Ayodhya

Aug 27 2024, 19:29

बारिश से बचने के लिए सफाई मित्रों को महापौर ने बांटे रेन कोट

अयोध्या। नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को रेन कोट दिया जा रहा है। मंगलवार को निगम के तिलक हॉल में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा उपस्थिति में सफाई मित्रों को रैन कोट बांटने की शुरूआत की। नगर निगम में कार्यरत सभी सफाई मित्रों को रैन कोट निगम की ओर से दिया जाएगा।

कार्यक्रम में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम के सफाई मित्र अपनी पूर्ण कार्यक्षमता के साथ महानगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में लगे रहते है। बारिश होने के कारण कई बार सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा सभी सफाई मित्रों को रेन कोट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रेनकोट से बारिश के वक्त भी सफाई व्यवस्था नहीं रुकेगी। हर सफाई कर्मी समय से अपनी ड्यूटी पर पहुंच अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकेगा। बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती है। रेनकोट पहकर सफाई कर्मी अपना काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होगी उसे मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा की स्वच्छ और सुन्दर अयोध्या के संकल्प के साथ धार्मिक नगरी की गरिमा और महिमा के अनुसार इसे सजाया व संवारा जा रहा है। उन्होनें महानगर वासियों से सभी महानगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त बागीश शुक्ला, सुमित कुमार, अनिल कुमार सिंह सहित पार्षद व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 27 2024, 19:19

केंद्रीय मंत्री और रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह का हुआ स्वागत

अयोध्या।चौधरी चरणसिंह एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह का अवध छेत्र अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में स्वागत हुआ । इस दौरान काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

Ayodhya

Aug 27 2024, 10:41

अयोध्या आने वाले रामभक्तों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर,तीसरी आंख से होगी राम नगरी की सुरक्षा व स्वच्छता की निगरानी, हाईटेक बनाने का काम शुरू


अयोध्या। यूपी के अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण होने के बाद से यहां पर बड़ी संख्या में देश व विदेश से श्रद्धालु आ रहे है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर योगी सरकार गंभीर हो चली है। चूंकि अयोध्या आने वाले भक्तों की सुरक्षा योगी सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसीलिए अयोध्या में विकास कार्य कराने के साथ-साथ उसे हाईटेक भी बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। सीएम योगी को निर्देश पर जिस तरह से अयोध्या में काम हो रहा है आने वाले दिनों में अयोध्या का पूरा स्वरूप ही बदला नजर आएगा। चूंकि

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को भी हाईटेक तरीके से मॉनिटर किया जाए, इसके लिए अयोध्या शहर को पूरी तरह से सीसी कैमरों की रेंज में लाया जा रहा है। तीसरी आंख के जरिए सुरक्षा और स्वच्छता दोनों ही व्यवस्थाओं की निगरानी की जाएगी। इसके जरिए कंट्रोल कमांड सेंटर में बैठकर न सिर्फ संदिग्धों पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि चौराहों व गली-मोहल्लों में नगर निगम की ओर से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी। योगी सरकार ने घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों और कार्यालयों के बाहर लगे सीसी कैमरे को पहले ही अमानीगंज स्थित कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट कर लिया है।

उन्हाेंने बताया कि अयोध्या में नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के प्रतिष्ठित होने के बाद से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कह चुके हैं कि अयोध्या को ऐसे सजाया और संवारा जाए, जिससे यहां आने वाला हर एक शख्स बार-बार अयोध्या आना चाहे। इसी के तहत नगर निगम ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या में बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम की टीम स्थानीय जनता और व्यापारियों से उनके कैमरे को कंट्रोल कमांड सेंटर के मॉनिटरिंग रूम से जुड़वाने की अपील कर रही है।


सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर में काम का जिम्मा एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड को दिया गया है। यह 8.49 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। रोड के किनारे के कैमरे को जलकल स्थित आईटीएमएस कार्यालय के लगे सर्वर से जोड़ दिया गया है। प्रोजेक्ट के तहत 312 लोकेशन चिह्नित किये गये थे। इनमें कुल 1324 सीसी कैमरों को जोड़ा जा चुका है। इन सीसी कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम से न सिर्फ स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि अन्य व्यवस्थाओं की भी मॉनीटरिंग होगी। इसके लिए कंट्रोल रूम में नगर निगम के कर्मचारी बैठाए जाएंगे। जहां से नगर की सफाई व्यवस्था, पानी लीकेज, स्ट्रीट लाइट के बंद होने की जानकारी संबंधित अनुभाग को दी जाएगी। जानकारी मिलते ही फॉल्ट ठीक करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच जाएंगे।सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत लग रहे कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से काफी कारगर साबित होंगे। इससे शहर में घटित होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए पुलिस को घटनाओं का खुलासा करने में काफी मदद मिलेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से भी इस प्रोजेक्ट के काफी कारगर माना जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अयोध्या से हार होने के बाद यही मैसेज गया कि अब अयोध्या का विकास ठप्प पड़ जाएगा। चूंकि सरकार द्वारा यहां पर तमाम विकास व धर्मक्षेत्र से संबंधित काम किये जाने के बाद भी वहां की जनता द्वारा वोट नहीं दिया गया लेकिन इन सब बातों पर योगी सरकार के चुनाव बाद होने वाले कार्यो ने विराम लगा दिया है। यहां पर अब और तेजी से विकास कार्य कराया जा रहा है। ताकि अयोध्या की दिव्य और भव्य शहर बनाया जा सके।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:30

गौशाला में गायों का हुआ पूजन


अयोध्या।गोशाला में गायों का पूजन कर जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विकासखंड मिल्कीपुर में ग्राम पंचायत पलिया माफी, माजनई, हिस्सामुदीन पुर, परसवा, सारी में श्रद्धा के साथ गो आश्रय स्थल पर गो पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। गोशालाओं में गायों को मालाएं पहनाईं और उनको तिलक लगाकर गुड़, चना, मिठाई खिलाई।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:30

भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु ने किया शुभारंभ

अयोध्या।प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का  उद्धघाटन भाजपा जिलाउपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खुन्नू पाण्डेय ने किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्धघाटन,सस्ती एवं अच्छी दवाइयों की होती है जन औषधि केन्द्र से बिक्री ।


उन्होने कहा कि आमजनमानस के लिए बेहतर व्यवस्था,पीएम जन औषधि केन्द्र के खुलने से मिलने लगेगी । इस दौरान संचालक शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 100 रु० की दवाई मात्र 10 रु० में मिलेगी । इस अवसर पर करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय विक्रांत गोस्वामी विकास वर्मा लहरापुर प्रधान शिवाकांत तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:29

आई जी प्रवीण कुमार ने किया उपनिरीक्षक रणजीत यादव को सम्मानित

अयोध्या।पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार ने अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड 2024 मिलने पर उपनिरीक्षक रणजीत यादव खाकी वाले गुरूजी को बधाई दी । इस अवसर पर आई जी प्रवीण कुमार ने उन्हे सम्मानित करते हुए शुभकामनाए दिया ।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:29

रौजागांव चीनी मिल के सी सी एम दिनेश सिंह ने किया निरीक्षण


अयोध्या।ग्राम दक्षिणपारा, सिहैता, पिलखावा, जमुनियाबाग में  CCM दिनेश सिंह द्वारा निरीक्षण किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने मौजूद सभी गन्ना किसानों की मौजूदगी में प्रजाति Co - 0238 के प्लाट में *रेडरॉड ( लाल सड़न )* रोग से प्रभावित पौधे को निकलवा कर व्लीचिंग पाउडर बुरकाव कराया ।


उन्होंने प्रजाति Co - 15023 , Colk - 14201 की गन्ना बंधाई के लिए किसान को बताया । इस दौरान चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानो की मौजूदगी रही।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:28

स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का अयोध्या आगमन कल


अयोध्या।राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह का कल दिनांक 27 अगस्त 2024 को जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

