मेजा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम व एसीपी मेजा ने सुनी जनसमस्या
विश्वनाथ प्रताप सिंह, मेजा प्रयागराज।आज तहसील मेजा पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें एसडीएम मेजा व एसीपी मेजा एवं अन्य अधिकारियों द्बारा आये हुये फरियादियों की शिकायतो को सुना गया। वही शिकायत सुनने बैठे सभी अधिकारियों ने बड़ी ही गंभीरता से सुने और निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया।तहसील मेजा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आज उपजिलाधिकारी दशरथ कुमार और सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता व तहसीलदार मेजा प्रभात पाण्डेय नायव लालतारा राजेन्द्र सिंह ने अन्य अधिकारियों के साथ जन समस्याएं सुनी।
मौके पर राजस्व संबंधी समस्याओं के अलावा पुलिस एव विकास,विजली स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य विभागों से जुड़ी लिखित समस्याएं रही।सभी अधिकारियों ने अधीनस्थों को फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने के कड़े निर्देश दिए।इस मौके पर कुल 225 शिकायत आयी। जिसमे राजस्व से 125 पुलिस से 52, शेष अन्य विभागों से जुड़े प्रार्थना पत्र अधिकारीयो के पटल पर पहुंचे इसी बीच मेजा तहसील के शुक्लपुर निवासी संगम लाल ने बिजली से जुड़ी समस्याओ को लेकर एसडीएम मेजा के समक्ष पेश हुए।
उन्होंने बताया कि साहब मैं अपनी समस्या के बारे में तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया आज तक समाधान नही हुआ मेरे घर के पास केवल विजली का पोल खड़ा है।मैं अब तक विजली से वंचित हु इसके बाउजूद विजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विजली विल दी जा रही उन्होंने जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने का गुहार लगाए। उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।इस दिवस के मौके पर राजस्व से जुड़े अधिकारीयो के साथ पुलिस विभाग विजली स्वाथ्य, शिक्षा अन्य विभागों के अधिकारियों ने शिकायतो के निस्तारण में सहयोग दिया ।



आंदोलन में भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे जिसमें प्रमुख रूप से विपिन गुप्ता क्षेत्रीय प्रभारी, रमन गुप्ता जय हिंद, मुकेश अग्रवाल युवा मंडल मिहिर, बरनवाल आलोक परमार अपूर्व चंद्रा महानगर अध्यक्ष कामिनी जैन संगठन मंत्री ,रूबी केसरवानी कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधा त्रिपाठी, संगठन मंत्री ,रश्मि शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्वेता मित्तल उपाध्यक्ष, मंजूश्री अध्यक्ष सिविल लाइंस मंडल, निधि केसरवानी संगठन मंत्री, उषा गुप्ता अध्यक्ष मुठ्ठी गंज मंडल ,मीनू गुप्ता अध्यक्ष राम भवन मंडल ,रुचि राय उपाध्यक्ष सिविल लाइंस, बबीता जायसवाल अध्यक्ष नैनी मंडल, श्याम जी केसरवानी अध्यक्ष चौक मंडल, रतन दीप केसरवानी अध्यक्ष जीरो रोड, अंकित गुप्ता, अंकित केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, अध्यक्ष बहादुरगंज,राम जी जैन संजय अग्रवाल,प्रमोध मानस आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे शामिल रहे।






Aug 19 2024, 09:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k