बलात्कारियों के लिए बने कड़ा कानून : विवेक

तुलसीपुर बलरामपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तुलसीपुर द्वारा नगर अध्यक्ष विवेक गोयल व राज अग्रहरि की अगुवाई में हनुमान गढ़ी चौराहे से नई बाजार चौक तक कैंडल मार्च निकाल बंगाल में पीजी की छात्रा इंटर्न लेडी डॉक्टर के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई बर्बरता पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।

नगर अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ हुई कोई भी अनैतिकता विद्यार्थी परिषद सहन नही कर सकता , और यह बर्बरतापूर्ण हादसा हमारे अंदर बलात्कारियों को सख्त सजा न होने तक उबलता रहेगा एवम प्रदर्शन और उग्र होता जायेगा । हम सब बलात्कारियों के लिए तत्काल कड़ा कानून बनाने की मांग करते है । माता पिता कितना त्याग और समर्पण कर अपने बच्चे को आगे बढ़ाते है , उसके साथ ऐसा होना बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा ।

मुन्नू तिवारी ने कहा कि हम आखिर कब तक मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतरते रहेंगे हमें रामायण, महाभारत से सीख लेनी चाहिए ऐसे पहले भी हम लोगों ने कैंडल मार्च, प्रदर्शन किया है और बदले में सिर्फ आश्वासन ही मिला है और फिर वही कृत्य ?कार्यक्रम के अंतिम समय में पूर्व ज़िला संयोजक अमन गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के अधिकारी विफल साबित हो रहे हैं केंद्र सरकार को इतने कठोर कानून बनाने चाहिए जिससे ऐसा दुस्साहस करने वाला व्यक्ति की रूह कांप जाए के साथ दो मिनट का मौन व्रत रखकर समापन किया ।

जिसमे विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने आश्वासन देते हुए विद्यार्थी परिषद की कड़ी सजा की मांग को उचित बताते हुए , शीर्ष में मांग को पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम से मुक्त किया एवम पीड़िता के लिए मोमबत्ती व दिया जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

जिसमे वरिष्ठ कार्यकर्ता निशांत मणि तिवारी,ज़िला सह संयोजक शिव प्रताप चौहान , पूर्णकालिक कार्यकर्ता अंबुज भार्गव ,नगर मंत्री राज अग्रहरि ,पूर्व ज़िला संयोजक अमन गुप्ता,शिवांशु श्रीवास्तव,शशांक श्रीवास्तव , सहमंत्री यशराज ,सभाजीत ने जमकर नारेबाजी व चक्का जाम किया । प्रर्दशन में विष्णुदेव गुप्ता ,दिलीप गुप्ता , जितेंद्र वर्मा ,मधूप श्रीवास्तव ,वीरेंद्र मिश्रा , अमन सोनी , विनोद तिवारी, भाजयुमो ऋतिक चौरसिया शिक्षक सुभाष यादव,आशीष श्रीवास्तव , साकिर अली, राजकुमार जयसवाल,व्यापार मंडल नगर प्रभारी श्याम बिहारी जय सिंह महेश गोयल , रमाकांत , कल्लू , अब्दुल हक , सिराज खान , संजय आनंद उर्फ डब्बू राधे बाबू,प्रदीप गोयल, शिव कुमार सभासद, संजय गुरुकुल,अमित कसौंधन, राजीव गोयल , दीपक गोयल , मीणा किन्नर सभासद पूजा गुप्ता , प्रदीप कुमार , आरती तिवारी , सविता गोयल , सहित सैकड़ों नगरवासी शामिल रहे ।

एकल विद्यालय की सभी आचार्यों ने कमलापुरी जिलाध्यक्ष युवा समिति बलरामपुर को राखी बांध कर मिठाई खिलाई

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में एकल विद्यालय अभियान द्वारा मलिन बस्तियों में छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षित कर रही एकल अभियान की आचार्या बहनें जो सेवा भाव एवं देशभक्त का कार्य भी कर रही हैं ।

एकल अभियान के सभी आचार्या बहनों द्वारा झारखंडी सच व हरिहरगंज सच की बहनों ने नगर कोतवाली बलरामपुर में उपस्थित समस्त स्टाफ को रक्षाबंधन बांधकर उनके दीर्घायु की प्रार्थना की एकल अभियान की महिला समिति सदस्य गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,कंचन गुप्ता अर्चना सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव आदि लोगों ने नगर कोतवाल शैलेंद्र सिंह को हाथ के कलाई पर राखी बांध कर ईश्वर से दीर्घायु की प्रार्थना की साथ ही उपरोक्त अभियान की आचार्या ने एकल विद्यालय अभियान के जिला अध्यक्ष युवा समिति रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को राखी बांधकर मिठाइयां खिलाया।

