सफेद हाथी साबित हो रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर, शासन की नीतियों को डॉक्टर दिखा रहे ठेंगा

अयोध्या- उत्तर प्रदेश सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर रहने वाली धर्म नगरी अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर में जहां एक मात्र स्वास्थ्य पर्वेक्षक ओम् प्रकाश और एएनएम सरिता मौजूद मिली, वही स्वीपर तक इस अस्पताल में नहीं है। वैसे तो सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और सूबे के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक यह दावा करने से नहीं चूकते कि अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है, लेकिन यहां पर नजारा कुछ और ही था।

शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दौपुर का मीडिया कर्मीयो ने निरीक्षण किया तो अस्पताल पूर्णतया बंद मिला। दिन में 10 बजे यहां पर दो कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं रहा। कहने को तो यहां पर महिला चिकित्सक और पुरुष चिकित्सक के साथ वार्ड बॉय, एएनम और फार्मासिस्ट की नियुक्ति है, लेकिन यह अस्पताल लगभग बंद ही रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शासन से शिकायत भी दर्ज कराई है।

इस संबंध में सीएचसी खंडासा के अधीक्षक डॉक्टर आकाश मोहन ने कहा कि अनुपस्थित कर्मियों का वेतन काटा जाएगा और उनके विरुद्ध विभागीय जांच के साथ कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर पूरी तरह से बंद पाया गया 10 तक अस्पताल मे न तो कोई चिकित्सक और न ही फार्मासिस्ट और वार्ड बॉय मौके पर मौजूद रहा। अस्पताल आ रहे मरीज बैरंग वापस लौट रहे थे। पीएचसी पर महिला चिकित्सक डॉक्टर सुमन वर्मा, वार्डबॉय शेषमणि शुक्ला, एएनएम सरिता एच एस ओम प्रकाश फार्मासिस्ट शंभू नाथ गुप्ता एल ए दीपक कुमार की नियुक्ति है।

तालढोली निवासी दीपांशु, रामअचल, बाबूराम, गहनागदीन ने बताया कि डॉक्टर बहुत कम ही आते हैं ये लोग दवा लेने आये थे लेकिन वापस घर लौटना पड़ा। घोड़ियन का पुरवा निवासी रामशंकर ने बताया कि अस्पताल में कभी कोई डॉक्टर नहीं रहता। गदुरही बाजार निवासी रवि कुमार का स्वास्थ्य खराब था लेकिन अस्पताल में कोई चिकित्सक न होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। सीएचसी खंडाचा के अधीक्षक संतोष आकाश मोहन ने बताया कि अनुपस्थित सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा और उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। लेकिन वह यह नहीं बता सके कि पीएचसी गद्दोपुर पर डॉक्टरों का रहना और लोगों को सुविधाएं मिलने का काम कब शुरू होगा।

वही सीएमओ अयोध्या डाक्टर संजय जैन से जब इस मामले में बात की गई तो उनका कहना था कि मीडिया के माध्यम से उन्हें पूरे मामले की जानकारी प्राप्त हुई है यदि कर्मचारी अनुपस्थित है और रात में वहां निवास नहीं करते हैं लोगों को असुविधा हो रही है तो उनके खिलाफ जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल का सुचार रूम से संचालन कराया जाएगा देखना होगा कि मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव के बीच में बदतर हुई स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में सरकार कहां तक दिलचस्पी लेती है। कोई दूसरी और अस्पताल में जंगल झाड़ियां का साम्राज्य कायम हो गया है और वहां पर लगा हुआ इंडियामार्ट टू हैंड पंप दूषित पानी दे रहा है।

