Azamgarh

Aug 18 2024, 19:03

आजमगढ़: शिक्षा मित्रों की हुई बैठक में लखनऊ में होने वाले धरने को सफल बनाने की बनी रणनीति

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।उ०प्र० प्राथमिक संघ शिक्षा मित्र संघ आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक कुंवर सिंह उधान में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना व प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी और ब्लाकार पदाधिकारियों को जिभेचेठारी सौंपी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष

देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा मित्र पिछले सात वर्षों से अपनी रोजी-रोटी के सवाल पर लगातार सरकार से गुहार हमारी बातों को है परंतु सरकार हमारी लगा रहा है परंतु सरकार अनुसुना कर रही है। सरकार हमारे साथ सौतेला के तानाशाही रवैये- से क्षब्ध मित्र इस बार शिक्षक दिवस के दिन लखनऊ -शिक्षा मित्र इस बार शिक्षक दिवस. वृहद आंदोलन करने जा रहे हैं जिसमें जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल होंगे।

प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण माहेन उपाध्यय ने सभी न्वाक अध्यक्षों से 30 अगस्त तक अपने-अपने ब्लाकों में बैठक करके सभी तैयारी पूरी करने की अपील किया। मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार फडव ने सभी से एकानूद्र होकर सफल होने तक अंतिम सांस वक संघर्ष करने की अपील किया।

संचालन हीरा लाल सरोज हीरा लाएत सरोज ने किया और राजेश कुमार कदव, उपेन्द्र यादव और अशोक यादव ने बैठक के सम्बोधित किया। बैठक में मुख्य रूप से रामू निषाद, संगीता, रंजू सिंह, रमाकांत यादव, अमर शेखर, आओमप्रकाश, कुमार, हरिकाल जय प्रकाश सादिना अंजूम, रोशन जहां रामकमल, एवं सत्येन् कुमार आदि शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Azamgarh

Aug 18 2024, 19:00

रक्षा बंधन त्योहार पर नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार हुए गुलजार, बाजारों में 5 रुपये से 250सौ रुपये तक बिक रही राखी

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत फूलपुर और माहुल नगर पंचायत के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भाई - बहन के रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी की दुकाने और मीठे की दुकानों से बाजार गुलजार हो गए हैं ।मीठे के दुकानों और राखी की दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है ।

भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु एवं व्यवसायी का कहना है कि माहुल नगर पंचायत शिवाजी में चौक पर पर लगाई गई है । जहाँ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर फौजी और दिव्यांग भाई बहनों को उपहार स्वरूप राखी और मीठा नि:शुल्क दिया जा रहा है ।

इस वर्ष 5 रुपये से लेकर 250 रुपये तक राखी मार्केट में उपलब्ध है ।

माहुल ,फूलपुर नगर के अलावा अम्बारी ,भेड़िया ,गददौपुर ,पल्थी ,दीदारगंज ,हुब्बी गंज ,बिलारमऊ ,पलिया ,गोधना ,मैगना आदि बाजारों में राखी और मीठे के दुकानों पर खूब भीड़ हो रही है । जिससे पूरा बाजार गुलजार हो गए है ।

Azamgarh

Aug 18 2024, 18:59

आजमगढ़: चंदा मामा की राखी) बाल कविता

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)।चंदा मामा - चंदा मामा ,

कभी तो नीचे आओं ना ।।

राखी का त्योहार है आया ,

राखी तुम बंधवावों ना ।।।।

अक्षत- चंदन रोरी लाल ,

आरती थाल सजायी है ।।

रंग - बिरंगी प्यारी - प्यारी ,

माँ राखी भी मंगवाई है ।।।।

तारें - सितारें नेग में लाना ,

घर मेरा भी चमकाना ।।

आरे - पारे आकर मामा ,

दूध - भात मुझें खिलाना ।।।।

रोज देखती थाल में मामा ,

आज करीब से देखूँगी ।।

राखी के दिन भूल न जाना ,

राह तेरी मैं देखूँगी ।।।।

अनीता राज

Azamgarh

Aug 18 2024, 18:00

आजमगढ़ : अमरपट्टी चौराहा मित्तुपुर से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मीना यादव, पवई (आजमगढ़) । जिले के पवई थाना के अमरपट्टी चौराहा मित्तुपुर से पुलिस ने किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है , पवई पुलिस ने किशोरी को भी बरामद कर लिया है ।

25 जून को पीड़िता की माँ ने थाना पवई पर तहरीर दिया गया था कि दिनांक 24 जून को मेरी पुत्री को अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है । तहरीर के अनुसार पुलिस ने ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।