जिस पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने नगर कोतवाल शैलेंद्र सिंह को भारत माता जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया जिसमें मंगल प्रसाद बाबू अध्यक्ष अंचल समिति,रघुनाथ अग्रवाल आंचल उपाध्यक्ष,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर,लक्ष्मन सिंह आंचल अभियान प्रमुख बलरामपुर, जग्गीराम आंचल प्रशिक्षण प्रमुख व एकल विद्यालय की आचार्या रंजना शुक्ला,आरती,काजल मौर्या,रीता देवी,मालती,प्रियंका, मीना,पूनम,रूबी,आराधना, तिवारी,रितु तिवारी,नेहा सोनकर, रूबी पांडेय,धनदेई आदि काफी संख्या आचार्य बहने कार्यक्रम में उपस्थिति रही

अति उत्साह के साथ रुद्राभिषेक कराया

बलरामपुर।उतरौला तहसील के अंतर्गत बालाजी ट्रेडर्स द्वारा ग्राम खरदौरी ब्लॉक श्री दत्त गंज में चौधरी विश्वनाथ सिंह के यहां सावन मास में भगवान शिव का रुद्राभिषेक अति उत्साह के साथ कराया गया जिसमें पंडित मातेश्वरी प्रसाद द्वारा रुद्रा अभिषेक का पूजन संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ के जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद दुबे विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष बलरामपुर चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नगर तुलसीपुर जयसिह अनिरुद्ध सिंह देवेंद्र सिंह वंश अखंड प्रताप सिंह आदर्श प्रताप सिंह अपनी पत्नियों के साथ रुद्राभिषेक में शामिल रहे।

आरएसएस ने मनाया समरसता पर्व रक्षाबंधन

बलरमपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलरामपुर के तत्वाधान में पूरे जिले में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर और नगरों,में रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है,इसी क्रम में बलरामपुर नगर इकाई का कार्यक्रम एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय जी क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में हिंदू समाज भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मानता है पर हमारे समाज और सनातन धर्म में आदिकाल से रक्षाबंधन का त्यौहार संकल्प शक्ति का त्योहार रहा है और यह केवल भाई-बहन तक सीमित नहीं है सैनिक भारत माता को राखी बांधकर देश की सुरक्षा का प्रण,लेते हैं।

रक्षा बंधन के दिन डाक्टर हेडगेवार जी स्स्वयंसेवकों को देश की सनातन की रक्षा का प्रण दिलाते थे,वैसे हमें हिंदू समाज में जो वंचित और सामजिक असमानता है उनकी रक्षा कर,समृद्धि के लिए संकल्प लेना चाहिए। छुआछूत हिंदू समाज का अंग नहीं है। सभी हिंदू भारत माता के पुत्र है।सहोदर भाई है।संघ इसी विचार को मानता है।सभी हिन्दुओं के गोत्र एक है सभी ऋषि पुत्र है।अगर भारत,को विश्वगुरु के पद पर आसीन करना है तो इस व्रत का पालन करना पड़ेगा,आज जो बंगाल में परिस्थित है,वहां हिंदुओ पर जजिया कर लगाने की बात चल रही है।

संघ इसका विरोध करता है।भारत में सभी धर्मो के पूर्वज एक है यदि,सभी लोग यह समझ जाएं।तो धार्मिक विवाद ही समाप्त हो जाए,उन्होंने कहा कि हम सभी स्वयंसेवक भगवा ध्वज को राखी बांधते हैं।आपस में एक दूसरे को राखी,बांधते हैं ।पहले लोग पुरोहितों को राखी बांधते थे,जिससे हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा हो सके। हिंदू समाज सशक्त और शक्तिशाली होगा तभी देश की रक्षा सुनिश्चित हो पाएगी।

कार्यक्रम में गोंडा विभाग के विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल,नगर संघचालक देवप्रकाश,विभाग प्रचारक प्रवीण,जिला प्रचारक जितेन्द्र,जिला कार्यवाह किरीट मणि,जिला प्रचार प्रमुख मनीष,वनवासी कल्याण आश्रम संगठन मंत्री सचिन,विभाग मार्ग प्रमुख नीलमणि,एमएलके पीजी,कॉलेज प्राचार्य जे.पी.पांडेय नगर प्रचारक रणवीर,नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार,सेवा भारती विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल जिलाध्यक्ष रूपेश,नगर शारीरिक प्रमुख नितिन,हिमांशू,एवं संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*अधिकारियों की अवैध वसूली और रिश्वतखोरी से ग्रामीण त्रस्त, राशन वितरण प्रणाली में चल रहा बड़ा लूटखसोट*