मंत्री जी द्वारा लगभग 10:30 मिल्कीपुर अयोध्या में उद्यान विभाग एवं मंडी परिषद के कार्यों की निरीक्षण शिलान्यास व उद्घाटन सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। तत्पश्चात  मंत्री जी द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा के लिए प्रस्थान किया जाएगा।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:27

भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत आयोजित
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या की मासिक पंचायत नवीन सब्जी मंडी परिसर अयोध्या में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत को राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ,राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने संबोधित करते हुए संगठन मजबूती पर बल दिया और किसान हित का एकमात्र  साधन किसान आंदोलन बताया।

*छात्र नेता विकास वर्मा को भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया ।मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ने कहा कि किसानों के हित व किसानों को मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए, अपनी धरती को बचाने के लिए, फसलों के लाभकारी मूल्य लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा और आंदोलन करना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी 25 साधारण सदस्य बनाकर स्वयं सक्रिय सदस्य बनकर अपने पद को पक्का कर लेवें श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों की समस्याओं का अन्देखी कर रही हैं जिसके लिए किसान आंदोलन करने होंगे।

  अंत में भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान चलाने और समस्या समाधान हेतु मजबूत आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। आगामी 21 सितंबर को तहसील परिसर सोहावल में किसान महापंचायत करने की घोषणा की गई पंचायत को सूर्यनाथ वर्मा, राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, दशरथ सिंह, देवी प्रसाद वर्मा,  रवि शंकर पांडे, महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा, जगन्नाथ पटेल, जगदीश यादव, जितेंद्र कुमार, रामबचन भारती, मस्त राम वर्मा, मंसाराम वर्मा, डा0आर0एस0 सरोज, भूपेंद्र कुमार दुबे, तुलसीराम गोस्वामी, रविंद्र कुमार मौर्य ने संबोधित छात्र नेता विकास वर्मा को सर्वसम्मति से युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया. मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक को छोड़कर राजू बाबा, शिवराम शर्मा, बद्री प्रसाद पांडे सहित दर्जनों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन ज्वाइन किया।

Ayodhya

Aug 26 2024, 20:26

स्वस्थ निदेशक व मुख्य मंत्री तथा जिलाधिकारी से मृतका के पिता ने शिकायत किया


अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर निवासी करीब 27 वर्षीय गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे लगभग 9 महीने के शिशु की मौत हो जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। मृतका के पिता द्वारा सोमवार को जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक उत्तर प्रदेश को शिकायत पत्र भेजकर मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर अयोध्या में बिटिया के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है और पूरे प्रकरण की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।


पातूपुर ग्राम पंचायत निवासी अशर्फीलाल कोरी द्वारा शिकायत पत्र में बताया गया है कि उनकी पुत्री संगीता करीब 9 माह की गर्भवती थी। सांस लेने में दिक्कत और प्रसव पीड़ा होने पर 24 अगस्त को आधी रात उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया। रात करीब 1 बजे मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर पहुंचने पर रात में वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ना तो एडमिट किया गया और ना ही दवा उपचार किया गया और रेफर भी नहीं किया गया।


वह काफी समय तक निवेदन करता रहा। प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए कहा गया। तब वह पुत्री को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में गया तथा भर्ती करवा कर दवा उपचार करवाया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। फिर प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा 25 अगस्त की रात में ही दोबारा मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर गया। कई घंटे तक पुत्री को अस्पताल में एडमिट करने की गुजारिश करता रहा। लेकिन वहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा पुत्री को भर्ती करने से इनकार करते रहे। भोर में मौके पर पहुंचे उनके गांव के लोगों द्वारा शासन से शिकायत करने की बात कहने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर करने का कागज तो बनाया गया लेकिन तब तक उपचार के अभाव के चलते उनकी पुत्री ने दम तोड़ दिया।


चिकित्सकों के घोर उदासीनता के कारण उनकी पुत्री की मौत हुई है। यदि समय से उपचार मिल जाता तो शायद उनके पुत्री की जान बच सकती थी।