धान में खाद डालने गए युवक की करंट की चपेट में आने से हुई मौत
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव तहसील क्षेत्र अन्तर्गत खीरी थाना क्षेत्र के बृजेश कुमार चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोहन सिंह चौहान ग्राम सभा डीह पटका में अपने खेत की तरफ धान की फसल को देखने गए थे।जहां रास्ते में खेत के पास विद्युत तार के चपेट में आने से बृजेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कुछ समय बीत जाने के बाद परिजनों ने बृजेश को देखने के लिए खेत की तरफ गए जहां बृजेश का शव पड़ा होने से हडकम्प मंच गया।
गांव के लोगों ने आनन फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।पीड़ित परिवारों ने शव को खीरी नारीबारी मार्ग के पौशला चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे डीसीपी यमुनापार विवेक चन्द यादव एवं थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह ने मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेजा गया।वही परिजनो के लोगों का रो रो कर हाल बेहाल है। बृजेश कुमार के तीन बच्चे अभय 8 वर्ष समयराज 6 वर्ष और अर्पित 4 वर्ष सभी पारिवारिक जनों का इस दर्दनाक घटना से समूचे परिवार में मातम छा गया।

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव तहसील क्षेत्र अन्तर्गत खीरी थाना क्षेत्र के बृजेश कुमार चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोहन सिंह चौहान ग्राम सभा डीह पटका में अपने खेत की तरफ धान की फसल को देखने गए थे।जहां रास्ते में खेत के पास विद्युत तार के चपेट में आने से बृजेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कुछ समय बीत जाने के बाद परिजनों ने बृजेश को देखने के लिए खेत की तरफ गए जहां बृजेश का शव पड़ा होने से हडकम्प मंच गया।











विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। कौंधियारा क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द निवासी दिलीप कुमार भारतीया पुत्र जात्रि भारतीया के घर में रात को चोरों ने दरवाजे की सकरी खोल कर कमरे से एक एनड्राईड़ मोबाईल लोहे का बक्सा उठा ले गये जिसमें रखा 50 हजार नगदी समेत लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण बक्से से निकाल कर बक्से को तालाब के किनारे सड़क पर फेंक दिया।परिजनों का कहना है की नशीला स्प्रे के सहयोग से चोरी की घटना की गई । घर में लगे हुए शीशे पर स्प्रे निशान पड़ा हुआ है ।
Aug 22 2024, 15:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0