बलरामपुर- भाजपा सरकार में देश और प्रदेश के नेता तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को तरह तरह से लाभान्वित करने के बड़े बड़े दावे हमेशा किया करते हैं, परन्तु क्या उन्हें यह नहीं पता है कि इन योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल पाता है ? इन सत्ताधारी नेताओं को जानकारी सब कुछ होता है लेकिन जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर नेताओं तक पहुंचाने के लिए अधिकारी ही माध्यम होते हैं। इसलिए नेता और अधिकारी एक दूसरे से मिले होते हैं और आमजनता को लूटने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ते।

अब हम बात करते हैं खाद्यान्न विभाग की, जिस पर केन्द्र की मोदी सरकार बार बार यह कहने से नहीं चूकती है कि हम देश के 80% लोगों को मुफ्त राशन मुहैया करवा रहे हैं। लेकिन इस राशन वितरण प्रणाली में कितना लूट खसोट चल रहा है किसे पता नहीं है। कोई ऐसा गल्ला गोदाम नहीं है जिस पर बड़े पैमाने पर गल्ला माफिया सक्रिय न हो और सरकारी राशन की कालाबाजारी न हो रही हो। बलरामपुर जनपद का पचपेड़वा विकास खण्ड क्षेत्र भी इसमें सबसे आगे है।

यहाँ के एक गांव सिसहनिया घोपलापुर का दबंग कोटेदार है सलीम। जिसके बारे में वहां की जनता की शिकायत है कि कोटेदार सलीम राशन वितरण करने के बहाने मशीन में कार्डधारकों का अगूंठा तो लगवा लेता है, लेकिन कई महीने से कुछ गिने चुने लोगों को छोड़कर गरीबों को राशन नहीं दे रहा है। बल्कि तरह तरह का बहाना बनाकर गुमराह कर रहा है। बार बार राशन मांगने पर डांटते और भगाते हुए धमकी भी देता है कि जाओ जो करना हो कर लीजिए। किसी महीने में यदि राशन देता भी है तो प्रत्येक यूनिट पर एक किलो राशन कटौती कर, ये कहते हुए कि हमें भी आगे अधिकारियों को देना पड़ता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस सम्बंध में कई बार लिखित और मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत किया गया परन्तु कोई जांच और कार्यवाही नहीं हुआ। इसीलिए इस दबंग कोटेदार का हिम्मत और हौंसला बढ़ा हुआ है और बार बार कार्डधारकों को डराता और धमकाता रहता है कि जहां जाना हो जाओ ,जो करना हो कर लीजिए हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। ज्यादा शिकायत करोगे तो राशनकार्ड ही कटवा देगें। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राशन वितरण प्रणाली में राशन माफियाओं, अधिकारियों के साथ साथ कोटेदार आपस में मिलीभगत कर जो कालाबाजारी करके हर महीने गरीबों के पेट का निवाला छीनकर लाखों का मोटा कमाई कर रहे हैं उसमें कोई सुधार हो पायेगा।

इस प्रकरण पर जब हमारे संवाददाता ने सप्लाई इंस्पेक्टर तुलसीपुर शिवकुमार प्रजापति से बात किया तो उन्होंने कहा कि हम तो अभी नये आये है हमे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है उन्होंने कहा कि ग्रामीण एसडीएम तुलसीपुर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत करायें।जब उनसे यह पूछा गया कि अब आपको मामले सेअवगत कराया जा रहा है और आप विभागीय अधिकारी है आप की क्या जिम्मेदारी बनती है तब जाकर उन्होंने जांचकर कार्यवाही करने की बात कही है।

अब लाख टके का सवाल है कि क्या उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस राशन कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए गरीबों को उनका हक दिलवा पायेगी। क्या विभागीय अधिकारियों पर शिकंजा कसते हुए विभाग को राशन माफियाओं से मुक्त कर गरीबों को दो जून का भोजन उपलब्ध करा पायेगी ताकि उनके भूखे पेट की ज्वाला शांत हो सके ।और वह भी रात मे भरपेट भोजन के बाद अच्छी नींद ले सकें।

मदरसा कांड की सीबीसीआईडी से हो जांच

बलरामपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे मदरसे तथा प्राइवेट विद्यालयों के हॉस्टल मैं ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं जिसको लेकर अभिभावकों को दांतों तले उंगली दबानी पड़ेगी , यौन उत्पीड़न का आरोप अभी हाल ही में चर्चित नईमिया मदरसा कांड वायरल वीडियो में मृतक लड़के के परिजनो ने लगाई ।

मदरसा स्टाफ पर यौन शोषण करने का आरोप ठीक यही दशा कुछ प्राइवेट विद्यालयों के छात्रावासों में रह रहे बच्चों पर हो रहा है अब देखना है कि शिक्षा विभाग के आला अफसर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इस विषम मुद्दों पर कैसी जांच करते हैं?।

