संपूर्ण भारत के लोक पर्व एवं संस्कृतियों को समेट और सहेज रहा भरतकुंड महोत्सव


अयोध्या ।महात्मा भरत जी की पावन तपोस्थली पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भरत कुंड महोत्सव के 26 वे संस्करण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार महोत्सव अत्यंत भव्य और दिव्य करने की पूरी कोशिश और प्रयास किया जा रहा है ।


महोत्सव के इस 26वें संस्करण में संपूर्ण भारत के प्रमुख लोक पर्वों एवं संस्कृतियों को एक साथ प्रदर्शित करने की योजना है। इसी संबंध में कल भरतकुंड महोत्सव न्यास के कार्यालय भरत कुंड पर एक विशेष बैठक का आयोजन भरतकुंड महोत्सव न्यास अध्यक्ष डॉ अंजनी पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में महोत्सव को सरलता और सुगमता से संपन्न करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस सात दिवसीय महोत्सव में होने वाले प्रोग्राम के संयोजन के लिए महोत्सव के सचिव अंबरीश चंद्र पांडे को निदेशक के रूप में चुना गया और उनके सहयोग के लिए एस बी सागर प्रजापति , अंशिका सिंह, पंकज पाठक एवं शुभम पाण्डेय को उप निदेशक पद पर चयन किया गया।


संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से कार्यान्वयन करने के लिए स्पेशल- 9 और स्पेशल -20 टीम का भी गठन किया गया और उनके विशेष सदस्यों को प्रमुख कार्यक्रम का प्रभार और जिम्मेदारी महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे द्वारा प्रदान की गई। रामकृष्ण पांडे को व्यवस्था प्रभारी , रीता तिवारी को छठ पूजा कार्यक्रम, प्रियंका शर्मा को दुरदुरिया पूजन, चंद्रशेखर तिवारी को दंगल, अंशिका सिंह को गरबा महारास, अंकित उपाध्याय को मंच व्यवस्था, बृजमोहन तिवारी को दशहरा पर्व, शालिनी राजपाल को चेटीचंड, इंदरप्रीत सिंह बेदी को लोहड़ी पर्व, संदीप चतुर्वेदी एवं उनकी टीम के विवेक रुद्राक्ष, भूषण पांडे शिवम निषाद शिवम मिश्रा आदि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी, मीडिया प्रभारी केके शुक्ला को मीडिया कार्य, राकेश मिश्रा को प्रशासनिक व्यवस्था, रश्मि सिंह अनीता सिंह एवं उनकी टीम की श्रीमती विश्वकर्मा ,सुमन पांडे अनुपम तिवारी आदि को भरत मिलाप यात्रा, दुर्गेश पांडे को ओणम पर्व एवं कवि सम्मेलन, शुभम पांडे और दिवाकर शर्मा को पतंग बाजी नौकायन आज की प्रमुख जिम्मेदारी सौंप गई । महोत्सव के अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि भारत जी की इस पवित्र धरती को संपूर्ण विश्व के मानचित्र पर प्रचारित एवं प्रसारित करना तथा इस क्षेत्र में पर्यटन का उचित विकास होना इस महोत्सव की सर्वप्रथम प्राथमिकता है । हमारी यही आकांक्षा है कि इस महोत्सव के माध्यम से भरत जी का चरित्र तथा उनके जीवन की शिक्षाएं लोगों तक पहुंचे जिससे लोगों का चरित्र के विकास हो सके । इस बार भरतपुर महोत्सव में संपूर्ण भारत के करीब 19 राज्यों के सैकड़ो से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे और संपूर्ण भारत के जो लोग पर्व और संस्कृति हैं उनसे जुड़े हुए तमाम विधाओं के नृत्य गायन नाटिकाएं जनजातीय प्रोग्राम आज इस वर्ष मंच पर आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का महोत्सव अध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडे और महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे ने स्वागत एवं आभार व्यक्त किया । इस बैठक में प्रमुख रूप से सपना कसौधन, फरीदा बानो, शिवम निषाद शुभम गुप्ता आशु तिवारी ,नरेंद्र पांडे, शुभम शर्मा, आशीष निषाद आदि लोग मौजूद रहे । बैठक के अंत में भरत कुंड क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार पांडे ने भरत कुंड महोत्सव के सभी पदाधिकारयो और मांडवी मंच की मात्र शक्तियों को भव्य कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी ।
गुरुकुल महाविद्यालय में हुआ पौधारोपण

