प्रकृति-संस्कृति के साथ देश की रक्षा में भी आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय – संदीप साहू

कसडोल-  कसडोल नगर में रविवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी मूल निवासी परब तिहार कार्यक्रम का अयोजन रखा गया था जिसमें अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर सर्व आदिवासी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ देश की रक्षा में भी आदिवासी समाज का योगदान अतुलनीय है.

हमारे जल जंगल और जमीन की सुरक्षा एवं पर्यावरण के प्रति आदिवासी समाज के अटूट प्रेम की वजह से ही आज हमारे प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है प्रकृति के साथ-साथ हमारी धार्मिक परम्पराओं आस्था के केन्द्रों पौराणिक सभ्यताओं और आने वाली पीढ़ियों को भारत की गौरवशाली धरोहरों से अवगत कराने के लिए आदिवासी समाज के अथक परिश्रम तथा योगदान को हम सभी नमन करते हैं उन्होंने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का हमारे सांस्कृतिक व पारंपरिक संस्कृति को सहेजने में बहुमूल्य योगदान है वे देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करने का भी काम कर रहें हैं।

यहां की परम्पराएं, रीति-रिवाज और संस्कृति अपने आप में खास है आज देश का ऐसा कोई भी कोना नहीं होगा जो छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों के वैभव सम्पदा को नहीं जानता होगा हमारे आदिवासी समाज की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनकी सामूहिक जीवन सामूहिक उत्तर दायित्व और भावात्मक संबंध जो निःस्वार्थ भाव से एक दूसरे की सहायता करने और एकजुट होकर रहने की है हमें गर्व है कि पुरे विश्व में भारत में सबसे आदिवासी समाज के लोग निवासरत हैं जो पौराणिक काल से ही हमारी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर को सहेजने का अतुलनीय कार्य कर रहें हैं आप सभी को इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के कार्यकारी अध्यक्ष दयाराम वर्मा नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष नीलू चंदन साहू, जनपद सदस्य योगेश बंजारे , पूर्व पार्षद राजेश कन्नौजे, पंकज जयसवाल सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

पैराटैक्सोनॉमी एवं बायोडायवर्सिटी संरक्षण ट्रेनिंग कोर्स का सफलतापूर्वक समापन, बच्चों ने जाना जैव विविधता संरक्षण का महत्व

रायपुर-   जैवविविधता से समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य में पाए जाने वाले जीव-जंतु एवं पौध, वनस्पति की प्रजातियों की पहचान करना, उनके औषधीय उपयोग एवं आर्थिक महत्व को जानने के उद्देश्य से पैराटैक्सोनामी एवं जैवविविधता संरक्षण के लिए आयोजित 30 दिवसीय कोर्स का समापन गत दिवस 17 अगस्त को हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के दिशा निर्देशन में छत्तीसगढ राज्य जैवविविधता बोर्ड एवं राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (BSI) कोलकाता के सहयोग से संपन्न कराया गया।

प्रशिक्षण में बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के कैम्पस में दिया गया। यह प्रशिक्षण कांकेर, कोंडागांव, केशकाल, पूर्व भानुप्रतापपुर, पश्चिम भानुप्रतापपुर एवं नारायणपुर वनमंडलों के अंतर्गत गठित बी.एम.सी. के तहत आने वाले जीवविज्ञान में स्नातक/ 12वी. पास छात्र/छात्राओं को चयनित कर दिया गया। प्रशिक्षण में उक्त वनमंडलों से 40 तथा बी.एस.आई. से आए 13 प्रशिक्षणार्थियों कुल 53 प्रशिक्षणार्थी के द्वारा कोर्स में सहभागिता की गई। प्रशिक्षण का मुख्य बिंदु उनके क्षेत्र में पाए जाने वाले जीव जंतु एवं पौध, वनस्पति प्रजातियों की पहचान करना, उनके औषधीय उपयोग को जानना, उनके उत्पादन की मात्रा को जानना था। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को जंगल सफारी, मोहरेंगा, सिरपुर, अर्जुनी, बारनवापारा आदि स्थलों का भ्रमण कराते हुए समृद्ध पौध प्रजातियों के पहचान, उनकी उपयोगिता एवं आर्थिक महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के कैम्पस एवं अन्य स्थानों पर 93 फंगस की प्रजातियां, फ्लोरा की 153 प्रजातियां, औषधीय पौधों की 47 प्रजातियां एवं बीज की 187 प्रजातियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया गया।

