आई जी प्रवीण कुमार ने किया उपनिरीक्षक रणजीत यादव को सम्मानित
अयोध्या।पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या प्रवीण कुमार ने अमेजिंग इंडियंस अवॉर्ड 2024 मिलने पर उपनिरीक्षक रणजीत यादव खाकी वाले गुरूजी को बधाई दी । इस अवसर पर आई जी प्रवीण कुमार ने उन्हे सम्मानित करते हुए शुभकामनाए दिया ।
रौजागांव चीनी मिल के सी सी एम दिनेश सिंह ने किया निरीक्षण
अयोध्या।ग्राम दक्षिणपारा, सिहैता, पिलखावा, जमुनियाबाग में CCM दिनेश सिंह द्वारा निरीक्षण किया । इस अवसर पर श्री सिंह ने मौजूद सभी गन्ना किसानों की मौजूदगी में प्रजाति Co - 0238 के प्लाट में *रेडरॉड ( लाल सड़न )* रोग से प्रभावित पौधे को निकलवा कर व्लीचिंग पाउडर बुरकाव कराया ।
उन्होंने प्रजाति Co - 15023 , Colk - 14201 की गन्ना बंधाई के लिए किसान को बताया । इस दौरान चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में किसानो की मौजूदगी रही।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का अयोध्या आगमन कल
अयोध्या।राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश श्री दिनेश प्रताप सिंह का कल दिनांक 27 अगस्त 2024 को जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
मंत्री जी द्वारा लगभग 10:30 मिल्कीपुर अयोध्या में उद्यान विभाग एवं मंडी परिषद के कार्यों की निरीक्षण शिलान्यास व उद्घाटन सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। तत्पश्चात मंत्री जी द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा के लिए प्रस्थान किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत आयोजित
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या की मासिक पंचायत नवीन सब्जी मंडी परिसर अयोध्या में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत को राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ,राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने संबोधित करते हुए संगठन मजबूती पर बल दिया और किसान हित का एकमात्र साधन किसान आंदोलन बताया।
*छात्र नेता विकास वर्मा को भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया ।मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सुरेश यादव ने कहा कि किसानों के हित व किसानों को मान सम्मान स्वाभिमान से जीने के लिए, अपनी धरती को बचाने के लिए, फसलों के लाभकारी मूल्य लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा और आंदोलन करना होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी 25 साधारण सदस्य बनाकर स्वयं सक्रिय सदस्य बनकर अपने पद को पक्का कर लेवें श्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकारें किसानों की समस्याओं का अन्देखी कर रही हैं जिसके लिए किसान आंदोलन करने होंगे।
अंत में भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान चलाने और समस्या समाधान हेतु मजबूत आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। आगामी 21 सितंबर को तहसील परिसर सोहावल में किसान महापंचायत करने की घोषणा की गई पंचायत को सूर्यनाथ वर्मा, राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, दशरथ सिंह, देवी प्रसाद वर्मा, रवि शंकर पांडे, महेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, राजेश मिश्रा, जगन्नाथ पटेल, जगदीश यादव, जितेंद्र कुमार, रामबचन भारती, मस्त राम वर्मा, मंसाराम वर्मा, डा0आर0एस0 सरोज, भूपेंद्र कुमार दुबे, तुलसीराम गोस्वामी, रविंद्र कुमार मौर्य ने संबोधित छात्र नेता विकास वर्मा को सर्वसम्मति से युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया. मासिक पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक को छोड़कर राजू बाबा, शिवराम शर्मा, बद्री प्रसाद पांडे सहित दर्जनों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन ज्वाइन किया।
स्वस्थ निदेशक व मुख्य मंत्री तथा जिलाधिकारी से मृतका के पिता ने शिकायत किया
अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर निवासी करीब 27 वर्षीय गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे लगभग 9 महीने के शिशु की मौत हो जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। मृतका के पिता द्वारा सोमवार को जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक उत्तर प्रदेश को शिकायत पत्र भेजकर मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर अयोध्या में बिटिया के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है और पूरे प्रकरण की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