तुलसीपुर चर्चित नईमिया मदरसा कांड , वायरल वीडियो में मृतक लड़के के परिजन ने लगाये मदरसा स्टॉप पर यौन उत्पीन का आरोप के साथ सीबी सीआईडी से पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग।

गौशाला में मवेशियों को लेकर नहीं दिया जा रहा ध्यान

बलरामपुर । ग्राम सभा बिशुनपुर खैरानिया योगी सरकार की गौशाला मवेशियों के लिए परेशानियां बनते जा रही है बलरामपुर जिले में एक के बाद एक गौशाला की स्थिति बाद से बदतर निकल रही है तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर खैरानिया का मामला सामने आया है जहां भूख प्यास के कारण उसमें बंद गोवंश को काला पानी का तरह सजा मिल रहा है और साथ में ही इन गोवंशो की बुरी हालत है इसकी वावजूद ग्राम प्रधान सचिव के द्वारा अभी गोवंशो के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसमें अधिकारी के बेखबर होने से और भी मवेशियों की जान जा सकती है कि तुलसीपुर में अन्य पशुओं का देखरेख की लिए योगी सरकार ने गौशाला बनवाया है जिसमें अन्य मवेशियों को सुरक्षित किया जा सके लेकिन सामने आ रही है जो की।

तुलसीपुर की गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। इस वजह से प्रतिदिन। गौशालाओं में मवेशियों की मौत हो रही है विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बिशनपुर खैरानिया में बने अस्थाई गौशाला में 60 गाय भूसा और चारi की व्यवस्था न होने के कारण सारी गोवंश भूख और प्यास से जूझ रही है और इन गोवंशो को सुखा भूसा खिलाया जा रहा है और नहीं इन गोवंशो को खड़ा परली खिलाया जाता है चराने के लिए ले जाया जाता है और नहीं है ग्राम प्रधान और सचिव गांव में गोवंश को देखरेख के लिए इस के न तो प्रधान और सचिव आते हैं जिसका यहां पर अव्यवस्थाओं

अंबार लगा हुआ है।

इसकी बावजूद भी यहां तो सचिव व प्रधान लापरवाही बरतने में लगे हैं जब संवाददाता ने यहां गौशाला के हालात देखा तो वहां की लोग बताए हैं कि रात को गाय को छुट्टi कर दिया जाता है जिसमें किसानों की फसल चौपट हो जाते हैं किसनो को बड़ी हो परेशानियां होती है संवाददाता फोन पर संपर्क किया वीडियो से कर रहे हैं की जो भी हो रहा है सब ठीक है कोई गाय नहीं मरती।

सभी ब्लॉकों और नगर में बड़ी धूमधाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

बलरामपुर।तुलसीपुर बलरामपुर उतरौला तहसील के सभी ब्लॉकों और नगर में बड़ी धूमधाम के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां आजादी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही स्वतंत्रता के सेनानियों और शहीदों के बारे में लोगों को इनके बारे में बताया गया सरकारी अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट जगह पर झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गीत गाया गया ।

स्कूलों में बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम पर देशभक्ति गीतों के साथ लोगों का मन मोह लिया इसी क्रम में तुलसीपुर चीनी मिल में जी जीयम सुधीर कुमार ने झंडा रोड किया सभी स्कूलों में तथा आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर सहित उतरौला नगर पंचायत पचपेड़वा नगर पंचायत गैसडी नगर पंचायत बलरामपुर नगर पालिका उतरौला नगर पालिका सहित पुलिस लाइन बलरामपुर सहित सभी कार्यालय पर झंडारोहण का कार्यक्रम हुआ और मिठाइयां बांटी गई|

नगरपालिका कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल तिरंगा यात्रा का आयोजन,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, सभासद मो०कुमैल रिंकू,एआरपी अरूण मिश्र ने झंडी दिखाया
बलरामपुर।कंपोजिट विद्यालय नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल में बच्चो द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस एवं सभासद मो०कुमैल रिंकू एआरपी अरूण मिश्र के द्वारा बच्चों को तिरंगा दिया गया,बच्चे तिरंगा लहराते हुए बैंड बाजे  के साथ मोहल्ले के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः अपने स्कूल में तिरंगा यात्रा को समाप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि डी पी सिंह बैस, विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद  मो०कुमैल रिंकू,विद्यालय की स्टाफ शमा खान,रोशन आरा,आमना खातून तथा वॉलिंटियर प्राची अनहोत्री एंव बच्चे तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
*नगरपालिका में फाइलेरिया दवा खिलाकर अभियान का शुभारम्भ*

बलरामपुर- नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी चौधरी,नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य एंव समस्त नगर पालिका सभासदगणों के उपस्थिति में 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले फाइलेरिया अभियान का उद्घाटन नगर पालिका परिषद जनपद बलरामपुर परिसर से किया गया।

जिसमें नजरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश वर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे