सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए पूरी इच्छाशक्ति से कार्य करें: उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने हेतु पूरी निष्ठा व दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दर्जनों जनहितैषी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, लोग योजनाओं से लाभांवित हो, यह हम सबका दायित्व है।

उक्त बातें उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने नगर निगम आवासीय परिसर कोरबा में आयोजित एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 22 अंतर्गत नगर निगम आवासीय परिसर के पास प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत एवं 05 लाख 50 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने जा रहे सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि मेरा लगातार प्रयास है कि कोरबा का समग्र विकास हो तथा हमारा कोरबा एक पूर्ण विकसित शहर बनें। उन्होने कहा कि मुझे जनसेवा का सर्वप्रथम अवसर नगर निगम कोरबा के माध्यम से ही मिला था, एक पार्षद के रूप में और एक महापौर के रूप में मैंने कोरबा की जनता की सेवा की, उस दौरान निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने मेरे साथ मिलकर एक परिवार की तरह कार्य किया तथा कोरबा का ऐतिहासिक विकास किया गया।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आगे कहा कि कई बड़ी योजनाओं के साथ-साथ लगभग 200 करोड़ रूपये के विकास कार्य वर्तमान में स्वीकृत कराए गए हैं, उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन कार्याे की निविदा आदि की कार्यवाही शीघ्र से शीघ्र संपादित कराएं, ताकि विकास कार्य प्रारंभ किए जा सकें तथा इनका लाभ आमजनता को प्राप्त हो सके।

सार्वजनिक पण्डाल निर्माण की घोषणा

इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निगम आवासीय परिसर में सार्वजनिक पण्डाल निर्माण कराए जाने का आग्रह उद्योग मंत्री श्री देवांगन से किया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने नगर निगम आवासीय परिसर में विधायक निधि से 07 लाख रूपये की लागत से सार्वजनिक पण्डाल का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में डॉ. राजीव सिंह, पार्षद नरेन्द्र देवांगन, चन्द्रलोक सिंह, नारायणदास महंत, वरिष्ठ नेत्री उमाभारती सराफ, अजय विश्वकर्मा, अधिवक्ता निखिल शर्मा, नरेन्द्र पाटनवार, आकाश श्रीवास्तव, राखी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

बृजमोहन अग्रवाल को बनाया गया संसद की प्राक्कलन समिति का सदस्य, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्राक्कलन समिति के गठन की जानकारी दी

रायपुर-    रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा की प्राक्कलन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्ष 2024-25 के लिए प्राक्कलन समिति की घोषणा की है। जिसमे बृजमोहन अग्रवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

प्राक्कलन समिति संसद के चयनित सदस्यों की एक समिति है। जिसका गठन लोकसभा द्वारा किया जाता है, इसका उद्देश्य सरकारी मंत्रालयों और विभागों के कामकाज की जाँच करना है, जो व्यय और धन के उपयोग के संदर्भ में हैं। यह प्रशासन में दक्षता और अर्थव्यवस्था के लिए वैकल्पिक नीतियों का सुझाव भी देता है।

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री साव का पलटवार, कहा-

रायपुर-  भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी कांग्रेस के आरोपों पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने साक्ष्य के अनुसार कार्रवाई की है. देवेंद्र यादव एक ओर संविधान हाथ में लेकर पुलिस को कार्रवाई करने से रोकते हैं. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव का ने कहा कि बलौदाबाजार आगजनी घटना पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. पूरे घटनाक्रम की विवेचना जारी है, लेकिन विवेचना का सहयोग न करना गलत है. देवेंद्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है. एक भी नोटिस का न तो जवाब दिया गया, न ही बयान दर्ज कराया गया.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका विश्वास कानून और संविधान पर नहीं है केवल राजनीति करना है. जो भी छत्तीसगढ़ की शांति सद्भावना को बिगड़ेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन्होंने सतनामी समाज को भी बदनाम किया है.

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 21 को…

रायपुर-  बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस 21 अगस्त को प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. इस बात का एलान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया.

नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस गलत कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस नेताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. देवेंद्र यादव पर 20 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. भाजपा के नेता भी आंदोलन में शामिल हुए थे, लेकिन भाजपा नेताओं से पूछताछ क्यों नहीं हुई.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वर्गीय गायत्री कौशिक को श्रद्धांजलि दी, श्री शर्मा ने परिवारजनों से की भेंट-मुलाकात
रायपुर-    उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम बम्हनी पहुंचकर स्वर्गीय गायत्री कौशिक की निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा इस अवसर पर परिवारजनों से भेंट मुलाकात कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन तथा परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
पवित्र सावन मास के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार किया शिव रूद्रामहाभिषेक
रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी पत्नी कौशल्या देवी साय के साथ सपरिवार आज मुख्यमंत्री निवास पर पवित्र सावन मास के अवसर पर आयोजित शिव रूद्रामहाभिषेक हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मंत्रोच्चार और जयकारों के साथ रुद्राभिषेक करते हुए भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।
दिव्य कला मेला: दिव्यांग उद्यमियों के सामर्थ्य को सशक्त करता एक मंच