पातूपुर ग्राम पंचायत निवासी अशर्फीलाल कोरी द्वारा शिकायत पत्र में बताया गया है कि उनकी पुत्री संगीता करीब 9 माह की गर्भवती थी। सांस लेने में दिक्कत और प्रसव पीड़ा होने पर 24 अगस्त को आधी रात उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया। रात करीब 1 बजे मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर पहुंचने पर रात में वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ना तो एडमिट किया गया और ना ही दवा उपचार किया गया और रेफर भी नहीं किया गया।
वह काफी समय तक निवेदन करता रहा। प्राइवेट अस्पताल में जाने के लिए कहा गया। तब वह पुत्री को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में गया तथा भर्ती करवा कर दवा उपचार करवाया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। फिर प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा 25 अगस्त की रात में ही दोबारा मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर गया। कई घंटे तक पुत्री को अस्पताल में एडमिट करने की गुजारिश करता रहा। लेकिन वहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सा पुत्री को भर्ती करने से इनकार करते रहे। भोर में मौके पर पहुंचे उनके गांव के लोगों द्वारा शासन से शिकायत करने की बात कहने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर करने का कागज तो बनाया गया लेकिन तब तक उपचार के अभाव के चलते उनकी पुत्री ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों के घोर उदासीनता के कारण उनकी पुत्री की मौत हुई है। यदि समय से उपचार मिल जाता तो शायद उनके पुत्री की जान बच सकती थी।
संपूर्ण भारत के लोक पर्व एवं संस्कृतियों को समेट और सहेज रहा भरतकुंड महोत्सव
अयोध्या ।महात्मा भरत जी की पावन तपोस्थली पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भरत कुंड महोत्सव के 26 वे संस्करण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार महोत्सव अत्यंत भव्य और दिव्य करने की पूरी कोशिश और प्रयास किया जा रहा है ।
महोत्सव के इस 26वें संस्करण में संपूर्ण भारत के प्रमुख लोक पर्वों एवं संस्कृतियों को एक साथ प्रदर्शित करने की योजना है। इसी संबंध में कल भरतकुंड महोत्सव न्यास के कार्यालय भरत कुंड पर एक विशेष बैठक का आयोजन भरतकुंड महोत्सव न्यास अध्यक्ष डॉ अंजनी पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में महोत्सव को सरलता और सुगमता से संपन्न करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस सात दिवसीय महोत्सव में होने वाले प्रोग्राम के संयोजन के लिए महोत्सव के सचिव अंबरीश चंद्र पांडे को निदेशक के रूप में चुना गया और उनके सहयोग के लिए एस बी सागर प्रजापति , अंशिका सिंह, पंकज पाठक एवं शुभम पाण्डेय को उप निदेशक पद पर चयन किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से कार्यान्वयन करने के लिए स्पेशल- 9 और स्पेशल -20 टीम का भी गठन किया गया और उनके विशेष सदस्यों को प्रमुख कार्यक्रम का प्रभार और जिम्मेदारी महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे द्वारा प्रदान की गई। रामकृष्ण पांडे को व्यवस्था प्रभारी , रीता तिवारी को छठ पूजा कार्यक्रम, प्रियंका शर्मा को दुरदुरिया पूजन, चंद्रशेखर तिवारी को दंगल, अंशिका सिंह को गरबा महारास, अंकित उपाध्याय को मंच व्यवस्था, बृजमोहन तिवारी को दशहरा पर्व, शालिनी राजपाल को चेटीचंड, इंदरप्रीत सिंह बेदी को लोहड़ी पर्व, संदीप चतुर्वेदी एवं उनकी टीम के विवेक रुद्राक्ष, भूषण पांडे शिवम निषाद शिवम मिश्रा आदि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी, मीडिया प्रभारी केके शुक्ला को मीडिया कार्य, राकेश मिश्रा को प्रशासनिक व्यवस्था, रश्मि सिंह अनीता सिंह एवं उनकी टीम की श्रीमती विश्वकर्मा ,सुमन पांडे अनुपम तिवारी आदि को भरत मिलाप यात्रा, दुर्गेश पांडे को ओणम पर्व एवं कवि सम्मेलन, शुभम पांडे और दिवाकर शर्मा को पतंग बाजी नौकायन आज की प्रमुख जिम्मेदारी सौंप गई । महोत्सव के अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि भारत जी की इस पवित्र धरती को संपूर्ण विश्व के मानचित्र पर प्रचारित एवं प्रसारित करना तथा इस क्षेत्र में पर्यटन का उचित विकास होना इस महोत्सव की सर्वप्रथम प्राथमिकता है । हमारी यही आकांक्षा है कि इस महोत्सव के माध्यम से भरत जी का चरित्र तथा उनके जीवन की शिक्षाएं लोगों तक पहुंचे जिससे लोगों का चरित्र के विकास हो सके । इस बार भरतपुर महोत्सव में संपूर्ण भारत के करीब 19 राज्यों के सैकड़ो से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे और संपूर्ण भारत के जो लोग पर्व और संस्कृति हैं उनसे जुड़े हुए तमाम विधाओं के नृत्य गायन नाटिकाएं जनजातीय प्रोग्राम आज इस वर्ष मंच पर आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडे और महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस बैठक में प्रमुख रूप से सपना कसौधन, फरीदा बानो, शिवम निषाद शुभम गुप्ता आशु तिवारी ,नरेंद्र पांडे, शुभम शर्मा, आशीष निषाद आदि लोग मौजूद रहे । बैठक के अंत में भरत कुंड क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार पांडे ने भरत कुंड महोत्सव के सभी पदाधिकारयो और मांडवी मंच की मात्र शक्तियों को भव्य कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी ।
