जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2024-2025 के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के दिशा निर्देश पर लिंग चयन और बाल लिंग अनुपात में गिरावट एवं च्ब्च्छक्ज् एक्ट के उपबंध पर अनिल कुमार वर्मा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर जिला महिला अस्पताल, अयोध्या पर एक विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम 1994 के उपबन्धों के विषय में भी उपस्थित महिलाओं तथा जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों को जानकारी दी गयी। लिंग चयन प्रतिशेध अधिनियम 1994 एक ऐसा अधिनियम है जो कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए लागू किया गया है। इस अधिनियम में प्रसवपूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति जो प्रसवपूर्व गभार्धान लिंग निर्धारण का विज्ञापन करता है या ऐसे किसी भी कार्य में संलग्न होता है तो वह 3 साल तक के कारावास से दंडित किये जाने का अपराधी होता है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया। उक्त शिविर पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी द्वारा लगाया गया जिसमें महिला जिला चिकित्सालय के कर्मचारी महिला पुलिसकर्मी तथा दूर-दराज से दवा कराने आयी महिलाएं उपस्थित रहीं।

दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी बताए गए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या । जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र अंतर्गत गाँव कुम्हिया में लगभग 6 वर्षीय दलित बच्ची के साथ पडोसी 35 वर्षीय युवक नें अपने ही घर के अंदर दुष्कर्म किया । बताया जाता है कि बच्ची को गाँव वालों नें आरोपी के घर के अंदर से बरामद किया जिसके बाद पुलिस को गाँव वालों द्वारा सूचना देने पर मौके पर पुलिस पंहुची और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जीप में थाने ले जाने लगी लेकिन रास्ते में आरोपी पुलिस को गच्चा देकर पुलिस गाडी से कूदकर भाग गया ।

पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा दोबारा लगभग 8 घंटे बाद बड़ी मसक्कत के बाद उसकी लोकेशन की सूचना मिली पुलिस टीम जब आरोपी को पकड़ने गई तो वहां मौजूद आरोपी युवक द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया जाने लगा जिसके बाद जबाबी कार्यवाई में मुठभेड़ के बाद दोबारा सलमान को देर रात गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है । बताया जा रहा है दुष्कर्म पीड़िता को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लाइसेन्सी बन्दूक से गोली मारकर की आत्महत्या

अमानीगंज अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के गहनाग गांव में 36 वर्षीय युव ने संदिग्ध परिस्थितियों में प्रात: 8:30 बजे कमरे के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गले के नीचे गोली मारकर आत्महत्या कर ली गोली लगने से उसका सर और भेजा अलग हो गया सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय युवक रोहित सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र सिंह गहनाग गांव में रहता था शाम को वह जन्माष्टमी महोत्सव में हंसी खुशी शामिल हुआ था लेकिन घर पर सो कर उठने के बाद लगभग 8:30 बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से गले के नीचे रखकर कमरे के अंदर उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें से बड़ा 18 वर्ष का है और वह इलाहाबाद में पड़ता है जबकि दूसरा 14 वर्षीय लखनऊ में पढ़ाई करता है मृतक दो भाई थे और उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

थाना अध्यक्ष खंडासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था वही गोली चलने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थापना पर पहुँच गए ।

अयोध्या में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम

अयोध्या। अयोध्या जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगो ने जगह जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर झांकी सजाई और विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया । सोहावल छेत्र के रतनपुर गांव में समाजसेवी राजेश यादव के आवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी लोगो ने सामूहिक रूप से आपस में मिलजुल करके भव्य आयोजन करके मौजूद भारी संख्या में लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर झांकी सजाई गई थी और नन्हे मुन्हे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक ढंग से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया ।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण का रोल बेबी यादव ने राधा का रोल साक्षी ने रूक्मणी का रोल शिल्पी ने वासुदेव का रोल दीपोत्सव जागरण अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव ने सुदामा का रोल अभय यादव ने तथा दरबारी का रोल चंचल शर्मा अमित यादव और महेश ने बहुत ही अच्छे तरीके से करके मौजूद सभी दर्शकों और भक्तो को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस दौरान बड़ागांव निवासी वरिष्ठ कथा वाचक आचार्य अर्जुन तिवारी समेत अन्य कई प्रबुधजनो द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिससे मौजूद सभी भक्त काफी गदगद दिखाई दिए ।

