रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल


सोहावल अयोध्य।रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचा 21 सदस्यीय कांग्रेस डेलिगेशन अयोध्या थाना रौनाही के मंगलसी व थाना महाराजगंज क्षेत्र में रेप पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, परिवार को दिया आश्वासन, कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ, जिला कांग्रेस के सचिव लाल मोहम्मद पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष वेद कमल आदि अगुवाई में पीड़िता और उसके भाई इसरार से बातचीत और दी गई जानकारी के बाद बोलते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने आरोप लगाया और कहा प्रदेश सरकार हर घटना को अपने नजरिए से देखते हैं।

कार्रवाई भी जाति धर्म देखकर करी जाती है ऐसा ना होता तो एक ही जिला और तहसील में हुई दो रेप की घटनाओं के बीच दोहरा मापदंड नपनाती और अब तक आरोपी के घर पर बुलडोजर चल चुका होता।

परिवार के साथ मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नकुल दुबे का बयान, नकुल दुबे ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज चल रहा है, किसी का कोई पुरसाहाल नहीं है, कोई कानून व्यवस्था नहीं है, जब हम चाहते हैं न्याय पूर्ण हो जाते हैं जब हम चाहते हैं अन्याय पूर्ण हो जाते हैं, आपको देख लेंगे तो न्याय की दूसरी परिभाषा हो जाएगी, दूसरे को देख लेंगे तो न्याय की परिभाषा बदल जाएगी इसलिए हम लोग अजीबो गरीब परिस्थितियों में जीने के लिए मजबूर हैं, बहुत जल्दी यह भी शासन समाप्त हो जाएगा, 2027 में इससे भी निजात मिल जाएगी,
घर गिरना है बुलडोजर चलवाना है लोगों को तबाह करना है,अयोध्या में केवल एक-एक लाख रुपये दिया गया मुआवजा, अयोध्या में दुकानों का मुआवजा केवल एक एक लाख रुपए दिया गया, अब उनसे कहा जा रहा है 13 लाख रुपए में नई दुकान खरीद लीजिए, जिसको एक लाख रुपए का मुआवजा मिला है।

वो 13 लाख रुपए कहां से लाएगा, पाप का घड़ा भर रहा है दंड मिलना निश्चित है, जैसा आप कर्म करेंगे वैसा फल मिलेगा, अयोध्या में तो राम लला ने निर्देश दे दिया है, दूसरा निर्देश 2027 में मिलेगा जो उपचुनाव होगा उसमें भी मिल जाएगा, पाप का घड़ा तो भर ही चुका है बस खड़े का फूटना बाकी है, राम लला ने निर्देश देना चालू कर दिया है जल्द ही घड़ा फूटेगा।थाना रौनाही के मगल्सी गांव में रेप पीड़िता परिवार से की मुलाकात, थाना महाराजगंज के कुम्हिया गांव में 4 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म पर परिवार से की मुलाकात, दोनों परिवारों को दिया आश्वासन, कहा कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ है और यह भी आश्वासन दिया कि वीरता को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए मदद करेगी इस नाटक पूरा होने के बाद लाकर आएगी और पढ़ाई का सारा खर्चा पार्टी उठायेगी ताकि आगे चलकर पीड़िता सम्मान की जिंदगी जी सके ।

डेलिगेशन में मौजूद जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश महासचिव मनोज गौतम रेनू राय प्रमिला राजपूत रामेंद्र त्रिपाठी शरद शुक्ला आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल रहे।
भाजपा नेता सुनील शास्त्री की दादी के निधन पर जताया शोक

सोहावल अयोध्या। सोहावल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटडीह सरैयाँ निवासी भाजपा नेता सुनील तिवारी ह्यशास्त्रीह्ण की दादी बिंदेश्वरी देवी उम्र 88 वर्ष का मंगलवार रात निधन हो गया। जानकारी के अनुसार विन्देश्वरी को एक दिन पहले हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया।

ज्ञातव्य हो कि विंधेश्वरी देवी बेहद व्यवहार कुशल महिला थी। तथा उन्हें अपने 88 वर्षीय जीवन की पारी में प्रपौत्र तक का प्रेम प्राप्त करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। विन्देश्वरी देवी के पुत्रों में से एक पुत्र रमाकांत तिवारी रम्मू जूनियर इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं, तथा उनके दूसरे पुत्र सूर्यकांत तिवारी बब्लू वर्तमान में बडागाँव के मजरे लोधे का पुरवा गाँव स्थित पूरे लोध प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।