प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधों की पहचान करना, उनकी औषधीय उपयोगिता को जानना, हरबेरियम तैयार करने के तरीके तथा संरक्षण के तौर तरीकों से अवगत हुए। इस प्रशिक्षण से छात्र/छात्राओं के पौध प्रजातियों के देखने के नजरिए में परिवर्तन हुआ तथा वे इनके संरक्षण की दिशा में कार्य करने को तत्पर हुए हैं। इन युवाओं के द्वारा अपने ग्राम पंचायत एवं आस-पास के ग्राम पंचायतों में इस जानकारी एवं ज्ञान का प्रचार-प्रसार करने की सहमति व इच्छा जाहिर की गई। बी.एस.आई. से आए प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 1500 औषधीय पौधों की जानकारी प्राप्त की गई।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही.श्रीनिवास राव, वैज्ञानिक, बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया डॉ. एस.एस. दास उपस्थित थे।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राव ने कहा कि वन विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा पहली बार इस कोर्स का आयोजन किया गया है तथा पौधों की उपयोगिता एवं आर्थिक महत्व को जानने से ही इन पौधों के महत्व का पता चलता है। इस पैराटैक्सोनामी कोर्स के प्रशिक्षण उपरांत छात्र/छात्राओं को इसे पर्यटन (होमस्टे, नेचर ट्रेल, जंगल गाईड) से जोड़ने तथा इन युवाओं का उपयोग बी.एम.सी. ट्रेनिंग, पी.बी.आर. के अपग्रेडेशन कार्य में उपयोग किए जाने का सुझाव भी दिया गया। श्री राव द्वारा प्रशिक्षण उपरांत 4-5 ग्रामों के बीच एक प्रशिक्षित युवा को रखकर विभागीय कार्यों के साथ समन्वय किये जाने का भी सुझाव दिया गया। साथ ही भविष्य में पुनः इस पैराटैक्सोनामी कोर्स का आयोजन बस्तर वृत्त एवं सरगुजा वृत्त के छात्र/छात्राओं को प्रदान किए जाने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश छत्तीसगढ़ राज्य जैवविविधता बोर्ड को दिए।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य जैवविविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सरोरा को विकासकार्यों की सौगात दी, 77 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास किया

रायपुर-     भाजपा सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त बनाना और वहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है। ग्रामीणों को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। यह बात रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को सरोरा नगर पंचायत में विकाशकार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के दौरान कहीं।

जनता को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पहले के कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया था, लेकिन एक बार फिर से भाजपा सरकार आने के बाद यहां के विकास ने गति पकड़ ली है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाना और छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना। भाजपा सरकार गरीबों, किसानों युवाओं और महिलाओं के लिए काम कर रही है।

इसी का ही परिणाम है कि आज सरोरा में लगभग 77 लाख रुपए के लोकहित कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया है। जिसमे सरोरा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत संसाधन केन्द्र और संभव सेवा फाउंडेशन चिकित्सालय समेत करीब 10 कार्यों का लोकार्पण और एक दर्जन कार्यों का भूमिपूजन किया। बृजमोहन अग्रवाल ने सरोरा में स्कूल भवन के लिए 20 लाख रुपए, सिरपिट्टी गांव में स्कूल भवन के लिए 10 लाख और सीसी सड़क निर्माण के लिए 10 लाख और साकरा में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर पंचायत भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।

देवेंद्र यादव ने सफेद झंडा पैर के पास रखकर समाज की भावनाओं का अपमान किया: गुरु खुशवंत

रायपुर-  भारतीय जनता पार्टी के विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की बौखलाहट पर तीखा हमला बोलते हुए बलौदाबाजार अग्निकांड मामले को लेकर कांग्रेस पर वातावरण को बिगाड़कर अपनी गंदी राजनीतिक सोच से प्रदेश के समरस सामाजिक सौहार्द्र को क्षति पहुँचाने का आरोप लगाया है। गुरु खुशवंत साह्ब रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में देवेंद्र यादव भी एक प्यादे ही हैं, ऐसा लगता है। कांग्रेस के पूरे ईको सिस्टम की बौखलाहट यही है कि उसका सारा षड्यंत्र पर्दाफाश हो जाएगा।

बलौदाबाजार मामले के षड्यंत्र में अपनी भूमिका के जगजाहिर हो जाने के भय से कांग्रेस के लोग बेचैन हो रहे हैं और इसलिए पत्रकार वार्ताएँ करके तथ्य और सत्य से परे बातें करके वह अब प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। विधायक यादव की गिरफ्तारी पर पत्रकार वार्ता करके कांग्रेस यही सवाल खड़ा कर रही है कि विधायक देवेंद्र यादव कहीं-न-कहीं किसी साजिश में संलिप्त तो नहीं हैं?

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जहां भी कांग्रेस हारती है, वहाँ अराजकता पैदा करने के बहाने तलाशती रहती है। बलौदाबाजार के घटनाक्रम से यही लगता है कि इस ईको सिस्टम की मंशा बड़े स्तर पर खून-खराबा कराने की थी। शासन की मुस्तैदी के कारण इतनी बड़ी घटना के बावजूद किसी तरह की जनहानि नहीं होना बड़े संतोष की बात है। कांग्रेस को दुःख ही इसी बात का है कि क्यों बड़े स्तर पर जनहानि नहीं हुई?

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जाति समाज की सबसे बड़ी दुश्मन है। आरक्षण समेत अनेक मामले इस बात के गवाह हैं। भूपेश शासन में इस समाज के युवकों को नग्न प्रदर्शन तक करना पड़ा था, इससे बड़ा सबूत कांग्रेस के अजा विरोधी होने का और क्या होगा?

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि पुलिस गुण-दोष के आधार पर कारवाई करेगी। दोषी चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा। जिस तरह की संवेदनशीलता, परिपक्वता और धैर्य का परिचय इस समाज के नेताओं ने दिया है, उसकी जितनी तारीफ की जाय, कम है। चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस या उसके लोगों को किसी भी सूरत में छत्तीसगढ़ के शांत वातावरण को बिगाड़ने नहीं देंगे।

भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जब-जब अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है, कांग्रेस पत्रकार वार्ता लेकर उनकी वकील बनकर अनर्गल प्रलाप करती रही है। इससे पहले जब पिछली भूपेश सरकार में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी हुई, समीर विश्नोई की गिरफ्तारी हुई तब भी तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल समेत कांग्रेस के लोगों ने उनका वकील बनकर बयानबाजी की। अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हुई तब भी उसके संरक्षण में कांग्रेस खड़ी हुई। इतना ही नहीं, अपराधियों के संरक्षण में रायपुर से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आज रविवार को फिर कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है।

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल की कही बात अब सच साबित होती दिख रही है, जिसमें शुक्ल ने कहा था कि अब कांग्रेस पर अपराधियों का कब्जा है। जो व्यक्ति आरोपी है, उसके बचाव में कांग्रेस का पत्रकार वार्ता करना निंदनीय है और इससे इस बात की पुष्टि होती है कि कहीं-न-कहीं कोई बड़ी गड़बड़ है और कांग्रेस का छत्तीसगढ़ के सौहार्द्र और शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने में बड़ा हाथ है।

भाजपा विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बलौदाबाजार में हुई आगजनी की भीषण वारदात एक सुनियोजित राजनीतिक षड्यंत्र है। षड्यंत्रकारियों का प्रदेश के सामाजिक सौहार्द्र को खत्म कर भाजपा सरकार को बदनाम कर राजनीतिक लाभ लेने का गर्हित उद्देश्य था, लेकिन प्रदेश सरकार की सक्रियता और सूझबूझ से षड्यंत्रकारी अपनी बदनीयती में नाकामयाब रहे।

अब इस मामले की न्यायिक जाँच में सारे तथ्य और सत्य सामने आएंगे, इसलिए कांग्रेस के नेता अपने बेनकाब हो जाने के डर के मारे बिलबिला रहे हैं और अपनी चमड़ी बचाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर प्रदेश को गुमराह करने में लगे हैं। इस साजिश में संलिप्तता का खुलासा होने पर राजनीतिक नौटंकियाँ करके दबाव बनाने व प्रदेश को गुमराह करने की कांग्रेसियों की ओछी राजनीति सफल नहीं होगी।

प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री दयावंत बांधे, अन्य पदाधिकारी ओमेश जिभेकर, संदीप सांडे, अरुण मिरी, खेमलाल कोसले माजूद रहे।

सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी इच्छाशक्ति से कार्य करें: उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने हेतु पूरी निष्ठा व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दर्जनों जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, लोग योजनाओं से लाभांवित हो, यह हम सबका दायित्व है।