अयोध्या।श्री गुरुकुल महाविद्यालय में पौधरोपण का कार्यक्रम श्री अवधेश मिश्रा जी के नेतृत्व में हुआ।जिसमे प्राचार्य श्री वीरेन्द्र कुमार पांडेय शशि प्रकाश मिश्र अरुण कुमार, राजेंद्र सिंह, बृजमोहन भार्गव, राजेंद्र तिवारी, आदि बहुत से लोग सहयोग प्रदान किए ब्रम्हचारियो ने भरपूर सहयोग किया आगे भी पौध रोपण का संकल्प लिया। आप लोग भी पौधारोपण करें धरती को हरा भरा बनाएं, जिससे हमारा वातावरण शुद्ध और पवित्र होगा।

लापता सौरभ सकुशल बरामद

अमानीगंज अयोध्या।विगत 7 दिनों से लापता क्षेत्र के कोटिया पूरे गंगा शुक्ल गांव निवासी सौरभ तिवारी को पुलिस ने सकुशल बरामद किया । थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ पुलिस ने पिता को सकुशल सुपुर्द किया है। सौरभ के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है। सौरभ के बड़े भाई प्रशांत तिवारी ने भाई की खोज में मदद करने वाले पत्रकार, पुलिस और आम लोगों को धन्यवाद दिया है।

हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ऋषि त्रिवेदी


अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां आयोजित राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय अधिवेशन में जुटे अपने हजारों समर्थकों के साथ बिगुल फूंकते हुये देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ नये राजनैतिक दल अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी की घोषणा कर दी और इसके साथ ऋषि त्रिवेदी को इस नये दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। वहीं देश के प्रमुख राज्य उत्तर प्रदेश का नया कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला को बनाया गया है।

अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद ऋषि त्रिवेदी ने देश के सभी राज्यों के प्रभारियों की घोषणा जल्द से जल्द करने की घोषणा की जिससे संगठन को सम्पूर्ण देश में तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा सके। अधिवेशन के शुरूआत होते ही देशभर से पहुंचे हिन्दू महासभा के प्रमुख नेताओं और कार्यकतार्ओं ने एक स्वर में वर्तमान में कई भागों में विभक्त हिन्दू महासभा से ऊपर उठकर हिन्दुत्व वादी कार्यों को बेरोकटोक के साथ आगे बढ़ाने के लिये नये दल के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर आम सहमति बनाते हुये इस नये दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में ऋषि त्रिवेदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष की बागडोर सौंपी गयी।

जिसके उपरान्त ऋषि त्रिवेदी ने अधिवेशन में मौजूद कार्यकतार्ओं का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि कार्यकतार्ओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुये देशभर में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी मजबूती के साथ स्थापित होगी और हिन्दू मतदाताओं के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी दल सामने होगा। श्री त्रिवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दू महासभा के मजबूत संगठनात्क ढांचे को तैयार करने के लिये नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ देश के विभिन्न राज्यों में संगठन को खड़ा करने के लिये प्रभारियों की घोषणा जल्द की जायेगी।

इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने बताया कि नये संगठन की संगठनात्मक ढांचे की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा, ताकि संगठन अपने कार्यकतार्ओं के साथ हिन्दुत्ववादी मुद्दों की लड़ाई लड़ने के लिये सड़कों पर उतर सके।कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन उपाध्याय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला,हिंदू महिला सभा महामंत्री आरती यादव , अयोध्या महामंत्री रेनू सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष रामधन निषाद, जिला उपाध्यक्ष राहुल निषाद, जिला मंत्री मुकेश निषाद, सहित सैकड़ों राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल थे।

