नकल रोकने के लिए उच्च तकनीक के इस्तेमाल के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने परीक्षार्थियों की हर प्रकार की मदद सुनिश्चित की। गोण्डा के सौरभ द्विवेदी, बिहार के नावादा से आए प्रदीप रंजन और सिवान से आए चंदन राय ने भी इस बात को स्वीकारते हुए प्रदेश सरकार द्वारा की गई उत्तम व्यवस्था की तारीफ की।

वहीं, बाराबंकी के विवेक सिंह का कहना है कि इस बार लिखित परीक्षा के आयोजन का आधार ही उच्च मानक रहे। एक अन्य परीक्षार्थी मोहित कुमार साहू ने कहा कि अगर इसी प्रकार प्रदेश में सभी परीक्षाओं का आयोजन होगा तो पेपर लीक जैसी समस्या कभी सर नहीं उठा सकेंगी। पेपर छूटने के बाद प्रदेश भर में रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली, मगर वह सभी सीएम योगी द्वारा की गई उत्तम व्यवस्था का लाभ लेकर अपने गंतव्यों पर सुरक्षित यात्रा को लेकर आश्वस्त दिखे।

shishirdna

Aug 30 2024, 21:45

यूपी-112 परियोजना के अन्तर्गत जन-जागरूक अभियान एक पहल के तहत कालर को किया गया सम्मानित

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा पीड़ित की समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान एक पहल की शुरूआत 12 अगस्त से की गयी है। इस अभियान के तहत लोगों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, तो उनको यूपी-112 के द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह से कालर को सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत दशरथ यादव पुत्र स्व. गया प्रसाद निवासी ग्राम खैरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा 14 अगस्त को यूपी-112 पर सूचना दी गयी कि एक नवजात शिशु असुरक्षित दशा में लावारिश हालत में मिला है।

सूचना पर यूपी-112 द्वारा सभी सम्बन्धित को सूचना देकर अपेक्षित कार्यवाही की गयी। लावारिश बच्चे को जिला चिकित्सालय मीरजापुर में उपचार के लिए दाखिल किया गया। उपचार बाद सी.डब्लू.सी मीरजापुर द्वारा बच्चे का नाम राज रखा गया और 21अगस्त को नवजात शिशु राज को राजकीय शिशु गृह प्रयागराज भेजा गया। नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद मिर्ज़ापुर निवासी दशरथ यादव को सजग व सतर्क नागरिक के रूप में तृतीय पक्ष कालर चिन्हित किया गया और उनको यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा उनके गर मिर्ज़ापुर में प्रशस्ति पत्र, स्मृित चिन्ह भिजवाया सम्मानित कराया गया। दशरथ यादव को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह शुक्रवार को अपराहन में यूपी-112 प्रभारी मीरजापुर राणा प्रताप यादव द्वारा कालर के घर ग्राम खैरा थाना जिगना पहुँच कर उपलब्ध कराया गया। मौके पर अन्य ग्रामीण लोग भी उपस्थित रहे, यूपी-112 की इस पहल की सराहना सभी लोगों ने किया।

shishirdna

Aug 30 2024, 21:43

सिपाही भर्ती में चौथे दिन 28.20 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा,13 गिरफ्तार, 94 मिले संदिग्ध


लखनऊ । प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन 21.80 फीसद अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को परीक्षा में 6,91,936 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। वहीं परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 3 सॉल्वर हैं। वहीं परीक्षा से पूर्व 94 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए, हालांकि उन्हें परीक्षा देने दी गई। उनके दस्तावेजों की स्क्रूटनी उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक शुक्रवार को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने और दूसरे की जगह परीक्षा देने का प्रयास करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सहारनपुर में सर्वाधिक 4 अभ्यर्थी पकड़े गए, जिनमें राजस्थान के धौलपुर निवासी जितेंद्र सिंह, बागपत निवासी प्रभात तोमर, मेरठ निवासी प्रशांत किशोर और बुलंदशहर निवासी सतीश शामिल है। चारों फर्जी दस्तावेज बनाकर परीक्षा में शामिल होने की जुगत में थे। इसके अलावा मेरठ से 3 अभ्यर्थी मुरादाबाद निवासी प्रशांत कुमार, बिजनौर निवासी रणवीर सिंह और प्रवेंद्र सिंह को फर्जी दस्तावेजों के जरिए परीक्षा देने के प्रयास के दौरान पकड़ा गया है। वहीं फतेहपुर में औरैया निवासी ऋषि कुमार को दो अलग-अलग आधार कार्ड मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया।