उक्त बातें उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने नगर निगम आवासीय परिसर कोरबा में आयोजित एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 22 अंतर्गत नगर निगम आवासीय परिसर के पास प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत एवं 05 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि मेरा लगातार प्रयास है कि कोरबा का समग्र विकास हो तथा हमारा कोरबा एक पूर्ण विकसित शहर बनें। उन्होने कहा कि मुझे जनसेवा का सर्वप्रथम अवसर नगर निगम कोरबा के माध्यम से ही मिला था, एक पार्षद के रूप में और एक महापौर के रूप में मैंने कोरबा की जनता की सेवा की, उस दौरान निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने मेरे साथ मिलकर एक परिवार की तरह कार्य किया तथा कोरबा का ऐतिहासिक विकास किया गया।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि कई बड़ी योजनाओं के साथ-साथ लगभग 200 करोड़ रूपये के विकास कार्य वर्तमान में स्वीकृत कराए गए हैं, उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन कार्याे की निविदा आदि की कार्यवाही शीघ्र से शीघ्र संपादित कराएं, ताकि विकास कार्य प्रारंभ किए जा सकें तथा इनका लाभ आमजनता को प्राप्त हो सके।

सार्वजनिक पण्डाल निर्माण की घोषणा

इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निगम आवासीय परिसर में सार्वजनिक पण्डाल निर्माण कराए जाने का आग्रह उद्योग मंत्री श्री देवांगन से किया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने नगर निगम आवासीय परिसर में विधायक निधि से 07 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक पण्डाल का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में डॉ. राजीव सिंह, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, चन्द्रलोक सिंह, नारायणदास महंत, वरिष्ठ नेत्री उमाभारती सराफ, अजय विश्वकर्मा, अधिवक्ता निखिल शर्मा, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, राखी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

बृजमोहन अग्रवाल को बनाया गया संसद की प्राक्कलन समिति का सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्राक्कलन समिति के गठन की जानकारी दी

रायपुर-    रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा की प्राक्कलन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्ष 2024-25 के लिए प्राक्कलन समिति की घोषणा की है। जिसमे बृजमोहन अग्रवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

प्राक्कलन समिति संसद के चयनित सदस्यों की एक समिति है। जिसका गठन लोकसभा द्वारा किया जाता है, इसका उद्देश्य सरकारी मंत्रालयों और विभागों के कामकाज की जाँच करना है, जो व्यय और धन के उपयोग के संदर्भ में हैं। यह प्रशासन में दक्षता और अर्थव्यवस्था के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव भी देता है।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री साव का पलटवार, कहा-

रायपुर-  भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी कांग्रेस के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की है. देवेंद्र यादव एक ओर संविधान हाथ में लेकर पुलिस को कार्रवाई करने से रोकते हैं. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का ने कहा कि बलौदाबाजार आगजनी घटना पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. पूरे घटनाक्रम की विवेचना जारी है, लेकिन विवेचना का सहयोग न करना गलत है. देवेंद्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है. एक भी नोटिस का न तो जवाब दिया गया, न ही बयान दर्ज कराया गया.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका विश्वास कानून और संविधान पर नहीं है केवल राजनीति करना है. जो भी छत्तीसगढ़ की शांति सद्भावना को बिगड़ेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन्होंने सतनामी समाज को भी बदनाम किया है.

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 21 को…

रायपुर-  बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस 21 अगस्त को प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. इस बात का एलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया.

नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस गलत कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. देवेंद्र यादव पर 20 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा के नेता भी आंदोलन में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा नेताओं से पूछताछ क्यों नहीं हुई.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वर्गीय गायत्री कौशिक को श्रद्धांजलि दी, श्री शर्मा ने परिवारजनों से की भेंट-मुलाकात
रायपुर-    उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम बम्हनी पहुंचकर स्वर्गीय गायत्री कौशिक की निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा इस अवसर पर परिवारजनों से भेंट मुलाकात कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन तथा परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
पवित्र सावन मास के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार किया शिव रूद्रामहाभिषेक
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी पत्नी कौशल्या देवी साय के साथ सपरिवार आज मुख्यमंत्री निवास पर पवित्र सावन मास के अवसर पर आयोजित शिव रूद्रामहाभिषेक हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मंत्रोच्चार और जयकारों के साथ रुद्राभिषेक करते हुए भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।