रायपुर-   राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में आयोजित दिव्य कला मेला को दिव्यांगजनों के साथ-साथ आमजनों द्वारा भी बेहद सराहा और पसंद किया जा रहा है। लोग रक्षा बंधन पर्व के लिए खरीददारी करने के लिए भी मेले में आ रहे हैं। 16 राज्यों से आए हुए दिव्यांग कारीगर एवं उद्यमियों के शिल्प कौशल व उत्पादों को सराहा व खरीदा जा रहा है। दिव्यांगजनों को इस मेले में मार्केटिंग के लिए बेहतरीन मंच मिला है। रंग बिरंगी राखी,घर की साज सज्जा, ऊनी, सूती व रेशमी कपड़े, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ, ऑर्गेनिक खाद्य सामग्री, जूट से बने सामान, हस्तशिल्प व हथकरघा के सामान, पश्मीना शॉल, जूते, ज्वैलरी, लकड़ी के सामान, खिलौने और हर राज्य के खाने पीने के स्टाल लगाए गए हैं। यह मेला सवेरे 10.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक संचालित किया जा रहा है तथा प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का आयोजन 23 अगस्त तक आयोजित है।

गौरतलब है कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विगत दिवस राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में 17वें ’दिव्य कला मेला’ का भव्य शुभारंभ किया है। दिव्य कला मेला एक ऐसी पहल है जो दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों को उनकी कला और उद्यम का प्रदर्शन करने का एक नया मंच प्रदान करता है। इस मेले का आयोजन नई दिल्ली से लेकर देश के विभिन्न शहरों जैसे वाराणसी, भोपाल, मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, सिंकदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना शहरों में हुआ है। भविष्य में देश के शहरों में भी इसका आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दिव्य कला मेले में लाखों की संख्या में दिव्यांग और आमजन पहुंचते हैं। दिव्य कला मेले को लेकर लोगों का यह कहना है कि सरकार की तरफ से यह एक बहुत शानदार पहल है इससे न सिर्फ दिव्यांगजनों की उद्यमिता का प्रदर्शन होता है बल्कि वोकल फॉर लोकल के थीम को भी बढ़ावा मिलता है।

रायपुर के 3700 सफाई कर्मचारियों को नाश्ते में मिलेगा पौष्टिक आहार…

रायपुर-    रायपुर नगर निगम की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सफाई कर्मचारियों को अब सुबह नाश्ते में पौष्टिक आहार दिए जाने की तैयारी है. महापौर एजाज ढ़ेबर के मुताबिक उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर दिन अलग-अलग पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना है. इसमें रागी पोहा, स्प्राउट्स, दलिया, उपमा समेत अन्य दिया जा सकता है.

इसके पीछे के उद्देश्य के बारे में महापौर ने बताया कि थोड़ी देर सफाई करने के बाद ये शिकायतें मिलती है कि नाश्ता करने के बहाने सफाई कर्मचारी होटल चले जाते है और वहां से थोड़ी देर बाद इधर-उधर गायब हो जाते है. रोजाना होटल के नाश्ते से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है और काम भी प्रभावित होता है. यही कारण है कि सफाई कर्मचारियों को अब पौष्टिक आहार दिए जाने की योजना है.

3700 कर्मचारी संभालते है सफाई का मोर्चा

राजधानी रायपुर में 3700 सफाई कर्मचारी है, जो पूरी राजधानी की सफाई का जिम्मा संभालते है. अब इन सफार्ई कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने की भी तैयारी है. इसके अलावा इनका रैगूलर हेल्थ चेकअप कराने की भी बात महापौर ने कही है. 

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत : मुख्यमंत्री साय ने कहा-

रायपुर- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है. जिसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है. सीएम साय ने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है. पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है. विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आरोप

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश हो रही है. पुलिस को राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. भाजपा से जुड़े एक भी नेता से पूछताछ नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सनम जांगड़े से पूछताछ क्यों नहीं हुई है. बघेल ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है. इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे.

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को देर रात सेंट्रल जेल में किया गया दाखिल, बड़ी संख्या में समर्थकों ने जेल परिसर में की नारेबाजी

रायपुर- भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को देर रात रायपुर सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया. इस दौरान केंद्रीय जेल परिसर के बाहर देवेंद्र यादव के समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके चलते पुलिस को बड़ी संख्या में बल तैनात करना पड़ा. देवेंद्र यादव के जेल में दाखिल होने से पहले समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की तो वहीं विधायक ने फिर से संविधान की किताब दिखाई. बता दें कि शनिवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने देर रात देवेंद्र यादव को 3 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. 

शनिवार सुबह करीब 10 बजे से ही बलौदाबाजार पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. विधायक के गिरफ्तारी का विरोध करने बड़ी संख्या में समर्थक एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं गिरफ्तारी से पहले विधायक देवेंद्र यादव ने कार के ऊपर चढ़कर सीना ठोका और सतनाम का झंडा लहराया. इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने संविधान की किताब लहराते हुए अपने समर्थकों का आभार जताया. साथ ही कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

जानिए पृष्ठभूमि

दरअसल, सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान 10 जून को बलौदाबाजार जिले के कलक्ट्रेट परिसर में आगजनी की घटना हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने 150 से अधिक दो पहिया और 10 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले किया था. कलेक्टर और एसपी कार्यालय में कई दस्तावेज जलकर खाक हुए थे. विधायक देवेंद्र यादव पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप है.