तुलसी भाषा सम्मान से सम्मानित किए गए प्रख्यात कवि ताराचंद्र तन्हा

अयोध्या- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति अयोध्या सम्बद्ध राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार की 19 वीं अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक एवं सम्मान समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन बैंक आफ बड़ौदा, साकेत पुरी, देवकाली के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयोजक अम्बरीष वर्मा, सदस्य सचिव, नराकास, अयोध्या एवं वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) बैंक आफ बड़ौदा, अयोध्या क्षेत्र आयोजन का दिनांक 30.08.2024 व समय अपराह्न 03 बजे से समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार चौधरी , सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि में प्रमुख रूप से डॉ.ताराचंद 'तन्हा' (हास्य-व्यंग्यकार) अयोध्या , अध्यक्षता अमित बैनर्जी , अध्यक्ष - नराकास, अयोध्या एवं क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा, अयोध्या क्षेत्र।

दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय के कर कमलों से किया गया तत्पश्चात ईश वंदना की गई, उसके बाद स्वागत सम्बोधन दिलीप चन्द्र वर्मा , उपाध्यक्ष, नराकास अयोध्या एवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा, अयोध्या क्षेत्र के द्वारा किया गया। अतिथियों एवं सदस्य कार्यालय का स्वागत एवं परिचय तथा समिति का प्रतिवेदन एवं कार्य सूची मदों पर चर्चा - श्री अम्बरीष वर्मा, संयोजक द्वारा किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि का परिचय- श्रीमती निशा शर्मा ,प्रबंधक(राजभाषा) केनरा बैंक अयोध्या , द्वारा दिया गया।

तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि- डॉ. ताराचंद 'तन्हा' (हास्य-व्यंग्यकार) जी का सम्मान तुलसी भाषा सम्मान-2024 सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें अंग वस्त्र, श्री फल, मोमेंटो, सम्मान पत्र से अलंकृत कर, इक्कीस हज़ार रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। सके बाद तन्हा जी का काव्य पाठ एवं सम्बोधन हुआ।

राजभाषा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को सम्मान पत्र व मोमेंटो मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का सम्बोधन एवं अध्यक्षीय सम्बोधन के बाद धन्यवाद ज्ञापन संजय धर द्विवेदी कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी, अयोध्या द्वारा दिया गया।

समाजसेवी राजन पांडेय ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली

अयोध्या- जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे को सूचना मिली कि बिहार से आठ अत्यंत गरीब मजदूरों आए हैं, जो जमीन पर सोने के लिए मजबूर है। सूचना मिलते ही समाजसेवी राजन पांडेय ने अपने अंकित पांडेय को तत्काल मौके पर भेजकर सभी मजदूरों को दरी चादर कंबल और कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए आगे भी हर यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।

राजन पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि यह सुनकर बड़ा दुख होता है की जिनके सहारे पूरा देश चल रहा है वो इतनी दयनीय स्थिति में रहने को मजबूर है। उन्होंने मंडी परिषद और कुमारगंज नगर पंचायत के कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा कि जहां सरकार गरीबों के लिए हर जगह रैनबसेरा की व्यस्था की है, यहां पर उसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई। समाजसेवी राजन पांडेय ने समाज के संभ्रांत लोगों से अपील की कि अपने आसपास रह रहे ऐसे लोगो की मदद अपना परिवार मान कर कीजिए, क्योंकि जब मजदूर खुश रहेगा तभी देश का विकास होगा।

इस दौरान उपस्थित लोगो ने राजन पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि राजन पांडेय ने गरीबों की मदद करते हुए कई बार साबित किया है की उनकी समाजसेवा वोट के लिए नहीं होती। वहां पर जिला पंचायत अंकित पांडेय के साथ मंडी परिषद के व्यापारी बाबू लाल जी,अजय सेठ,संजय तिवारी,असलम खान,विजय सोनी,फिरोज खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

समाजवादी पार्टी ने आयोजित किया जागरूकता शिविर

अयोध्या। समाजवादी  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  के निर्देश पर आज लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक सिंह यादव ने गोसाईगंज विधानसभा में राम सागर वर्मा के नेतृत्व में छात्र जागरूकता ढ.ऊ.अ.अभियान के तहत भारी संख्या में नौजवानों विद्यार्थियों और व्यापारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोहिया वहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक सिंह यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार रहती थी सबसे ज्यादा काम नौजवानों का होता था छात्र संघ का चुनाव समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ था हम सबके नेता हमेशा नौजवान छात्र बेरोजगार गरीब मजदूर किसान दलित व्यापारी के हित में हमेशा काम किया है जो विकास का कार्य समाजवादी पार्टी के सरकार में हुई थी आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है ।

जनता उनकी इस विकास कार्यों को आज भी याद कर रही है ।  सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार कार्यक्रम में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक गुप्ता  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव  सहित भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।  शानदार कार्यक्रम के सभी पदाधिकारियों व साथियों को मुख्य अतिथि ने धन्यवाद दिया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम निषाद ने एवं संचालन वैश्य अंसारी जी ने किया।
गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों पर जोर दें वैज्ञानिक - कुलपति


कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्ववि‌द्यालय के उ‌द्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति ने समस्त शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कुलपति ने महाविद्यालय के फल विज्ञान विभाग, सब्जी विज्ञान विभाग, कृषि वानिकी में चल रहे शोध कार्यों पर चर्चा की।

इस दौरान कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों पर जोर दिया तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान समय में आंवला, ड्रैगन फ्रूट, अमरूद, बेल, जामुन इत्यादि फलों एवं सब्जियों पर वैज्ञानिक तरह-तरह के शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे की समय पर छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट घोषित किया जा सके।

कुलपति ने कहा कि समय पर रिजल्ट घोषित होने से छात्र-छात्राओं को दूसरे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। फल विज्ञान विभाग द्वारा तीन पेटेंट प्रकाशित किए जाने पर कुलपति ने अधिष्ठाता डा. संजय पाठक एवं फल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. भानुप्रताप सहित समस्त शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों को बधाई दी। कृषि वानिकी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डा. अंजली तिवारी द्वारा लिखित पुस्तक वन प्रजनन और वृक्ष सुधार को कुलपति द्वारा विमोचित किया गया।

इस मौके पर महावि‌द्यालय अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, फल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. भानु प्रताप, सब्जी विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सीएन. राम सहित समस्त शिक्षक एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।
रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल


सोहावल अयोध्य।रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचा 21 सदस्यीय कांग्रेस डेलिगेशन अयोध्या थाना रौनाही के मंगलसी व थाना महाराजगंज क्षेत्र में रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, परिवार को दिया आश्वासन, कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ, जिला कांग्रेस के सचिव लाल मोहम्मद पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष वेद कमल आदि अगुवाई में पीड़िता और उसके भाई इसरार से बातचीत और दी गई जानकारी के बाद बोलते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आरोप लगाया और कहा प्रदेश सरकार हर घटना को अपने नजरिए से देखते हैं।

कार्रवाई भी जाति धर्म देखकर करी जाती है ऐसा ना होता तो एक ही जिला और तहसील में हुई दो रेप की घटनाओं के बीच दोहरा मापदंड नपनाती और अब तक आरोपी के घर पर बुलडोजर चल चुका होता।

परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नकुल दुबे का बयान, नकुल दुबे ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है, किसी का कोई पुरसाहाल नहीं है, कोई कानून व्यवस्था नहीं है, जब हम चाहते हैं न्याय पूर्ण हो जाते हैं जब हम चाहते हैं अन्याय पूर्ण हो जाते हैं, आपको देख लेंगे तो न्याय की दूसरी परिभाषा हो जाएगी, दूसरे को देख लेंगे तो न्याय की परिभाषा बदल जाएगी इसलिए हम लोग अजीबो गरीब परिस्थितियों में जीने के लिए मजबूर हैं, बहुत जल्दी यह भी शासन समाप्त हो जाएगा, 2027 में इससे भी निजात मिल जाएगी,
घर गिरना है बुलडोजर चलवाना है लोगों को तबाह करना है,अयोध्या में केवल एक-एक लाख रुपये दिया गया मुआवजा, अयोध्या में दुकानों का मुआवजा केवल एक एक लाख रुपए दिया गया, अब उनसे कहा जा रहा है 13 लाख रुपए में नई दुकान खरीद लीजिए, जिसको एक लाख रुपए का मुआवजा मिला है।

वो 13 लाख रुपए कहां से लाएगा, पाप का घड़ा भर रहा है दंड मिलना निश्चित है, जैसा आप कर्म करेंगे वैसा फल मिलेगा, अयोध्या में तो राम लला ने निर्देश दे दिया है, दूसरा निर्देश 2027 में मिलेगा जो उपचुनाव होगा उसमें भी मिल जाएगा, पाप का घड़ा तो भर ही चुका है बस खड़े का फूटना बाकी है, राम लला ने निर्देश देना चालू कर दिया है जल्द ही घड़ा फूटेगा।थाना रौनाही के मगल्सी गांव में रेप पीड़िता परिवार से की मुलाकात, थाना महाराजगंज के कुम्हिया गांव में 4 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म पर परिवार से की मुलाकात, दोनों परिवारों को दिया आश्वासन, कहा कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ है और यह भी आश्वासन दिया कि वीरता को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मदद करेगी इस नाटक पूरा होने के बाद लाकर आएगी और पढ़ाई का सारा खर्चा पार्टी उठायेगी ताकि आगे चलकर पीड़िता सम्मान की जिंदगी जी सके ।

डेलिगेशन में मौजूद जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश महासचिव मनोज गौतम रेनू राय प्रमिला राजपूत रामेंद्र त्रिपाठी शरद शुक्ला आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।
भाजपा नेता सुनील शास्त्री की दादी के निधन पर जताया शोक

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटडीह सरैयाँ निवासी भाजपा नेता सुनील तिवारी ह्यशास्त्रीह्ण की दादी बिंदेश्वरी देवी उम्र 88 वर्ष का मंगलवार रात निधन हो गया। जानकारी के अनुसार विन्देश्वरी को एक दिन पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया।

ज्ञातव्य हो कि विंधेश्वरी देवी बेहद व्यवहार कुशल महिला थी। तथा उन्हें अपने 88 वर्षीय जीवन की पारी में प्रपौत्र तक का प्रेम प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। विन्देश्वरी देवी के पुत्रों में से एक पुत्र रमाकांत तिवारी रम्मू जूनियर इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं, तथा उनके दूसरे पुत्र सूर्यकांत तिवारी बब्लू वर्तमान में बडागाँव के मजरे लोधे का पुरवा गाँव स्थित पूरे लोध प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।

सोहावल के ढेमुआ घाट पर उनके अंत्येष्टि के दौरान सैकड़ों लोगों का ताँता लगा रहा है। तिवारी के निधन पर भाजपा जिÞला अध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के प्रतिनिधि सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, जिÞला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खून्नू, सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, एजाज अहमद, भाजपा नेता इन्द्रभान सिंह, चन्द्रभान सिंह, रानू दुबे, शोभनाथ दुबे पप्पू, अनुपम मिश्रा, अधिवक्ता दिनेश तिवारी, साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह राणा, लड्डु लाल यादव, कालीप्रसाद विश्वकर्मा, विजय जायसवाल, संजीव सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह ह्यबल्लेह्ण, वेदप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मेजर ध्यान चंद जी को भारत रत्न की मांग को लेकर राम मंदिर में लगेगी अर्जी

अयोध्या। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के खेल प्रेमियों द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले जिला चिकित्सालय में लगाया गया जिसमे 15 युवाओं ने ब्लड डोनेट कर महादानी बनें। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने रिबन काटकर किया और इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्तदान कलयुग का सबसे पुनीत दान है ।

रक्तदान करते हुए महंत अवनीश दास जी महराज ने कहा कि वे लोग सौभाग्य शाली होते है जो रक्तदान के योग्य होते है और रक्तदान कलयुग का सबसे पुनीत कार्य है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को अभी तक भारत न मिल पाना देश का दुर्भाग्य है भारत सरकार को मेजर ध्यान चंद जी को मरणोंपरांत भारत रत्न प्रदान करें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होंगी, और जिले के खिलाडी इसके लिए अगले माह पैदल मार्च करते हुए प्रभु श्री राम के दरबार में अर्जी लगाएंगे।

