सांसद अवधेश प्रसाद ने किया उदघाटन

सोहावल अयोध्या। सोहावल चौराहा स्थित हाजी जुबेर खान मार्केट में परम रेस्टोरेंट के ऊपर हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के भतीजे आकीर्टेक्ट मोहम्मद उमर खान के नवीन आफिस उमर आकीर्टेक्टस का फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने फीता काट कर उदघाटन करते हुए बधाई दी।

आकीर्टेक्ट मोहम्मद उमर खान ने बताया कि नये मकान के नक्शा सहित हमारे हमारे यहां प्रोजेक्ट डिजाइन, स्ट्रक्चरल डिजाइन, 3ऊ एलिवेशन , इंटीरियर डिजाइन, कांसेप्चुअल डिजाइन जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।इस मौके पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर, सपा जिÞला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी फिरदौस खान, अशोक चौधरी, दया शंकर भारती, मोहम्मद आमिल खान, मोहम्मद शोएब खान, खुर्शीद खान, दया शंकर भारती, अनंत राम यादव, गाजी अनवर खान, शफीक अहमद उर्फ अल्लन प्रधान, बाबा जसवंत दास, हाजी मिर्ज़ा नब्बन, मददन खान, छब्बन खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक


अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड के माध्यम से की जाने वाली विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में हुई । इस दौरान जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह सहित मंडल के समस्त जिलों के जिलाधिकारी गण, मुख्य विकास अधिकारीगण व सभी मण्डलीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

कांग्रेस पार्टी नेताओ ने दिया ज्ञापन

अयोध्या।पूर्व में लैटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त हुए व्यक्तियों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए वेतन की वसूली की मांग के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर की नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन में कहां गया कि 17 अगस्त 2024 को भाजपा सरकार द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके बाद जननायक और नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों, दलितों और आदिवासीयों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को आपकी सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया. लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लैटरल एंट्री के ज़रिये नियुक्तियां हुई हैं उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया? जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गयी तो तार्किक तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वतः अवैध हो जाती है. इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटी तनख़्वाह लेकर फ़िर से निजी सेक्टर में भाग चुके हैं । ज्ञापन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने मांग की कि सरकार अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगों को पद से हटाएं और उन्हें दिये गए वेतन और अन्य भत्तों की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।

भूटान सीरीज जीत कर आई महिला क्रिकेटरों को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने किया सम्मानित

अयोध्या। भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में अयोध्या उत्तर प्रदेश के सात खिलाड़ियों के लिए अपना स्थान बनाने और लगातार दूसरे वर्ष प्रेसिडेंट कप इंडो भूटान सीरीज की टीम को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा करने वाली अयोध्या विधानसभा की सातों खिलाड़ियों को पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सम्मानित किया, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि भूटान सीरीज जीतकर अयोध्या विधानसभा की बेटियों ने अयोध्या के साथ साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है मै इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं, पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में श्री अखिलेश यादव जी ने ऐसी अनेक योजनाएं निकाली जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता था, आज वो सभी योजनाएं मौजूदा सरकार ने बंद कर दी है जिससे खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, बलराम मौर्या, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, पूर्व पार्षद राम अजोर यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद, जगदीश यादव,सुनील तिवारी, कृष्णा निषाद, शिव शंकर शिवा, मिर्जा सादिक हुसैन, अंसार अहमद बब्बन, अनस खान, प्रवीण राठौर इत्यादि लोग मौजूद थे ।

समाजसेवी हरि सहाय सिंह के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण

अयोध्या।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर समाजसेवी हरि सहाय सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान पीपल, वरगद, पाकड, नीम तथा गूलर के कुल 21 पौधे रोपित किया गया । इस दौरान मौजूद सभी लोगो ने पौधरोपण के संरक्षण की शपथ भी लिया । इस दौरान साथ में युवा एवं बाल पर्यावरण प्रेमी रोहित प्रजापति, राजन, शिवम् सिंह, रिषू सिंह, राकेश सिंह, अंकुर सिंह तथा यशु सिंह आदि उपस्थित रहे।

समय सीमा के भीतर आईजीआरएस सन्दर्भो के निस्तारण न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई :डीएम

