बीकापुर में हल छठ व्रत पर पूजा अर्चना करती गांव की महिला

बीकापुर अयोध्या । मातृशक्तियों द्वारा रविवार को हलषष्ठी का धार्मिक व्रत धार्मिक श्रद्धा और विधि विधान से मनाया गया। पुत्र के दीघार्यु और स्वस्थ सुखी जीवन के लिए महिलाओं द्वारा हल छठी का व्रत रखकर निर्धारित स्थान पर महिलाओं की टोली के साथ विधि विधान से पूजा की अर्चना की गई। बीकापुर नगर पंचायत में प्रयागराज हाईवे के किनारे जमुना तालाब पर दर्जनों की संख्या में पहुंची महिलाओं द्वारा तालाब के घाटों पर पुत्र के दीघार्यु के लिए पूजा अर्चना किया। तथा मंगल कामना किया। बीकापुर तहसील क्षेत्र के खजुरहट, चौरे बाजार, शाहगंज, मोतीगंज, कोछा बाजार, रामपुर भगन, हैदरगंज, जाना बाजार उमरनी पिपरी, महावा, जलालपुर माफी सहित लगभग सभी गांवों और स्थान पर विशेष पूजन सामग्री महुआ का पत्ता, महुआ फूल, दही, तिन्नी का चावल, कुश आदि पूजन सामग्री के साथ तालाब, पोखर अथवा अन्य निर्धारित स्थान पर पूजा अर्चना की गई।

हल छठी का व्रत रखने वाली चंद्रावती, मिथिलेश, संगीता, सरिता, कुसुम, प्रीति, निशा, सरोज शुक्ला, साधना, विजयलक्ष्मी, आदि द्वारा बताया गया कि व्रत का इंतजार कई दिनों पहले से रहता है। जिसके लिए पूजन सामग्री एकत्र करके तैयारी की जाती है। सुख जीवन और पुत्र के दीघार्यु के लिए उन्होंने हल छठी का व्रत रखा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को हल छठी का व्रत मात्र शक्तियों द्वारा रखा जाता है। इसे बलदेव छठ, ललही छठ, रांधण छठ, तिनछठी व चंदन छठ आदि नामों से भी जानते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था।

जिसके चलते भगवान श्रीकृष्ण के साथ बलराम जी की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य प्रभाव से संतान को लंबी आयु की प्राप्ति होती है। क्षेत्र के कटारी गांव निवासी बयोवृद्ध ज्योतिषाचार्य एवं कथा व्यास पंडित लल्लू तिवारी ने बताया कि हल छठी का व्रत माताएं संतान के सुखद जीवन व लंबी आयु के लिए रखती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को प्रभाव से संतान को कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस व्रत में हल द्वारा खेत में बोया-जोता हुआ अन्न या कोई फल खाने की मनाही होती है। गाय के दूध-दही भी नहीं खाना चाहिए। सिर्फ भैंस के दूध-दही, घी का सेवन व्रत के दौरान महिलाएं करती हैं।

मेवाड़ रेजीमेंट के पूर्व सैनिको का 721वां स्थापना दिवस सिविल लाइन स्थित अवन्तिका होटल में धूमधाम से मना

अयोध्या। रविवार को जिले के एक होटल में 9 ग्रेनेडियर मेवाड़ रेजीमेंट के पूर्व सैनिकों ने 721 सेलिब्रेशन डे धूम धाम से अवन्तिका होटल में परिवार के साथ मनाया।। सर्वप्रथम महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पूर्व सैनिकों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया।

सेना के पूर्व कैप्टन राम उजागिर सिंह ने बताया कि यह कार्य 26 जून 1954 से पूरे देश मे आयोजित किया जा रहा है। जब भी सेना बार्डर पर तैनात होती है तो कार्यक्रम अलग अलग शहरों के होते है। रेजिमेंट के पीस स्टेशन पर होने पर अमन काल के समय रेजिमेंट पर कार्यक्रम किया जाता है।