रविवार को पवई उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ अभियुक्त ओसामा ऊर्फ मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ग्राम यूनुसपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को अमरपट्टी चौराहा मित्तुपुर से गिरफ्तार कर लिया । उसके साथ मे गई किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया । पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जिलाकारगार भेज दिया गया है ।

Azamgarh

Aug 17 2024, 20:16

*आजमगढ़: आईए जानते हैं रक्षाबंधन 2024 बंधवाने का सही समय*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़: हिंदू सनातन धर्म में रक्षाबंधन पर्व का बहुत ही बड़ा महत्व है ज्योतिष धर्म शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो भारत के सभी हिस्सों में मनाया जाता है. भारत के अलावा भी विश्वभर में जहां पर भी हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां इस पर्व को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त 2024दिन सोमवार को मनाया जाएगा.श्रवण नक्षत्र सौभाग्य योग में पड़ रहा है जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण एवं शुभकारी है.

आइए जानते हैं रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भद्रा का समय और शुभ संयोग

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया की धर्म शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन भद्रा काल में नहीं मनानी चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

हृषीकेश पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया 18 अगस्त 2024रात्रि को सुबह 02:21 मिनट से 19अगस्त 2024को दोपहर 01:25 मिनट तक है 19 अगस्त 2024 को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन तथा अर्धरात्रि तक है

अतः 19 अगस्त 2024 सोमवार को दोपहर 1:25 के बाद से लेकर के रात्रि 10:20 तक रक्षाबंधन का मुहूर्त शुभ है बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा बंध कर भाई की दीर्घायु और मंगल कामना करेंगी

नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज

ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Aug 17 2024, 20:09

*आजमगढ़: सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 28 मामलों में 4 मामलों का तत्काल हुआ निस्तारण*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील सभागार में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी के देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान 28 मामले आये जिसमे 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया।

एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी और तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गई । सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 17 राजस्व मामले ,6 मामले पुलिस ,2 विकास के , विद्युत से सम्बंधित 2 मामले और 1मामला जलनिगम से सम्बंधित आया । कुल 28 मामलों में 4 मामलों का निस्तारण तत्काल किया गया। शेष 24 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित किया गया ,और समयावधि के अंदर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण का आदेश दिया गया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार अनुराग सिंह, सीओ अनिल कुमार ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनीं और न्याय का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नन्द किशोर यादव ,करुणेश सिंह ,कुलदीप यादव, विक्रम कुमार ,राजेश पाण्डेय आदि लोग रहे।

Azamgarh

Aug 17 2024, 19:19

*आजमगढ़:सलहुद्दीनपुर गांव के नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत को दिलायी गयी शपथ, क्षेत्र पंचायत सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - फूलपुर ब्लाक के सलाहुद्दीनपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में नूरे आलम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर फूलपुर सभागार में शपथ दिलायी गई ।शनिवार को 4 बजे ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य नूरे आलम को शपथ दिलाई ।

बता दे कि विगत दिनों सलाहुद्दीनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य मो आमिर के निधन हो गया था । जिसके कारण सलाहुद्दीनपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य की यह सीट रिक्त हो गयी थी । क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव में गांव का कोई भी प्रत्याशी नूरे आलम पुत्र गफ्फार के खिलाफ चुनाव मैदान में नही आया । नूरे आलम अपने गांव सलाहुद्दीनपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए ।

ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने निर्विरोध नव निर्वाचित नूरे आलम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । निर्विरोध नवनिर्वाचित नूरे आलम ने कहा कि सलाहुद्दीनपुर गांव के लोगो ने हमारे ऊपर जिस ढंग से विश्वास करके हमे निर्विरोध चुना है । उस विश्वास को कायम रखूंगा ,और गांव की तरक्की के लिए काम करूंगा।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी लेखाकार राजकुमार ,गौरव यादव,मृगांक यादव ,संदेश ,पवन कुमार ,नीरज यादव ,अखिलेश आदि लोग रहे ।

Azamgarh

Aug 17 2024, 17:53

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, 119 शिकायतों में 4 का निस्तारण*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- जिले के मार्टिनगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान कुल 119 शिकायती पत्रों में 4 मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के देख रेख में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजीत किया गया । 

 