अयोध्या । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही शिकायतों के नियत समय सीमा के भीतर गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्रत्येक दिन देखें और सभी संबंधित अधिकारी गण अपने-अपने यूजर आई0डी0 को लॉगिन कर प्राप्त शिकायतों को देखकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि नियमित यदि रोजाना पोर्टल को लॉगिन किया जाय तो नियत समय सीमा के भीतर सन्दर्भों को गुणवत्तापरक निस्तारित कराया जा सकता है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने वालों का स्पष्टीकरण प्राप्त करने और आवश्यकतानुसार उनके उच्चाधिकारियों को संदर्भित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने तहसील के सभी अधिकारी/कर्मचारी निस्तारण के कार्यो की गुणवत्ता में सुधार लाएं तथा शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करें, जिससे विभागों की ग्रेडिंग में सुधार होगा। उन्होंने राशन कार्ड में पात्र और अपात्र कार्डधारकों को सही करने हेतु बी0डी0ओ0 और सप्लाई इंस्पेक्टर को आज से ही अभियान चलाने तथा नगर निगम अयोध्या को बेहतर साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

इस अवसर पर बैठक में जिलाधिकारी ने पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण न करने पर पूर्ति निरीक्षक रूदौली, पूर्ति निरीक्षक सोहावल, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण का वेतन रोकने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी उपश्रमायुक्त/सहायक श्रमायुक्त, पी0ओ0 नेडा, पी0ओ0 डूडा, कमांडेंट होमगार्डस, उप निदेशक मंडी, बाट-माप निरीक्षक को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, शहरी/ग्रामीण आवास की मांग, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, धात्री महिलाओं को मिलने वाला आहार, शौचालय अनुदान, किसान सम्मान निधि, नाली-नाले का निर्माण, चकरोड की पटाई, वरासत आदि सहित समस्त योजनाओं/शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराते हुए तथ्यात्मक एवं सुस्पष्ट आख्या अपलोड करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर अपलोड आख्याओं का गहनता से परीक्षण किया जाय और सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर/स्पष्ट संस्तुति के साथ ही आख्या अपलोड की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/नोडल अधिकारी आई0जी0आर0एस0 सहित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जनपद के प्रभारी व कृषि मंत्री एवं उद्यान मंत्री द्वारा मिल्कीपुर के कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग

अयोध्या। जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र के सिंधारी बाजार में जनपद के प्रभारी/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मण्डी परिषद कृषि उत्पादन समिति अयोध्या क्षेत्र के अन्तर्गत सम्पर्क मार्ग की 06 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। 

उद्यान विभाग के अन्तर्गत वृक्ष वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, उद्यान विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाये गये, जिसका मंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया।

 अपने सम्बोधन के दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। कार्यक्रम स्थल पर भी सम्बंधित विभागों के स्टाल लगाये गये है जिसके माध्यम से आमजन को चलायी जा रही है योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी कराया जा रहा है साथ ही साथ आधार कार्ड बनाने हेतु भी स्टाल लगाया गया जिससे पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकें। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के नये नये अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है और जनपद अयोध्या में इसी माह मुख्यमंत्री द्वारा एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से जनपद के किसान लाभान्वित हो रहे है। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया तथा उन्होंने आम जन से अपने खेतों में परम्परागत खेती के साथ साथ व्यवसायिक खेती जिसमें स्ट्राबेरी, विभिन्न प्रकार के फूल सहित अन्य व्यवसायिक खेती के बारे में उद्यान विभाग से जानकारी लेते हुये इसे किसानों को अपनाने हेतु प्रेरित किया और कहा कि इससे किसानों की आय में कई गुना की वृद्वि होगी। उनके द्वारा मिल्कीपुर क्षेत्र की 06 सड़कों के शिलान्यास के सम्बंध में जानकारी दी गयी तथा वहां के निवासियों को आश्वस्त किया गया कि यदि मण्डी परिषद की अन्य कोई भी सड़क क्षतिग्रस्त है तो उसे तत्काल ठीक कराया जायेगा।

 उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाये जिससे इसका लाभ शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी संजीव सिंह द्वारा आये हुये अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया। इसके साथ ही साथ आये हुये अतिथियों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

