गज परियोजना व इको सेंसटिव जोन निगरानी समिति के विरुद्ध ग्रामीणों ने की बैठक

सरायकेला : उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना जमशेदपुर सह संयोजक निगरानी समिति दलमा इको सेंसटिव जोन दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी द्वारा दलमा तराई क्षेत्र में स्थित गांव के ग्रामीणों को पत्रांक 1690 दिनांक 25.08.2024 के माध्यम से नोटिस भेजा है। 

नोटिस में लिखा गया है कि पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 19 (बी) एवं इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना संख्या S.O. 680 (A) दिनांक 29.03.2012 की कंडिका 4 (6) के अन्तर्गत नोटिस एतद् द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि आपका प्रतिष्ठान/मकान दलमा इको सेन्सिटिव जोन के अन्तर्गत अवस्थित है जो इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना संख्या S.O. 680 (A) दिनांक 29.03.2012 में निहित्त प्रावधानों, Environment Protection Act 1986 एवं अन्य वन अधिनियमों के नियमों के विरूद्ध है।

दलमा इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 की धारा 19 (बी) एवं इको सेन्सिटिव जोन की अधिसूचना की कंडिका 4(6) के तहत् नोटिस देते है कि आप दिनांक 21.08.2024 को 02:00 बजे अपराह्न में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 (1986 का 29) की धारा 19 एवं विभिन्न वन अधिनियमों के अन्तर्गत इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा नियमानुसार विधिसम्वत कार्रवाई बाध्यता होगी।

सोमवार को नीमडीह प्रखंड के बांदडीह गांव के शहीद गांगानारायण सिंह मूर्ति के सामने बैठक रखा गया।जिसमें दलमा इको सेंसटिविटी जन के खिलाफ में जन आंदोलन करने के लिए विशेष चर्चा किया गया। बैठक में 

नीमडीह प्रखंड के उगडीह, बुरुडुगरी, लुपुगडीह, झरीडीह, राहेरडीह, टेगाडीह, बेनाडीह, बारुडीह, जाहिरटांड, चालियामा, कांठालडीह, पोड़ाडी, फारेंगा, बांदडीह, बाघाडीह बनकाटी व डाहुबेड़ा के ग्रामीण उपस्थित थे। बैठक के बाद नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, अजित सिंह सरदार, फनिभुषण सिंह, हरमोहन सिंह, विभिषण सिंह, मिथुन पाण्डे, मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह, फटिक मंडल, कालीपद सिंह, सिताराम सिंह, नविन सिंह, सूर्यकांत सिंह आदि गांव - गांव में घूमकर जन जागरण अभियान चलाया। असित सिंह पात्र ने कहा कि कई पीढ़ी पूर्व से इन गांव में लोग निवास करते आ रहें है।

 अब इको सेंसटिव जोन के नाम से सैकड़ों गांव को विस्थापित करने की सरकार के नीति को सहन नहीं किया जायेगा। गज परियोजना व इको सेंसटिव जोन निगरानी समिति के विरुद्ध विशाल जन आंदोलन किया जायेगा। इसके लिए मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के बांधडीह गांव स्थित शहीद गंगानारायण सिंह मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा।

भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पाण्डेय ने चम्पई सोरेन के ट्वीट पर कहा झामुमो को परिवार वादी पार्टी


सरायकेला : भाजपा झारखण्ड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन के व्यवहार के विषय में जो टिपण्णी की है वो स्वागत योग्य है. श्री चम्पाई सोरेन जी को पहले सोचना चाहिए था कि वे जिस पार्टी में है वहां केवल एक परिवार का चलता है वह परिवारवादी पार्टी में है. वहां एक परिवार का भी नहीं एक व्यक्ति का चलता है. जो परिवार अपनी बड़ी बहू की इज्जत नहीं करता वो उनकी इज्जत कैसे कर सकता है.

 श्री चम्पाई सोरेन जी को पहले ही सरकार तथा पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए था. जहाँ उनके त्याग तपस्या तथा संघर्ष का पूर्ण रूप से सम्मान होता.

सच्चाई तो यह है की हेमंत सरकार के सभी मंत्री भ्रष्टाचार में आकांठ डूबे हुए है. जहाँ हर कदम पर भ्रष्टाचार है. ये सरकार गांव. गरीब. किसान. नवजावान. मजदूर. उद्योग. तथा विद्यार्थी बिरोधी है.

सच्चाई तो यह है कि ये सरकार नैतिक रूप से अपना जनाधार खो चुकी है तथा उसे इश्तीफा देकर नया जनादेश प्राप्त करना चाहिए वरना प्रदेश की जनता तथा भाजपा अपने आंदोलन के बल पर उन्हें गद्दी छोड़ने पर मजबूर कर देगी।

वन कर्मी हड़ताल पर, हाथी के उत्पात से ग्रामीण परेशान, अब ईश्वर का ही है आसरा

सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के अधीन कुकड़ू प्रखण्ड अंतर्गत गांव लापांग ओर बुरुडीह गांव में हाथी द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है । वन कर्मियों के हड़ताल में जाने के कारण हाथी प्रभावित क्षेत्रों में परेशानी हों रही है। 

अब ग्रामीण ईश्वर के भोरोसे जीने पर मजबूर है । शाम ढलते ही हाथी का झुंड जंगल से उतर कर गांव में प्रवेश कर जाते हैं और भोजन की तलाश में घर और राशन दुकान को निशाना बना हैं.