सोहावल के ढेमुआ घाट पर उनके अंत्येष्टि के दौरान सैकड़ों लोगों का ताँता लगा रहा है। तिवारी के निधन पर भाजपा जिÞला अध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के प्रतिनिधि सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, जिÞला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खून्नू, सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर, एजाज अहमद, भाजपा नेता इन्द्रभान सिंह, चन्द्रभान सिंह, रानू दुबे, शोभनाथ दुबे पप्पू, अनुपम मिश्रा, अधिवक्ता दिनेश तिवारी, साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह राणा, लड्डु लाल यादव, कालीप्रसाद विश्वकर्मा, विजय जायसवाल, संजीव सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह ह्यबल्लेह्ण, वेदप्रकाश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

मेजर ध्यान चंद जी को भारत रत्न की मांग को लेकर राम मंदिर में लगेगी अर्जी

अयोध्या। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती व राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के खेल प्रेमियों द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले जिला चिकित्सालय में लगाया गया जिसमे 15 युवाओं ने ब्लड डोनेट कर महादानी बनें। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने रिबन काटकर किया और इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है और रक्तदान कलयुग का सबसे पुनीत दान है ।

रक्तदान करते हुए महंत अवनीश दास जी महराज ने कहा कि वे लोग सौभाग्य शाली होते है जो रक्तदान के योग्य होते है और रक्तदान कलयुग का सबसे पुनीत कार्य है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को अभी तक भारत न मिल पाना देश का दुर्भाग्य है भारत सरकार को मेजर ध्यान चंद जी को मरणोंपरांत भारत रत्न प्रदान करें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होंगी, और जिले के खिलाडी इसके लिए अगले माह पैदल मार्च करते हुए प्रभु श्री राम के दरबार में अर्जी लगाएंगे।

रक्तदान प्रभारी आकाश सिंह ने उपस्थित लोगों को आभार व्यक्त किया। संस्था सचिव शशि रावत, इंद्र प्रीत सिंह, डॉ मनीष राय, अमरेश चंद मिश्र, मो अहद,उपध्यक्ष विजय वर्मा, बम बम सिंह, ऋषि सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें। रक्तदान करने वालों अवनीश दास जी महाराज,आकाश सिंह, सूरज सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, प्रशांत कीर्ति गुप्ता,चेतन पंडित, कुशल दूबे, दिव्य प्रकाश सिंह व अन्य ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड बैंक द्वारा सभी को प्रमाणपत्र व डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

सरूरपुर गांव में एक दर्जन कार्ड धारकों का कार्ड काटे जाने का मामला गरमाया

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरूरपुर में एक दर्जन राशन कार्ड धारकों का अकारण ही राशन कार्ड काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित राशन कार्ड धारकों ने एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देकर अपने गांव के कोटेदार द्वारा अपनी पत्नी तथा अपनी सरकारी पेंशनर माता के नाम अंत्योदय अन्न योजना के दो अलग-अलग राशन कार्ड जारी कराते हुए गांव के पात्र एवं गरीब लोगों के हकों पर डाका डाले जाने का आरोप लगाया है।

एसडीएम राजीव रतन सिंह ने पीड़ित ग्रामीणों की शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई किए जाने के आदेश पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर को दे दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सरूरपुर निवासी मीरा पत्नी नमो शंकर, बृज कुमारी पत्नी राम नरेश, राजकुमारी पत्नी दीनानाथ, रामलली पत्नी देशराज, सुशीला पत्नी गिरजा शंकर, अमीना पत्नी मोहम्मद रईस, मिथिलेश पत्नी दीप नारायण, संजीदा बानो पत्नी अंसार अली सहित एक दर्जन ग्रामीणों का पात्र गृहस्थी योजना का राशन कार्ड बिना किसी शिकायत अथवा जांच पड़ताल के ही अकारण ही काट दिया गया। इसकी जानकारी के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए और वह शिकायती पत्र लेकर एसडीएम मिल्कीपुर के समक्ष पहुंचे।

पीड़ित ग्रामीण होने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के कोटेदार बृजलाल यादव द्वारा अपनी पत्नी शिव कुमारी के नाम अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड जारी कराया गया है यही नहीं वेअंदाज कोटेदार ने अपनी पेंशनर मां जय कला पत्नी स्वर्गीय राम फिर के नाम भी अंत्योदय अन्न योजना का ही एक दूसरा राशन कार्ड भी जारी करवा रखा है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि कोटेदार के पिता अहमदाबाद स्थित एक सरकारी इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे जो पेंशनर थे उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी जय कला पेंशन भी पा रही है।

इसके बावजूद भी कोटेदार ने गांव के गरीब एवं मेरी लोगों को दरकिनार कर फरेब रचते हुए अपनी माता के नाम भी अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड बनवा रखा है। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने पूर्ति निरीक्षक ऋषिश कुमार सिन्हा को तलब कर तत्काल मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए काटे गए राशन कार्ड लाभार्थियों का राशन कार्ड पुन: जारी किए जाने के आदेश दिए। पूर्ति निरीक्षक ऋषिश कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है। पुन: सभी ग्रामीणों को राशन कार्ड जारी किया जाएगा, साथ ही कोटेदार मां एवं पत्नी के नाम से जारी अंत्योदय अन्न योजना का राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया है।

मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अयोध्या।जनता अवध इण्टर कॉलेज अयोध्या धाम के प्रांगण में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर खेल का आयोजन किया गया जिसमें वालीवाल खेल प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रोमांचक खेल प्रदर्शन रहा है। अभी 30 और 31 अगस्त 2024 को भी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा और विजेता टीम को शिक्षक दिवस 05 सितम्बर 2024 को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा यह घोषणा आज विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता आदित्य सिंह के नेतृत्व में रमेन्द्र मोहन मिश्र, हिमांशु श्रीवास्तव और सुश्री सौम्या पाण्डेय के सहयोग से संचालित हो रही है।

अयोध्या में सर्किल रेट की दी गई जानकारी

अयोध्या।सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिले में भूमि क्रय/विक्रय संबंधी सर्किल रेट बढ़ाये जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय ने विचार करते हुए बढ़ायी गयी दरों की प्रस्तावित सूची तैयार कर ली है, जिसे कोई भी आम नागरिक दिनांक 04/09/2024 तक किसी भी कार्यालय दिवस में अपने क्षेत्र के उपनिबंधक/ सहायक महानिरीक्षक निबंधन/एसडीएम कार्यालय में देखकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

टेबल टेनिस में रमन, शुभी व बास्केटबॉल में ग्रीन हाउस चैंपियन

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुलपति ने छात्र-छात्राओं के साथ टेबल टेनिस मैच व बास्केटबॉल भी खेला। प्रतियोगिता में कुल छह हाउस की टीमों के साथ लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का पहला मैच टेबल टेनिस का खेला गया जिसके फाइनल में रमन तोमर ने 3-0 से अविरल मिश्रा को करारी शिकस्त दी। वहीं टेबल टेनिस महिला में चारू सिंह ने 3-1 से शुभी गुप्ता को पराजित किया। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का मैच ग्रीन हाउस और यलो हाउस के बीच खेला गया। ग्रीन हाउस ने 25 प्वाइंट हासिल करते हुए यलो हाउस को पराजित किया। यलो हाउस की टीम को 8 प्वाइंट पर ही संतोष करना पड़ेगा।

बैडमिंटन फाइनल प्रतियोगिता के डबल में, पुरुष वर्ग में अखिल चौधरी और हर्षित ने 2 प्वांइट के साथ जितेंद्र यादव एवं रजनीश वर्मा को हराया। तो वहीं बैडमिंटन डबल महिला वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता में इशिता श्रीवास्तव और कृष्ठा सेंगर ने जान्ह्वी एवं वंशिका का खाता भी नहीं खुलने दिया और 2-0 से पराजित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जा रहा था। इस मौके पर कुलपति ने सभी हाउस के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के साथ खेल का आनंद लिया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। कुलपति ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलने से बच्चों की प्रतिभाएं निखरकर सामने आतीं हैं। कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में एक खेल अवश्य खेलना चाहिए, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। डा. ऋषिकांत, डा. आदेश, डा. देवनारायण, वी.के सिंह, अभिषेक सिंह ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई और स्कोरर पंकज सिंह रहे। खेल प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी अधिकारी डा. संजय पाठक के संयोजन में हुआ एवं सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. एस.पी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता एवं निदेशक भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या। प्रदेश सरकार अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग का करवा रही है चौड़ीकरण । इस दौरान परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण की कार्य की गति धीमी, 2024 की 14 कोसी परिक्रमा के पहले चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण होना जिला प्रशासन के लिए चुनौती । अयोध्या धाम अयोध्या कैंट शहर में हजारों घर दुकान तोड़कर हो रहा है चौड़ीकरण का कार्य । 10 नवंबर 2024 को है 14 कोसी परिक्रमा ।

परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य को लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग एक महत्वपूर्ण कार्य, पीडब्ल्यूडी परिक्रमा मार्ग की चौड़ीकरण का कर रहा है कार्य । उन्होने कहा कि मेरे द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है, कार्य की प्रगति धीमी है, कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कहा गया है, निर्धारित समय के पहले कार्य पूरा हो जाएगा, 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा शुरू होने के पहले यह काम करवाना है, जगह-जगह स्ट्रक्चर तोड़े जा रहे हैं, ठेकेदारों से भी कहा गया है गुणवत्ता के साथ कार्य की प्रगति में तेजी लाएं, परिक्रमा मार्ग के बीच में कुछ बाधाए आ रही थी जिसे एसडीएम स्तर से उसे समाप्त किया जा रहा है । उन्होने कहा कि टाइमलाइन के पहले ही परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।कार्तिक माह में होने वाले 14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु होते हैं शरीक, अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट से होकर गुजरती है 14 कोसी परिक्रमा।

युवा भाजपा नेता यश पाठक बाबा के द्वारा मां पद्मिनी जौहर दिवस मनाया गया

अयोध्या। अयोध्या के समाजसेवी मित्र मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद बाबा पाठक के संरक्षण में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के युवा नेता यश बाबा पाठक के द्वारा अपने निवास पर सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में 501 दीप जलाकर मां पद्मिनी जौहर दिवस मनाया गया जौहर दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में यश बाबा पाठक ने बताया कि26 अगस्त: मां पद्मिनी जौहर दिवस.. जो मलेक्ष खिलजी की परछाई तक खुद पर न पड़ने की शपथ के साथ जय भवानी का उद्घोष करते हुए 16 हजार वीरांगनाओं के साथ अग्नि कुंड में कूद गईं थी ।

पवित्रता की उस चरम पराकाष्ठा , त्याग की उस सर्वोच्च प्रतिमूर्ति महारानी पद्मावती को आज उनके बलिदान अर्थात जौहर दिवस पर सम्पूर्ण मित्र मंच परिवार की ओर से वन्दन और अभिनन्दन है साथ ही ऐसी देवीस्वरूपा महारानियों की गौरवगाथा को सदा सही रूपों में जन मानस के आगे लाने के लिए अपने पुराने संकल्प को भी दोहराता हूं। इस अवसर पर शिवसेना के नेता संतोष दुबे ने कहा कि

भारत की नारियों का वो स्वरूप और पवित्रता की वो पराकाष्ठा ही है ये जो संसार में हर सर को भारत की नारियों के सम्मान में झुक गया था . वो सर आज भी झुका है भले ही अपना ईमान और कलम एक ही परिवार में बेच चुके चाटुकार इतिहासकार कुछ भी लिख लें और कुछ भी कह लें पर क्रूरतम इस्लामिक आतंक से लड़ कर तन और धन के भूखे भेडियों से अंत समय में अपनी जान दे कर अपनी रक्षा करते हुए जो जौहर भारत की नारियों ने दिखाया था ।

भारत की नारियों के पवित्रता व शौर्य का वो इतिहास सृष्टि के अनंत काल तक अमर हो चुका है जो अमिट भी रहेगा. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडे ने कहा कि जौहर की गाथाओं से भरे पृष्ठ भारतीय इतिहास की अमूल्य धरोहर हैं । ऐसे अवसर एक नहीं, कई बार आये हैं, जब हिन्दू ललनाओं ने अपनी पवित्रता की रक्षा के लिए 'जय हर-जय हर' कहते हुए हजारों की संख्या में सामूहिक रूप से अग्नि प्रवेश किया था । यही उद्घोष आगे चलकर 'जौहर' बन गया । जौहर की गाथाओं में सर्वाधिक चर्चित प्रसंग चित्तौड़ की रानी पद्मिनी का है, जिन्होंने 26 अगस्त, 1303 को 16,000 क्षत्राणियों के साथ जौहर किया था तथा मलेक्ष खिलजी की परछाईं तक तो अपने शरीर पर नहीं पड़ने दिया था । 