आज प्रदेश में अयोध्या, बनारस, मेरठ, आगरा में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। उन्होने बताया कि 713 में बप्पा रावल ने सेना का गठन किया था।1303 में अल्लाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ के किले पर हमला कर दिया था।रानी पदमावती ने 16000 महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। उसी की याद में मेवाड़ रेजीमेंट का गठन किया गया था।जौहर की याद में 721 वर्षगांठ मनाया जा रहा है। कै0 रामबली सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में बक्सर बिहार , सतना एमपी, लखनऊ, कानपुर, आजमगढ़, इटावा, फरुखाबाद के पूर्व सैनिक व उनका परिवार सम्मिलित हुआ है । भगवान राम की नगरी में कार्यक्रम के आयोजन से दिब्य अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम आयोजक पूर्व सूबेदार सुरेश सिंह कक्कू ने कहा कि जिस प्रकार राणा प्रताप ने देश की आन बान के साथ समझौता नही किया।मेवाड़ रेजीमेंट उन्ही के पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा, सुरक्षा के पति संकल्पित रहती है।

इस अवसर पर सुबे0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, कै0 राम बली सिंह, कै0 राम उजागर सिंह, सुबे0 यशवंत सिंह, सुबे0 घनश्याम सिंह, कै0 संकठा सिंह, सुबे0 शेर बहादुर सिंह, सुबे0 मेजर रणधीर सिंह, सुबे0 अहि बरन सिंह, हव0 सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह, राजाराम सिंह, शैलेश सिंह, शिव कुमार सिंह के अलावा शेर बहादुर सिंह, कुशल कुमार सिंह, रघुराज सिंह सहित नीरज श्रीवास्तव रिंकू,उमाशंकर सिंह,डॉ सतीश सिंह आदि शामिल रहे।

अयोध्या में पांच वर्ष में रोजगार से जोड़े गये 12,919 युवा, बेरोजगारी दूर करने की दिशा मे योगी सरकार के बढ़ते कदम
अयोध्या। प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजी रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके जरिए बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने में काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं। अयोध्या जिले के सेवायोजन विभाग ने पांच वर्ष में लगभग 12,919 युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी बेरोजगारी दूर किया है।


अयोध्या में वैसे तो राममंदिर निर्माण के बाद से अब तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। किन्तु बेरोजगारों को रोजी रोटी देने की दिशा में सेवायोजन विभाग की एक विशेष भूमिका रही है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अयोध्या का सेवायोजन विभाग काफी अग्रणी रहा है। सेवायोजन विभाग ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुए बीते पांच वर्षों (वर्तमान सत्र) को लेते हुए अब तक 12,919 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा है।

बीते पांच वर्ष के आंकड़े

सेवायोजन विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पांच वर्ष से लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे वर्ष 2017-18 में 15 रोजगार मेले आयोजित किए गए। जिसमें 1213 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 मे 18 रोजगार मेले लगाए गए। जिसमें 3664 युवाओं को, वर्ष 21-22 में 17 रोजगार मेले का आयोजन कर 2798 युवाओं को रोजगार दिया गया व वर्ष 2023-24 में अब तक कुल छह मेले आयोजित कर 2198 रोजगार मेले का आयोजन कर 2198 युवाओं को रोजगार दिया गया है। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की 181 कम्पनियों ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। वैसे सेवायोजन विभाग की ओर इस सत्र में 46 रोजगार मेले का आयोजन करेगा। अब तक कुल छह रोजगार मेले ही आयोजित किए गए हैं। सेवायोजन काफी तेजी से युवाओं को नौकरी दे रहा है।

अयोध्या जनपद में इन स्थानों पर लगाए गए रोजगार मेले

आईटीआई अयोध्या, झुनझुनवाला कालेज ब्लाक मसौधा, ब्लाक मिल्कीपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया कालेज, परमहंस डिग्री कालेज, रामपुर सर्धा, अवध विद्यालय सहित कई अन्य स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कई कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रमुख क्षेत्र विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी आदि व प्रमुख कम्पनियां-इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल। प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम आदि कम्पनियां हैं।
*समाजसेवी मोनू सिंह की पत्नी विनीता सिंह के निधन पर शोक*