गुरुकुल महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण
अयोध्या।श्री गुरुकुल महाविद्यालय में पौधरोपण का कार्यक्रम श्री अवधेश मिश्रा जी के नेतृत्व में हुआ।जिसमे प्राचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार पांडेय शशि प्रकाश मिश्र अरुण कुमार, राजेंद्र सिंह, बृजमोहन भार्गव, राजेंद्र तिवारी, आदि बहुत से लोग सहयोग प्रदान किए ब्रम्हचारियो ने भरपूर सहयोग किया आगे भी पौध रोपण का संकल्प लिया। आप लोग भी पौधारोपण करें धरती को हरा भरा बनाएं, जिससे हमारा वातावरण शुद्ध और पवित्र होगा।
लापता सौरभ सकुशल बरामद
अमानीगंज अयोध्या।विगत 7 दिनों से लापता क्षेत्र के कोटिया पूरे गंगा शुक्ल गांव निवासी सौरभ तिवारी को पुलिस ने सकुशल बरामद किया । थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ पुलिस ने पिता को सकुशल सुपुर्द किया है। सौरभ के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। सौरभ के बड़े भाई प्रशांत तिवारी ने भाई की खोज में मदद करने वाले पत्रकार, पुलिस और आम लोगों को धन्यवाद दिया है।
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ऋषि त्रिवेदी
अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां आयोजित राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय अधिवेशन में जुटे अपने हजारों समर्थकों के साथ बिगुल फूंकते हुये देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ नये राजनैतिक दल अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी की घोषणा कर दी और इसके साथ ऋषि त्रिवेदी को इस नये दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। वहीं देश के प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश का नया कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला को बनाया गया है।
अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद ऋषि त्रिवेदी ने देश के सभी राज्यों के प्रभारियों की घोषणा जल्द से जल्द करने की घोषणा की जिससे संगठन को सम्पूर्ण देश में तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा सके। अधिवेशन के शुरूआत होते ही देशभर से पहुंचे हिन्दू महासभा के प्रमुख नेताओं और कार्यकतार्ओं ने एक स्वर में वर्तमान में कई भागों में विभक्त हिन्दू महासभा से ऊपर उठकर हिन्दुत्व वादी कार्यों को बेरोकटोक के साथ आगे बढ़ाने के लिये नये दल के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर आम सहमति बनाते हुये इस नये दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ऋषि त्रिवेदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गयी।
जिसके उपरान्त ऋषि त्रिवेदी ने अधिवेशन में मौजूद कार्यकतार्ओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कार्यकतार्ओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुये देशभर में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी मजबूती के साथ स्थापित होगी और हिन्दू मतदाताओं के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी दल सामने होगा। श्री त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दू महासभा के मजबूत संगठनात्क ढांचे को तैयार करने के लिये नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ देश के विभिन्न राज्यों में संगठन को खड़ा करने के लिये प्रभारियों की घोषणा जल्द की जायेगी।
इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने बताया कि नये संगठन की संगठनात्मक ढांचे की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा, ताकि संगठन अपने कार्यकतार्ओं के साथ हिन्दुत्ववादी मुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिये सड़कों पर उतर सके।कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला,हिंदू महिला सभा महामंत्री आरती यादव , अयोध्या महामंत्री रेनू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष रामधन निषाद, जिला उपाध्यक्ष राहुल निषाद, जिला मंत्री मुकेश निषाद, सहित सैकड़ों राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल थे।
Aug 26 2024, 20:30