सभा के अंतिम वक्ता के रूप में मित्र मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाबा पाठक ने कहा कि

माँ पद्मिनी(पद्मावती) सिंहलद्वीप के राजा गन्धर्वसेन की पुत्री तथा चित्तौड़ ने राजा महारावल रतन सिंह की रानी थी । एक बार चित्तौड़ के चित्रकार चेतन राघव ने सिंहलद्वीप से लौटकर राजा रतनसिंह को माँ पद्मिनी एक सुंदर चित्र बनाकर दिया । इससे प्रेरित होकर राजा रतनसिंह सिंहलद्वीप गया और वहां स्वयंवर में विजयी होकर उन्हें अपनी पत्नी बनाकर ले आया । इस प्रकार माँ पद्मिनी चित्तौड़ की रानी बन गयी. वो रानी जिनके चरित्र और शौर्य के आस पास भी सोचने की क्षमता ना रखने वाले तथाकथित फिल्मकारों ने उनके जीवन पर मनगढ़ंत कहानियां गढ़कर फिल्म बनाने का कुत्सित प्रयास किया था ।

इस कुत्सित प्रयास के विरोध में पूरा देश सड़कों पर आ गया था, जिसके कारण फिल्मकार को फिल्म में वास्तविक इतिहास दिखाना पड़ा था. माँ पद्मिनी की सुंदरता की ख्याति अलाउद्दीन खिलजी ने भी सुनी थी. वह उन्हें किसी भी तरह अपने हरम में डालना चाहता था । उसने इसके लिए चित्तौड़ के राजा के पास धमकी भरा संदेश भेजा, पर राव रतनसिंह ने उसे ठुकरा दिया ।

अब वह धोखे पर उतर आया. कहा जाता उसने रतनसिंह को कहा कि वह तो बस पद्मिनी को केवल एक बार देखना चाहता है । उन्हें बहन मानता है. रतनसिंह ने खून-खराबा टालने के लिए यह बात मान ली। एक दर्पण में रानी पद्मिनी का चेहरा अलाउद्दीन को दिखाया गया । वापसी पर रतनसिंह उसे छोड़ने द्वार पर आये. इसी समय उसके सैनिकों ने धोखे से रतनसिंह को बंदी बनाया और अपने शिविर में ले गये ।अब यह शर्त रखी गयी कि यदि पद्मिनी अलाउद्दीन के पास आ जाए, तो रतनसिंह को छोड़ दिया जाएगा. यह समाचार पाते ही चित्तौड़ में हाहाकार मच गया । लेकिन पद्मिनी ने हिम्मत नहीं हारी. उसने कांटे से ही कांटा निकालने की योजना बनाई. अलाउद्दीन के पास समाचार भेजा गया कि पद्मिनी रानी हैं. अत: वह अकेले नहीं आएंगी. उनके साथ पालकियों में 800 सखियां और सेविकाएं भी आएंगी ।

अलाउद्दीन और उसके साथी यह सुनकर बहुत प्रसन्न हुए. उन्हें पद्मिनी के साथ 800 हिन्दू युवतियां अपने आप ही मिल रही थीं. पर उधर पालकियों में पद्मिनी और उसकी सखियों के बदले महाबली गोरा तथा बादल के नेतृत्व में सशस्त्र हिन्दू वीर बैठाये गये. हर पालकी को चार कहारों ने उठा रखा था । वे भी सैनिक ही थे. पहली पालकी के मुगल शिविर में पहुंचते ही रतनसिंह को उसमें बैठाकर वापस भेज दिया गया और फिर सब योद्धा अपने शस्त्र निकालकर शत्रुओं पर टूट पड़े ।

कुछ ही देर में शत्रु शिविर में हजारों सैनिकों की लाशें बिछ गयीं. इससे बौखलाकर अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर हमला बोल दिया. इस युद्ध में राव रतनसिंह ने अनगिनत मुगलों को मार गिराया तथा अंत में बलिदान दे दिया । जब रानी पद्मिनी ने देखा कि राजा रतन सिंह ने बलिदान दे दिया तथा अब हिन्दुओं के जीतने की आशा नहीं है, तो उसने जौहर का निर्णय किया. रानी पद्मिनी ने संकल्प लिया कि वह जीते जी तो क्या मरने के बाद मलेक्ष खिलजी की परछाईं तक को अपने शरीर पर नहीं पड़ने देंगी।