 एटा में आगरा निवासी अतुल भदौरिया को अपने भाई नितिन के स्थान पर परीक्षा देते हुए और फिरोजाबाद निवासी अजय कुमार को फर्जी दस्तावेज बनाकर वास्तविक अभ्यर्थी अमित कुमार के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जौनपुर में मऊ निवासी अभय मद्धेशिया को आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में अलग-अलग जन्मतिथि होने तथा फतेहपुर निवासी रागवेंद्र प्रताप वर्मा को अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। कानपुर में मैनपुरी निवासी प्रदीप कुमार को फर्जी दस्तावेज मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 11 मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।

भर्ती बोर्ड द्वारा विगत 23, 24, 25 अगस्त को परीक्षा का सकुशल आयोजन करने से अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ा है, जिसकी वजह से परीक्षा के चौथे दिन अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। शुक्रवार को पहली पाली में 71.51 फीसद, जबकि दूसरी पाली में 72.09 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं परीक्षा से पहले दस्तावेजों की जांच के लिए बोर्ड द्वारा कराई गई ई-केवाईसी के दौरान पहली पाली में 61 और दूसरी में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी मिले। अब शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन है, जिसके बाद ओएमआर शीट्स की जांच की जाएगी। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

अभ्यर्थियों को सता रहा पेपर लीक होने का डर 

लखनऊ । यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन पेपर देकर लौटे अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव बताए। उन्होंने कहा कि पेपर अच्छा रहा। हालांकि, गणित के सवाल कठिन थे। प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रही हैं। परीक्षा केंद्र पर ऐसा माहौल है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है लेकिन फिर भी पेपर लीक होने का डर लगता है। परीक्षा देकर केंद्र से निकले विमल ने कहा कि पहले जो हो चुका है वो न हो तो अच्छा है क्योंकि इससे अभ्यर्थियों का काफी समय खराब होता है। 

परीक्षा के दौरान एसटीएफ और जिलों की पुलिस, सॉल्वर्स और परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी नजर रख रही है। प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे शुरू हुई। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वालों को केंद्रों के मुख्य द्वार पर ही पकड़ने का इंतजाम किया गया है।आज और कल होने वाली परीक्षा में करीब 19.20 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि 23, 24 व 25 अगस्त को आयोजित परीक्षा में करीब 30 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

shishirdna

Aug 30 2024, 21:34

जनता की सुविधाओं के लिए दृढ़संकल्प-किशोरी लाल शर्मा

अमेठी। जनता ने ऐतिहासिक जीत हासिल करायी। मै जनता को सुविधाओं मुहैया कराने के लिए दृढ़संकल्प लेता हूँ। उक्त बाते ब्लाक भेटुआ की ग्राम पंचायत सुमेरपुर मे प्रधान गोकुल यादव के यादव के यहा आयोजित चौपाल मे शुक्रवार को कही। मुख्य अतिथि कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गाँधी के कुशल नेतृत्व में काम करेंगे। जनता के स्वास्थ्य,विद्युत,शिक्षा,पानी,रोजगार,आवास के लिए सदैव कांग्रेस लड़ाई लडी। लोगो के सड़क पर लडे़गे। शिकायते दे सरकार से जबाब देही तय करेंगे।

ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने कहा कि अमेठी कांग्रेस का परिवार है। राहुल गाँधी के हाथो को मजबूत करे। सांसद को जीत की बधाई दी ।जनता को कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही।