अयोध्या- सोहावल छेत्र के हाजीपुर बरसेंडी मजरे पूरे बसहा गांव निवासी मोनू सिंह की पत्नी विनीता सिंह के निधन पर लोगों ने घर पर जाकर शोक जताया।

इस दौरान ठेकेदार मनीष सिंह लोक जनशक्ति पार्टी अयोध्या जिलाध्यक्ष जे डी सिंह रामनगर धौरहरा ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी देवराकोट ग्राम प्रधान मनोज सिंह हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार उर्फ गुड्डू वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले प्रगतिशील किसान समाजसेवी पत्रकार संजीव सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश गुप्ता समाजसेवी कुबेर दत्त मिश्र पंचायत मित्र श्रीराम शर्मा प्रदीप शर्मा बब्लू लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह समाजसेवी अनुराग सिंह शानू सनी सिंह विपिन सिंह विठुल पांडेय हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के पूर्व कोटेदार श्रीचंद्र रावत पूर्व बीडीसी रमेश कुमार बब्बर सिंह आदित्य सिंह भीम सिंह रिंकू सिंह संदीप सिंह बृज किशोर दूबे सतीश कुमार प्रजापति पत्रकार सालिकराम प्रजापति योगेंद्र प्रजापति समेत काफी संख्या में लोगो ने घर पर जाकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।

*मनरेगा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष आशा पांडे रालोद में शामिल*

अयोध्या- मनरेगा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष आशा पांडे ने राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय लखनऊ में रालोद अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, युवा महानगर अध्यक्ष अयोध्या अमित पांडे के साथ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे से मुलाकात की। उन्होंने उनके समक्ष राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने की घोषणा किया।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने श्रीमती आशा पांडे को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाया और पार्टी शामिल होने पर बधाई दी कहा कि इनके पार्टी मे शामिल होने से राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या जनपद मे और मजबूत होगी महिलाओं मे उनकी अच्छी पकड़ है वो तारुन विकास खण्ड के हैदरगंज सराय मनोधर की निवासी है राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह के कार्यों से प्रभावित होकर रालोद में शामिल हुई है।

*गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी*

अयोध्या- अयोध्या के रायबरेली रोड स्थित गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। बच्चे श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजधज कर पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की और जन्मोत्सव की कथा सुनाई। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को बिखरे।

राधा और श्री कृष्ण बने बाल गोपालों ने सबका मन मोह लिया। नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के आरुष पाठक ,पूर्णिमा, अनन्या शामिल थे। विद्यालय के संस्थापक विशी छाबड़ा, एडमिनिस्ट्रेटर आदित्य कुमार मल, शिक्षकों में साधना शर्मा ,शीलम पाण्डेय,माया तिवारी आदि ने भी सहयोग किया।

*सदस्यता महाअभियान को लेकर भाजपा ने आयोजित की कार्यशाला*

अयोध्या- भाजपा प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। अभियान दो चरणों मे आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण एक से 25 सितम्बर व द्वितीय चरण का आयोजन एक से 15 अक्टूबर तक होगा। सक्रिय सदस्यता घोषणा 16 से 31 अक्टूबर व एक से 10 नवम्बर तक प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता रजिस्टर तैयार किया जाएगा।

सदस्यता अभियान को लेकर सहादतगंज कार्यालय में महानगर तथा जिला के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग कार्यशाला का अयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा कार्यकताओ को सदस्यता अभियान के बारे में बताया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सदस्ता डिजिटल माध्यम से होगी, आफ लाइन माध्यम से प्रदेश द्वारा तय प्रारुप को भरकर कोई भी सदस्य बन सकता है। साधारण सदस्य बनने के लिए 18 वर्ष से अधिक की आयु, भारतीय नागरिक व भाजपा के संकल्प, मूल दर्शन तथा निष्ठाओं को स्वीकर करने वाला होना चाहिए। सक्रिय सदस्य के लिए विस्तृत फार्म भरने के साथ नमो एप पर 100 रुपये सदस्यता शुल्क जमा करना है। उन्होंने कहा कि सदस्यता ही पार्टी की आत्मा है। अभियान चलाकर कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाएं।