 रानी और किले में उपस्थित सभी नारियों ने सम्पूर्ण शृंगार किया. हजारों बड़ी चिताएं सजाई गयीं. 'जय हर-जय हर' का उद्घोष करते हुए सर्वप्रथम वीरांगना महारानी पद्मिनी ने चिता में छलांग लगाई और फिर क्रमश: सभी हिन्दू वीरांगनाएं यहां तक बच्चियां भी अग्नि प्रवेश कर गयीं. माँ पद्मिनी के अनेकानेक भारतीय वीरांगनाओं ने धर्मरक्षा के लिए हँसते हँसते अपना बलिदान दे दिया था ।

 इसके बाद चित्तौड़ के सभी पुरुषों ने साका प्रदर्शन करने का निश्चय किया, जिसमें प्रत्येक सैनिक केसरी वस्त्र तथा पगड़ी पहनकर तब तक लड़े जब तक वो सभी खत्म नहीं हो गये. इसके बाद खिलजी तथा उसकी सेना ने जब किले में प्रवेश किया तो उसको राख तथा जली हुई हड्डियों का ढेर ही दिखाई दिया. इससे खिलजी दांत भींचकर रह गया । पवित्रता की उस चरम पराकाष्ठा , त्याग की उस सर्वोच्च प्रतिमूर्ति महारानी पद्मावती को आज उनके बलिदान अर्थात जौहर दिवस पर सम्पूर्ण मित्र मंच परिवार की ओर से बारम्बार नमन , वन्दन और अभिनन्दन है। साथ ही ऐसी देवीस्वरूपा महारानियों की गौरवगाथा को सदा सही रूपों में जन मानस के आगे लाने के लिए अपने पुराने संकल्प को भी दोहराता हूं। इस बलिदान दिवस के अवसर पर अजय, नीलेश चतुवेर्दी, आशुतोष तिवारी, प्रमोद गौड़, के अलावा महिलाओं में श्वेता सिंह, लता सिंह, मीना सिंह ,अर्चना सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

मत्योपरांत व्यक्ति का स्मरण व्यक्ति का पुण्य जागरण है: हिमांशु

अयोध्या। पूर्वजों से मिली सांस्कृतिक विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने की ये खबर है रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवई की,

जहां के युवा हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी ने गांव की पूर्वज श्रीमती अवध कुमारी "जिया" की स्मृति में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अखण्ड रामायण सहित श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया।

त्रिपाठी जी ने इस आयोजन के संबंध में बताया कि जिया दादी गांव की बहुत ही धार्मिक बिटिया थीं। विवाह के कुछ ही वर्षोंपरांत वैधव्य का दारूण दु:ख, फिर भी श्री वृंदावन बिहारी लाल में अगाध प्रेम और अटूट विश्वास के प्रताप से दो बेटों अशोक तिवारी ( विद्युत- विभाग) और आशुतोष तिवारी ( सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर) को अपने पैरों पर खड़ा किया। हर प्रकार की सुख सुविधाओं का त्याग कर गांव में एक साध्वी की भांति आजीवन जीवन यापन करती रहीं एवं गांव में एक धार्मिक और प्रेम पूर्ण वातावरण बनाए रखीं ।

व्रत, दान पुण्य,धार्मिक यात्राएं, धार्मिक आयोजन आदि नित्य-नियमित आजीवन करती रहीं। काल के ग्राह से अछूता कौन रहा??

कई वर्षों तक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो 25 जनवरी 2018 को कृष्ण तत्व में लीन । त्रिपाठी जी ने इस आयोजन के संबंध में बताया कि,

बीमारी के दिनों से ही श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम पर विराम था अब समय आया ईश्वरीय अनुकम्पा का; दादी के पुण्य उदय हुए, एवम्

योगेश्वर श्री कृष्ण की प्रेरणा से कार्यक्रम के आयोजन का विचार, प्रयास एवं समस्त ग्राम के सहयोग से वर्षों बाद कार्यक्रम संपन्न एवम् अनवरत मनाए जाने का संकल्प।

कार्यक्रम में पंडित लक्ष्मीदास परिवार सेवा समिति एवम् टीम मिशन ग्रीन अयोध्या की उपस्थिति में "एक पेड़ मां के नाम" के तहत् आम का एक पौधा रोपित कराया ?गया। अंतत: निवेदन आपसी प्रेम, सौहार्द एवं सहयोग से द्वेष मुक्त, नशा मुक्ति एवं भगवद् भक्ति युक्त जीवन जीने का ।