सुभाष सरोज पुत्र बिहारी लाल ने पुरंदरपुर गांव में बाहा सफाई कार्य में चल रहे ग्राम प्रधान द्वारा मजदूरों की संख्या बढ़कर हाजिरी लगाने का आरोप लगाया और कहा कि मजदूरों की संख्या वर्तमान समय में 7 से 9 लोग ही कार्य कर रहे हैं । वही चार बार से तहसील दिवस का चक्कर लगा रहे मोहम्मद पुर ब्लाक के निवासी मुंशी रजा ने गांव के सार्वजनिक रास्ते को बंद करने का प्रार्थना पत्र देकर कहा कि गांव में सार्वजनिक रास्ता है जो गांव की कुछ दबंग लोग रास्ता रोक के हैं और बनने नहीं दे रहे हैं।  

ग्राम महाराजपुर नंदाव निवासिनी ज्ञानमती ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि घर से सटे उत्तर तरफ सार्वजनिक रास्ता गली है जिसमें गांव के समस्त लोग आते जाते हैं उक्त गली को गांव के कुछ लोगों ने बीचों-बीच रास्ते में हैंडपंप व बाथरूम बनाकररास्ता दोनों तरफ से अवरोध कर दिए हैं ,जिससे कई घरों के लोगों को आने-जाने की परेशानी होती है। राजस्व विभाग के 75 पुलिस विभाग के 14 ,विकास विभाग के 9 और अन्य विभागों के 21 प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के पटल पर प्राप्त हुए । जिसमें चार का मौके पर निस्तारण किया गया ।

Azamgarh

Aug 17 2024, 17:35

*आजमगढ़: अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो गिरफ्तार*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद पुलिस ने अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के उ0नि0 रंजय कुमार सिंह, उ0नि0 कमला पटेल, उ0नि0 सुधीर पाण्डेय, उ0नि0 उमेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा दतात्रेय मन्दिर के पास करण उर्फ कुम्भकरण पुत्र दीनदयाल निवासी बजीरमल , जीतेन्द्र पुत्र बुद्धिराम निवासी वजीरमल पुर थाना निजामाबाद को 01 चोरी की मोटर साइकिल के साथ तथा 01 देशी तमंचा और 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

Azamgarh

Aug 17 2024, 16:03

: तहबरपुर पुलिस ने दो गो तस्करों को अवैध तमंचा के साथ किया गिरफतार

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- ‌पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। तहबरपुर पुलिस द्वारा गो तस्करी व पुलिस टीम पर हमला करने वाले 02 गो तस्करों को अवैध असलहा, कारतूस व एक पिकअप के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

11अगस्त की रात में मौनी बाबा कुटिया के पास गो-तस्कर द्वारा गाय व साड़ लादने का प्रयास किया जा रहा था। तहबरपुर थाने के गस्त में लगे पुलिस कर्मचारीगण जैसे ही पहुंचे तो उनको देखते ही पिकअप पर सवार व्यक्तियो द्वारा ईट, पत्थर से हमला कर दिया गया। वे धमकी देते हुए भाग गये। इस मामले में तहबरपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी तहबरपुर को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में 17 अगस्त को उ0नि0 रतन सिंह पटेल मय हमराह चेकिंग के दौरान ओहनी, बैरमपुर की तरफ से एक चार पहिया वाहन आती दिखाई दी। जिसको रोकने का ईशारा किया गया तो वाहन सवार पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा मौके पर महिन्द्रा बुलेरो पिकअप चालक राशिद पुत्र आलमगीर निवासी ग्राम सोफीगढ़ थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ तथा खलासी सीट पर बैठे समीर पुत्र मोकीम निवासी ग्राम बैरीडिहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को मौके पर ही अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके चार साथी फरार हो गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि साहब हम लोगो का एक गिरोह है हम लोग रात में निकल कर रास्ते में कही भी गाय या साड़ मिलते थे उनको पिकअप में लाद लेते थे । करीब 5-6 दिन पहले हम सभी लोगो को जानकारी हुआ कि मौनी बाबा कुटिया रघुनाथपुर मे खुले में गाय व साड़ घुमते रहते है, तो हम लोगो ने प्लान बनाये कि वहा पर जाकर गाय व साड़ को पिकअप पर लाद लेंगे कि दिनांक 11,12 अगस्त की रात मे समय करीब 2.00 से 3.00 बजे के बीच हम सभी लोग पिकअप से जब मौनी बाबा कुटिया के पास पहुचे तो गाड़ी को रोककर गाय व साड़ को लादने के तैयारी में थे कि तभी वहाँ पर कुटिया की तरफ से 2 पुलिस वाले आते हुए दिखाई दिये, हम लोगो का प्लान विफल हो गया तो हम लोगो को गुस्सा आया और बचने के लिए अपने पिकअप गाड़ी में रखे ईट व पत्थर के टुकड़े से उन पुलिस वालों पर हमला करके भाग गये थे ।