बुलडोजर संस्कृति के खिलाफ है सपा : अनूप सिंह

सोहावल अयोध्या। अभी हाल ही में आये शासनादेशों के चलते जिले के पश्चिम में ग्राम पंचायत तहसीनपुर तक तथा दक्षिण में भरतकुण्ड भदरसा तक अयोध्या विकास प्राधिकरण का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिस कारण उक्त क्षेत्र के लोगों  खासकर भदरसा के कुछ चिन्हित परिवारों को प्राधिकरण के कर्मचारी व अधिकारी अक्सर धमकी देते हैं कि बिना नक़्शा बनवाये आप लोग घर बनवाये हैं। इसलिये आप लोगों का घर गिरना तय है। जो कि पूरी तरह से अनैतिक है।

यह बातें डेरामूसी गाँव स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिÞलाध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह  ह्यअनूपह्ण ने बताया कि जिन लोगों के घर 50 या 60 वर्ष पूर्व बने हैं। जहाँ नक़्शा बनवाने का पहले कोई प्रावधान ही नहीं था। ऐसे लोगों को घर गिराने की नोटिस भेजने की धमकी देना कहाँ का न्याय है..?? उन्होंने कहा कि भदरसा काण्ड में पीड़ित बालिका के पक्ष में समूची सपा खड़ी हुई है। वास्तविक आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। लेकिन उस कांड के आरोप में अनायास भदरसा नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद व अन्य लोगों का उत्पीड़न करना कहाँ का न्याय है..?? कोई घटना परिवार का एक व्यक्ति करता है तथा उस परिवार में 5प्त6 भाई, बहन व माता पिता हैं तो पूरा मकान बुलडोजर के जरिये जमींदोज कर दिया जाये,यह भी कहाँ का न्याय है। अनूप सिंह के अनुसार सत्तारूढ़ वर्तमान भाजपा सरकार ने जो बुलडोजर संस्कृति ईजाद की है, यह अभी के साथ-साथ  भविष्य के लिये भी घातक है। क्योंकि इसका अनुसरण करने के लिये आने वाली सभी सरकारें बाध्य हो जायेंगी।

जिसका हश्र आम जनता क ही  भोगना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि एक अपराध में आरोपी को आखिर आर्थिक, मानसिक,शारीरिक, न्यायिक सहित कितने प्रकार की सजायें दी जायेंगी। यह भी सरकार को सोचना होगा। समाजवादी पार्टी बुलडोजर संस्कृत के शुरू से खिलाफ है इस आशय की घोषणा कई मीडिया संस्थानों के सामने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कर चुके हैं। इस मौके पर अधिवक्ता दीपक सिंह, दीपेंद्र सिंह, रामदीन यादव, बंटी खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मिल्कीपुर उप चुनाव में अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद होंगे प्रत्याशी

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल कर दिया गया है। अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। इस मौके पर सभी दावेदारों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया और एकजुट होकर चुनाव लड़ने की हिदायत दी गई। इस दौरान पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव भी प्रचार में खुलकर शामिल होंगे। इस दौरान अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मिलकर आशीर्वाद लिया।

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम व महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल एक भारतीय राजनेता थे जो भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री और मंडल आयोग (अन्य पिछड़ा वर्ग) के निमार्ता व अध्यक्ष रहे। बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था । उन्होंने कहा कि जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व श्रीमती स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता,भारत सरकार द्वारा गठित दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षता बी.पी. मंडल ने ही की थी, इसलिए आयोग को मंडल कमीशन के नाम से भी जाना जाता है।

मंडल कमीशन की कई सिफारिशों में से एक अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण देना भी था। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, अक्षत श्रीवास्तव, जिला सचिव गौरव पांडे, जे पी यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, सुरेंद्र यादव, बब्बन प्रधान, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा, केशवराम कोरी, असलम खान, राम भवन यादव, प्रवीण राठौर इत्यादि लोग मौजूद थे ।