सरायकेला : चांडिल निवासी कृपा सिंधु महतो की ब्रैंन हैमरेज के कारण हो गयी मौत


सरायकेला : चांडिल निवासी कृपा सिंधु महतो की ब्रैंन हैमरेज के कारण हो गयी मौत.उनका  11अगस्त से मेडिका हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था । कल कृप्यासिंधु का मौत हो गया परिवार शोकाकुल है ।

आज चांडिल स्थित बामनी नदी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।चांडिल बाजार निवासी समाजसेवी सह आंगन बाड़ी सेविका झूनी वाला महतो के एक मात्र पुत्र कृपासिंधु महतो का 48 वर्ष में निधन  होने से लोगो को बड़ा झटका लगा। 

 कृप्यासिंधु महतो समाज के विभिन्न कार्य से जुड़े रहते थे जिसका कमी लोगो को महसूस हो रही है 

प्रतिदिन के तरह 11 अगस्त को पूजा अर्चना करने के प्रश्चात महतो का चक्कर आने लगे जिसे देखते परिवार के लोगो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा उसे जमशेदपुर ले जाने की सलाह दिया । ब्रम्हानंद हॉस्पिटल से उसे रांची ले जाने को कहा , उसी समय रांची मेडिका हॉस्पिटल ले गया । उसकी इलाज चला रहा था  ,9 दिन तक मौत के साथ संघर्ष करने के बाद आखिर हारकर कल रात्रि को उसका निधन हो गया ।

आज सैकड़ो लोगो ने नम आंखो से आपने कांधे में उठाकर चांडिल स्थित बामनी नदी मुक्ति धाम पहुंचे अंतिम संस्कार के बाद वे पंचतत्व में विलीन हो गये ।

परिवार में श्महतो की धर्म पत्नी सारथी महतो (36 वर्षीय) 

प्रथम पुत्री अनुप्रिया कुमारी महतो ,(20, )दितीय पुत्री नेहा महतो पुत्र (18 ,).पुत्र अंकित कुमार महतो (15 ) हैं ।

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की बैठक,बैठक में कहा गया सत्ता द्वारा अब किसी भी हाल में जनता के मुद्दों की उपेक्षा सहन नहीं किया जाएगा

सरायकेला : आज चौका ग्राम पंचायत भवन में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई जिसमें यह तय किया गया कि सत्ता  द्वारा अब किसी भी हाल में जनता के मुद्दों की उपेक्षा सहन नहीं किया जाएगा।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई कंपनियों का निर्माण हुआ है। प्रारंभ में बताया गया की इन कंपनियों से स्थानीय जनता का विकास होगा। परंतु ये कंपनियां काल बन गई है। प्रदूषण के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कृषि के लिए निर्धारित पानी का उपयोग कंपनियां कर रही है, पलना डैम से निकलने वाला नहर का पानी जहरीला हो गया है, लाह की खेती चौपट हो गई है। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा कंपनियों के पक्ष लिए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं  ने घोषणा की कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड विरोधी और घृणा की राजनीति करने वाले दलों को हर हाल में परास्त करने का प्रयास किया जाएगा। आज की बैठक में ग्राम सभा, पेसा कानून, पुनर्वास,प्रदूषण,शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, सिंचाई,रोजगार, स्थानीयता नीति आदि जनमुद्दों पर चेतना जागृत करने का अभियान चलाया जाएगा और झारखंडी एकता को मजबूत किया जायेगा।

आज की बैठक में कर्मू मारडी,अरविंद अंजुम,सविता मार्डी डोमन बास्के,शीलू सरना,घनश्याम, महेंद्र टुडु, महाबीर हांसदा, आकलू बेसरा, प्रकाश मार्डी, खोकन हांसदा, सिदु सिंह मुंडा, कृष्णा मुर्मू, रमेश माझी, घनेश्याम महतो आदि  प्रमुख रूप से शामिल थे।
आज नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की पुण्यतिथि मनाई गई

सरायकेला : आज नारायण आईटीआई लुपुंगडीह नीमडीह परिसर  में नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की पुण्यतिथि मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के   संस्थापक प्रोफेसर  डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाला श्री पाण्डेय ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897  में कटक में हुआ था वे भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था।

उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं।कुछ इतिहासकारों का मानना है कि जब नेता जी ने जापान और जर्मनी से सहायता लेने का प्रयास किया था, तो ब्रिटिश सरकार ने अपने गुप्तचरों को 1941 में उन्हें खत्म करने का आदेश दिया नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद है।जहाँ जापान में प्रतिवर्ष 18 अगस्त को उनका शहीद दिवस धूमधाम से मनाया जाता है वहीं भारत में रहने वाले उनके परिवार के लोगों का आज भी यह मानना है कि सुभाष की मौत 1945 में नहीं हुई।

वे उसके बाद रूस में नज़रबन्द थे। यदि ऐसा नहीं है तो भारत सरकार ने उनकी मृत्यु से संबंधित दस्तावेज अब तक सार्वजनिक नहीं किए क्योंकि नेता जी की मृत्यु नहीं हुई थी। 16 जनवरी 2014 (गुरुवार) को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नेता जी के लापता होने के रहस्य से जुड़े खुफिया दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ के गठन का आदेश दिया।

इस अवसर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार, पवन कुमार महतो, कृष्ण पद महतो, अजय मंडल, देव कृष्णा महतो आदि उपस्थित थे ।
सरायकेला ब्रेकिंग : ईचागढ़ में एक मादा हाथनी की संदेहास्पद मौत, तीन माह में दो हाथियों ने तोड़ा दम

सरायकेला जिला के चांडिल वन क्षेत्र के सालुकडीह कुटाम के चोगाटाड में एक जंगली वृद्ध मादा हथनी की संदेहास्पद मौत हो गई। ग्रामीणों ने मादा हाथनी को जंगल में मृत पाया और चांडिल वन विभाग को सूचना दी। 

रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा की हाथी को जंगल में मृत पड़ा हे। चांडिल वन विभाग को इसकी सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। इधर, मृत हाथी के पास काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा पूजा अर्चना में जुट गए है। सूचना के बाद वन विभाग घटनास्थल के पहुंचे और जांच में जुट गई। 

बिगत जून माह में कुकडू प्रखंड के सपारूम में ट्रेन से कटकर मादा हाथी की मौत हो गई थी।

। बता दें कि सरायकेला जिला में वनरक्षी के द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाने के कारण हाथी के मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है।

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना


सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार

व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी। 

रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना


सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार

व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी। 

रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा 18119/18120 टाटानगर-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को रक्षा मंत्री द्वारा झंडा दिखाकर किया गया रवाना


सरायकेला :दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के अधीन चांडिल स्टेशन पर टाटानगर - जयनगर (18119) साप्ताहिक एक्सप्रेस को श्री संजय सेठ माननीय रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।

गरिमामयी उपस्थिति सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा

दक्षिण पूर्वी रेलवे बोर्ड द्वारा चांडिल प्लॉटफर्म 2 में ट्रेन रवाना कार्यक्रम के दौरान रांची संसद संजय सेठ सह रक्षा मंत्री भारत सरकार ,श्री विकास कुमार

व. मं. वाणिज्य प्रबन्धक (सम.)/ आद्रा, श्री सुमित नरूला मंडल रेल प्रबंधक ,आद्रा, ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो,ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरबिंद्र सिंह ,बीजेपी नेत्री सारती महतो, देवाशीष राय, भाजपा जिला महामंत्री मधु सूदन गोराई,मनोज महतो , जीप सदस्य असित सिंह पात्र मंच में उपस्थित थे। मंच से जन सभा को संबोधित सुमित नरूला व रांची संसद से भारत सरकार द्वारा जनहित के लिए ट्रेन की परिचालन में लोगो को यात्रा करने के लिए सुविधा होगी। 

रांची संसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा आज 16 अगस्त है हम सब के हृदय सम्राट स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि है पूरा देश उनको नमन कर रहा है ओर आज एक टाटानगर से जयपुर जाने वाले ट्रेन का चांडिल स्टेशन में स्टॉपेज हुआ है बिहार जाने वाले सभी को बहुत आराम होगा छट के समय बिहार जाने वाले हमारे सभी भाइयों को बहुत ही सोहलियत होगा । आज से कुछ महीने पहले स्टेशन में अंधेरा हुआ करता था आज चारों ओर रोशनी दिखाई दे रही है पूरे स्टेशन में सोलर युक्त लाइट लगाई गई है और डिजिटल बोर्ड भी लगाया गया है जिससे यात्रियों को पता चलेगा की कब कौन सी गाड़ी आ रही है और कब जाएगी । पहले इस स्टेशन में दो लिफ्ट लग रही थी आप तीन लिफ्ट लगाई जा रही है पूरे प्लेटफार्म को बहुत आधुनिक तरीके से सजाया जा रहा है पानी की व्यवस्था के लिए 3 करोड़ रूपया और पूरे कॉलोनी के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की जा रही है ताकि पानी को लेकर कोई दिक्कत ना हो ओर पूरे स्टेशन अमृत भारत के तहत कार्य चल रही है वो दिखे। अभी तो एक बंदे भारत रुकी है आगे ओर बंदे भारत की स्टॉपेज के लिए आना पड़े ।