रक्तदान प्रभारी आकाश सिंह ने उपस्थित लोगों को आभार व्यक्त किया। संस्था सचिव शशि रावत, इंद्र प्रीत सिंह, डॉ मनीष राय, अमरेश चंद मिश्र, मो अहद,उपध्यक्ष विजय वर्मा, बम बम सिंह, ऋषि सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। रक्तदान करने वालों अवनीश दास जी महाराज,आकाश सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, प्रशांत कीर्ति गुप्ता,चेतन पंडित, कुशल दूबे, दिव्य प्रकाश सिंह व अन्य ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड बैंक द्वारा सभी को प्रमाणपत्र व डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

सरूरपुर गांव में एक दर्जन कार्ड धारकों का कार्ड काटे जाने का मामला गरमाया

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरूरपुर में एक दर्जन राशन कार्ड धारकों का अकारण ही राशन कार्ड काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित राशन कार्ड धारकों ने एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देकर अपने गांव के कोटेदार द्वारा अपनी पत्नी तथा अपनी सरकारी पेंशनर माता के नाम अंत्योदय अन्न योजना के दो अलग-अलग राशन कार्ड जारी कराते हुए गांव के पात्र एवं गरीब लोगों के हकों पर डाका डाले जाने का आरोप लगाया है।

एसडीएम राजीव रतन सिंह ने पीड़ित ग्रामीणों की शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई किए जाने के आदेश पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर को दे दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सरूरपुर निवासी मीरा पत्नी नमो शंकर, बृज कुमारी पत्नी राम नरेश, राजकुमारी पत्नी दीनानाथ, रामलली पत्नी देशराज, सुशीला पत्नी गिरजा शंकर, अमीना पत्नी मोहम्मद रईस, मिथिलेश पत्नी दीप नारायण, संजीदा बानो पत्नी अंसार अली सहित एक दर्जन ग्रामीणों का पात्र गृहस्थी योजना का राशन कार्ड बिना किसी शिकायत अथवा जांच पड़ताल के ही अकारण ही काट दिया गया। इसकी जानकारी के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए और वह शिकायती पत्र लेकर एसडीएम मिल्कीपुर के समक्ष पहुंचे।

पीड़ित ग्रामीण होने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के कोटेदार बृजलाल यादव द्वारा अपनी पत्नी शिव कुमारी के नाम अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड जारी कराया गया है यही नहीं वेअंदाज कोटेदार ने अपनी पेंशनर मां जय कला पत्नी स्वर्गीय राम फिर के नाम भी अंत्योदय अन्न योजना का ही एक दूसरा राशन कार्ड भी जारी करवा रखा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि कोटेदार के पिता अहमदाबाद स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जो पेंशनर थे उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी जय कला पेंशन भी पा रही है।

इसके बावजूद भी कोटेदार ने गांव के गरीब एवं मेरी लोगों को दरकिनार कर फरेब रचते हुए अपनी माता के नाम भी अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड बनवा रखा है। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने पूर्ति निरीक्षक ऋषिश कुमार सिन्हा को तलब कर तत्काल मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए काटे गए राशन कार्ड लाभार्थियों का राशन कार्ड पुन: जारी किए जाने के आदेश दिए। पूर्ति निरीक्षक ऋषिश कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। पुन: सभी ग्रामीणों को राशन कार्ड जारी किया जाएगा, साथ ही कोटेदार मां एवं पत्नी के नाम से जारी अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है।

मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अयोध्या।जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम के प्रांगण में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल का आयोजन किया गया जिसमें वालीवाल खेल प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रोमांचक खेल प्रदर्शन रहा है। अभी 30 और 31 अगस्त 2024 को भी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा और विजेता टीम को शिक्षक दिवस 05 सितम्बर 2024 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा यह घोषणा आज विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता आदित्य सिंह के नेतृत्व में रमेन्द्र मोहन मिश्र, हिमांशु श्रीवास्तव और सुश्री सौम्या पाण्डेय के सहयोग से संचालित हो रही है।