बीकापुर में हल छठ व्रत पर पूजा अर्चना करती गांव की महिला

बीकापुर अयोध्या । मातृशक्तियों द्वारा रविवार को हलषष्ठी का धार्मिक व्रत धार्मिक श्रद्धा और विधि विधान से मनाया गया। पुत्र के दीघार्यु और स्वस्थ सुखी जीवन के लिए महिलाओं द्वारा हल छठी का व्रत रखकर निर्धारित स्थान पर महिलाओं की टोली के साथ विधि विधान से पूजा की अर्चना की गई। बीकापुर नगर पंचायत में प्रयागराज हाईवे के किनारे जमुना तालाब पर दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं द्वारा तालाब के घाटों पर पुत्र के दीघार्यु के लिए पूजा अर्चना किया। तथा मंगल कामना किया। बीकापुर तहसील क्षेत्र के खजुरहट, चौरे बाजार, शाहगंज, मोतीगंज, कोछा बाजार, रामपुर भगन, हैदरगंज, जाना बाजार उमरनी पिपरी, महावा, जलालपुर माफी सहित लगभग सभी गांवों और स्थान पर विशेष पूजन सामग्री महुआ का पत्ता, महुआ फूल, दही, तिन्नी का चावल, कुश आदि पूजन सामग्री के साथ तालाब, पोखर अथवा अन्य निर्धारित स्थान पर पूजा अर्चना की गई।

हल छठी का व्रत रखने वाली चंद्रावती, मिथिलेश, संगीता, सरिता, कुसुम, प्रीति, निशा, सरोज शुक्ला, साधना, विजयलक्ष्मी, आदि द्वारा बताया गया कि व्रत का इंतजार कई दिनों पहले से रहता है। जिसके लिए पूजन सामग्री एकत्र करके तैयारी की जाती है। सुख जीवन और पुत्र के दीघार्यु के लिए उन्होंने हल छठी का व्रत रखा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल छठी का व्रत मात्र शक्तियों द्वारा रखा जाता है। इसे बलदेव छठ, ललही छठ, रांधण छठ, तिनछठी व चंदन छठ आदि नामों से भी जानते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था।

जिसके चलते भगवान श्रीकृष्ण के साथ बलराम जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से संतान को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। क्षेत्र के कटारी गांव निवासी बयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य एवं कथा व्यास पंडित लल्लू तिवारी ने बताया कि हल छठी का व्रत माताएं संतान के सुखद जीवन व लंबी आयु के लिए रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को प्रभाव से संतान को कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस व्रत में हल द्वारा खेत में बोया-जोता हुआ अन्न या कोई फल खाने की मनाही होती है। गाय के दूध-दही भी नहीं खाना चाहिए। सिर्फ भैंस के दूध-दही, घी का सेवन व्रत के दौरान महिलाएं करती हैं।

मेवाड़ रेजीमेंट के पूर्व सैनिको का 721वां स्थापना दिवस सिविल लाइन स्थित अवन्तिका होटल में धूमधाम से मना

अयोध्या। रविवार को जिले के एक होटल में 9 ग्रेनेडियर मेवाड़ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने 721 सेलिब्रेशन डे धूम धाम से अवन्तिका होटल में परिवार के साथ मनाया।। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पूर्व सैनिकों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया।

सेना के पूर्व कैप्टन राम उजागिर सिंह ने बताया कि यह कार्य 26 जून 1954 से पूरे देश मे आयोजित किया जा रहा है। जब भी सेना बार्डर पर तैनात होती है तो कार्यक्रम अलग अलग शहरों के होते है। रेजिमेंट के पीस स्टेशन पर होने पर अमन काल के समय रेजिमेंट पर कार्यक्रम किया जाता है।