क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि महाजनसम्पर्क अभियान के दौरान घरो में जाकर पार्टी की विचारधारा व सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करनी है। परिवार के सदस्यों को मिस्ड काल द्वारा सदस्य बनाना है। 29 सितम्बर व 27 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम को सदस्यता पर्व से जोड़कर सदस्य बनाना है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा अभियान के तहत भाजपा के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को सदस्ता के लिए लक्ष्य दिया गया है। जिसमें प्रदेश पदाधिकारी को पांच हजार, विधायक को दस हजार, जिला पंचायत अध्यक्ष को पन्द्रह हजार, महापौर को बीस हजार, जिला पदाधिकारी को एक हजार सदस्य बनाना है। जिला की कार्यशाला में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि 11 से 17 सितम्बर के बीच महाजनसम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। 11 सितम्बर को राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता घर घर सम्पर्क करेंगे। 12 सितम्बर को प्रदेश के प्रमुख नेता, विधायक व मोर्चा द्वारा घर घर सम्पर्क किया जाएगा। 11 से 17 सितम्बर को सभी कार्यकर्ता बूथ स्तरीय सम्पर्क करेंगे।

महानगर की कार्यशाला में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री मणींद्र पांडे, डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी हर्षवर्धन सिंह, सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, अभिषेक मिश्रा, डॉ. राकेश मणि त्रिपाठी जिला कार्यशाला में पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिपंअ रोली सिंह, विधायक रामचन्दर यादव, अमित सिंह चौहान, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने किया पत्रकार रणविजय सिंह को सम्मानित*

अयोध्या- श्री अयोध्या जी हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने लखनऊ से अयोध्या हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए आए वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह को सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने श्री सिंह को राम चरित मानस की प्रति देकर सम्मानित किया। उन्होंने पत्रकार को रामनामी देकर आशीर्वाद दिया । इस दौरान हनुमान जी महाराज का दर्शन पूजन हुआ उसके पश्चात हनुमानगढ़ी के पूज्य महंत राजू दास जी महाराज ने आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी और कपिल देव सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

*28 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे एम० ए० उत्तरार्द्ध के छात्रों की मौखिक परीक्षा, साकेत महाविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी*

अयोध्या - साकेत महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आगामी दिनांक 28 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे एम० ए० उत्तरार्द्ध के छात्रों की मौखिक परीक्षा सम्पन्न होगी। ऐसे छात्र, जो पुराने पाठ्यक्रम के अन्तर्गत 2024 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, अपने प्रवेश पत्र के साथ उक्त तिथि को निर्धारित समय पर विभाग में उपस्थित हों। यह जानकारी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ असीम त्रिपाठी ने दी।

साकेत महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग में आगामी दिनांक 30 अगस्त 2024 को 11:00 बजे एम०ए० उत्तरार्द्ध के छात्रों की मौखिक परीक्षा संपन्न होगी l

का०सु० साकेत महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष की सूचनानुसार दिनांक 28 अगस्त 2024 को प्रातः 11 बजे से एम० ए० उत्तरार्द्ध के छात्रों की मौखिक परीक्षा अर्थशास्त्र विभाग में होगी।

*मुठभेड़ में फरार लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अयोध्या- थाना पूराकलंदर के भंभवा चौराहे पर हुई मुठभेड़ में फरार लूट का आरोपी इजरायल मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है । पुलिस ने बताया कि थाना हैदरगंज के पछियाना मोड़ पर हुई मुठभेड़ में पुलिस को यह सफलता मिली है । पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग हुई जिसमे जवाबी फायरिंग में लूट के आरोपी के पैर में गोली लगी । पुलिस ने बताया कि अयोध्या और सुल्तानपुर में आरोपी इजराइल पर दर्ज है 21 आपराधिक मुकदमे।