ब्लाक प्रमुख शाहगढ सदाशिव यादव ने कहा कि कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा जी सरल,सहज,मिलनसार है। चालीस साल जनता से जोड़े है। इन्हे जनता जीता कर बहुत नेक काम किए।

प्रधान गोकुल प्रसाद यादव कार्यक्रम आयोजक ने कहा कि चुनाव के पहले मुलाकात की। बाते भी खुलकर की। कुछ समस्याओ को दूर करना होगा। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से अलग से मुलाकात के लिए वक्त मांगा। प्रधानो के साथ बैठक करने की मांग किया। ताकि समस्याओ पर विस्तार से चर्चा हो सके।

कार्यक्रम मे कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत उपस्थित जनता की तरफ से किया। कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूर्व सदस्य प्रेम नारायण तिवारी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह?धर्मेंद्र शुक्ल,मुन्ना सिंह तिसुण्डी,हीरालाल कश्यप आदि सम्बोधित किया। इस अवसर जगदीश सिंह,बिजय कुमार तिवारी,बृहम प्रकाश शुक्ल,बिनोद कुमार सिंह,शिव बहादुर मौर्य,रत्नाकर सिंह,राम भुआल कोरी,महेंद्र तिवारी आदि ने माल्यार्पण कर अभिनन्दन किए।

इस अवसर प्रधान बिजय तिवारी,प्रधान जयकरन,प्रधान रमेश सिंह,प्रधान मुकेश कुमार यादव,प्रधान राजकुमार यादव,प्रधान त्रिभुवन यादव,प्रधान भानु प्रताप सिंह,प्रधान ईश्वर यादव,प्रधान बब्लू यादव, प्रधान प्रमोद गुप्ता,प्रधान रामकेवल मौर्य,प्रधान उदय प्रताप सिंह आदि ने अभिनन्दन किए और बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र ने किया। इस अवसर पर भारी भीड उमड पडी

shishirdna

Aug 30 2024, 20:27

आजमगढ़ : 10एमबीए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य पुरा हो गया लेकिन विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सुमित उपाध्याय अहिरौला (आजमगढ़)। अहरौला से सुमित उपाध्याय की रिपोर्ट ।। विद्युत उपकेंद्र रेडहा पावर हाउस अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती से परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेडहा पावर हाउस पर क्षमता वृद्धि के लिए 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था ।

जिसको लगा दिया गया है लेकिन अभी उसको टेस्ट करने बाहरी टीम आकर उसका टेस्ट करेगी रेडहा पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता सोमनाथ भारती ने बताया की टेस्ट होने के बाद भी लगभग 36 से 48 घंटे बाद ही उस पर लोड दे सकते हैं।

उसके बाद ही लाईट सुचारु रूप से चालू हो पाएगी उनके बताने के अनुसार उपभोक्ताओं को एक से दो घंटे बिजली समय समय से दी जाएगी इससे आम जनता को कोई समस्या ना हो और बिजली दो दिन बाद ही सही रुप से सुचारू हो पाएगी ।

shishirdna

Aug 30 2024, 20:15

खरसहन कला में आयोजित की गई ग्राम चौपाल: ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं

एस के यादव,मार्टीनगंज - आजमगढ़ ।विकास खंड फूलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसहन कला में शुक्रवार को ग्राम चौपाल आयोजित की गई। गांव की समस्या, गांव में समाधान के उद्देश्य से आयोजित इस चौपाल में की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद द्वारा की गई।

अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया गया। सभी से आह्वान किया गया कि जिनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है वह इसकी जानकारी ब्लाक कार्यालय या अपने गांव के सचिव को दें।

ऑनलाइन आवेदन करें, जो भी पात्र होंगे, उन्हें योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। चौपाल में मौजूद अधिकारी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया।

वृद्धा, विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे बताया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी अरुण कुमार यादव, ग्राम प्रधान दिलीप यादव, भाजपा नेता इंद्रपति सेवक, दीपक यादव, आदि लोग मौजूद थे।

shishirdna

Aug 30 2024, 20:14

विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों का करायें सर्वे-जिलाधिकारी