इस दौरान कार्यक्रम आयोजक राजेश यादव विजय यादव संदीप यादव बबलू शर्मा आशुतोष शुक्ला कुलदीप यादव शिवकुमार यादव प्रमोद यादव रिंकू दिनेश यादव कामता प्रसाद यादव दीपक तिवारी गुड्डू यादव सोनू यादव शिव शंकर शुक्ला बाल्मिकी शर्मा अमित यादव चंचल शर्मा भोंदू शर्मा सुधीर शर्मा डॉक्टर जितेंद्र यादव बबलू आनंद यादव संतराम यादव गोलू यादव प्रिंस यादव लल्लू यादव रामनरेश यादव सतीश शर्मा राजकुमार यादव राहुल यादव राजित राम जय शर्मा अंकित यादव रामदेव यादव चंद्रशेखर यादव बी डी सी घनश्याम सुनील यादव राममिलन यादव रामकिशन यादव सर्वजीत यादव भभुति कश्यप अमन यादव अज्जू यादव पुष्कर शर्मा विष्णु शर्मा अभय यादव आनंद यादव सुमित निपेन्द्र तिवारी पिंकू उत्कर्ष यादव आदित्य यादव संजय यादव महेश कुमार आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।

रतनपुर गांव में ही पूर्व की तरह से इस बार भी समाजसेवी राजितराम यादव के भी आवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से और काफी हषोर्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान समाजसेवी राजित राम यादव ने मौजूद थे भक्तो को प्रसाद वितरित करवाया।

रौनाही थाने से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों मे हर्षोल्लास से मनी कृष्णजन्माष्टमी

सोहावल अयोध्या । सोहावल तहसील क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों मे भगवान कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।शासनादेश पर रौनाही थाना परिसर मे थाना प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व मे कृष्ण जन्मोत्सव पर रोहित शर्मा एंड पार्टी ने रंगारंग संगीतमयी कार्यक्रम किया गया।रात्रि 12 बजे हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

इसी दिन महिला दरोगा अल्का यादव का जन्मदिन होने के कारण स्थानीय पुलिस कर्मियो मे उत्साह दुगना दिखाई दिया।बडागांव स्थित हनुमान मंदिर मुख्य अर्चक बाबा अखंडी नाथ भागवत पुराण, बरई कला शिवालय पर लक्ष्मण यादव, सुभाष यादव, श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेवपुर महोली, हनुमान प्रसाद मिश्र शक्तिपीठ मंदिर मुबारकगंज मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय की अगुवाई मे भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

बारिश से बचने के लिए सफाई मित्रों को महापौर ने बांटे रेन कोट

अयोध्या। नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को रेन कोट दिया जा रहा है। मंगलवार को निगम के तिलक हॉल में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा उपस्थिति में सफाई मित्रों को रैन कोट बांटने की शुरूआत की। नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को रैन कोट निगम की ओर से दिया जाएगा।

कार्यक्रम में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम के सफाई मित्र अपनी पूर्ण कार्यक्षमता के साथ महानगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में लगे रहते है। बारिश होने के कारण कई बार सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा सभी सफाई मित्रों को रेन कोट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रेनकोट से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी। हर सफाई कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा। बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है। रेनकोट पहकर सफाई कर्मी अपना काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होगी उसे मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा की स्वच्छ और सुन्दर अयोध्या के संकल्प के साथ धार्मिक नगरी की गरिमा और महिमा के अनुसार इसे सजाया व संवारा जा रहा है। उन्होनें महानगर वासियों से सभी महानगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला, सुमित कुमार, अनिल कुमार सिंह सहित पार्षद व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री और रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का हुआ स्वागत

अयोध्या।चौधरी चरणसिंह एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का अवध छेत्र अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में स्वागत हुआ । इस दौरान काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

अयोध्या आने वाले रामभक्तों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर,तीसरी आंख से होगी राम नगरी की सुरक्षा व स्वच्छता की निगरानी, हाईटेक बनाने का काम शुरू