 इस दौरान मौजूद मंत्रियों ने वहां उपस्थित लोगों को पौध वितरण किया गया तथा योजनाओं से लाभान्वित किसानों को मंत्री गण द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त गोष्ठी में जनपद में संचालित औद्योगिक विकास की संचालित योजनाओं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत केला रोपण, नवीन उद्यान रोपण पपीता, ड्रैगन फ्रूट स्ट्रॉबेरी, सिंघाड़ा, मखाना, गेंदा पुष्प, संकर शाकभाजी एवं मसाला विस्तार जनपद मे प्राप्त लक्ष्यों से अवगत कराया गया इसी क्रम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई में ड्रिप, पोर्टबल स्प्रिंकलर, रेनगन, मिनी स्प्रिंकलर, अनुसूचित जाति/अनु0 जनजाति औद्यानिक विकास योजना, फलपट्टी विकास योजना, राष्ट्रीय औषधीय पौध मिशन योजना, हर्बल गार्डेन योजना एवं पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के बारे कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सहित अन्य स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2024-2025 के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के दिशा निर्देश पर लिंग चयन और बाल लिंग अनुपात में गिरावट एवं च्ब्च्छक्ज् एक्ट के उपबंध पर अनिल कुमार वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर जिला महिला अस्पताल, अयोध्या पर एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम 1994 के उपबन्धों के विषय में भी उपस्थित महिलाओं तथा जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों को जानकारी दी गयी। लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम 1994 एक ऐसा अधिनियम है जो कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए लागू किया गया है। इस अधिनियम में प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जो प्रसवपूर्व गभार्धान लिंग निर्धारण का विज्ञापन करता है या ऐसे किसी भी कार्य में संलग्न होता है तो वह 3 साल तक के कारावास से दंडित किये जाने का अपराधी होता है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया। उक्त शिविर पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी द्वारा लगाया गया जिसमें महिला जिला चिकित्सालय के कर्मचारी महिला पुलिसकर्मी तथा दूर-दराज से दवा कराने आयी महिलाएं उपस्थित रहीं।

दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी बताए गए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या । जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत गाँव कुम्हिया में लगभग 6 वर्षीय दलित बच्ची के साथ पडोसी 35 वर्षीय युवक नें अपने ही घर के अंदर दुष्कर्म किया । बताया जाता है कि बच्ची को गाँव वालों नें आरोपी के घर के अंदर से बरामद किया जिसके बाद पुलिस को गाँव वालों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पुलिस पंहुची और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जीप में थाने ले जाने लगी लेकिन रास्ते में आरोपी पुलिस को गच्चा देकर पुलिस गाडी से कूदकर भाग गया ।

पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दोबारा लगभग 8 घंटे बाद बड़ी मसक्कत के बाद उसकी लोकेशन की सूचना मिली पुलिस टीम जब आरोपी को पकड़ने गई तो वहां मौजूद आरोपी युवक द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा जिसके बाद जबाबी कार्यवाई में मुठभेड़ के बाद दोबारा सलमान को देर रात गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है । बताया जा रहा है दुष्कर्म पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लाइसेन्सी बन्दूक से गोली मारकर की आत्महत्या

अमानीगंज अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के गहनाग गांव में 36 वर्षीय युव ने संदिग्ध परिस्थितियों में प्रात: 8:30 बजे कमरे के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गले के नीचे गोली मारकर आत्महत्या कर ली गोली लगने से उसका सर और भेजा अलग हो गया सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय युवक रोहित सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र सिंह गहनाग गांव में रहता था शाम को वह जन्माष्टमी महोत्सव में हंसी खुशी शामिल हुआ था लेकिन घर पर सो कर उठने के बाद लगभग 8:30 बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गले के नीचे रखकर कमरे के अंदर उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें से बड़ा 18 वर्ष का है और वह इलाहाबाद में पड़ता है जबकि दूसरा 14 वर्षीय लखनऊ में पढ़ाई करता है मृतक दो भाई थे और उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

थाना अध्यक्ष खंडासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था वही गोली चलने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थापना पर पहुँच गए ।