गोण्डा । शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समय से अपने अधीनस्थ अधिकारियों को लगाकर लाभार्थियों का सर्वे कराकर जिला मुख्यालय को भेजे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे का कार्य प्रारभ्भ होने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आगामी चरण (वर्ष 2024-25 से 2028-29) में योजना के क्रियान्वयन तथा अन्य प्रक्रिया के नए मापदण्ड को बताते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों के चिन्हिकरण तथा आवास प्लस 2018 की सूची के अद्यतन किये जाने की कार्यवाही जल्द ही प्रारम्भ की जायेगी।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के विषय मे बताते हुए कहा कि पक्की छत -पक्की दीवाल वाले मकानों में रहने वाले सभी परिवार और दो से अधिक कमरों के मकान में रहने वाले परिवारों को इस प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता है। चरण-2 मे अन्य प्रकार के शेष परिवारों में से सूची में दिये गये 10 पैरामीटरों में से किसी एक को भी पूरा करने वाले परिवार स्वतः ही बाहर हो जाते है।

जिसमें वे परिवार, जिनके पास मोटरयुक्त तिपहिया/चौपहिया वाहन हो, वे परिवार, जिनके पास मशीनी तिपहिया/चौपहिया कृषि उपकरण हो, वे परिवार, जिनके पास 50,000.00 अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड हो, ऐसे परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। वे परिवार, जिनका कोई सदस्य 15,000 से अधिक प्रति माह कमा रहा हो, आयकर देने वाले परिवार, व्यवसाय कर देने वाले परिवार, वे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो तथा वे परिवार जिनके पास 5.00 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि न हो, अपात्र होंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, समस्त खंड विकास अधिकारी, सौरभ श्रीवास्तव डीआरडीए, प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 20:12

*दहेज उत्पीड़न की दो घटनाओं में 10 के खिलाफ केस दर्ज*

*बांसगांव थाना क्षेत्र के बभनौली व सरसोपार गांव की है घटना*

बांसगांव। दहेज की मांग को लेकर विवाहितों को मार पीटकर घर से भगा देने की हुई दो अलग- अलग घटनाओं में पुलिस ने कुल 10 आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर घटना की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज थाना अन्तर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर निवासिनी सूफिया खातून पुत्री मेहताब आलम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी बांसगांव थाना अन्तर्गत ग्राम बभनौली निवासी मुहम्मद ताहिर पुत्र सिराजुद्दीन के साथ हुई है। शादी के कुछ दिनों तक ससुराल में ठीकठाक चल रहा था। कुछ दिनों बाद पति व ससुराल के अन्य लोग दहेज की मांग करते उसे मार पीटकर प्रताड़ित करने लगे।

इस सम्बंध में सूफिया खातून द्वारा 29 अगस्त को पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोपित पति मुहम्मद ताहिर, ससुर सिराजुद्दीन, सास बदरूल निशा, ननद हुमैरा खातून व फरीदा खातून, नाजिया खातून, देवर शाहिदी सिद्दीकी, ननदोई दानिश खान के खिलाफ पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

इसी प्रकार बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरसोपार निवासिनी रीता विश्वकर्मा पत्नी सच्चिदानंद विश्वकर्मा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि दहेज न लाने का ताना मारते ससुराल के लोग उसे आये दिन प्रताड़ित करते हैं। रीता ने आरोप लगाया है कि गत 27 अगस्त को 11 बजे दिन में मेरे पति सच्चिदानंद, सास मीरा देवी मुझे गाली गुप्ता देते मारने पीटने लगे। फिर भी इसे सहन कर गयी।

इसी दिन शाम को 7 बजे आरोपियों ने रीता की पुनः पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया तथा उसका मोबाइल भी छीन लिया। रीता किसी तरह भागकर अपनी बहन के घर देवड़ार पहुंच कर शरण ली है।