आज प्रदेश में अयोध्या, बनारस, मेरठ, आगरा में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होने बताया कि 713 में बप्पा रावल ने सेना का गठन किया था।1303 में अल्लाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ के किले पर हमला कर दिया था।रानी पदमावती ने 16000 महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। उसी की याद में मेवाड़ रेजीमेंट का गठन किया गया था।जौहर की याद में 721 वर्षगांठ मनाया जा रहा है। कै0 रामबली सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बक्सर बिहार , सतना एमपी, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़, इटावा, फरुखाबाद के पूर्व सैनिक व उनका परिवार सम्मिलित हुआ है । भगवान राम की नगरी में कार्यक्रम के आयोजन से दिब्य अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम आयोजक पूर्व सूबेदार सुरेश सिंह कक्कू ने कहा कि जिस प्रकार राणा प्रताप ने देश की आन बान के साथ समझौता नही किया।मेवाड़ रेजीमेंट उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा, सुरक्षा के पति संकल्पित रहती है।

इस अवसर पर सुबे0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, कै0 राम बली सिंह, कै0 राम उजागर सिंह, सुबे0 यशवंत सिंह, सुबे0 घनश्याम सिंह, कै0 संकठा सिंह, सुबे0 शेर बहादुर सिंह, सुबे0 मेजर रणधीर सिंह, सुबे0 अहि बरन सिंह, हव0 सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह, राजाराम सिंह, शैलेश सिंह, शिव कुमार सिंह के अलावा शेर बहादुर सिंह, कुशल कुमार सिंह, रघुराज सिंह सहित नीरज श्रीवास्तव रिंकू,उमाशंकर सिंह,डॉ सतीश सिंह आदि शामिल रहे।

अयोध्या में पांच वर्ष में रोजगार से जोड़े गये 12,919 युवा, बेरोजगारी दूर करने की दिशा मे योगी सरकार के बढ़ते कदम
अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजी रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके जरिए बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने में काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं। अयोध्या जिले के सेवायोजन विभाग ने पांच वर्ष में लगभग 12,919 युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी बेरोजगारी दूर किया है।


अयोध्या में वैसे तो राममंदिर निर्माण के बाद से अब तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। किन्तु बेरोजगारों को रोजी रोटी देने की दिशा में सेवायोजन विभाग की एक विशेष भूमिका रही है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अयोध्या का सेवायोजन विभाग काफी अग्रणी रहा है। सेवायोजन विभाग ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए बीते पांच वर्षों (वर्तमान सत्र) को लेते हुए अब तक 12,919 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा है।

बीते पांच वर्ष के आंकड़े

सेवायोजन विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पांच वर्ष से लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे वर्ष 2017-18 में 15 रोजगार मेले आयोजित किए गए। जिसमें 1213 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 मे 18 रोजगार मेले लगाए गए। जिसमें 3664 युवाओं को, वर्ष 21-22 में 17 रोजगार मेले का आयोजन कर 2798 युवाओं को रोजगार दिया गया व वर्ष 2023-24 में अब तक कुल छह मेले आयोजित कर 2198 रोजगार मेले का आयोजन कर 2198 युवाओं को रोजगार दिया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की 181 कम्पनियों ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। वैसे सेवायोजन विभाग की ओर इस सत्र में 46 रोजगार मेले का आयोजन करेगा। अब तक कुल छह रोजगार मेले ही आयोजित किए गए हैं। सेवायोजन काफी तेजी से युवाओं को नौकरी दे रहा है।

अयोध्या जनपद में इन स्थानों पर लगाए गए रोजगार मेले

आईटीआई अयोध्या, झुनझुनवाला कालेज ब्लाक मसौधा, ब्लाक मिल्कीपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया कालेज, परमहंस डिग्री कालेज, रामपुर सर्धा, अवध विद्यालय सहित कई अन्य स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कई कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रमुख क्षेत्र विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी आदि व प्रमुख कम्पनियां-इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल। प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम आदि कम्पनियां हैं।