रक्षा-बंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का रिश्ता है जिला मंत्री राजेश तिवारी
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।रक्षा-बंधन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का रिश्ता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने निज निवास पर अपनी बहन से कलाई पर राखी बँधवाते समय कहा।इस रक्षा-बंधन के पावन पर्व पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह रक्षा-बंधन पर्व हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। रक्षा-बंधन का पर्व श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।यह पर्व भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है।
भारतीय परम्पराओं का यह एक ऐसा पर्व है,जो केवल भाई-बहन के स्नेह के साथ-साथ हर सामाजिक सम्बन्ध को मजबूत करता है,इसलिए यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोड़ने के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व भी रखता है।रक्षा-बंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है।इस पर्व से जुड़ी किवदंतियों में से एक महाकाव्य महाभारत से उत्पन्न होती है।पौराणिक कथाओं के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण की उंगली सुदर्शन-चक्र से गलती से कट गयी थी।यह देखकर द्रौपदी ने खून रोकने के लिए अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा फाड़कर चोट पर बांध दिया।भगवान श्रीकृष्ण द्रौपदी के इस हाव-भाव से बहुत प्रभावित हुए और उन्होनें हमेशा द्रौपदी की रक्षा करने का वादा किया।
उन्होनें यह वादा तब पूरा किया जब द्रौपदी को हस्तिनापुर के शाही दरबार में सार्वजनिक अपमान का सामना करना पड़ा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है।इस प्रकार रक्षा-बंधन के दिन भाई अपने बहन की सुरक्षा के लिए शपथ लेता है कि वह अपने बहन की सुरक्षा मरते दम तक करता रहेगा और इस दिन बहनें भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं।इस रक्षा-सूत्र बंधन के अवसर पर जिला मंत्री के परिवारी जनों सहित आस-पास के पड़ोसी भी मौजूद रहे।




विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। कौंधियारा क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द निवासी दिलीप कुमार भारतीया पुत्र जात्रि भारतीया के घर में रात को चोरों ने दरवाजे की सकरी खोल कर कमरे से एक एनड्राईड़ मोबाईल लोहे का बक्सा उठा ले गये जिसमें रखा 50 हजार नगदी समेत लाखों के सोने एवं चांदी के आभूषण बक्से से निकाल कर बक्से को तालाब के किनारे सड़क पर फेंक दिया।परिजनों का कहना है की नशीला स्प्रे के सहयोग से चोरी की घटना की गई । घर में लगे हुए शीशे पर स्प्रे निशान पड़ा हुआ है ।

आंदोलन में भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से विपिन गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी, रमन गुप्ता जय हिंद, मुकेश अग्रवाल युवा मंडल मिहिर, बरनवाल आलोक परमार अपूर्व चंद्रा महानगर अध्यक्ष कामिनी जैन संगठन मंत्री ,रूबी केसरवानी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधा त्रिपाठी, संगठन मंत्री ,रश्मि शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्वेता मित्तल उपाध्यक्ष, मंजूश्री अध्यक्ष सिविल लाइंस मंडल, निधि केसरवानी संगठन मंत्री, उषा गुप्ता अध्यक्ष मुठ्ठी गंज मंडल ,मीनू गुप्ता अध्यक्ष राम भवन मंडल ,रुचि राय उपाध्यक्ष सिविल लाइंस, बबीता जायसवाल अध्यक्ष नैनी मंडल, श्याम जी केसरवानी अध्यक्ष चौक मंडल, रतन दीप केसरवानी अध्यक्ष जीरो रोड, अंकित गुप्ता, अंकित केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, अध्यक्ष बहादुरगंज,राम जी जैन संजय अग्रवाल,प्रमोध मानस आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे शामिल रहे।


Aug 19 2024, 19:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.1k