अयोध्या। यूपी के अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण होने के बाद से यहां पर बड़ी संख्या में देश व विदेश से श्रद्धालु आ रहे है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर हो चली है। चूंकि अयोध्या आने वाले भक्तों की सुरक्षा योगी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसीलिए अयोध्या में विकास कार्य कराने के साथ-साथ उसे हाईटेक भी बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। सीएम योगी को निर्देश पर जिस तरह से अयोध्या में काम हो रहा है आने वाले दिनों में अयोध्या का पूरा स्वरूप ही बदला नजर आएगा। चूंकि

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी हाईटेक तरीके से मॉनिटर किया जाए, इसके लिए अयोध्या शहर को पूरी तरह से सीसी कैमरों की रेंज में लाया जा रहा है। तीसरी आंख के जरिए सुरक्षा और स्वच्छता दोनों ही व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। इसके जरिए कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर न सिर्फ संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि चौराहों व गली-मोहल्लों में नगर निगम की ओर से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। योगी सरकार ने घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों और कार्यालयों के बाहर लगे सीसी कैमरे को पहले ही अमानीगंज स्थित कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट कर लिया है।

उन्हाेंने बताया कि अयोध्या में नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने के बाद से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कह चुके हैं कि अयोध्या को ऐसे सजाया और संवारा जाए, जिससे यहां आने वाला हर एक शख्स बार-बार अयोध्या आना चाहे। इसी के तहत नगर निगम ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या में बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम की टीम स्थानीय जनता और व्यापारियों से उनके कैमरे को कंट्रोल कमांड सेंटर के मॉनिटरिंग रूम से जुड़वाने की अपील कर रही है।


सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर में काम का जिम्मा एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड को दिया गया है। यह 8.49 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। रोड के किनारे के कैमरे को जलकल स्थित आईटीएमएस कार्यालय के लगे सर्वर से जोड़ दिया गया है। प्रोजेक्ट के तहत 312 लोकेशन चिह्नित किये गये थे। इनमें कुल 1324 सीसी कैमरों को जोड़ा जा चुका है। इन सीसी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम से न सिर्फ स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि अन्य व्यवस्थाओं की भी मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में नगर निगम के कर्मचारी बैठाए जाएंगे। जहां से नगर की सफाई व्यवस्था, पानी लीकेज, स्ट्रीट लाइट के बंद होने की जानकारी संबंधित अनुभाग को दी जाएगी। जानकारी मिलते ही फॉल्ट ठीक करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच जाएंगे।सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लग रहे कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से काफी कारगर साबित होंगे। इससे शहर में घटित होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए पुलिस को घटनाओं का खुलासा करने में काफी मदद मिलेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से भी इस प्रोजेक्ट के काफी कारगर माना जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अयोध्या से हार होने के बाद यही मैसेज गया कि अब अयोध्या का विकास ठप्प पड़ जाएगा। चूंकि सरकार द्वारा यहां पर तमाम विकास व धर्मक्षेत्र से संबंधित काम किये जाने के बाद भी वहां की जनता द्वारा वोट नहीं दिया गया लेकिन इन सब बातों पर योगी सरकार के चुनाव बाद होने वाले कार्यो ने विराम लगा दिया है। यहां पर अब और तेजी से विकास कार्य कराया जा रहा है। ताकि अयोध्या की दिव्य और भव्य शहर बनाया जा सके।
गौशाला में गायों का हुआ पूजन


अयोध्या।गोशाला में गायों का पूजन कर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विकासखंड मिल्कीपुर में ग्राम पंचायत पलिया माफी, माजनई, हिस्सामुदीन पुर, परसवा, सारी में श्रद्धा के साथ गो आश्रय स्थल पर गो पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। गोशालाओं में गायों को मालाएं पहनाईं और उनको तिलक लगाकर गुड़, चना, मिठाई खिलाई।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने किया शुभारंभ

अयोध्या।प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का  उद्धघाटन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू पाण्डेय ने किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्धघाटन,सस्ती एवं अच्छी दवाइयों की होती है जन औषधि केन्द्र से बिक्री ।


उन्होने कहा कि आमजनमानस के लिए बेहतर व्यवस्था,पीएम जन औषधि केन्द्र के खुलने से मिलने लगेगी । इस दौरान संचालक शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 100 रु० की दवाई मात्र 10 रु० में मिलेगी । इस अवसर पर करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय विक्रांत गोस्वामी विकास वर्मा लहरापुर प्रधान शिवाकांत तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।